Ghaziabad News : गाजियाबाद के कौशांबी में स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने गाजियाबाद शहर का नाम एक बार फिर से रोशन किया है। इस अस्पताल ने क्षय रोग (TB) उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करके यह नया सम्मान प्राप्त किया है। अस्पताल को यह सम्मान प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों प्राप्त हुआ है। इससे गाजियाबाद शहर के साथ ही यहां के चिकित्सकों में भी खुशी की लहर है।
बता दें कि गाजियाबाद के कौशांबी में स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. पी एन अरोड़ा को रविवार (17 सितम्बर, 2023) को राजधानी लखनऊ में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ट्यूबरक्लोसिस की सर्वाधिक किट टीबी के मरीजों को उपलब्ध कराकर प्रदेश में अव्वल रहने पर स्मृति चिह्न एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
Ghaziabad News in Hindi
पिछले एक वर्ष से चलाई जा रही है मुहिम
Ghaziabad News : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पी.एम.टी.बी.एम.बी.ए.) के अंतर्गत विगत एक वर्ष से राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा समुदाय को आगे आने और टीबी रोगियों एवं उनके परिवारों को अधिक पोषण, जांच और व्यवसायिक सहायता प्रदान करने और टीबी उन्मूलन आंदोलन में समुदाय में स्वामित्व की भावना पैदा करने के लिए मुहिम चलायी जा रही है।
यशोदा अस्पताल ने उपलब्ध कराई सर्वाधिक किट
Ghaziabad News : यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के सीएमडी डॉ. पी एन अरोड़ा के नेतृत्व में इस मुहिम के एक साल पूरा होने पर आयुष्मान भवः अभियान में निक्षय मित्रों को 17 सितंबर, 2023 को लखनऊ में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ट्यूबरक्लोसिस किट TB मरीजों को उपलब्ध कराने हेतु प्रथम स्थान पर आने हेतु सम्मानित किए जाने को बेहद सुखद पल बताया।
डॉ. अरोड़ा ने कहा इस पुरस्कार से यशोदा परिवार अभिभूत है और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व एवं सामाजिक जिम्मेदारी को और अच्छे से निभाने का हौसला प्रदान करने वाला है।
कुल 10 संस्थाओं को किया गया सम्मानित
Ghaziabad News : बता दें कि 17 सितंबर को जिन 10 संस्थाओं को सम्मानित किया गया, उनमें यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी प्रदेश में सबसे ज्यादा 4,142 मुफ्त टीबी किट बांटकर प्रदेश में अव्वल रहा है। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी ने गाजियाबाद के 5,100 से ज्यादा टीबी मरीजों को पुष्टाहार हेतु गोद लिया हुआ है।
इस समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। Ghaziabad News
Agra News : लड़की से छेड़छाड़ दरोगा को पड़ गई भारी, ग्रामीणों ने कर दिया ये हाल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।