कृष्ण विहार कॉलोनी में अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जानें फि‍र क्‍या हुआ

2 1 e1698997669827
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:32 AM
bookmark
Ghaziabad News : गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी में शुक्रवार अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। अगरबत्ती फैक्ट्री में आग के गुब्बार को देखकर कॉलोनी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री में आग लगते देखा, इलाके में मजा हड़कंप

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की सेवा धाम पुलिस चौकी क्षेत्र में कृष्णा विहार कॉलोनी में एक धूप और अगरबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। धुआं उठता देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने दमकल विभाग में आग पर काबू पाया।

लोनी और साहिबाबाद से भेजी गई दमकल गाड़ियां

घटनास्थल पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने साहिबाबाद फायर स्टेशन एक फायर ब्रिगेड और दूसरा दो लोनी से फायर ब्रिगेड भेजे और त्वरित गति से घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड भेज कर आग पर काबू पाया गया। आज की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Ghaziabad News

फैक्ट्री में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं थी

जानकारी के मुताबिक कृष्ण विहार कॉलोनी में अगरबत्ती फैक्ट्री जो कि लगभग 100 वर्ग किलोमीटर में बनी है उसके प्रथम तल और द्वितीय तल दोनों पर भीषण आग लगी थी। जानकारी के मुताबिक अगरबत्ती फैक्ट्री में अग्नि शमन की व्यवस्था नहीं थी। आग लगते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया और तुरंत आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

घटना पर पहुंचने के लिए आसान रास्ता नहीं था

बता दें जहां पर आग लगी थी वहां पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड को आसानी से जाने के लिए रास्ता नहीं था, नतीजन फौरन फायर ब्रिगेड पहुंचने का रास्ता खराब होने के कारण फायर बिग्रेड ने घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर गाड़ी खड़ा करके वहीं से हौज पाइप लाईन बिछाकर पम्पिंग कार्य शुरू करके आग पर काबू पाया गया। प्रस्तुति मीना कौशिक

गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली में लगा GRAP-3, होगा लॉकडाउन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad : लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखों के धमाके से छत उड़ी

Picsart 23 11 03 10 45 24 956
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:01 PM
bookmark
Ghaziabad : लोनी थाना क्षेत्र के ऋषि मार्केट कॉलोनी में बंद पड़े मकान से भीषण धमाके के साथ छत अच्छा तोड़ने से कॉलोनी में हड़कंप मचा। और चारों तरफ छत गिरने के साथ वहां बिखरे हुए बम पटाखों के रैपर माइक। धमाका इतनी जोरदार था कि आसपास के घर भी खेल गए और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।  

Ghaziabad

पता चला कि यह मकान काफी लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ था दो कमरों के मकान में इस पर बाहर से ताला लगा हुआ था। आम जनता की स्थिति के अनुसार खुलासा हुआ है कि यहां पर अवैध पटाखा फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मकान में उसे समय कोई नहीं था यह जानकारी सामने आई है । घटना में किसी के आता हाथ होने की खबर नहीं है। धमाके की आवाज सुनते ही कॉलोनी वाले हो गए दहशत में और घरों से निकल आए.. धमाके की आवाज होते ही सभी अपने घरों से बाहर निकल आए और देखा कि दो कमरों के मकान में धुआं निकल रहा था और दूर तक पटाखों के रैपर पड़े हुए थे और मकान की छत गिरी हुई थी.. धमाकों की आवाज से चारों तरफ हड़कंप मच गया और वहां दहशत का माहौल है।  

Ghaziabad

पुलिस जानकारी पुलिस की जानकारी में सामने आया कि यह मकान बंद पड़ा हुआ था और बाहर से ताला था लेकिन काफी समय पहले पटाखों का काम होता था और मकान के मालिक हरियाणा में रह रहे हैं उनका नाम मिट्ठू और गुलशन है।

6 वर्ष पूर्व इस मकान में पटाखा फैक्ट्री का अवैध निर्माण होता था

पुलिस के मुताबिक 6 वर्ष पूर्व पुलिस ने यहां अवैध पटाखा फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की थी और यह मकान लंबे अरसे से अब बंद पड़ा हुआ था।

स्थानीय लोगों का क्या है कहना?

स्थानीय लोगों ने प्रश्न उठाया है की 6 वर्ष पूर्व अगर यहां कार्रवाई की गई होती तो यहां पटाखे इतनी भारी संख्या में नहीं दिखते इसका मतलब यह है कि यहां बिना किसी बना के चुपचाप पटाखों का निर्माण हो रहा था। पर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों में कॉलोनी के बीचो-बीच पताका फैक्ट्री के निर्माण से दहशत और चिंता है। स्थानीय लोगों ने कहा अच्छी बात यह है कि धमाके के दौरान मकान में कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। और जान माल की हानि हो सकती थी।

लंबे अरसे से बंद पड़ा था मकान..

एसीपी रजनीश उपाध्यक्ष के मुताबिक ऐसा जानकारी में सामने आया कि यह मकान बंद पड़ा हुआ था और उसके दरवाजे पर ताला था और यह मकान मिट्ठू और गुलशन नाम का बताया गया है जो पानीपत हरियाणा में रहते हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रस्तुति मीना कौशिक

गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली में लगा GRAP-3, होगा लॉकडाउन

अगली खबर पढ़ें

बेखौफ बदमाश ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति पर किया हमला, हत्या और चोरी का प्रयास

फोटो 5
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:41 AM
bookmark
गाजियाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद में शालीमार गार्डन क्षेत्र के थाना अंतर्गत आज तड़के 3:30 बजे हत्या का प्रयास और चोरी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। इलाके में बेखौफ बदमाश तमाम तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में सामने आया है। बेखौफ बदमाश ने घटना को तड़के 4:00 बजे घर में घुसकर अंजाम देने की कोशिश की। चोर  ने शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 71 वर्षीय दंपति पर हमला बोला और बुजुर्ग की उंगली भी काटकर अलग कर दी। घटना की शिकायत पीड़ित व्यक्ति के बेटे गुरप्रीत सिंह ने शालीमार गार्डन थाना प्रभारी रविचंद्रन पांडे से मामले की शिकायत की है और पीड़ित गुरप्रीत सिंह के 71 वर्षीय पिता बुजुर्ग गुरदेव सिंह को जिला अस्पताल में एमएलसी के लिए भेजा गया है।

तड़के घर में घुसकर किया चोरी करने का प्रयास

गुरप्रीत के लिखित शिकायत में बताया गया है की शालीमार गार्डन थाना अंतर्गत मकान नंबर f1 के 329 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन साहिबाबाद में गुरप्रीत सिंह के 71 वर्षीय पिता गुरदेव सिंह और उसकी मां जो लगभग 71 वर्ष की हैं, दोनों को जान से मारने की कोशिश कर चोरी करने का प्रयास किया गया । लेकिन घर में अन्य परिवार के जाग जाने के कारण चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मोहल्ले के सारे लोग इकट्ठा हो गए थे उनकी मदद से भट्टी चौक के पास भीड़ जमा हो गई और लोगों ने मिलकर उसे पुलिस के हवाले किया। यह जानकारी पीड़ित के बेटे गुरप्रीत सिंह ने बातचीत में दी। लेकिन पीड़ित 71 वर्षीय मां ने पुलिस और हॉस्पिटल जाने से इनकार किया क्योंकि वह इतनी डरी हुई है उसने पुलिस के चक्कर लगाने और अस्पताल जाने तक से इनकार कर दिया। यह बात गुरु प्रीति प्रीत सिंह ने बताई।

शहीद नगर में कर इसमैकियों का डेरा

गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में शहीद नगर चौक के आसपास चेन झपटमार और स्मैकियों की भरमार है और आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। गुरप्रीत सिंह ने बताया इस बाबत हम मोहल्ले के लोग कई बार पुलिस में क्षेत्र की अपराधी प्रवृत्तियों वालों की शिकायत भी कर चुके हैं। Ghaziabad News in hindi 

बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक पर जाते थे इसलिए रेकी कर घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम

गुरप्रीत गुरप्रीत सिंह ने अंदेशा जताया के उसके पिता क्योंकि मॉर्निंग वॉक पर सुबह 4:00 बजे जाते हैं और वह 3:30 बजे बाथरूम गए थे फ्रेश होने के लिए, उस बीच मां कमरे में लेटी हुई थी। दूसरी मंजिल पर बराबर के घर के पाइप से चढ़कर वह चोर अंदर घर में घुसा होगा और उसने उनकी 71 वर्षीय मां की गला दबाकर मारने की कोशिश की। आवाज सुनकर हम उनके कमरे की तरफ तोड़े और इस बीच में चोर ने पिताजी की उंगली काट डाली। हमें ऐसा अंदेशा है कि उसके मुंह में ब्लड था या उसके हाथ में कोई हथियार था उसने जाते-जाते उंगली काटी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर

सीसीटीवी फुटेज में उनके घर की तरफ आता दिखाई दिया है और आधे घंटे में सड़क पर इंतजार करता रहा की कब वह घूमने जाएं और कब वह घर में एंट्री करें। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शायद उन लोगों ने रेकी की होगी कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूमने जाते हैं। इस बीच हम आसानी से घर में घुसकर चोरी कर सकते हैं। सीसीटीवी फुटेज में वह सड़क पर आधे घंटे लगभग बैठे दिखाई दिए हैं और इसके बाद वह सड़क पार करके हमारे घर की तरफ से आते दिखाई  दिए हैं।

पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

गुरप्रीत सिंह और उसके मोहल्ले वालों को पुलिस ने मौके पर आकर जांच करने और अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की है। लेकिन पुलिस में वह अपना नाम सही नहीं बता रहा है। वह अपना नाम कभी भी विष्णु बताता है कभी गुड्डू या गोलू बताता है। जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

सुनीता बन सकती है दिल्ली की मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलावार

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।