Sunday, 19 May 2024

गाजियाबाद में कुमार विश्वास पर हुए “हमले”की पूरी सच्चाई पुलिस ने बताई

बुधवार को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के काफिले पर गाजियाबाद में हुए हमले की खबर के बाद पुलिस अब असली कहानी सामने लेकर आई है

गाजियाबाद में कुमार विश्वास पर हुए “हमले”की पूरी सच्चाई पुलिस ने बताई

Ghaziabad News बुधवार को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के काफिले पर गाजियाबाद में हुए हमले की खबर के बाद पुलिस अब असली कहानी सामने लेकर आई है । कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि गाजियाबाद में उनके काफिले पर हमला किया गया और इसकी जानकारी खुद कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर दी थी। इस मामले के बाद गाजियाबाद पुलिस जांच में जुट गई थी और इस पर अब गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की बात सिद्ध नहीं हो पाई है।

 

कुमार विश्वास ने हमले में जिस अज्ञात व्यक्ति की बात की थी उन्ही डॉक्टर पल्लव वाजपेई ने भी इंदिरापुरम एलिवेटेड रोड पर ओवरटेक के मामले में अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज की थी।

दोनों ने 3:00 बजे ही घटना की जानकारी दी

कुमार विश्वास ने अपनी घटना की जानकारी ट्विटर पर दी, जबकि डॉक्टर पल्लव ने घटना की रिपोर्ट इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक उन्हें ट्विटर से उक्त मामले के बारे में पता चला था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुमार विश्वास की गाड़ी में टक्कर मारी गई और उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की गई और इसी घटना के बाबत अज्ञात व्यक्ति का नाम लिया गया था लगभग 3:00 बजे की ही घटना को लेकर ओवरटेक और सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट के मामले की शिकायत डॉक्टर पल्लव ने थाने में जाकर दर्ज की और जिसको कुमार विश्वास ने अज्ञात व्यक्ति बताया गया था, ठीक उसी स्थान पर मामले की  तफतीश में पाया गया कि यह अज्ञात व्यक्ति कोई और नहीं डॉक्टर पल्लव थे।

पुलिस के मुताबिक दोनों की शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

थाना इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने घटना के बारे में बताया आज लगभग पौने 03 बजे डा० कुमार विश्वास द्वारा ट्वीट के माध्यम से और इंदिरापुरम पुलिस कॉल के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास बने फ्लाई ओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार में टक्कर मारी गयी और उनके साथ चल रहे CRPF के सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला किया गया | इसी के साथ-साथ लगभग 03 बजे थाना इंदिरापुरम पर एक व्यक्ति आते है जो अपना नाम पल्लव वाजपेयी बताते है और वो बताते है की हॉस्पिटल से घर जाते समय सेम स्पॉट पर उनके साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मीयों द्वारा कार को ओवर टेक करने को लेकर मारपीट की गयी है | पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जब जाँच की गयी तो वह अज्ञात व्यक्ति की पहचान डा० पल्लव वाजपेयी के रूप में हुई है | इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने जाँच शुरू की है | जल्द ही जाँच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी |

केंद्र से UP को मिले 13 हजार करोड़, CM योगी ने जताया वित्त मंत्री का आभार

Related Post