Wednesday, 25 December 2024

Gurugram Metro News: 26 मेट्रो स्टेशनों के साथ नई मेट्रो सेवा, हुड्डा चौक पर बनेगा सबवे स्टेशन

Gurugram Metro News  मीना कौशिक। राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा के शहरों में जाने के लिए हालांकि मेट्रो सेवा…

Gurugram Metro News: 26 मेट्रो स्टेशनों के साथ नई मेट्रो सेवा, हुड्डा चौक पर बनेगा सबवे स्टेशन

Gurugram Metro News  मीना कौशिक। राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा के शहरों में जाने के लिए हालांकि मेट्रो सेवा बन गई थी लेकिन अभी हरियाणा के और गुड़गांव के पुराने और नए शहरों को जोड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, नतीजा हुड्डा चौक गुरुग्राम के रहने वालों को इफको चौक से हुड्डा चौक तक अपने वाहनों से जाना पड़ता था । जिससे भयंकर यातायात जाम की समस्या बनी हुई थी । लेकिन अब आप दिल्ली ,उत्तर प्रदेश या हरियाणा से कहीं भी आसपास जाएंगे तो आपको हरियाणा गुरुग्राम जाने में यातायात जाम की वजह से अब कोई झिझक नहीं होगी.. क्योंकि हरियाणा गुड़गांव में अब नई मेट्रो सेवा के साथ 26 नई मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शीघ्र होगा इसकी कवायद शुरू हो गई है।

Gurugram Metro News 
कैबिनेट ने बुधवार को हरियाणा में नई मेट्रो सेवा के लिए बजट को दी मंजूरी..

हरियाणा के 26 नये मेट्रो स्टेशन के साथ नई मेट्रो सेवा के निर्माण के लिए प्रशासन ने बुधवार को 5452 अरब के बजट को मंजूरी देकर इस पर अपनी मोहर लगा दी। इससे लगभग 10 लाख लोगों को यातायात में लाभ मिलेगा और गुरुग्राम के पुराने और नए शहर की नेटवर्किंग होने से यहां की विभिन्न विकास गतिविधियों को नए तेवर मिलेंगे और नई सुविधा मिलेगी।

Gurugram Metro News 
हरियाणा में कहां-कहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन

आपको बता दे हरियाणा में नई मेट्रो सेवा सेवा विस्तार 26 मेट्रो स्टेशन के साथ किया जा रहा है और इन 26 मेट्रो स्टेशनों में हीरो होंडा चौक, सेक्टर 3, साइबर पार्क, सेक्टर 45,सेक्टर 48, सेक्टर 4, वोडयोग विहार फेज 6, सुभाष चौक सेक्टर 10, सेक्टर 72 ए बसई गांव सेक्टर 9 सेक्टर 10 सेक्टर 5 अशोक विहार वलजेहरा रोड सेक्टर 23 ए पाम विहार एक्सटेंशन, पाम बिहार और सेक्टर 22 शामिल हैं। नई मेट्रो सेवा से गुड़गांव के विकास को तेजी तो मिलेगी ही साथ ही दिल्ली हरियाणा में विभिन्न राज्यों को जोड़ने के लिए युवा वर्ग की आर्थिक स्थिति मजबूत कर अपने रोजगार को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा और गुड़गांव शहर में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

Noida School Holiday – 8 से 10 सितंबर नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी रहेंगे बंद ?

 

Related Post