Friday, 4 October 2024

Noida News : उद्यमियों में ताल-मेल बढ़ाने के लिए निर्देशिका का विमोचन

Noida News :  नोएडा । नोएडा शहर में उद्यमियों के बीच तालमेल बढ़ाने तथा नोएडा की औद्योगिक इकाईयों में बन…

Noida News : उद्यमियों में ताल-मेल बढ़ाने के लिए निर्देशिका का विमोचन

Noida News :  नोएडा । नोएडा शहर में उद्यमियों के बीच तालमेल बढ़ाने तथा नोएडा की औद्योगिक इकाईयों में बन रहे उत्पादों की जानकारी देने के लिए एक निर्देशिका जारी की गयी है। नोएडा एंट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने अन्य सदस्यों के साथ 17वीं औद्योगिक निर्देशिका-2022 का विमोचन किया।

Noida News :

श्री मल्हन ने बताया कि निर्देशिका में दी गई जानकारियां वर्तमान में काम कर रहे उद्योगों के साथ-साथ नये उद्यमियों के लिए सहायक साबित होगी। इस अवसर पर एनईए महासचिव वी.के. सेठ, वरि. उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह. कोषाध्यक्ष  सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, सचिव कमल कुमार, आलोक गुप्ता, राहुल नैययर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, पवन जैन, विरेन्द्र नरूला, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चुघ, अनूप भण्डारी के साथ-साथ मौ0 आजाद, अतुल मित्तल, अजय अग्रवाल, आर.के. सूरी, इन्दरपाल खांडपुर, जगदीश खुराना, सुशील सूद, एच.के. गौतम, सतनारायण गोयल, पियूष मंगला, शाजिद अली, सुनील जैन, विनीत कत्याल, हरीश कालरा, आर.जे. सिंह, जोगेन्द्र सिंह, अरविंद शर्मा, संजीव बांदा, कार्तिक कमल कुमार, अंकुर अरोड़ा, श्रीमती आरती खन्ना, श्रीमती झूमा विषवास नाग, तैय्ब चौधरी, संदीप विरमानी, वी. राम कुमार, तमनजीत सिंह, सहित काफी  उद्यमी उपस्थित थे।

Related Post1