Monday, 12 May 2025

संभल शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट की पेशी टली, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

चेतना मंच |

UP News : आज चंदौली जिला अदालत में संभल की शाही जामा मस्जिद के मामले की सुनवाई होनी थी, जिसमें मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट पेश की जानी थी। लेकिन, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि आज यह रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट को तैयार करने में समय लगा है और हिंसा के कारण इसे पेश नहीं किया जा सका। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी, और उसी दिन सर्वे रिपोर्ट को अदालत में पेश किया जाएगा।

सर्वे रिपोर्ट में हिंसा का असर

कोर्ट कमिश्नर के अनुसार, मस्जिद के सर्वे के दौरान हाल में हुई हिंसा के कारण रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है। रिपोर्ट की तैयारी के लिए अतिरिक्त 10 दिन का समय मांगा गया है। 19 नवंबर को जिला जज ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था और रमेश सिंह राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। इसके बाद एक टीम ने मस्जिद का सर्वे किया, जिसमें मुस्लिम पक्ष के लोग भी शामिल थे। हालांकि, रविवार को जब सर्वे टीम मस्जिद के अंदर जाने वाली थी, तो हिंसा भड़क गई और भीड़ ने टीम पर पथराव किया।

सर्वे रिपोर्ट में दावा किए गए हिन्दू प्रतीक

सूत्रों के अनुसार, सर्वे रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मस्जिद के अंदर कई हिन्दू प्रतीक चिन्ह पाए गए हैं। रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है कि मस्जिद में दो खंबे द्वारपाल शैली के पाए गए हैं, जिन पर कमल के फूल और अन्य चित्रकारी की गई है। इसके अलावा, मस्जिद के आंगन में एक बरगद का पेड़ पाया गया, जिसे मंदिर और आस्था का प्रतीक माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर से जुड़े 50 आले भी मिले हैं, जहां मूर्तियां रखी जाती थीं।

सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबंध

चंदौसी कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अदालत परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, और ड्रोन कैमरों से अदालत की निगरानी की जा रही है। UP News

कौन है ये शख्स, जिसके केस में यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से मिली कड़ी फटकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कौन है ये शख्स, जिसके केस में यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से मिली कड़ी फटकार

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी गैंगस्टर अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि केवल अपनी शक्ति का आनंद लेना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कहा कि अगर याचिकाकर्ता को किसी प्रकार की चोट पहुंचाई गई, तो ऐसे आदेश पारित होंगे, जो पूरी जिंदगी याद रहेंगे।

कौन है अनुराग दुबे उर्फ डब्बन?

अनुराग दुबे फर्रुखाबाद का कुख्यात गैंगस्टर है। उस पर धोखाधड़ी, मारपीट और जालसाजी जैसे गंभीर आरोपों के साथ-साथ एनएसए और गुंडा एक्ट के तहत भी केस दर्ज हैं। उसके भाई अनुपम दुबे, जो बसपा नेता है, पर भी हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। इन दोनों भाइयों पर आरोप है कि वे एक बड़ा गैंग चलाते हैं और क्षेत्र में दहशत फैलाते हैं। उनका करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक का साम्राज्य बताया जाता है। वर्तमान में अनुपम दुबे मथुरा जेल में बंद है, जबकि अनुराग कई महीनों से फरार है।

पुलिस कार्रवाई और अनुराग की याचिका

पुलिस ने अनुराग दुबे के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए हैं। संपत्तियों की कुर्की से लेकर उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस द्वारा घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किए जाने के बाद अनुराग ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की। 28 नवंबर को, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और उज्जवल भुयान की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। UP News

अनुराग की सुरक्षा सुनिश्चित

कोर्ट ने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के पुलिस उसे किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं कर सकती। अनुराग को जांच अधिकारी द्वारा दिए गए किसी भी नोटिस का पालन करने का निर्देश दिया गया। कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि आज के युग में केवल पत्र भेजना क्यों पर्याप्त माना जा रहा है? फोन और अन्य आधुनिक तरीकों से संपर्क करने की बात कही। कोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप हर बार एक ही व्यक्ति पर इतने सारे मुकदमे क्यों दर्ज कर रहे हैं?

कोर्ट का आदेश

बिना अदालत की अनुमति के पुलिस कोई नया मामला दर्ज नहीं करेगी। कोर्ट की पूर्व अनुमति के बिना अनुराग को किसी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। साथ ही अनुराग को नोटिस का पालन करने और समय पर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया गया। UP News

ताज नगरी पर अचानक आई मुसीबत, लोगों के सिर मंडरा रहा है बड़ा खतरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ताज नगरी पर अचानक आई मुसीबत, लोगों के सिर मंडरा रहा है बड़ा खतरा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश का आगरा शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहर और ताजमहल के लिए दुनियाभर में काफी फेमस है। आगरा के ताजमहल को देखने अलग-अलग शहरों से लोग आते हैं और ताजमहल का दीदार करते हैं, लेकिन दुनियाभर में फेमस ताज नगरी इन दिनों एक गंभीर समस्या का सामना कर रहा है। शहर के मोती कटरा और सैय्यद गली इलाकों में अचानक 1700 मकानों में डरावनी दरारें आ गई हैं, जो स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गई हैं। जुलाई 2023 से ही ये दरारें उभरनी शुरू हुई थीं लेकिन अब ये इतनी गंभीर हो गई हैं कि लोगों की जान को खतरा महसूस हो रहा है। हर रात मकान गिरने का डर बना रहता है, जिससे लोगों की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है।

मेट्रो रेल परियोजना के कारण आई दरारें

स्थानीय लोगों के अनुसार, इन इलाकों में दरारें मुख्य रूप से मेट्रो रेल परियोजना के चलते आई हैं। आगरा शहर में मेट्रो रेल के लिए अंडरग्राउंड ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है जो खासतौर पर मोती कटरा और सैय्यद गली इलाकों के नीचे से गुजर रहा है। इसके लिए 100 से 150 फीट गहरी खुदाई की जा रही है और खुदाई के दौरान ब्लास्टिंग और ड्रिलिंग जैसी गतिविधियां की जा रही हैं, जिससे आसपास के घरों की नींव हिल गई है। कई घरों में दरवाजे भी ठीक से नहीं लग पा रहे हैं और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें दिखाई देने लगी हैं।

घर गिरने की कगार पर

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उनके घर के नीचे से मेट्रो की सुरंग निकाली गई है और जब मेट्रो कार्यकर्ताओं ने ब्लास्टिंग या ड्रिलिंग की थी, तब उनके घर की नींव में हिलाव आ गया और पूरे घर में दरारें फैल गईं। उनका कहना है कि अब उनका घर पूरी तरह से गिरने की कगार पर है और वे सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। लेकिन अब यह सवाल उठता है कि उन्हें कहां जाना चाहिए क्योंकि उनके घर की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेट्रो परियोजना के अधिकारी उनकी परेशानियों की कोई चिंता नहीं कर रहे हैं। मेट्रो के काम ने इलाके के वातावरण को तनावपूर्ण बना दिया है। लोग रात में यह महसूस करते हैं कि कहीं उनका घर गिर न जाए, जब मेट्रो की ड्रिलिंग मशीन चलती है। इसके बावजूद मेट्रो परियोजना का काम रुका नहीं है, और इसका असर और बढ़ता जा रहा है।

घरों की नींव पर पड़ रहा है बुरा असर

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल परियोजना के PRO, पंचानन मिश्रा ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि मेट्रो के काम को पूरी तरह से निर्धारित मानकों के अनुसार किया जा रहा है और इससे किसी भी घर को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन घरों में दरारें आई हैं, वे बहुत पुराने थे और पहले से ही उनमें कुछ मरम्मत की जरूरत थी जिसे किया गया है। लेकिन स्थानीय लोग इससे सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि मेट्रो के लिए की जा रही खुदाई और ब्लास्टिंग की गतिविधियों के कारण उनके घरों की नींव पर बुरा असर पड़ा है, और अब उनके मकान गिरने की स्थिति में हैं। 146 मकानों को स्थिर रखने के लिए जैक लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद हजारों लोगों की जान सांसत में है। UP News

मस्जिद से हुआ ऐलान, अब खोलिए अपनी दुकान और बढ़ाइए भाईचारे का सम्मान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय ने हटाया ‘बच्चन’ सरनेम

चेतना मंच |

Bollywood News : हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन दुबई में आयोजित ग्लोबल वूमन फोरम इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। इस इवेंट में ऐश्वर्या ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान और उनके प्रयासों की सराहना की। जब वह मंच पर आईं, तो बैकग्राउंड में उनकी पहचान के रूप में “ऐश्वर्या राय-इंटरनेशनल स्टार” लिखा हुआ था।

क्या ऐश्वर्या ने ‘बच्चन’ सरनेम हटाया?

दुबई इवेंट में ऐश्वर्या ने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम को हटा दिया, जिससे सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोग मान रहे हैं कि यह तलाक की अफवाहों का संकेत हो सकता है, जबकि अन्य का कहना है कि यह केवल पेशेवर तरीके से उनका नाम प्रस्तुत किया गया था। यह भी उल्लेख किया गया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी भी ‘बच्चन’ सरनेम लगा हुआ है, जिससे ये कयास लगाना मुश्किल हो गया है कि यह बदलाव स्थायी है या केवल इवेंट के लिए किया गया था।

अभिषेक बच्चन की कार से एयरपोर्ट पहुंचीं ऐश्वर्या

इवेंट में शामिल होने के बाद जब ऐश्वर्या राय बच्चन गुरुवार को मुंबई लौटीं, तो इन अफवाहों पर विराम लगता हुआ दिखाई दिया। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या को पिक करने के लिए अभिषेक बच्चन की कार आई थी, जिससे एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया कि क्या दोनों के बीच कोई समस्या नहीं है।

श्रीमा राय का नाम भी चर्चा में आया

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय भी सुर्खियों में आईं। कुछ दिनों पहले, श्रीमा के कुछ कमेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी थी कि उनकी और ऐश्वर्या की रिश्तों में खटास आ गई है। कुछ यूजर्स ने तो यह भी दावा किया कि श्रीमा अपनी ननद से जलती हैं। इन अफवाहों को जवाब देते हुए, श्रीमा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की और साफ किया कि वह अपनी खुद की पहचान बनाकर काम कर रही हैं। Bollywood News

श्रीमा राय का सोशल मीडिया पर कड़ा बयान

श्रीमा राय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “फैक्ट – मेरा जन्मदिन 21 नवंबर को था और मुझे कई अच्छे संदेश मिले, जिनका मैं शुक्रिया अदा करती हूं।” उन्होंने आगे लिखा कि वह कई वर्षों तक वेल्थ मैनेजमेंट में बैंकर रही हैं और 2009 में ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब भी रह चुकी हैं। 2017 के बाद, उन्होंने ब्लॉगिंग में कदम रखा। श्रीमा ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी किसी के नाम से कोई बिजनेस शुरू करने की कोशिश नहीं की और वह अपने दम पर कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि एक महिला के रूप में उन्हें यह बेहद महत्वपूर्ण लगता है कि जब भी उनका नाम लिया जाए, तो बात पूरी तरह से स्पष्ट होनी चाहिए।

सोशल मीडिया यूजर्स ने मांगी माफी

श्रीमा के इस स्पष्ट बयान के बाद, एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें माफी भी मांगी, जिसका स्क्रीनशॉट श्रीमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने अभी भी सवाल किया कि क्या ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते ठीक हैं या नहीं। Bollywood News

उम्र के साथ क्यों बदलती है त्वचा, जानें इसके पीछे के कारण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उम्र के साथ क्यों बदलती है त्वचा, जानें इसके पीछे के कारण

चेतना मंच |

Skin Care : उम्र बढ़ने के साथ हमारी त्वचा में कई बदलाव होते हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हमारी त्वचा की चमक और लचीलापन घटने लगते हैं, और यह अधिक पतली और ढीली नजर आने लगती है। आइए जानते है कि बुढ़ापे में त्वचा में यह बदलाव क्यों होते हैं और इसके पीछे क्या कारण हैं।

कोलेजन और इलास्टिन की कमी

कोलेजन और इलास्टिन हमारी त्वचा को मजबूती और लचीलापन प्रदान करने वाले दो अहम प्रोटीन होते हैं। बुढ़ापे में इनकी मात्रा में कमी आ जाती है। कोलेजन त्वचा को मजबूत बनाए रखता है, जबकि इलास्टिन उसे लचीला बनाए रखता है। इन दोनों प्रोटीनों की कमी से त्वचा पतली, ढीली और झुर्रियों से भरी नजर आने लगती है।

हॉर्मोनल बदलाव

हमारी उम्र के बढ़ने के साथ शरीर में हार्मोनल बदलाव आते हैं। महिलाओं में मेनोपॉज के बाद एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर घटने लगता है, जो त्वचा की सेहत के लिए आवश्यक है। इसका प्रभाव यह होता है कि त्वचा में नमी की कमी हो जाती है, जिससे यह पतली और झुर्रियों वाली हो जाती है। पुरुषों में भी उम्र के साथ टेस्टोस्टेरोन का स्तर घटता है, जो त्वचा की संरचना को प्रभावित करता है।

त्वचा में नमी की कमी

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, त्वचा में नमी कम हो जाती है। यह नमी, जो त्वचा को कोमल और चमकदार बनाए रखती है, उम्र बढ़ने के साथ घटने लगती है। तेल बनाने वाली ग्रंथियों की गतिविधि धीमी हो जाती है, जिससे त्वचा सूखी और खुरदुरी महसूस होती है। नमी की कमी के कारण त्वचा जल्दी झुर्रियां और लाइनों से घिरने लगती है।

सूरज की किरणों का प्रभाव

धूप में अधिक समय बिताना हमारी त्वचा पर विपरीत प्रभाव डालता है। सूर्य की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा के अंदर घुसकर कोलेजन और इलास्टिन को नुकसान पहुँचाती हैं, जिससे त्वचा जल्दी बूढ़ी और ढीली नजर आने लगती है।

गलत आहार और जीवनशैली

स्वस्थ आहार और जीवनशैली का त्वचा पर बड़ा असर पड़ता है। जंक फूड, पर्याप्त पानी न पीना, और तनाव जैसी आदतें त्वचा के स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं। इसके अलावा, अगर मांसपेशियों में कमजोरी हो, तो त्वचा पर उसका असर दिखने लगता है, और यह जल्दी उम्रदराज महसूस होने लगती है। बुढ़ापे में त्वचा में जो बदलाव होते हैं, उनका कारण शरीर में कोलेजन और इलास्टिन की कमी, हार्मोनल बदलाव, नमी की कमी और सूरज की हानिकारक किरणें हैं। इन बदलावों को रोकने के लिए सही जीवनशैली और त्वचा का उचित ख्याल रखना आवश्यक है।

फ्लाइट में बेतहाशा सीट पर लात बरसाने लगा शख्स, यात्रियों के उड़े होश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लगा दी जोरदार फटकार

चेतना मंच |

UP News :  बृहस्पतिवार का दिन उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए खराब दिन रहा। एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया DGP  तक के खिलाफ भी कठोर टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने यहां तक बोला कि यदि उत्तर प्रदेश पुलिस का यही रवैया रहा तो अदालत को मजबूरन कुछ ऐसा करना पड़ेगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस झेल नहीं पाएगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस पर आग बबूला हो गई अदालत

उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस सत्ता का आनंद ले रही है और संवेदनशील होने की जरूरत है. कोर्ट ने ये चेतावनी भी दी कि अगर याचिकाकर्ता को छुआ भी तो ऐसा कोई कठोर आदेश पारित करेंगे कि जिंदगीभर याद रहेगा. यह मामला याचिकाकर्ता अनुराग दुबे का है, जिन पर अलग-अलग कई मामले दर्ज हैं. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह पेश नहीं हुए, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सवाल उठाए हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हो सकता है कि याचिकाकर्ता को ये डर है कि जांच के दौरान उस पर कोई और मामला दर्ज न कर दिया जाए।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुईयां की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही थी। सुनवाई करते हुए कोर्ट को इस बात पर गुस्सा आ गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस याचिकाकर्ता पर एक के बाद एक कई एफआईआर दर्ज कर रही है। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश पुलिस एक खतरनाक एरिया में घुस रही है और अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके वह मजे ले रही है। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस के वकील से यह भी कहा कि अपने DGP को बता देना कि कोर्ट ऐसा कठोर आदेश पास करेगा कि वह जिंदगी भर याद रखेंगे।

UP News :

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग दुबे के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया था. अनुराग के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 323, 386, 447, 504 और 506 के तहत एएफआईआर दर्ज हैं. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता के खिलाफ अन्य मामलों और अरोपों की प्रकृति के लिए यूपी सरकार को नोटिस जारी किया था कि याचिकाकर्ता को अग्रिम जमानत क्यों नहीं दी जा रही है. इसके बाद कोर्ट ने याचिकाकर्चा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और अनुराग दुबे से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था।

UP News :

गुरुवार को यूपी सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट राणा मुखर्जी पेश हुए और उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश पर याचिकाकर्ता को नोटिस भेजा गया था। फिर भी वह पूछताछ के लिए अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए और एफिडेविट भेज दिया. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हो सकता है याचिकाकर्ता को डर हो कि कहीं यूपी पुलिस फिर से कोई केस ने दर्ज कर दे।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने छुआ भी तो अच्छा नहीं होगा

इस मामले में टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘याचिकाकर्ता को पता है कि आप फिर से नया केस बना दोगे। आप अपने डीजीपी को बता देना कि अगर अनुराग दुबे को छुआ भी तो ऐसा आदेश पास करेंगे कि वह जिंदगीभर याद रखेंगे। हर बार आप नई एफआईआर के साथ आ जाते हो। किसी पर जमीन हड़पने का आरोप लगाना आसान है और जिसने पंजीकृत विक्रय पत्र द्वारा जमीन खरीदी है, आप उस पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं। ये सिविल विवाद है या आपराधिक विवाद है? हम बस बता रहे हैं कि यूपी पुलिस एक खतरनाक क्षेत्र में घुस रही है और मजे ले रही है। आपको लगता है कि पुलिस और सिविल कोर्ट की पावर आपके पास है तो आप मजे ले रहे हो।’

UP News :

कोर्ट ने अनुराग दुबे के वकील से भी पूछा कि याचिकाकर्ता जांच के लिए पेश क्यों नहीं हो रहे हैं। तब वकील ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई नोटिस नहीं भेजा गया है, जबकि याचिकाकर्ता ने पुलिस को अपना मोबाइल नंबर भी दिया है ताकि उन्हें बता दिया जाए कि जांच के लिए कब और कहां पेश होना है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने यूपी पुलिस के वकील से पूछा कि याचिकाकर्ता को किस तरह नोटिस भेजा गया था तो एडवोकेट ने बताया कि उन्हें लेटर भेजा गया था। इस पर जज ने कहा कि अब सब डिजिटल हो गया है इसलिए अनुराग दुबे के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजें। कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि याचिकाकर्ता को जांच में शामिल होने दिया जाए, पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। अगर किसी मामले में अरेस्ट करने की जरूरत लगती है तो आएं और हमें बताएं कि ये कारण हैं इसलिए अरेस्ट करना है. हालांकि, अगर पुलिस अधिकारी कोर्ट को बगैर बताए गिरफ्तार करते हैं तो उन्हें सस्पेंड तो किया ही जाएगा साथ में और भी बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा।

कौन है अनुराग दुबे

आपको बता दें कि अनुराग दुबे उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद (Farrukhabad) के रहने वाले हैं। उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ अनुराग दुबे का निकट का संबंध है। अनुराग दुबे के भाई अनुपम दुबे उत्तर प्रदेश में बसपा के नेता हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनुराग दुबे को गैंगस्टर घोषित कर रखा है। उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक अनुराग दुबे के विरूद्ध 60 से अधिक FIR  दर्ज कर चुकी है। आशंका है कि उत्तर प्रदेश पुलिस राजनीतिक कारणों सेअनुराग दुबे के पीछे पड़ी हुई है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई है। UP News :

उत्तर प्रदेश के DSP अनुज चौधरी बने चर्चा का विषय, बयान की जोरदार चर्चा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मेरा कमली वाला यार ये दुनिया क्या जाने ?

चेतना मंच |

Noida News : जब कोई न सुनेगा दु:ख तब वे ही आएंगे..? श्रीमद् भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) हमारे नोएडा शहर में होती ही रहती है। इच्छा मेरी बहुत होती थी जाकर कथा सुनने की। पर ऐसा योग कम ही हुआ। सच्ची और अच्छी बात ये है कि जब पति-पत्नी उम्र दराज हो जाते है तो एक-दूसरे की इच्छा का सम्मान करने लगते हैं। तब ही शुरू होता है परिवरों में भजन पूजन का आगमन। अपने घर में भागवत कथा का आयोजन करना यह अपने आप में एक बहुत बड़ा काम है। भागवत कथा कभी भी कोई व्यक्ति अकेले नहीं रख सकता। इसके लिए पूरा घर, बल्कि, कुनबा, अड़ोस-पड़ोस मिलता है। सब मिलकर काम करने को तैयार होते हैं।

Anjana Bhagi

बाकी कौन सी बात कैसे रखी जाए कहां कही जाए? किस प्रकार श्रवणकर्ताओं की उत्सुकता को देखकर क्या बोलना है? शब्दों की य़ह कला हमें श्रीमद् भागवत कथा कहने वाले शास्त्रियों से सीखनी चाहिए। उनके सामने हर उम्र के लोग बैठे होते हैं और वे सभी सुनते हैं। भागवत कथा थोड़ा लंबे समय तक चलती है इसके भी अनेक लाभ श्रोता पाते हैं। कुछ ऐसे वरिष्ठ नागरिक, युवा भी हो सकते हैं जिनको घर में जल्दी नींद नहीं आती। संगीतमय भागवत कथा में वे खर्राटे मार-मार कर सो रहे होते हैं। जैसे ही पंडित जी कहते हैं। राधे-राधे वे अपने हाथ फौरन ऊपर उठा देते हैं। बच्चे भी भागदौड़ करके खेलते रहते हैं और संगीतमय भागवत की धुन पर ही वे भागते हैं। या लोट लगते हैं। सुदेश तथा कृष्ण शर्मा के यहां भी भागवत कथा हुई। जिसमें कथा वाचक राजीव शास्त्री यह बात बोल रहे थे कि आपके पास जो भी संपत्ति है उसका कभी घमंड नहीं करना चाहिए। क्योंकि जब आप बीमार पड़ते हैं तो आपका धन या संपत्ति आप पर खर्च करके आपका इलाज करवाना है इसका निर्णय तो दूसरे लोग लेते हैं।

श्रीमद् भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) संस्कृत में लिखी गई है। जिसमें 18000 संस्कृत के श्लोक हैं। इसमें संसार में बैठे हुए जीवों की आत्मा को जागृत करना ही इसका मुख्य विषय है। जिसको जहां, जैसी भी शिक्षा मिले उसे हमेशा शांत होकर ले, पर होता यह है कि हमारे घर में धर्म ग्रंथ रामायण, गीता, भागवत कथा, शिव पुराण इत्यादि रखे रहते हैं। उन पर धूल पड़ती रहती है लेकिन हम कभी भी उनकी और अग्रसर नहीं होते। घर के वरिष्ठ ही उनको पढ़ते हैं। यद्यपि वे बच्चों को ज्ञान देना चाहते हैं, पर कोई ले तो? जैसे कि हमारे घर की दीवार पर चलती छिपकली समझती है कि यह घर उसका है। उसी घर में कोई नया चूहा आ जाए तो पुराने रहने वाले चूहे कहेंगे कि यह घर तो हमारा है, हम कहते हैं कि यह हमारा घर है। भागवत कथा पढऩे या श्रवण करने से इस प्रकार के मोह को ब्रेक लगता है। क्योंकि ज्यादातर वरिष्ठ ही सुनते हैं तो वे मोक्ष की ओर अग्रसर होने लगते हैं। व्यास जी के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा अपने आप में पूरी राजनीति सिखाती है। इसका बहुत अच्छा उदाहरण है राजा धृतराष्ट्र जो की अंधे थे। नरेश तो बन ही नहीं सकते थे, तो कार्यवाहक राजा ही बने। अपने बड़े भाई की इतनी महत्वाकांक्षा को समझकर पांडू तो वन को ही चले गए। सब ही समझदार हैं जानते हैं वनों में मिलता क्या है जीने को? अब देखने की बात यह भी है कि कार्यवाहक राजा धृतराष्ट्र के 100 पुत्र कभी भी वन में भटकने को नहीं गए। उन्होंने पूरा राज भोगा जो राजा था यानि पाण्डु वह खुद भी वन में मारा गया। उसके पुत्र पांडव भी सारी जिंदगी वन में ही भटकते रहे। राजा धृतराष्ट्र जो की अंधे थे। उनका स्वभाव भी बहुत ही विचित्र था। भगवान श्री कृष्ण ने भी इस बात की और इंगित किया था कि अंधा होने पर भी उनका विवाह गंधार की बुद्धिमती खूबसूरत राजकुमारी गंधारी से हुआ। राजकुमारी ने आते ही आंखों पर पट्टी बांध ली। हो सकता है उस विद्वान राजकुमारी को इसमें ही जीवन नजर आया हो? इसके बावजूद भी तो गांधारी के पूरे परिवर को ही धृतराष्ट्र ने जेल में डाल दिया। यह कहकर की मेरे साथ (धृतराष्ट्र) धोखा हुआ है। गांधारी का तो पहले भी विवाह एक बकरे के साथ हो रखा था।

Noida News : 

आज भी समाज में स्वार्थ भरी राजनितियां हमें खूब देखने को मिलती हैं। जो भागवत कथा को सुन या पढ़ लेते हैं वह इन बातों को सीखते हैं। क्योंकि परेशानी कोई भी हो उससे टूटना यह कोई सही रास्ता नहीं है। क्योंकि कमजोर हम नहीं होते, वक्त होता है और वक्त की फितरत ही है कि मेहनत करने से वह बदलता भी है। सौभाग्यवती महिलाएं जो कलश उठाती हैं वे हर रोज कथा सुनती हैं, अपने परिवरों से जुड़ती हैं।

आजकल सर्दी है कथा खत्म होने से पहले ही बी.एस. शर्मा तथा आरती ने कहा आप सभी चाय पी कर जाएंगे और चाय के साथ नाश्ता सबको खिलाना शुरू कर दिया। साथ ही इंदु शर्मा ने कहा कल की चाय मेरी ओर से। इससे समाज जुड़ता है सब मिलेंगे जुडेंगे। बड़ी बात यह है कि आजकल जिस युग में डिप्रेशन इत्यादि बीमारी हैं। सारे लोग एक साथ मिलकर बैठते हैं, काम करते हैं, दोस्तियां बढ़ती हैं, बच्चे आपस में खेलते हैं। तो डिप्रेशन और एंजाइटी के लिए जगह ही कहाँ बचती है। क्योंकि कमली वाला कान्हा सबको कोई न कोई अपना या यार दे ही देता है। Noida News : 

ईडी के चाल-चलन तथा काम से खफा है सुप्रीम कोर्ट, लगाई डांट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के DSP अनुज चौधरी बने चर्चा का विषय, बयान की जोरदार चर्चा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक ( DSP) अनुज चौधरी उर्फ अनुज पहलवान चर्चा का विषय बन गए हैं। DSP अनुज चौधरी (पहलवान जी) की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। उत्तर प्रदेश के इस बहादुर  DSP अनुज चौधरी को इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के दौरान अनुज चौधरी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश का लाड़ला बेटा है  DSP अनुज चौधरी

उत्तर प्रदेश के  DSP अनुज चौधरी को हमेशा से खूब प्यार मिला है। उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें पहलवानी से लेकर पुलिस की नौकरी तक हमेशा लाड़ला बेटा माना है। इन दिनों अनुज चौधरी की तैनाती उत्तर प्रदेश पुलिस के  DSP के तौर पर संभल में CO सिटी के पद पर है। संभल में हाल ही में हुए बवाल के दौरान अनुज चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है।  DSP अनुज चौधरी का वह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  DSP अनुज चौधरी के वायरल बयान के कारण दुनिया भर में उनकी चर्चा हो रही है। अनुज चौधरी का नाम सोशल मीडिया की ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है।

उत्तर प्रदेश के संभल में क्या बोले  DSP  अनुज चौधरी

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए ताजा बवाल के दौरान पहलवान अनुज चौधरी ने मीडिया को एक बयान दिया। उनका बयान मीडिया पर चलते ही वायरल हो गया। इस बयान में पहलवान अनुज चौधरी कह रहे हैं कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है और पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए हैं. वायरल वीडियो में अनुज चौधरी ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पुलिसकर्मियों के भी बच्चे और परिवार हैं. वह सवाल करते हैं कि क्या हमारा यानी पुलिसकर्मियों का परिवार नहीं है? अनुज चौधरी वीडियो में कह रहे हैं कि संभल में 4 से 6 घंटे क्या हालात रहे, पहले उसे देखना चाहिए।

DSP अनुज चौधरी का पूरा परिचय

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का मान बढ़ा चुके अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे. अर्जुन अवॉर्डी अनुज चौधरी पुलिस फोर्स में मजबूत कद काठी, बॉडी फिटनेस के साथ-साथ अपने बेधडक़ अंदाज के लिए भी जाने-जाते हैं। उत्तर प्रदेश के  मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले अनुज चौधरी ने 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे और एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे।

आजम खान से बहस के कारण हुई थी चर्चा

बीते साल अनुज चौधरी का समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से उस समय विवाद हो गया था जब आजम खान सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ मुरादाबाद कमिश्नर से मिलने जा रहे थे। इस दौरान अनुज चौधरी रामपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के  DSP के तौर पर तैनात थे। वे रामपुर के CO सिटी के पद पर कार्य कर रहे थे। अनुज चौधरी ने आजम खान से कह दिया कि सिर्फ 27 लोग ही अंदर जाएंगे. जिस पर आजम खान ने कहा कि समाजवादियों ने ही पहलवानों को रिकॉग्नाइज किया था, अखिलेश यादव का एहसान याद है ना? इस पर अनुज चौधरी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि एहसान कैसा, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, किसी के एहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता।
अनुज चौधरी उस वक्त भी सुर्खियों में रहे थे, जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वो संभल में एक शख्स को हिदायत दे रहे थे और कह रहे थे कि लोग खुशियां मनाएंगे, अगर किसी को पसंद नहीं तो साइड में हो जाए, लेकिन अगर किसी ने व्यवधान डाला, कानून-व्यवस्था बिगाड़ी तो सबक सिखाया जाएगा। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, विकास की दिशा में किया बड़ा काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ईडी के चाल-चलन तथा काम से खफा है सुप्रीम कोर्ट, लगाई डांट

चेतना मंच |

Supreme Court : भारत का सुप्रीम कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चाल-चलन तथा काम से खफा है। सुप्रीम कोर्ट का मत है कि ED का काम करने का तरीका बहुत ही गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने ED के दोषसिद्धि के प्रतिशत को बहुत ही खराब स्तर का बताते हुए कहा है कि ED लोगों को गिरफ्तार करके जबरन जेल में रखने का अभियान चला रही है। ED का दोषिसिद्धि प्रतिशत मात्र एक प्रतिशत के आसपास है। इस आधार पर अदालत ED द्वारा गिरफ्तार किए गए नागरिकों को अधिक समय तक जेल में रखने की इजाजत नहीं दे सकती।

ED का दोषसिद्धि प्रतिशत बेहद खराब है

सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले से पहले ED के दोषिसिद्धि प्रतिशत को जान लेना बेहद जरूरी हो जाता है। आप सवाल कर सकते हैं कि यह दोषसिद्धि क्या है? दरअसल किसी आरोप में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके ऊपर दोष (अपराध) को सिद्ध करना जरूरी होता है। कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनमें से कितने लोगों का अपराध साबित किया गया है। इसके आधार पर दोषिसिद्धि का प्रतिशत तय किया जाता है। हाल ही में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि वर्ष-2024 से लेकर वर्ष-2024 तक ED ने कुल 5297 मामले दर्ज किए हैं। इन 5297 मामलों में से केवल 40 मामलों में आरोपियों को दोषी सिद्ध किया जा सकता है। इस प्रकार ED का दोषसिद्धि प्रतिशत एक प्रतिशत से भी कम है जो कि बहुत ही खराब है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ED को दोषसिद्धि प्रतिशत पर ED को खूब खरी-खोटी सुनाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि ED का दोषसिद्धि प्रतिशत 60 या 70 प्रतिशत तक होता तो चिंता की बात नहीं थी, किन्तु ED का दोष प्रतिशत बेहद खराब है। इस कारण ED द्वारा गिरफ्तार किए गए किसी व्यक्ति को लगातार जेल में नहीं रखा जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने राजनेताओं को भी फटकार लगाई

बुधवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजनेताओं को भी खूब फटकार लगाई है। सुनवाई के दौरान  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनेताओं के खिलाफ हर मामला दुर्भावनापूर्ण नहीं होता, क्योंकि उनके लिए भ्रष्टाचार में लिप्त होना और फिर खुद को निर्दोष बताना बहुत आसान होता है। नकदी के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी की। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि चटर्जी दो साल से अधिक समय से हिरासत में हैं, अभी मुकदमा शुरू होना बाकी है। चटर्जी की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि याचिकाकर्ता को बीते महीने सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया, जिसके समय को लेकर संदेह है क्योंकि यह विशेष अनुमति याचिका दायर करने के समय हुआ। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने दलील दी, यह उच्च पदस्थ मंत्री का मामला है, जो 50 हजार लोगों के जीवन व आजीविका से जुड़ा है।रोहतगी ने अदालत को बताया कि चटर्जी को ईडी ने 23 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया था। मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है। 183 गवाह हैं। चार पूरक अभियोजन शिकायतें दर्ज की हैं। याचिकाकर्ता की उम्र 73 साल है अन्य सभी आरोपियों की जमानत हो चुकी है। धनशोधन रोधी कानून में अधिकतम सात साल की सज है। ढाई साल से अधिक हिरासत में काट चुके हैं। जिस महिला के घर से पैसे बरामद हुए, उसे ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी। इस पर पीठ ने कहा, आरोपी एक मंत्र रहे हैं और अपने घर पर पैसे नहीं रखने वाले हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा बड़ा सवाल

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ED के वकील एस.वी. राजू से बड़ा सवाल भी पूछा। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने राजू से पूछा कि सामान्य सिद्धांत लागू करें। हम याचिकाकर्ता को कितने समय तक रख सकते हैं। अगर यह ऐसा मामला है जिसमें मुकदमा तीन या छह महीने में पूरा हो जाएगा, तो हम इसे जारी रखेंगे। यह ऐसा मामला है जिसमें दो साल चार महीने बीत चुके हैं और अभी तक मुकदमा शुरू नहीं हुआ है। पीठ ने यह भी कहा, कोर्ट इस गंभीर आरोप को नजरअंदाज नहीं कर सकती कि कोई मंत्री रिश्वत ले रहा है, किसी फैक्टरी या करीबी सहयोगियों से नकदी बरामद कर रहा है, लेकिन हमें संतुलन बनाना होगा। हिरासत में दो साल चार महीने कोई छोटी अवधि नहीं है। पीठ अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगी। Supreme Court

उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, विकास की दिशा में किया बड़ा काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

अल्लू अर्जुन से भिड़ने से बची ‘छावा’, अब विक्की कौशल की फिल्म इसी दिन होगी रिलीज

चेतना मंच |

Bollywood News : पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की मच-अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। ट्रेलर के लॉन्च होते ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर बनने की गारंटी देने वाला माहौल बनने लगा है। खास बात यह है कि फिल्म को अब दिसंबर के पहले वीकेंड पर थिएटर्स में किसी भी बड़ी फिल्म से मुकाबला नहीं करना पड़ेगा।

‘छावा’ ने छोड़ा मैदान

विक्की कौशल की आगामी फिल्म ‘छावा’ जो पहले ‘पुष्पा 2’ के साथ 6 दिसंबर को क्लैश करने वाली थी, अब रिलीज डेट बदल चुकी है। पहले 6 दिसंबर के लिए शेड्यूल ‘पुष्पा 2’ को बाद में 5 दिसंबर कर दिया गया, जिससे दोनों फिल्मों की भिड़ंत टालने की सलाह दी जा रही थी।

नई रिलीज डेट

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘छावा’ अब 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। यह डेट खास इसलिए है क्योंकि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती होती है। ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित बायोपिक है, और नई तारीख इस फिल्म के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।

प्रमोशन्स में धमाल मचा रही ‘पुष्पा 2’

फिल्म ‘पुष्पा 2’ का प्रमोशनल कैंपेन जोरदार चल रहा है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च के 24 घंटे के भीतर यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है, जो इसे भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर्स में से एक बनाता है।

पब्लिक रिस्पॉन्स

हाल ही में श्रीलीला का आइटम नंबर रिलीज हुआ, जिसे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म का हर प्रमोशनल कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।

2024 की सबसे बड़ी हिट बनने की तैयारी में ‘पुष्पा 2’

‘पुष्पा 2’ न सिर्फ अपनी ओपनिंग से बल्कि साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की पूरी तैयारी में है। फिल्म का बज और अल्लू अर्जुन की स्टार पावर इसे रिकॉर्डतोड़ सफलता की ओर ले जा रही है। Bollywood News

फ्लाइट में बेतहाशा सीट पर लात बरसाने लगा शख्स, यात्रियों के उड़े होश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा प्राधिकरण ने कर दिया बड़ा फर्जीवाड़ा, हवा में ही बेच दी जमीन

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा शहर का संचालन करने का काम नोएडा प्राधिकरण के पास है। नोएडा प्राधिकरण घपले तथा घोटाले के लिए कुख्यात है। पिछले कुछ सालों में नोएडा के घपले तथा घोटाले कम हुए हैं । उत्तर प्रदेश सरकार की पूरी शक्ति के बावजूद नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी तथा कर्मचारी घोटाला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण का एक नया फर्जीवाड़ा (घोटाला) सामने आया है।

हवा में ही बेच दी सरकारी जमीन

नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी जमीन को हवा में ही बेच डाला। इस जमीन को बेचने का कोई भी रिकॉर्ड नोएडा प्राधिकरण की फाइलों में मौजूद नहीं है।  हवा में बेची गई सरकारी जमीन की कीमत 150 करोड़ रुपए से भी अधिक की बताई जा रही है । इस मामले की शिकायत मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज सिंह ने जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नोएडा के महर्षी आश्रम की जमीन पर हुआ है फर्जीवाड़ा

नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने नोएडा के सलारपुर में स्थित महर्षि आश्रम की जमीन में फर्जीवाड़ा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने महर्षि योगी आश्रम से सीलिंग नियमों का हवाला देकर वापस ली गई जमीन दूसरी संस्था को मनमाने तरीके से बेच दी। यही नहीं, उन्होंने ये जानकारी संबंधित फाइलों में भी दर्ज नहीं की। जब सरकार ने ये  जमीन महर्षि आश्रम को लौटाने का फैसला किया तो प्राधिकरण के अफसरों की ये घपलेबाजी सामने आ गई। अब शासन मामले की उच्चस्तरीय जांच करा रहा है। मामले में कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।

गौतमबुद्धनगर में महर्षि आश्रम से जुड़ी संस्थाओं को 21.57 हेक्टेयर जमीन दी गई थी। सरकार ने करीब 50 साल पहले सीलिंग नियमों हवाला देकर कुछ जमीन वापस ले ली। दिसंबर 2022 में ऐसी जमीनों को पुराने मालिकों को लौटाने का शासनादेश जारी हुआ। ऐसे में महर्षि आश्रम को भी जमीन लौटाने का फैसला हुआ। 1 मार्च 2024 को गौतमबुद्धनगर की 11 संस्थाओं को तहसील दादरी में लौटाई गई 21.5721 हेक्टेयर जमीन में से 11 हेक्टेयर जमीन ही क्लियर पाई गई।

शासन को भेजी रिपोर्ट में बताया गया कि आश्रम से ली गई जमीन में से सात हेक्टेयर अथॉरिटी के अफसरों ने बेच दी है। वहां निर्माण भी हो चुका है। शासन के एक अधिकारी के मुताबिक, संस्थाओं के पक्ष में जमीन विनियमित किए जाने से पहले सभी तथ्य संबंधित, फाइलों में दर्ज किए जाने चाहिए थे, जो नहीं किया गया। Noida News

उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, विकास की दिशा में किया बड़ा काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूपी में फर्जी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को लौटानी होगी पूरी सैलरी

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने एटा और कासगंज जिलों के कलेक्टर कार्यालय में 1993 से 1995 के बीच फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने वाले 24 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने राजस्व परिषद के फर्जी आदेश के माध्यम से नौकरी प्राप्त की थी।

1995 में हुई थी फर्जी नियुक्ति

मामला 1995 का है, जब एटा के तत्कालीन जिलाधिकारी (डीएम) मेजर आरके दुबे को एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें 24 व्यक्तियों की नियुक्ति का आदेश था। इस आदेश के आधार पर नियुक्तियां की गईं। हालांकि कुछ वर्षों बाद इस नियुक्ति को लेकर शिकायतें सामने आईं कि यह आदेश फर्जी था। इसके बाद जांच शुरू हुई और राजस्व परिषद ने पुष्टि की कि ऐसा कोई आदेश कभी जारी नहीं किया गया था।

फाइलों में दबा हुआ मामला

इस मामले को लंबे समय तक दबाकर रखा गया और मामले को टालने की कोशिश की गई। लेकिन 2019 में फिर से शिकायत मिलने पर जांच में नया मोड़ आया। जांच के दौरान पता चला कि फर्जी नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिए थे। डीएम की गहरी जांच के बाद एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित किया गया।

एसआईटी की रिपोर्ट और कार्रवाई

एसआईटी की रिपोर्ट में 30 कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई, जिसमें से 19 कर्मचारी रिटायर हो चुके थे और चार कर्मचारी अभी भी कार्यरत थे। सरकार ने इन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया और रिटायर हो चुके कर्मचारियों से वेतन और अन्य लाभों की रिकवरी करने के आदेश दिए हैं। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, विकास की दिशा में किया बड़ा काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, विकास की दिशा में किया बड़ा काम

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा संकल्प लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा संकल्प यह है कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करके उत्तर प्रदेश को गरीब मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को पूरा करने के लिए प्रदेश के अलग-अलग विभाग तेजी के साथ काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की गतिविधियों पर नजर रखने वालों का मत है कि सरकार इसी प्रकार काम करती रही तो जल्द ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 10 खरब डॉलर की हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश में लगेंगे बड़े पैमाने पर उद्योग

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर की बनाने के लिए प्रदेश के औद्योगीकरण को तेज किया जा रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक बड़ा काम किया है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) ने एक ही दिन में 122 नए उद्योग लगाने के लिए जमीन का आवंटन करके बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। एक ही दिन में 122 उद्योगों के लिए भूखंड आवंटित करने की पहल साफ दर्शाती है कि यूपीसीडा (UPSIDA) ने प्रदेश में औद्योगीकरण की पड़ी पहल शुरू कर दी है। यूपीसीडा के CEO वरिष्ठ IAS अधिकारी मयूर माहेश्वरी है।

यूपीसीडा ने एक ही दिन में आवंटित कर दिए 122 प्लॉट

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अप सीधा के CEO मयूर माहेश्वरी ने बताया कि, सोमवार को ई- नीलामी में गाजियाबाद समेत 13 जिलों में 122 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया। यह 101 एकड़ से अधिक है। आवंटन के उपरांत विभिन्न जिलों में लगभग 4000 करोड़ का निवेश होगा। इससे विभिन्न जिलों में रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होंगे। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला उद्यमियो को बढ़ावा देने के लिए यूपीसीडा ने 10 भूखंडों का आवंटन महिलाओं के पक्ष में किया गया है। यूपीसीडा द्वारा आवंटित इन भूखंडों पर इन महिला उद्मियों द्वारा स्टील फैब्रिकेशन, गारमेंट एक्सेसरिज, प्लास्टिक आइटम्स के उद्योग लगाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की बड़ी योजना

इस दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग प्रदेश के प्रत्येक जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास को आगे बढ़ते हुए पर्यटन विभाग ने बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग का बड़ा फैसला यह है कि उत्तर प्रदेश के सभी 12 टूरिस्ट सर्किटो को जोड़ने वाली सड़कों के किनारों पर अत्याधुनिक ढाबे तथा फूड कोर्ट स्थापित किए जाएंगे। ढ़ाबे तथा फूड कोर्ट खोलने के लिए जमीन के आवंटन में स्टांप ड्यूटी पर 25 से 30% तक की छूट प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग में किया है बड़ा फैसला UP News

उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के बड़े फैसले की जानकारी प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी है उन्होंने बताया कि, प्रदेश में पर्यटन व सुविधाएं बढ़ाने के क्रम में प्रमुख मार्ग के किनारे अच्छी पर्यटक सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के सभी 12 टूरिस्ट सर्किट के गंतव्य स्थलों तक प्रमुख सड़कों के किनारे ढाबों, मोटल, फूड कोर्ट आदि विकसित किए जाएंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग 25 से 30 प्रतिशत तक की छूट भी दे रहा है। पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ढाबों, मोटल, फूड कोर्ट बनाने ‘के लिए जमीन खरीदने पर  रजिस्ट्री शुल्क   स्टाम्प ड्यूटी फ्री की सुविधा दी जा रही है   इनके निर्माण पर 30 प्रतिशत की टल, सब्सिडी भी दी जाएगी। वर्तमान में जमीन चल रहे ओपेन रेस्टोरेंट, फैमिली रेस्टोरेंट, एसी रूम, बच्चों के लिए प्ले एरिया, आरओ सिस्टम, माड्यूलर किचन, फ्रीजर, सोलर लाइट आदि लगाने पर भी सब्सिडी देने की व्यवस्था है।

इच्छुक लोग इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर सीधे आवेदन कर सकते हैं। जयवीर सिंह ने बताया कि, प्रदेश में अभी तक 1001 ढाबों की सूची बनाई गई है। विभाग की ओर से इनको छूट देकर सुविधाओं का विस्तार कराया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी इस योजना के प्रचार-प्रसार व ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि, पर्यटन विभाग इन सभी का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी करेगा। साइनेज व वेबसाइट के माध्यम से इनकी सूचना दी जाएगी। राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ अनुबंध के बाद एसी बसों के ढाबों पर रुकने की व्यवस्था की जाएगी। ढाबे पर दिव्यांग कर्मचारी रखने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। जमीन के निर्माण भाग की भूमि पर भी अनुदान मिलेगा। UP News

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास गूंजी तेज धमाके की आवाज़

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फ्लाइट में बेतहाशा सीट पर लात बरसाने लगा शख्स, यात्रियों के उड़े होश

चेतना मंच |

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग अजीब-अजीब हरकतें करते हुए दिखाई देते हैं। ट्रेन, मेट्रो, बस और कभी-कभी फ्लाइट से भी इस तरह के वीडियो सामने आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैसेंजर फ्लाइट की सीट पर अजीब तरीके से लातें मारता हुआ नजर आ रहा है। उसकी यह हरकत देखकर पास बैठे अन्य पैसेंजर्स घबरा जाते हैं। यह वीडियो इस समय खूब चर्चा में है और लोगों को हैरान कर रहा है।

फ्लाइट में लापरवाही 

फ्लाइट के अंदर सफर करते वक्त हर यात्री को कई नियमों और हिदायतों का पालन करना पड़ता है, ताकि यात्रा सुरक्षित हो सके। फ्लाइट के भीतर अगर किसी यात्री ने लापरवाही बरती, तो यह न सिर्फ उस यात्री के लिए बल्कि अन्य सभी यात्रियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसी कारण फ्लाइट में बैठने, सीट को समायोजित करने और अन्य जरूरी नियमों का पालन करने की हिदायत दी जाती है। लेकिन इस वीडियो में जो हुआ, वह सभी की उम्मीदों के खिलाफ था।

यात्री की हरकत से परेशान यात्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पैसेंजर अपनी सीट पर खड़ा होकर लातें मारता है, जिससे उसके आसपास बैठे लोग डर जाते हैं। इस दौरान अन्य यात्री उसे शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी भी तरह से अपनी हरकत को नहीं रोकता। इस हरकत से फ्लाइट के अन्य पैसेंजर काफी परेशान हो जाते हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यात्री को बैन किया गया

यह घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट में हुई, जो ऑस्टिन से लॉस एंजेलिस जा रही थी। पैसेंजर ने अपनी लातों से सीट को नुकसान पहुंचाया और यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बना। कैलिफोर्निया के रहने वाले गीनो गैलोफारो द्वारा की गई इस अजीब हरकत के कारण एयरलाइंस ने उसे फ्लाइट से उतार दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एयरलाइंस ने गीनो गैलोफारो पर भविष्य में फ्लाइट में यात्रा करने पर बैन लगा दिया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है। Viral Video

स्कूटी और बाइक के बीच हुई मजेदार स्लो रेस, जानिए आखिर किसने मारी बाजी?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जमीनी विवाद में चचेरे भाई के सिर में मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। बता दें कि 28 नवम्बर 2024 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुन्दर सिंह, जो हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था, सेक्टर 148 मेट्रो के पास पुस्ता की तरफ जाने वाली रोड पर मौजूद है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया।

तमंचे से मारी गोली

पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट बस रजि. नं. यूपी 85 एफटी 2713, जेवर से परीचौक के लिए आ रही थी। जैसे ही बस फ्लाईओवर के नीचे नॉलेज पार्क 02 क्षेत्र में पहुंची, बस में सवार व्यक्ति हिम्मत सिंह निवासी मंगरौली थाना जेवर को आरोपी सुन्दर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मंगरौली ने जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली मार दी। गोली हिम्मत के सिर में लगी है। गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मां से साथ जा रहा था घायल

घायल हिम्मत सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए निजी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। बताया जा रहा है कि हिम्मत अपनी मां जुगेन्द्र कौर के साथ जा रहा था। इस दौरान सुंदर ने उसे गोली मारी। सुंदर और जोगेन्द्र कौर के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। Greater Noida News

नोएडा बनेगी सेफ सिटी, शहर में लगेंगे 2100 कैमरे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा बनेगी सेफ सिटी, शहर में लगेंगे 2100 कैमरे

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए दिसंबर में कंपनियों से आवेदन मांगे जाएंगे। ये प्रोजेक्ट 212 करोड़ का है। इसके तहत नोएडा के 561 लोकेशन पर 2100 कैमरे लगाए जाएंगे। इसका एक छोटा प्रस्तुतीकरण भी नोएडा के बोर्ड रूम में किया गया। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर (DPR) को फाइनल कर लिया गया है। एस्टीमेट वेरिफाइड के लिए इसकी डीपीआर दिल्ली आईआईटी (IIT Delhi) को भेजी जा रही है। वहां से अप्रूवल मिलते ही आरएफपी (RFP) जारी की जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यह कैमरे नाइट विजन व फेस डिटेक्शन कैमरे होंगे, जो इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) के कैमरों से बिलकुल अलग होंगे। मानिटरिंग के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इनका वाहनों के चालान से कोई संबंध नहीं होगा, लेकिन सुरक्षा के तहत वाहनों की नंबर प्लेट व उसमें बैठे लोग भी साफ तौर पर कैमरे की नजर से देखा जा सकेगा।

कंट्रोल रूप पुलिस मुख्यालय से जुड़ेगा

बदमाशों का डाटा पुलिस के पास पहले से है। ऐसे में कोई भी बदमाश यदि इन कैमरों के पास गुजरता है तो उसकी लाइव लोकेशन और पूरा डाटा कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। सेफ सिटी के कंट्रोल रूम सीधे पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी, पीआरवी, डायल-112 को जानकारी दी जा सकेगी।

इस योजना के तहत पुलिस कंट्रोल रूम की तर्ज पर थाने चौकी में भी मॉनिटरिंग स्क्रीन लगाई जाएगी। इन स्क्रीन को कंट्रोल रूम से एक्सेस भी दिया जाएगा, जो वहां पर दो ही घटनाओं पर अलग-अलग कलर में ब्लिंक करेगा। पहली घटना जहां महिला अकेली खड़ी है और दूसरा जहां भीड़ भाड़ के कारण घटना होने की संभावना है। परियोजना के तहत शहर में सेव अवर सोल (एसओएस) भी लगाए गए है, जिसमे आपातकाल के समय आप तुरंत पुलिस को किसी भी घटना की जानकारी दे सकते है।

212 करोड़ का है प्रोजेक्ट

सेफ सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 212 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये पैसा नोएडा प्राधिकरण खर्च करेगा। दिसंबर में आरएफपी प्रक्रिया की जाएगी।  चयनित होने वाली कंपनी का काम सीसीटीवी कैमरों को इंस्टॉल करना, ऑपटिकल फाइबर लाइन डालना, पोल और उसकी मॉनिटरिंग की ट्रैनिंग देना होगा। इस को 6 से 9 महीने में पूरा किया जाएगा। संभवत: ये योजना 2025 तक पूरी होगी।

पुलिस ने दी है 561 लोकेशन

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिन स्थानों की सूची पुलिस विभाग ने दी। उसमे बाजार, सरकारी निजी स्कूल, ब्लैक स्पाट और भीड़ भाड़ वाले इलाके मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल्स के बाहर स्थान शामिल है। सेफ सिटी परियोजना के तहत गौतमबुद्ध नगर को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला नोएडा और दूसरा ग्रेटरनोएडा। यानी सीसीटीवी कैमरों का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण) बनाएंगे। और इसका संचालन पुलिस विभाग की ओर से किया जाएगा। Noida News

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन प्रॉपर्टीज पर लटकेगा ताला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास गूंजी तेज धमाके की आवाज़

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका हुआ है। पीवीआर के पास हुए एक तेज धमाके के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमाका किस प्रकार का था और इसके पीछे कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं है।

धमाके की जानकारी 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को 11:48 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से बताया गया कि बंसी स्वीट्स के पास पार्क की बाउंड्री वॉल के पास एक संदिग्ध धमाका हुआ है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। धमाके के बाद सफेद पाउडर जैसी सामग्री मौके पर बिखरी हुई पाई गई है।

पुलिस की ओर से अपील (Delhi News)

दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में अधिक जानकारी देने का आश्वासन दिया है, लेकिन इस बीच लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने से बचने की अपील की है।

मस्जिद से हुआ ऐलान, अब खोलिए अपनी दुकान और बढ़ाइए भाईचारे का सम्मान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

स्कूटी और बाइक के बीच हुई मजेदार स्लो रेस, जानिए आखिर किसने मारी बाजी?

चेतना मंच |

Viral Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक दिलचस्प रेस दिखाई गई है, जहां सबसे धीमी गति से बाइक चलाने वाला विजेता बनता है। इस वीडियो में एक लड़का और एक लड़की अपनी-अपनी बाइक और स्कूटी के साथ रेस में भाग लेते हैं। रेस का आयोजन एक खाली मैदान में किया गया है, जहां चूने से एक ट्रैक बनाया गया है और राइडर्स उस पर अपनी-अपनी सवारी चला रहे हैं। इस रेस के नतीजे ने इंटरनेट पर सबको हैरान कर दिया है।

इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर की वीडियो

इंस्टाग्राम यूजर @mr_histry_rl ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्लो बाइक रेसिंग की कुछ दिलचस्प चुनौतियां नजर आती हैं। रेस के दौरान राइडर्स को सबसे धीमी गति से बाइक या स्कूटी चलाते हुए बैलेंस बनाए रखना होता है और ट्रैक के भीतर रहकर रेस पूरी करनी होती है। इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह काफी मजेदार साबित हो रहा है। वीडियो देखने के लिए नीचें दिए गए लिंक पर किल्क करें।

https://www.instagram.com/reel/DBl_QGDqgYr/?utm_source=ig_web_copy_link

अनोखी रेस

इस अनोखी रेस में स्पीड राइडिंग की पारंपरिक सीमाएं उलट दी गई हैं। आमतौर पर तेज गति से रेस जीतने की उम्मीद होती है, लेकिन यहां जो राइडर सबसे धीमे तरीके से रेस खत्म करेगा, वही विजेता होगा। रेस के अंत में लड़की जीत जाती है, जिससे पहले से ही कुछ लोग अनुमान लगा रहे थे कि उसकी जीत आसान होगी, क्योंकि स्कूटी पर संतुलन बनाए रखना बाइक के मुकाबले थोड़ी आसान हो सकती है, खासकर जब बाइक के लिए क्लच का ध्यान रखना पड़ता है। Viral Video

रिहाई मिलते ही जश्न मनाने लगा शख्स, जेल के गेट पर किया ब्रेक डांस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन प्रॉपर्टीज पर लटकेगा ताला

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निर्माण करने वाले बिल्डरों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। नए अपडेट के मुताबिक अब जिन बिल्डरों ने एमनेस्टी स्कीम (माफी योजना) का लाभ नहीं लिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन बिल्डरों के खिलाफ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरणों ने कानूनन कदम उठाने का फैसला किया है और उनकी संपत्तियों को जब्त करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि प्राधिकराण द्वारा लिया गया ये निर्णय उन बिल्डरों के खिलाफ होगा जिन्होंने अपनी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, जबकि सरकार ने उन्हें पहले एमनेस्टी स्कीम के तहत 31 अगस्त तक बकाया राशि का 25% भुगतान करने का मौका दिया था। जानकारी के मुताबिक Omaxe Group पर 457 करोड़ रुपये का बकाया था इसलिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनबिकी जमीन को सील कर दिया।

महत्वपूर्ण जानकारी

एमनेस्टी स्कीम (Amnesty Scheme)

इस योजना के तहत, बिल्डरों को बकाया राशि का 25% भुगतान करने का समय दिया गया था। जिन बिल्डर्स ने इसका लाभ नहीं लिया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बकाया राशि (Outstanding Amount)

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के अनुसार, ओमैक्स ग्रुप पर ₹457 करोड़ का बकाया था, जिसे लेकर नोएडा प्राधिकरण ने उनकी अनबिकी जमीन को सील कर दिया।

प्राधिकरण की कार्रवाई

यदि बिल्डर्स ने निर्धारित समय सीमा तक 25% बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, तो उनकी जमीन रद्द कर दी जाएगी और उनके मामले को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को भेजा जाएगा।

बकाया भुगतान (Outstanding Payments)

नोएडा में 22 डेवलपर्स ने 25% बकाया राशि का भुगतान किया जिससे करीब 2,500 फ्लैट खरीदारों को अपने फ्लैट्स की रजिस्ट्री मिली। ग्रेटर नोएडा में 98 परियोजनाओं में से 13 बिल्डर्स ने बकाया चुकता किया है, जबकि 58 बिल्डर्स ने 25% राशि का भुगतान किया है।

बकाया का कुल आंकड़ा

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण पर कुल मिलाकर ₹40,000 करोड़ का बकाया है, जिसमें जमीन के प्रीमियम, ब्याज और पेनल्टी शामिल हैं।

क्या करें बिल्डर्स?

बिल्डर के बकाये को एक स्वतंत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट या कोई तीसरा पक्ष पुनर्गणना करेगा। बिल्डर को तीन साल का एक्सटेंशन देने के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जब डेवलपर्स राहत पैकेज पर सहमत होते हैं, तो उन्हें बकाया राशि का 25 प्रतिशत जमा करना होगा और प्राधिकरण संपत्ति (Authority Property) को गिरवी रखने की अनुमति दी जाएगी, जिससे बिल्डर परियोजना को पूरा करने के लिए आवश्यक धन जुटा सके। प्राधिकरण ने कहा कि स्पोर्ट्स सिटी योजना से जुड़े कार्यों पर राहत पैकेज लागू नहीं होगा। इसके अलावा कमर्शियल (Commercial), इंस्टीट्यूशनल (Institutional) और इंडस्ट्रियल (Industrial) प्रोजेक्ट्स को इससे अलग रखा गया है। Noida News

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, दादरी के SHO को किया सस्पेंड, ACP पर भी गाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मस्जिद से हुआ ऐलान, अब खोलिए अपनी दुकान और बढ़ाइए भाईचारे का सम्मान

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद हालात अब सामान्य हो रहे हैं। बाजारों में दुकानें खुल चुकी हैं, लेकिन मस्जिद के पास की दुकानें अभी भी बंद हैं। शाही जामा मस्जिद से अपील की गई है कि लोग अपने-अपने काम पर लौटें और दुकानें खोलें। साथ ही, जुम्मे की नमाज अपने नजदीकी मस्जिदों में ही पढ़ने का आग्रह किया गया है, ताकि जामा मस्जिद पर भीड़ न हो।

पुलिस की कार्रवाई तेज़

हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 200 संदिग्धों की पहचान के लिए उनकी तस्वीरें जारी की गई हैं। इनमें फरहत नामक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है, जिसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल किया था। पुलिस ने सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की है। उनकी तस्वीरें सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएंगी और हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई उनसे कराई जाएगी।

सर्वे के दौरान भड़की हिंसा

पिछले रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई और कई पुलिसकर्मी घायल हुए। प्रशासन ने बताया कि मृतकों की मौत देसी कट्टे से चली गोलियों के कारण हुई, न कि पुलिस की गोलीबारी से। पुलिस ने इस घटना में शामिल 100 से अधिक लोगों की पहचान की है और 12 एफआईआर दर्ज की हैं।

सियासी नेताओं पर आरोप

इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और एक स्थानीय विधायक के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, साक्ष्यों के आधार पर उनकी भूमिका प्रमाणित की जाएगी। UP News

भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

एफआईआर (FIR) में बताया गया कि नखासा इलाके में 150-200 लोगों की भीड़ ने दोपहर 12:35 पर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और पुलिस पर जानलेवा हमला किया। भीड़ ने पुलिस की मैगजीन लूटने और पिस्तौल छीनने की भी कोशिश की।

सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

जिला प्रशासन और पुलिस ने हिंसा के दौरान और बाद की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार को भेज दी है। इसमें घटना की शुरुआत, कार्रवाई और उपद्रवियों पर की गई सख्ती का विस्तृत ब्योरा शामिल है। अब प्रशासन और स्थानीय समुदाय हिंसा के बाद शांति बनाए रखने के प्रयास में जुटे हुए हैं। UP News

दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रिहाई मिलते ही जश्न मनाने लगा शख्स, जेल के गेट पर किया ब्रेक डांस

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। कन्नौज के वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक पुलिस के सामने जेल के बाहर ब्रेक डांस करते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स जेल के बाहर इसलिए डांस कर रहा है क्योंकि उसे जेल से रिहाई मिल गई है। वायरल वीडियो में शख्स का ब्रेक डांस इतना जबरदस्त है कि लोग उसके दिवाने हो गए हैं और वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक जिस शख्स की रिहाई हुई है उसका नाम शिवा नागर बताया जा रहा है जो छिबरामऊ का निवासी है। कहा जा रहा है कि शिवा मादक पदार्थ मामले में पिछले 9 महीने से सलाखों के पीछे सजा काट रहा था। जिसकी रिहाई विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से कराई गई। शिवा के अलावा जेल में बंद अन्य बेसहारा कैदी को भी रिहाई मिली। जेल से छूटते ही शिवा खुशी के झूम उठा और जेल के गेट पर ब्रेक डांस करने लगा। शिवा के ब्रेक डांस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया।

1 साल की हुई थी सजा

खबरों की मानें तो शिवा को करीब 1 साल की सजा सुनाई गई थी। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह जुर्माना अदा नहीं कर पा रहा था जिससे उसकी रिहाई टल रही थी। संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल और चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्वेतांक अरुण तिवारी के प्रयासों से शिवा का अर्थदंड जमा कराया गया, जिससे वह जेल से बाहर आ सका। जेल के आजाद  होते ही शिवा ने डांस करना शुरू कर दिया जिसे देखकर आसपास खड़े पुलिस भी हैरान रह गए। वहीं लोगों ने शिवा के लिए तालियां बजाकर उसका उत्साहवर्धन किया और उसे भविष्य में बेहतर जीवन जीने की सलाह दी। यहां देखें वीडियो…

दो कैदियों की रिहाई सुनिश्चित

इस मामले में एक अन्य कैदी अंशू गिहार को भी प्राधिकरण के प्रयासों से रिहाई मिली। अंशू की जमानत एक महीने पहले हो चुकी थी, लेकिन उसे लेने कोई नहीं आया था। प्राधिकरण ने इस मामले को गंभीरता से लिया और न्यायालय से दोनों कैदियों की रिहाई सुनिश्चित कराई। कन्नौज जिला कारागार में ऐसे दो कैदी बंद थे जिनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं था। इनमें से एक अनाथ था तो दूसरे के माता-पिता की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। जिसके कारण वो जुर्माना की भारपाई नहीं कर पा रहे थे। प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल ने स्वयंसेवी संस्था की कोशिशों के सहयोग से उसका अर्थदंड जमा कराया, जिससे वह रिहा हो सका।

न्यायालय ने बंदियों को कराया रिहा UP News

वहीं दूसरे मामले में बंदी अंशू गिहार, जिसकी जमानत एक माह पहले हो चुकी थी पर कोई जमानत लेने नहीं आया था। प्राधिकरण सचिव ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देकर न्यायालय से इन बंदियों को रिहा कराया। बता दें, रिहाई के बाद शिवा नागर ने कारागार गेट के सामने खुशी से ब्रेक डांस किया। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। UP News

संभल के दंगाईयों की पुलिस ने जारी की तस्वीरें, नाबालिग भी बने पत्थरबाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली-एनसीआर में इस समय ठंड के बजाय लोग धुंध, कोहरे और प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में मौसम बदल सकता है। फिलहाल, दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि सुबह, शाम और रात में ठंड का असर है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली में जल्द ही घने कोहरे का असर दिख सकता है, जिसके चलते मौसम विभाग ने 28 और 29 नवंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है, और तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकती है। अब तक की सबसे ठंडी रात 21 नवंबर को दर्ज की गई थी, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

प्रदूषण का हाल

प्रदूषण के मामले में बुधवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई और ‘खराब’ श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों का औसत AQI 303 रहा, जो मंगलवार को 343 था। दिल्ली के 39 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी ‘गंभीर’ श्रेणी में AQI दर्ज नहीं किया। हालांकि, 17 केंद्रों ने वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की। वसंत विहार, मयूर विहार, और गाजीपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे कम पाया गया। Delhi News

वायरल होने का ये कैसा तरीका है? ब्रा पहनकर भरे बाजार में निकल पड़ा शख्स, लोगों ने चप्पल से पीटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वायरल होने का ये कैसा तरीका है? ब्रा पहनकर भरे बाजार में निकल पड़ा शख्स, लोगों ने चप्पल से पीटा

चेतना मंच |

Viral Video : सोशल मीडिया पर आजकल लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते। इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर यूजर्स की नजरें शर्म से झुक जाती है पर रीलबाजों को अश्लील हरकत करके वीडियो बनाने में शायद काफी मजा आता है। यूजर्स द्वारा सैकड़ों कमेंट्स के बावजूद रीलबाज अपने ही धुन में खोए हुए हैं और अलग-अलग तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने की कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है उसमें एक शख्स ने तो अश्लीलता की सारी हदें ही पार कर दी है। जिसके बाद यूजर्स वायरल वीडियो (Viral Video) की जमकर बुराई कर रहे हैं।

ब्रा पहनकर निकल पड़ा शख्स

दरअसल वायरल वीडियो में एक शख्स को लड़कियों के प्राइवेट कपड़ों में बाजार के बीचो बीच टहलते हुए देखा जा सकता है। शख्स की हरकत देखकर ऐसा लगता है जैसे उसने समाज के सामने अपना मजाक बनवाने की कसम खा रखी है। वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स ब्रा पहनकर हरियाणा के पानीपत बाजार पर निकल पड़ता है और भरे बाजार में डांस करने लगता है। शख्स की अश्लील हरकत देखकर आसपास खड़ी महिलाएं असहज होती हुई नजर आ रही है लेकिन शख्स पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है और वो वीडियो बनाकर वायरल होने में मस्त है।

दुकानदारों ने कर दी शख्स की जमकर कुटाई

शख्स को ब्रा पहनकर लगातार एक ही तरह की हरकत करते देखकर दुकानदार गुस्से से तिलमिला गए और शख्स को घेरकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। वायरल वीडियो में एक शख्स को युवक को थप्पड़ जड़ते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद शख्स घबरा जाता है और भीड़ से रुकने के लिए कहता है। पंजाबी शख्स के हाथ का तमाचा खाकर शख्स लोगों से विनती करते हुए कहने लगता है कि उसे वहां से जाने दिया जाए। वायरल वीडियो में काफी लोगों ने खूब सारे कमेंट्स करते हुए शख्स की काफी निंदा भी की है। ब्रा में डांस करते शख्स का यह अनोखा और हैरान कर देने वाले अंदाज ने सभी को चौंकाकर रख दिया है। देखें वीडियो…

एक और वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था। जिसमें एक युवती तौलिया लपेटकर इंडिया गेट (India Gate) के सामने डांस करती हुई नजर आ रही थी। लड़की की ये हरकत देखकर लोगों ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा इस तरह के कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं। Viral Video

90 हजार का बिल देख शख्स का फूटा गुस्सा, बीच सड़क पर Ola स्कूटर को हथौड़े से तोड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, दादरी के SHO को किया सस्पेंड, ACP पर भी गाज

चेतना मंच |

Greater Noida News : दादरी के कोल्ड स्टोरेज में प्रतिबंधित पशु का मांस मिलने पर गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने दादरी के SHO सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है, वहीं ACP दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कंटेनर में गौ मांस मिलने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दादरी के एक कोल्ड स्टोरेज से बड़ी मात्रा में गाय का मांस बरामद किया था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह एक्शन लिया है।

HO सुजीत उपाध्याय हुए सस्पेंड

दादरी कोल्ड स्टोरेज में गौ मांस मिलने का मामला बड़ा तूल पकड़ा था। इस मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने डीजीपी मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने और अनदेखी करने पर दादरी के SHO पर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने दादरी के SHO सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है, वहीं एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

लोनी के विधायक ने लगाए थे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि इस मामले को लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी उठाया था और उन्होंने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि, इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत है और इस मिली भगत के कारण बड़ी संख्या में कोल्ड स्टोरेज के अंदर गौ मांस रखा गया था। Greater Noida News

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटी को मौत की नींद सुलाने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आरक्षण के लिए धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं

चेतना मंच |

Supreme Court : भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कानून के सभी जानकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस ताजे फैसले को बहुत बड़ा फैसला बता रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के कारण अनेक मामलों का निपटारा बहुत आसानी से हो जाएगा। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट का यह बड़ा फैसला धर्म परिवर्तन करके दूसरा धर्म अपनाने वालों के मुंह पर भी बहुत बड़ा तमाचा है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बहुत बड़ा फैसला सुनाया है। अपने बड़े फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, आरक्षण का लाभ पाने के लिए बिना सच्ची आस्था के धर्म परिवर्तन करना संविधान के साथ धोखाधड़ी के समान है। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा, ऐसा करने से आरक्षण नीति के सामाजिक मूल्य भी नष्ट होंगे। जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने मद्रास हाईकोर्ट के 24 जनवरी, 2023 के आदेश के खिलाफ सी सेल्वरानी की याचिका को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने की मांग वाली महिला की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।

पीठ ने कहा, संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के धर्म का पालन करने और मानने का अधिकार है। यदि धर्म परिवर्तन का मकसद मुख्य रूप से आरक्षण का लाभ प्राप्त करना हो, तो इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसे छिपे हुए मकसद वाले लोगों को आरक्षण का लाभ देने से आरक्षण की नीति के सामाजिक लोकाचार को नुकसान पहुंचेगा। पीठ ने कहा, वर्तमान मामले में पेश साक्ष्यों से स्पष्ट पता चलता है कि अपीलकर्ता ईसाई धर्म को मानती है और नियमित रूप से चर्च में जाकर  इसका सक्रिय रूप से पालन करती है। इन सब के बावजूद, वह हिंदू होने का दावा करती है और रोजगार के मकसद से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र चाहती है। उनका यह दोहरा दावा स्वीकार करने के काबिल नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा

अपना बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, अपीलकर्ता ने दोबारा हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया है लेकिन इस पर विवाद है। धर्मांतरण किसी समारोह या आर्य समाज के माध्यम से नहीं हुआ था। कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई थी। रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह दर्शाता हो कि उसने या उसके परिवार ने हिंदू धर्म में पुनः धर्मांतरण किया है। इसके विपरीत, एक तथ्यात्मक निष्कर्ष यह है कि अपीलकर्ता अब भी ईसाई धर्म को मानती है।  अपीलकर्ता बपतिस्मा के बाद भी खुद को हिंदू के रूप में पहचानना जारी नहीं रख सकती। इसलिए, उसे अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान करना, आरक्षण के मूल उद्देश्य के खिलाफ होगा और संविधान के साथ धोखाधड़ी होगी।

अपीलकर्ता ने दावा किया, उसकी मां ईसाई थी और शादी के बाद हिंदू धर्म अपना लिया था। उसके पिता, दादा-दादी और परदादा-परदादी हिंदू धर्म को मानते थे और वल्लुवन जाति से थे, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश, 1964 के तहत अनुसूचित जाति में मान्यता प्राप्त है। उसने यह भी कहा, द्रविड़ कोटे के तहत रियायतों का लाभ उठाकर स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इस पर पीठ ने कहा, यह मानते हुए भी कि अपीलकर्ता की मां ने शादी के बाद हिंदू धर्म अपना लिया था, उसे अपने बच्चों को चर्च में बपतिस्मा नहीं देना चाहिए था। इसलिए अपीलकर्ता का बयान अविश्वसनीय है।

कोर्ट ने यह भी कहा कि, फील्ड सत्यापन से स्पष्ट है कि भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम, 1872 के तहत अपीलकर्ता के माता- पिता का विवाह पंजीकृत था। अपीलकर्ता और उसके भाई का बपतिस्मा हुआ था और यह भी तथ्य था कि वे नियमित रूप से चर्च जाते थे। अदालत ने कहा कि, तथ्यों के निष्कर्षों में कोई भी हस्तक्षेप अनुचित है, जब तक कि निष्कर्ष इतने विकृत न हों कि अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दें। Supreme Court

भारत के संविधान की आत्मा को सात महान आत्माओं ने दिया था आकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत के संविधान की आत्मा को सात महान आत्माओं ने दिया था आकार

चेतना मंच |

Samvidhan Divas : मंगलवार 26 नवंबर 2024 को भारत ने अपना 75वां संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया है। संविधान दिवस मात्र एक औपचारिकता नहीं है। संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर हमें भारत के महान संविधान के इतिहास, संविधान की विशेषताओं तथा संविधान के निर्माताओं के विषय में जानने का बड़ा अवसर मिलता है। तमाम व्यवस्तताओं के कारण हम भारत के महान संविधान को हर रोज याद नहीं रख पाते हैं। संविधान दिवस (Constitution Day) हमें संविधान की याद दिलाता है तथा संविधान की मूल भावना की कदर करना भी सिखता है। इस आलेख में हम आपको बता रहे हैं कि भारत के संविधान (Constitution of India) की आत्मा यानि कि उसका मूल स्वरूप कैसे तैयार हुआ? साथ ही आम बोलचाल की भाषा में संविधान का पूरा इतिहास और महत्व भी आपको बताते हैं।

भारतीय संविधान को संविधान मसौदा समिति ने दिया था आकार

भारतीय संविधान का जो लिखित प्रारूप हमारे सामने आज मौजूद है। संविधान का वह स्वरूप संविधान मसौदा समिति ने हमें दिया था। भारतीय संविधान  को अंतिम रूप देने के लिए संविधान मसौदा समिति का गठन किया गया था। संविधान मसौदा समिति का गठन डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की अध्यक्षता में किया गया था। संविधान मसौदा समिति ने ही संविधान का लिखित प्रारूप तैयार किया था तथा उस समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर थे। इसी कारण डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक (Father of Indian Constitution) माना जाता है। संविधान दिवस के मौके पर जितनी चर्चा संविधान की हुई है उतनी ही चर्चा संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष डा. भीमराव अंबेडकर की भी हुई है। डा. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में गठित संविधान मसौदा समिति में कुल सात सदस्य थे। संविधान मसौदा समिति के सात सदस्य इस प्रकार थे- डॉ. भीमराव अंबेडकर (अध्यक्ष), अल्लादि कृष्णा स्वामी अय्यर, के.एम. मुंशी, एन. गोपालस्वामी आयंगर, मौहम्मद साहुल्ला, देबी प्रसाद खेतान तथा एन माधव राव समिति के सदस्य थे।

संविधान मसौदा समिति ने ही डाली थी संविधान में आत्मा

संविधान दिवस पर हमें उन लोगों को जरूर याद करना चाहिए जिन्होंने भारतीय संविधान के अंदर आत्मा विकसित की थी। हम आपको संविधान मसौदा (Constitution Drafting Committee) समिति के साथ सदस्यों के नाम बता चुके हैं। यहां संविधान मसौदा समिति के सदस्यों का संक्षिप्त परिचय भी अवश्य जान लेते हैं। भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्यों का परिचय इस प्रकार है।

डॉ. बी.आर. अंबेडकर (सभापति)  (Dr. B.R. Ambedkar)

मुख्य रचनाकार डॉ. अंबेडकर विद्वान, समाज सुधारक और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। सामाजिक न्याय के कट्टर समर्थक के तौर पर उन्होंने सुनिश्चित किया कि संविधान में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को बरकरार रखा जाए और दबे-कुचले समुदायों के अधिकारों की रक्षा हो सके।

अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर (Alladi Krishnaswamy Iyer)

प्रख्यात न्यायविद और अधिवक्ता, कानूनी-सांविधानिक ढांचे को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने संघवाद को एकात्मक ढांचे के साथ संतुलित करने और न्यायिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

के.एम. मुंशी (K.M. Munshi)

लेखक, वकील और राजनेता, मसौदे में एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य रखा। राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों और भाषाई व सांस्कृतिक अधिकारों से संबंधित प्रावधानों को शामिल करने का समर्थन किया।

एन. गोपालस्वामी अयंगर (N. Gopalaswami Iyengar)

जम्मू-कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रशासनिक पहलुओं को आकार देने वाले प्रमुख व्यक्ति थे। जम्मू-कश्मीर के लिए संसदीय ढांचे और विशेष प्रावधानों को तैयार करने में उनकी अंतर्दृष्टि महत्वपूर्ण रही। जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 का मसौदा अयंगर ने तैयार किया।

मोहम्मद सादुल्ला (Mohammed Saadullah)

असम के रहने वाले बकील और राजनेता, अल्पसंख्यक अधिकारों और संघवाद पर चर्चा में योगदान दिया, पूर्वोत्तर क्षेत्र को अहमियत के साथ शासन ढांचे में समावेश सुनिश्चित किया।

देवी प्रसाद खेतान (Devi Prasad Khaitan)

बंगाल के प्रतिष्ठित वकील और विधायक, शुरुआती चरणों में अहम योगदान दिया। 1948 में असामयिक निधन ने एक शून्य उत्पन्न कर दिया, लेकिन उनके काम ने कई प्रगतिशील प्रावधानों की नींव रखी।

एन. माधव राव (N. Madhava Rao)

बतौर प्रशासक अपनी विशेषज्ञता का लाभ पहुंचाया। प्रशासनिक सुधारों और संस्थागत ढांचे से संबंधित प्रावधानों को आकार देने में भूमिका निभाई।

भारतीय संविधान का इतिहास भी जानना जरूरी है

संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के इतिहास को भी जानना जरूरी है। आपको बता दें कि भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष ने एक ऐसे शासन ढांचे की आवश्यकता को उजागर किया जो सभी नागरिकों के लिए न्याय, समानता और स्वतंत्रता सुनिश्चित कर सके। संविधान सभा का गठन दिसंबर 1946 में कैबिनेट मिशन योजना के तहत हुआ। इसमें 389 सदस्य शामिल थे, जो विभाजन के बाद घटकर 299 हो गए। संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने की।

डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में ड्राफ्टिंग कमिटी ने संविधान का मसौदा तैयार किया। इस पर 2 साल, 11 महीने और 18 दिनों तक 11 सत्रों में विचार-विमर्श किया गया। अंतत: 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया गया, और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है। अपने प्रारंभ में इसमें 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं (जो बाद में संशोधित हुईं)। यह संविधान कठोरता और लचीलापन का अनोखा मिश्रण है, जो विभिन्न वैश्विक संविधानों से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है।

भारतीय संविधान के परिचय में कहे गए यादगार वाक्य

भारतीय संविधान की तारीफ में दुनिया भर में बहुत कुछ कहा गया है। यहां संविधान दिवस के मौके पर भारतीय संविधान को लेकर कहे गए कुछ यादगार वॉक्य यानि कि इंस्पिरेशनल कोट्स आपको बता रहे हैं।

“संविधान महज वकीलों का दस्तावेज नहीं है; यह जीवन का माध्यम है, और इसकी आत्मा हमेशा युग की आत्मा है।” – डॉ. बी.आर. अंबेडकर

“हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं।” – डॉ. बी.आर. अंबेडकर

“संविधान की भावना प्रत्येक नागरिक को दर्जा और अवसर की समानता प्रदान करना है।” – सरदार वल्लभभाई पटेल

“स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को त्रिमूर्ति में अलग-अलग वस्तुओं के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। वे इस अर्थ में त्रिमूर्ति का एक संघ बनाते हैं कि एक को दूसरे से अलग करना लोकतंत्र के मूल उद्देश्य को पराजित करना है। – डॉ. बीआर अंबेडकर

“संविधान केवल काले और सफेद रंग का दस्तावेज़ नहीं है। यह एक जीवंत दस्तावेज़ है जो राष्ट्र के साथ विकसित होता है।” – न्यायमूर्ति पीएन भगवती

“लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है। यह मुख्य रूप से सहभागी जीवन जीने का एक तरीका है, संयुक्त संचारित अनुभव का।” – डॉ. बी.आर. अंबेडकर

“किसी राष्ट्र की महानता उसके संविधान के प्रति निष्ठा और कानून के शासन के प्रति उसके पालन में निहित है।” – प्रणब मुखर्जी

“संविधान की पवित्रता अधिकारों और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने की इसकी क्षमता में निहित है।” – अज्ञात

“संविधान हमें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की स्वतंत्रता देता है।” – नरेन्द्र मोदी

“जनता की इच्छा ही किसी भी सरकार का एकमात्र वैध आधार है, और उसकी स्वतंत्र अभिव्यक्ति की रक्षा करना हमारा पहला उद्देश्य होना चाहिए।” – डॉ. राजेंद्र प्रसाद

कौड़ियों के भाव में बिकेगी आपकी पर्सनल डिटेल, SIM कार्ड हैक होते ही…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संभल के दंगाईयों की पुलिस ने जारी की तस्वीरें, नाबालिग भी बने पत्थरबाज

चेतना मंच |

Sambhal Violence :  उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण के दौरान हुए बवाल के बाद पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश जोरों पर हो रही है। इसके साथ ही हिंसा करने वालों पर यूपी सरकार सख्ती बरतेगी। पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए जायेंगे। साथ ही नुकसान की भरपाई भी आरोपियों से की जाएगी। पुलिस ने 74 फरार दंगाईयों की पहचान कर ली है।

पुलिस का दावा है कि पत्थरबाजों में 14 साल से लेकर 74 साल के लोग शामिल थे। संभल पुलिस ने गिरफ्तार पत्थरबाजों की तस्वीर भी जारी की है। जिनमें 14 से लेकर 16 साल तक के नाबालिग बच्चे भी शामिल है। गिरफ्तार दंगाईयों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 75 फरार आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि, जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित हो सकता है। संभल हिंसा के गुनहगार किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे।

यूपी सरकार जारी कर चुकी है अध्यादेश

बता दें कि यूपी की योगी सरकार पहले ही उपद्रव करने वालों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है। कमिश्नर ने बताया कि सर्वे से एक दिन पहले जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया था। जब सर्वे टीम पहुंची तो संभल विधायक इकबाल महमूद का बेटा सुहेल इकबाल भी जामा मस्जिद पहुंच गया। उसने सर्वे टीम के साथ शामिल होने की बात कही।

टीम ने उसे साथ शामिल करने से मना कर दिया। इसके बाद ही भीड़ जुटी और बवाल हुआ। उपद्रव में शामिल लोगों के फोटो शीघ्र ही मीडिया में भी जारी किए जाएंगे, जिससे उन्हें पकडऩे में आसानी होगी। पुलिस ने पथराव करने वाले सैकड़ों आरोपियों को चिह्नित कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।

संभल शहर के अलावा आसपास के कस्बों और गांवों में भी बवालियों को ढूंढा जा रहा है। दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। उनसे अलग-अलग थानों में पूछताछ करके अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार 21 आरोपियों की तस्वीर जारी की है जिसमें दो महिलाएं भी हैं। पुलिस ने संभल हिंसा में अब तक 12 एफआईआर दर्ज की हैं।

बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा और डीआईजी मुनिराज जी ने मंगलवार सुबह पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और कहा कि दुकानें खोलें और व्यापार करें। हालांकि, शहर के अधिकांश बाजारों में दुकानें खुलने के बावजूद सन्नाटा पसरा रहा। शहर की जामा मस्जिद के आसपास की दुकानें नहीं खुलीं। बवाल के बाद से भागे सैकड़ों लोगों के घरों पर अब भी ताले लटके हैं। पूरा इलाका पुलिस छावनी बना है।

उत्तर प्रदेश के इस शहर में केवल 500 रुपए में मिलता है दूल्हा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के इस शहर में केवल 500 रुपए में मिलता है दूल्हा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के एक शहर में मात्र 500 रुपए में किराए का दूल्हा मिलता है। किराए का दूल्हा और वह भी मात्र 500 रुपए में। यह बात जितनी अजीब है उतनी ही सत्य भी है। उत्तर प्रदेश के एक शहर में मात्र 500 रुपए लेकर किराए पर दूल्हा बने एक युवक का भंडाफोड़ हुआ है। किराए पर दूल्हा बनकर शादी का नाटक करने वाली यह घटना पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है।

उत्तर प्रदेश के बागपत में मिला किराए का दूल्हा

उत्तर प्रदेश के बागपत नगर में किराए के दूल्हे मिलते हैं। उत्तर प्रदेश में किराए पर दूल्हा मिलने की बात कोई फिल्मी कहानी या बनावटी सूचना नहीं है। उत्तर प्रदेश में मात्र 500 रुपए लेकर किराए का दूल्हा बनने की अजीबो-गरीब घटना प्रकाश में आई है। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश के लेाग टिप्पणी कर रहे हैं कि, यदि आपको किराए पर दूल्हा चाहिए तो आपको बागपत जाना पड़ेगा। विवाह जैसे पवित्र रिश्ते में किराए का दूल्हा बने युवक की समाज तथा परिवार में खूब किरकिरी हो रही है।

क्या है किराए पर दूल्हा बनने का पूरा मामला?

आपको किराए पर दूल्हा बनने का पूरा मामला विस्तार से बता देते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के बागपत नगर में जिला प्रशासन ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया था। यह आयोजन उत्तर प्रदेश रसकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किया गया था। उत्तर प्रदेश के इस सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराने के लिए एक परिवार किराये के दूल्हे को लेकर पहुंच गया। मगर सेहरा सजने से पहले ही उसकी पोल खुल गई। मुकुंदपुर गांव की युवती का शादी के लिए आवेदन किया गया था और उसका दूल्हा बताकर परिजन एक युवक को लेकर पहुंचे थे। मगर छपरौली ब्लॉक के स्टॉल पर जब वह सामान लेने पहुंचे तो कर्मियों ने उससे आधार कार्ड मांगा तो उसने आधार कार्ड होने से पहले मना कर दिया।

UP News

बाद में उसने आधार कार्ड की कॉपी दी जो साफ नहीं थी। उसकी जांच की गई तो पता चला कि आवेदन के दौरान लगाए गए आधार कार्ड में फोटो व उस युवक का फोटो अलग है। वहां पुलिस बुलाई गई तो युवक ने बताया कि वह कांधला का रहने वाला है और उसे 500 रुपये देने की बात कहकर उसे लाया गया है। वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा तो कर्मियों ने उसे कार्रवाई की चेतावनी देकर भेज दिया। UP News

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को चाहिए एक करोड़ कट्टर हिन्दू 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कौड़ियों के भाव में बिकेगी आपकी पर्सनल डिटेल, SIM कार्ड हैक होते ही…

चेतना मंच |

How to Protect SIM Card : साइबर ठगी ‌(Cyber ​​fraud) के बारे में आजकल हर कोई जानता है, लेकिन इसके बावजूद हर दिन कोई-न-कोई साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminal)  के चंगुल में फंसता हुआ नजर आ रहा है। साइबर ठगी आए दिन किसी न किसी को बेवकूफ बनाकर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और फलां जगह पर फलां तरीके से बैंक खाता (Bank Account) खाली कर देते हैं। जहां एक ओर टेक्नोलॉजी (Technology) ने हमारी ज़िन्दगी को आसान बनाया है, वहीं दूसरी ओर हमारे सामने दिक्कतों के बड़े-बड़े पहाड़ खड़े कर दिए हैं। बेवकूफ बनाने के किस्सों की भरमार के बीच कम पढ़े-लिखे लोखों का ठगा जाना तो हैरान करता ही है लेकिन लोगों को उस समय ज्यादा हैरानी होती है जब साइबर अपराधी (Cyber ​​criminals) पढ़े-लिखे लोगों को भी अपने जाल में फंसा लेते हैं।

SIM Card के जरिए गायब हो सकते हैं पैसे

साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। जिसमें साइबर अपराधी बैंक खाता बनाने से लेकर सिम कार्ड तक के जरिए लाखों-करोड़ों रुपए साफ कर देते हैं और मौके से भाग निकलते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि आपका सिम कार्ड कैसे हैकिंग (जिसे SimJacking भी कहा जाता है) हो सकता है और आपको इससे बचने के लिए किन-किन उपायों का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि साइबर अपराधियों द्वारा उठाए जा रहे ये कदम आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। जिसके जरिए ठग आपके व्यक्तिगत डेटा (Personal Data) और खातों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

Sim Jacking क्या होता है? What is Sim Jacking?

हमें सबसे पहले Sim Jacking के बारे में समझ लेना चाहिए। दरअसल Sim Jacking में ठग आपके सिम कार्ड को कब्जाकर आपके फोन नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक खातों तक पहुंच जाते हैं। हैकर्स आमतौर पर एक स्पाईवेयर लिंक के साथ SMS भेजते हैं, जिस पर क्लिक करने से वायरस आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है और ठग आपके फोन के कॉल, मैसेज, लोकेशन, और कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच सकते हैं।

Sim Jacking से बचने के उपाय

Unknown Links से रहें सावधान 

ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि वो फोन पर आई हुई किसी भी लिंक पर एकदम से क्लिक कर देते हैं। जो हैकर्स को आसानी से दावत देने के लिए काफी है। इसलिए अगर आपके फोन में कोई भी लिंक आती है और आप उसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो आपको उससे बचकर रहना चाहिए। खासकर जब वह बैंक या किसी संस्था से संबंधित हो क्योंकि बैंक वेरिफिकेशन के लिए कभी भी लिंक नहीं भेजते हैं।

पर्सनल जानकारी से बचने में है भलाई

सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी Personal Information धड़ल्ले से शेयर कर देते हैं और बाद में रोते रह जाते हैं। ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे जन्मतिथि, पता या फिर तस्वीरें शेयर करने से किनारा करें क्योंकि आपकी पर्सनल जानकारी ही ठग के लिए आप तक पहुंचने का जरिए है।

हमेशा Strong Password का उपयोग करें

जब भी आप अपने अकाउंट्स के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कोशिश करें कि स्ट्रॉग पासवर्ड (Strong Password) चुनें। सरल पासवर्ड जैसे नाम या जन्मतिथि से बचें। 2FA और सुरक्षा सवालों का उपयोग करें जो कठिन और आपके लिए ही जानने योग्य हों।

सावधान रहें (Be careful)

इनके आलावा आपको हमेशा साइबर सुरक्षा (Cyber ​​security) के मामलों पर अपडेट रहना चाहिए। क्योंकि साइबर अपराधी (Cyber ​​criminals) आए दिन अपराध को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीकों को खोज निकालते हैं। ऐसे में आपको ठगी के नए तरीकों के बारे में जानकारी रखना चाहिए। इन सावधानियों को ध्यान में रखकर आप सिम कार्ड हैकिंग (SIM card hacking) और अन्य साइबर ठगों (Cyber ​​Thug) से बच सकते हैं।

पीएम मोदी ने संविधान दिवस की दी बधाई, कहा-‘संविधान की किताब सबसे बड़ा धार्मिक ग्रंथ है’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटी को मौत की नींद सुलाने वाला गिरफ्तार

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी (दीदी) की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को हुए इस हादसे में गुरु पुत्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मृत्यु हो गई थी।

इलाज के दौरान हुई थी मौत

पुलिस ने बताया कि वादी द्वारा दी गयई तहरीर में बताया गया कि, कार नं0- यूपी 72 बीएक्स 7148 से प्रात: वृन्दावन से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते गोलोक धाम द्वारका नई दिल्ली जा रहे थे तथा हमारे अन्य सत्संगी भी कार नं डीएल 7 सीवी 3044, डीएल 2 सीआर 0591 व यूपी 80 एफयू 9596 से वृन्दावन से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते गोलोक धाम द्वारका साथ साथ जा रहे थे। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक नं यूपी 80 एफटी 5477 के चालक द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये एक्सप्रेसवे पर साईड में खड़ी हमारी गाडियों में टक्कर मार दी। जिससे हमारी तीन गाडियां क्षतिग्रस्त हो गयी तथा हमारे संत्संगी साथी व गुरू पुत्रिया गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं। जिनको घायल अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इस हादसे में गुरू पुत्री सुश्री विशाखा त्रिपाठी की इलाज के मृत्यु हो गयी थी।

पुलिस ने किया ट्रक चालक को गिरफ्तार

इस मामले में कार्यवाही करते हुए थाना दनकौर पुलिस ने ट्रक चालक हरेन्द्र पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम अलीनगर कैन्जरा राजा का ताल थाना टून्डला जनपद फिरोजाबाद को फलैदा कट के पास यमुना एक्सप्रेस वे से  गिरफ्तार कर लिया है। Greater Noida News

एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ 5 डॉक्टर्स की मौत, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पसरा मातम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ 5 डॉक्टर्स की मौत, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पसरा मातम

चेतना मंच |

UP News : दुनियाभर के लोग डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहते हैं। जरा सी भी दिक्कत होने पर लोग डॉक्टर के पास चेकअप कराने के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन तब क्या हो जब कोई डॉक्टर दर्द से कराहते हुआ मौत को गले लगा ले और डॉक्टर होते हुए भी अपना इलाज ना कर सके। दरअसल उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। दरअसल कन्नौज में एक या दो नहीं बल्कि 5 डॉक्टर्स की दर्दनाक मौत हो गई। अब आप भी सोच रहे होंगे कि एक साथ पांच डाक्टर्स की मौत होने का आखिर माजरा क्या है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक साथ पांच डाक्टर्स मौत की नींद कैसे सो गए।

क्या है पूरा मामला?

पांच डॉक्टर्स की एक साथ मौत होने की वजह जानने से पहले हम आपको डॉक्टर्स के नाम बता दें। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर्स की पहचान, निवासी- आगरा, संतोष कुमार मौर्य (मृतक), निवासी- सैफई, अरुण कुमार (मृतक), निवासी- कन्नौज, नरदेव (मृतक), निवासी- बरेली, एक मृतक अज्ञात के रूप में की गई है। दरअसल जयवीर सिंह, निवासी- मुरादाबाद, अनिरुद्ध वर्मा की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक साथ 6 लोग (जिनमें सभी मेडिकल कॉलेज में पीजी के स्टूडेंट थे) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शादी अटैंड करके लौट रहे थे। इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसके कारण पांच डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया।

फाइल फोटो
Credit-Social Media

ट्रक से टकराई कार UP News

बताया जा रहा है कि सभी लखनऊ से सैफई लौट रहे थे इस दौरान तड़के चार बजे के करीब कन्नौज के तिर्वा एरिया पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन पर पहुंच गई और एक ट्रक से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामले में तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि,  यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां लाए गए थे, जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी। एक गंभीर रूप से घायल था। सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के स्टूडेंट थे। फिलहाल पुलिस ने स्वजन और सैफई मेडिकल कालेज प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। UP News

सड़कों पर गाड़ी सरपट दौड़ाने का जोश, अगले ही पल मौत, ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सड़कों पर गाड़ी सरपट दौड़ाने का जोश, अगले ही पल मौत, ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस हादसे से आसपास चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी।

जानकारी के अनुसार पहला हादसा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अल्फा गोल चक्कर पर हुआ, जहां बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार मुकेश (32) पुत्र जय किशोर, निवासी लड़पुरा की मौके पर मौत हो गई। उनके साथ बैठे देवेन्द्र (38) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

दूसरा हादसा थाना दादरी क्षेत्र में देर रात हुआ। चिटहैरा गांव के रंजीत (40) पुत्र कंचन सिंह, जो दूध सप्लाई का काम करते थे, गाजियाबाद से वापस लौटते समय जीटी रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में रंजीत को दादरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों घटनाओं में शवों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा से रोड एक्सीडेंट की कई खबरें सामने आ चुकी है। सड़क हादसे के कारण मौत के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आजकल के युवाओं में गाड़ी तेज भागने का इतना जुनून है कि वो अपने जान की बाजी लगाने तक को भी तैयार हैं। तेज रफ्तार का कहर ना सिर्फ नोएडा-ग्रेटर में देखने को मिल रहा है बल्कि देश के कई राज्यों में भी तेज रफ्तार का कहर जारी है। Greater Noida News

नोएडा पुलिस ने दबोच लिए नशे के बड़े कारोबारी, छात्रों को बनाते हैं नशेडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा पुलिस ने दबोच लिए नशे के बड़े कारोबारी, छात्रों को बनाते हैं नशेडी

चेतना मंच |

Noida News : आजकल के कई युवाओं के लिए नशीले पदार्थों का सेवन करना या नशीले पदार्थों की तस्करी करना शौक बन चुका है। ऐसे में कई युवा इस गलत रास्ते पर चल पड़े हैं और दिन-ब-दिन नशेड़ी बनते जा रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच नोएडा पुलिस (Noida Police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। नोएडा पुलिस द्वारा छेड़ी गई इस अभियान में नोएडा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना सेक्टर-24 पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को रंगे हाथ धर दबोचा। नोएडा पुलिस (Noida Police) और नारकोटिक्स की टीम ने आरोपियों के कब्जे से उच्च कोटि का 5 किलो गांजा बरामद किया है।

ऑनलाइन होती थी गांजे की सप्लाई!

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है उनकी पहचान दीपक कुमार चौधरी और जितेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों आरोपियों को सेक्टर-22 के एफ ब्लॉक के बारात घर के पास बने सार्वजनिक शौचालय के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जब तलाशी ली गई तो पुलिस को 5 किलो गांजा बरामद हुआ जो नॉर्थ ईस्ट की शिलांग शहर से लाया गया है। इस मामले पर सेक्टर-24 थाने के प्रभारी का कहना है कि, इन तस्करों से बरामद गांजा उच्च क्वालिटी का है और यह शिलांग में 18000 प्रति किलो मिलता है। यह दोनों नोएडा में शिक्षा संस्थान और पीजी में रहने वाले छात्रों को पुड़िया बनाकर गांजे की सप्लाई करते थे।  यह गांजे की सप्लाई ऑनलाइन भी करते थे जिसकी पुष्टि की जा रही है।

नशे की दलदल में युवाओं को धकेलने वालों की खैर नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा मोटी कमाई की लालच में आकर युवाओं और छात्रों को नशे की दलदल में धकेलनें वाले इन तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। बीते एक साल में अंदर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 42 तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 80 किलो गांजा बरामद कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, यह नशीले पदार्थों के तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। Noida News

मासूम को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूद पड़ी महिला, अंदरूनी कलह से…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मासूम को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूद पड़ी महिला, अंदरूनी कलह से…

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के भदोही से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि महिला की उसके पति ने किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिससे परेशान होकर उसने अपनी दो साल की बेटी को गोद में उठाया और ट्रेन के आगे कूद पड़ी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। 

बच्ची को गोद में उठाकर कूद गई ट्रेन के सामने

जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना ऊंज थाना क्षेत्र के मुंगरहा की बताई जा रही है। जहां एक महिला अंदरूनी कलह से इतनी परेशान हो गई कि उसने आत्महत्या जैसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया। कहा जा रहा है कि महिला पति के साथ हुई कहासुनी से इतनी परेशान हो गई थी कि उसने अपनी दो वर्षीय बेटी को गोद में उठाया, और ऊंझ थाने के पीछे रेलवे ट्रैक पर मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जा रही बापूधाम एक्सप्रेस के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी कर दी है।

गुजरात में नौकरी करता है पति

पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति गुजरात में नौकरी करता था और जीवन यापन करता था। दीपावली पर वह अपने घर आया था और फिर उसे वापस जाना था। मृतका भी अपने पति के साथ जाना चाहती थी जिसे लेकर दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी। कहासुनी से नाराज होकर महिला अपनी दो वर्षीय बेटी को अपने साथ लेकर मायके चली गई। जब उसके पति ने फोन किया और पूछा कि वह कहां जा रही है, तो उसने उसे बताया कि वह सुरियावा स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मरने जा रही है। इसके बाद सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर उसने जान दे दी। पुलिस को घटनास्थल से मृतका का मोबाइल भी बरामद हुआ है। UP News

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को चाहिए एक करोड़ कट्टर हिन्दू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रैपर बादशाह को डराने के लिए किया गया ब्लास्ट, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

चेतना मंच |

Badshah : चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। दोनों ने पोस्ट में यह दावा किया कि धमाका जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में हुआ, उसका मालिक प्रसिद्ध रैपर बादशाह है। उनके अनुसार, रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल की गई थी, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। हालांकि, अभी तक सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या हैं पूरा मामला?

चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की दिशा में विस्फोटक फेंके। ये धमाके दो अज्ञात बाइक सवारों ने किए, जिनका लक्ष्य नाइट क्लबों के आसपास दहशत फैलाना था। यह धमाका बहुत ही कम क्षमता वाला था और इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां नजर आ रही हैं। धमाके की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। साथ ही, बम निरोधक दस्ते और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सैंपल्स इकट्ठा किए।

जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यह धमाका देसी बम से किया गया था, जिसमें पटाखों में भरी पोटाश का इस्तेमाल किया गया था। मौके से कुछ जूट की रस्सियां भी बरामद हुई हैं। धमाके के समय नाइट क्लब बंद थे, जिससे यह माना जा रहा है कि इस घटना का मुख्य उद्देश्य केवल दहशत फैलाना था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि धमाके के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों पर दबाव डालकर जबरन पैसे वसूलने की कोशिश हो सकती है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।

Badshah के इर्द-गिर्द घूम रही है मौत? एक साथ दो क्लबों के बाहर धमाका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को चाहिए एक करोड़ कट्टर हिन्दू

चेतना मंच |

UP News : बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश की धरती से बड़ा ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की धरती पर बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा है कि, भारत के 100 करोड़ हिन्दुओं में से एक करोड़ कट्टर हिन्दू हमें चाहिए। 1 करोड़ कट्टर हिन्दू तैयार हो जाएं तो फिर एक हजार साल तक कोई भी दुश्मन सनातन धर्म पर उंगली नहीं उठा सकता। यह बात बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने अपनी हिन्दू एकता यात्रा के 6वें दिन उत्तर प्रदेश के झांसी में कही।

हिन्दू एकता यात्रा कर रहे हैं बाबा बागेश्वर धाम वाले शास्त्री

आपको बता दें कि इन दिनों बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू एकता यात्रा निकाल रहे हैं। मंगलवार को बाबा बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता यात्रा का 6वां दिन था। अपनी यात्रा के छठे दिन बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उत्तर प्रदेश की धरती पर थे। उत्तर प्रदेश के झांसी में यात्रा के दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने साफ-साफ कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए उन्हें हिन्दू धर्म को समर्पित 1 करोड़ कट्टर हिन्दू चाहिए। एक करोड़ कट्टर हिन्दू एकजुट हो जाएं तो अगले एक हजार साल तक कोई भी सनातन धर्म पर उंगली उठाने की हिम्मत नहीं करेगा।

हिन्दू एकता पर खुलकर बोले बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

पत्रकारों से बात करते हुए बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू धर्म से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बात की है। बांग्लादेश में हो रही घटनाओं के विषय में श्री शास्त्री ने आक्रोश भरे लहजे में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश के हिंदू अगर कायर होंगे तो उन्हें नहीं छुड़वा पाएंगे। अगर आपके जरिये हमारी बात बांग्लादेश के हिन्दुओं तक पहुंचे तो जैसी यहां पदयात्रा हो रही, तुम भी सड़कों पर उतर जाओ। एक आवाज में अपनी संस्कृति के रक्षक को बचा लो। उनको बाहर निकलवाओ। नहीं तो एक-एक कर तुम्हारे मंदिर मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे। तुम्हारी बहन-बेटियां या तो कन्वर्ट हो जाएंगी या फिर वो मारी जाएंगी। इसलिए भारत के हिंदू भी समझो। हम अपने लिए नहीं मर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, दिन-रात कठोरता के साथ जी रहे हैं। रिस्क लेकर जी रहे हैं। हम 100 करोड़ हिंदुओं की इसी चिंता के कारण सड़कों पर गांव-गांव, गली-गली में बैठकर पिछड़ों और बिछड़ों से चर्चा कर रहे हैं। हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं। तुम सड़कों पर आ जाओ। हमारी तुमको पुकार है। वरना भविष्य में कोई हिन्दुओं के लिए आवाज नहीं उठाएगा।

‘फिर कौन बचाएगा?’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, इसलिए तो हमें चिंता में हैं। इसलिए तो हम पैदल चल रहे हैं। इसलिए तो हमारा मन बहुत भयभीत है कि भारत, बांग्लादेश बनने की कगार पर है। जगह-जगह जो हिंसा और हमले हो रहे हैं, यह गौरकानूनी हैं। कानून को हाथ में लेकर संविधान का मजाक बनाया जा रहा है। कल के दिन ये किसी की भी नहीं सुनेंगे। देश की स्थिति कानून के बाहर हो जाएगी, फिर कौन बचाएगा? इसलिए हम ताकत को बरकरार रखें। अपनी संस्कृति बचाने को लेकर एक होकर पुरजोर तरीके से आवाज उठाएं, इसलिए पदयात्रा की जरूरत है।

मुस्लिम जनसंख्या को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, बात तय है कि कितने राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए। जहां भी घटना होती है, वहां उनकी संख्या ज्यादा होती है। वहीं क्यों घटना होती है? हमारे आसपास भी लोग रहते हैं पर वहां नहीं करते वो। जहां ज्यादा संख्या होती है, वहीं कांड करते हैं। इससे सिद्ध होता है कि वो अपनी जनसंख्या के हिसाब से अपनी प्लानिंग करते हैं और वो प्री-प्लानिंग पहले से करके रखते हैं। पथराव करने वाले से लेकर आग लगाने वाले और पेट्रोल बम फोड़ने वाले बाहर से बुलवाए जाते हैं। UP News

दंगा करने वालों से की जाएगी पूरी वसूली, आकलन शुरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ने मचाया धमाल, 400 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री

चेतना मंच |

Bollywood News : कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म का सीधा मुकाबला अजय देवगन की सिंघम अगेन से हुआ, लेकिन कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 ने बाजी मार ली। कार्तिक आर्यन की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने अजय देवगन की सिंघम अगेन को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

शानदार कलेक्शन

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें 408.52 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का जिक्र है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “सब कुछ मुमकिन है अगर ऑडियन्स आपके साथ हो और आपकी कहानी में विश्वास करे। शुक्रिया, 400 करोड़ पार।” इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया।

फैंस की प्रतिक्रिया

कार्तिक के पोस्ट पर फैंस जमकर बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “रूह बाबा का जादू बरकरार है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “इस बार 400 करोड़ का सपना सच हो गया। बधाई हो!” भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आईं। माधुरी दीक्षित ने भी एक शानदार कैमियो किया, जिसने दर्शकों को खासा प्रभावित किया। फिल्म की कहानी लोगों को डराने के साथ-साथ हंसाने में भी कामयाब रही। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।

सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा

फिल्म की सफलता के बाद कार्तिक ने भगवान का आभार जताने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया। उनकी मंदिर से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। भूल भुलैया 3 की यह शानदार सफलता न केवल कार्तिक आर्यन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है, बल्कि यह फिल्म दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ने में भी सफल रही है। Bollywood News

आधी रात में Ex गर्लफ्रेंड को मैसेज करते थे अर्जुन कपूर, एक्टर ने किया खुलासा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दंगा करने वालों से की जाएगी पूरी वसूली, आकलन शुरू

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल के जिला प्रशासन को बड़ा आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आदेश में साफ कहा है कि, संभल में दंगा करने वाले उपद्रवियों से नुकसान की पूरी वसूली की जाए। उत्तर प्रदेश सरकार से निर्देश मिलने के बाद संभल के जिला प्रशासन ने नुकसान का पूरा आंकलन शुरू कर दिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर उपद्रवियों की पहचान कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की पुरानी नीति पर आगे बढ़ रही है सरकार

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष-2019 में ही बड़ी घोषणा कर दी थी। अपनी घोषणा में CM योगी ने साफ कहा था कि, उत्तर प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का दंगा अथवा उपद्रव करने वालों की पहचान करके दंगे में हुए नुकसान की पूरी भरपाई दंगा करने वालों से ही की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उसी नीति को आगे बढ़ा रही है। उसी नीति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल में दंगा भड़काने वालों से नुकसान की वसूली करने का निर्देश जारी कर दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि उपद्रवियों से की जाएगी वसूली

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए दंगे के बीच संभल के जिलाधिकारी का बड़ा बयान आया है। संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया ने कहा है कि संभल में उपद्रव के दौरान हुए सम्पत्ति के नुकसान की वसूली उपद्रवियों से ही की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सभी वीडियो और फुटेज की बारीकी से जांच कर एक-एक उपद्रवी क्रो चिह्नित कर रही है। बवाल के दौरान जामा मस्जिद की छत से बनाया गया वीडियो भी पुलिस के पास है, जिसमें उपद्रवियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं। 48 घंटे तक आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया ने यह भी बताया कि संभल बवाल के दौरान हुई मौतों की न्यायिक जांच डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय दीपक कुमार चौधरी करेंगे। घटना कैसे हुई, क्या-क्या नुकसान हुआ और मौत किन कारणों से हुई, इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच की जाएगी। UP News

उत्तर प्रदेश के 50 IAS अफसरों को मिलेगा बड़ा तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

उत्तर प्रदेश के 50 IAS अफसरों को मिलेगा बड़ा तोहफा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के 50 IAS अधिकारियों को जल्दी ही बड़ा तोहफा मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल से पहले ही प्रदेश के 50 IAS अधिकारियों को नए साल का गिफ्ट देने की व्यवस्था कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के 50  IAS अधिकारियों को नव वर्ष का गिफ्ट प्रमोशन तथा वेतन में बढ़ोत्तरी के रूप में मिलेगा। उत्तर प्रदेश के IAS अधिकारियों को दिसंबर महीने में ही नव वर्ष का तोहफा देने की योजना पर काम चल रहा है।

IAS अधिकारी होते हैं सबसे खास अफसर

भारत में UPSC की परीक्षा को सबसे बड़ी परीक्षा माना जाता है। UPSC की परीक्षा को पास करके IAS तथा IFS अधिकारी बनते हैं। देश तथा प्रदेश में IAS अधिकारी का पद सर्वाधिक महत्वपूर्ण पद होता है। भारत में कुल 4925 IAS अधिकारी हैं। बात उत्तर प्रदेश की करें तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा IAS अधिकारी तैनात रहते हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 652 IAS अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं। वर्ष-2024 में उत्तर प्रदेश में 548 IAS अधिकारी तैनात हैं। उत्तर प्रदेश के जिलों में जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक के पदों पर IAS अधिकारी तैनात हैं। इन्हीं IAS अधिकारियों में से 50 IAS अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार नव वर्ष का तोहफा देने वाली है।

उत्तर प्रदेश के 8 IAS अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में IAS अधिकारियों को प्रमोशन देने के लिए दिसंबर 2024 में विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक होगी। यह बैठक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। DPC की बैठक में साल 2000, 2009, 2012, 2016 और 2021 के बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन व उनके सैलरी बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में तैनात 2012 बैच के 51 अफसरों को सलेक्शन ग्रेड भी दिया जाएगा। सलेक्सन ग्रेड 13 साल तक लगातार सेवा करने वालों को दिया जाता है। उत्तर प्रदेश  सरकार अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड देते हुए 8700 ग्रेड पे भी देगी। साथ ही 2016 बैच के 38 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया जाएगा। यह नौ साल तक लगातार सेवा करने वाले अफसरों को दिया जाता है। जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार 7600 रुपये ग्रेड पे भी देगी। चार साल सेवा करने वालों अफसरों को 6600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा।

DPC की बैठक में 2000 बैच के IAS अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। लगातार 25 साल की सेवा करने वाले अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है।  इस बैच में जो अफसर लगातार 25 साल से सेवा कर रहे है उनके नाम दीपक अग्रवाल, मनीष चौहान, अमित गुप्ता, सौरभ बाबू, अनुराग यादव, रंजन कुमार, धनलक्ष्मी तथा और रणवीर प्रसाद है।

उत्तर प्रदेश के 41 IAS अफसर बनेंगे सचिव

बैठक में कुल 41 अफसरों को विशेष सचिव से सचिव बनाने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। सचिव बनने वाले IAS अफसरों में राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पांडेय, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह द्वितीय,राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, डॉ. अखिलेश डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, इंद्र विक्रम सिंह, डॉ. हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, राम केवल, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौहान, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय ,सुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डा. रुपेश कुमार, अनुज कुमार झा तथा माला श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर में होने वाली DPC की बैठक का परिणाम दिसंबर में ही घोषित करके उत्तर प्रदेश के IAS अधिकारियों को नव वर्ष का बड़ा तोहफा दे दिया जाएगा। UP News

संभल ब्रेकिंग : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जा सकते हैं संभल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बांग्लादेश के हिंदुओं को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

चेतना मंच |

Dhirendra  Shastri : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा का आज छठा दिन है, जो मंगलवार को झांसी के मऊरानीपुर से शुरू होकर घुघसी गांव तक जाएगी। यात्रा के दौरान भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर शास्त्री ने संभल हिंसा, चिन्मय दास प्रकरण और मुस्लिम आबादी से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए।

बांग्लादेश में हिंदुओं को जागरूक होना है जरूरी

उन्होंने बांग्लादेश का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के हिंदुओं को जागरूक होना चाहिए, क्योंकि यदि हम खुद के लिए नहीं उठेंगे, तो एक-एक करके हमारे मंदिर और मस्जिदों में तब्दील हो जाएंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार की खबरें आ रही हैं, और इस बीच चटगांव इस्कॉन के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, खासकर शेख हसीना सरकार के बाद। पुलिस का कहना है कि उनकी रैली में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ था।

भारत के हिंदुओं से की अपील

धीरेंद्र शास्त्री ने चिन्मय दास के मामले पर कहा कि बांग्लादेश के हिंदू अगर कायर बने रहे, तो उन्हें छुड़वाना मुश्किल होगा। उन्होंने भारत के हिंदुओं से अपील की कि वे अपनी आवाज बुलंद करें और बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में सड़कों पर उतरें, वरना भविष्य में उनके मंदिर भी मस्जिद में बदल सकते हैं। शास्त्री ने यह भी कहा कि वे 100 करोड़ हिंदुओं की चिंता में रात-दिन संघर्ष कर रहे हैं, और बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े हैं।

आध्यात्मिक और बजरंगबली की यात्रा

शास्त्री ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश की स्थिति एक जैसी होती जा रही है, और यहां की हिंसा से यह साबित होता है कि कुछ वर्ग अपनी संख्या के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो नुकसान करेगा, उसे उसकी भरपाई करनी चाहिए। यात्रा के छठे दिन शास्त्री ने यह भी कहा कि यह आध्यात्मिक और बजरंगबली की यात्रा है, जो देश के हिंदू समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आज संविधान दिवस और मुंबई हमले की सालगिरह के दिन, यदि 100 करोड़ हिंदुओं में से 1 करोड़ कट्टर हिंदू एकजुट हो जाएं, तो सनातन धर्म पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकेगा।

पीएम मोदी ने संविधान दिवस की दी बधाई, कहा-‘संविधान की किताब सबसे बड़ा धार्मिक ग्रंथ है’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ना PF कटता है ना ही मिला जॉइनिंग लेटर, चाइल्ड PGI के सामने स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड हेल्थ केयर में प्रीमियर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट (Premier Post Graduate Institute) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां तैनात एक- दो नहीं बल्कि 250 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल कर रहे हैं। इन कर्मियों के धरने में बैठने की वजह है, वेतन में बढ़ोत्तरी ना हो और अन्य मांगों को पूरा करना। आपातकालीन सेवाओं के स्वास्थ्यकर्मी फिलहाल हड़ताल का हिस्सा नहीं बने हैं। धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि, पिछले 6 साल से उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए जा रहे इस हड़ताल के कारण पीजीआई की स्वास्थ्य सेवाएं काफी प्रभावित हो रही है। ऐसे में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वादे करके मुकर गई एजेंसी

चाइल्ड PGI के सामने धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि, एजेंसी द्वारा शुरूआत में हर साल 5% वेतन में बढ़ोत्तरी किए जाने का वादा किया गया लेकिन अब तक वेतन नहीं बढ़ी है। अस्पताल प्रबंधन को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। 6 साल बाद भी न उनकी सैलरी बढ़ी और न ही ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। इस संबंध में एजेंसी और अस्पताल प्रबंधन को कई बार पत्र लिखा गया और आश्वासन भी मिला। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही हुई, मजबूरन हमें हड़ताल करना पड़ा है।

6 साल बाद भी ज्वाइनिंग लेटर का कुछ पता नहीं

चाइल्ड PGI में फार्मासिस्ट पद पर तैनात सुमित कहते है कि, हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है। हमसे कहा गया था कि हर साल सैलरी 5% बढ़ेगी, लेकिन छह साल से नहीं बढ़ी है, न हमारा PF कटता है ना ही जॉइनिंग लेटर दिया जा रहा है। जॉइनिंग लेटर देंगे तो पता चलेगा हमारी सैलरी कितनी है? चाइल्ड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट में इस समय एजेंसी के माध्यम से 140 टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वॉय आदि कार्यरत हैं। संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के अलावा अस्पताल में 60 से अधिक स्थायी कर्मचारी भी कार्यरत हैं।

ऐसे में संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद स्थायी कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। और मांग पूरी नहीं होने पर आपातकालीन सेवाओं के स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल में शामिल होने की बात कही है। हड़ताल के चलते पीजीआई की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। जिससे आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Noida News

ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पीएम मोदी ने संविधान दिवस की दी बधाई, कहा-‘संविधान की किताब सबसे बड़ा धार्मिक ग्रंथ है’

चेतना मंच |

Constitution Day : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में एक वर्षभर चलने वाले समारोह की शुरुआत भी हुई। राष्ट्रपति ने संविधान निर्माण में संविधान सभा की 15 महिला सदस्यों के योगदान को याद किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित थे।

संविधान की 75वीं वर्षगांठ

सोमवार को सरकार ने घोषणा की थी कि नागरिकों को संविधान की धरोहर से जोड़ने के लिए एक वेबसाइट – Constitution75.com बनाई गई है, जहां वे संवादात्मक गतिविधियों और संसाधनों का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और लिखा, “सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की शुभकामनाएं।”

संविधान दिवस मनाने की पहल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संविधान दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतंत्र की ताकत उसका संविधान है, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मंत्र देता है। शाह ने यह भी कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संविधान दिवस मनाने की पहल का समर्थन करते हुए कहा कि यह बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान के अन्य शिल्पियों के योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

अगर ये उपदेश पढ़ लिया तो सीख जाएंगे गुस्से पर काबू करना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संभल ब्रेकिंग : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जा सकते हैं संभल

चेतना मंच |

UP News : देशभर में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद भड़की भीषण हिंसा (Sambhal Violence) के बाद से तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। भीषण हिंसा के बाद संभल पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संभल का दौरा करने जा सकते हैं। रिपोर्टस की मानें तो राहुल गांधी जल्द ही संभल जा सकते हैं।

संभल जा सकते हैं राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश के संभल में दो वर्गों के बीच शाही मस्जिद को लेकर बड़ा विवाद हो गया। जिसके बाद रविवार को एक सर्वे टीम शाही मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। इस बीच मस्जिद के पास जमा भीड़ ने पुलिसवालों पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस के आधा दर्जन जवान घायल हो गए। ऐसे में भड़कती हिंसा को रोकने के लिए यूपी पुलिस (UP Police) को पत्थरबाजों को लाठी-डंडों तथा आंसू गैस का प्रयोग किया गया। इस हिंसा से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। उत्तर प्रदेश के संभल के हालात काफी बेकार नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर सपा, कांग्रेस और वकई विपक्षी दल संभल में भडके भीषण हिंसा का जिम्मेदार भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन को ठहरा रहे हैं वहींम दूसरी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल जा सकते हैं।

संभल हिंसा का जिम्मेदार बीजेपी-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संभल हिंसा पर बयान जारी करते हुए X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ” संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना-जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है।” UP News

बिना दुल्हन के लौट गई बारात, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आधी रात में Ex गर्लफ्रेंड को मैसेज करते थे अर्जुन कपूर, एक्टर ने किया खुलासा

चेतना मंच |

Bollywood News : अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे, जिन्हें फैन्स बेहद पसंद करते थे। हालांकि, इनका रिश्ता समय के साथ टूट गया और वे आपसी सहमति से अलग हो गए। हाल ही में, अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कभी अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को आधी रात के समय मैसेज करते थे।

अर्जुन कपूर करते हैं एक्स को मैसेज

अर्जुन कपूर ने अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी देर रात 3 बजे किसी दोस्त को मैसेज किया है, तो अर्जुन ने इसे सही ठहराया। फिर एंकर ने सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी अपनी एक्स को भी देर रात मैसेज किया है, तो अर्जुन ने खुलकर स्वीकार किया, “हां, मैंने किया है।” इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में दर्शकों से पूछा, “कोई है जो कह रहा है कि उसने कभी एक्स को मैसेज नहीं किया?” यह सुनकर सभी हंसी में डूब गए।

मलाइका अरोड़ा से किया ब्रेकअप

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से अपने ब्रेकअप की पुष्टि भी की थी। प्रमोशन के दौरान, अर्जुन ने खुद को सिंगल बताते हुए बताया कि वे और मलाइका अब अलग हो चुके हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता था और वे हमेशा एक-दूसरे के दिल में खास स्थान बनाए रखेंगे। इसके अलावा, एक करीबी सूत्र के मुताबिक, मलाइका और अर्जुन ने आपसी सम्मान के साथ इस रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया था और इस मामले में चुप्पी बनाए रखेंगे।

अर्जुन कपूर वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर ने हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में विलेन का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है, और 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 240 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं, जबकि सलमान खान ने भी कैमियो किया है। Bollywood News

Badshah के इर्द-गिर्द घूम रही है मौत? एक साथ दो क्लबों के बाहर धमाका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Badshah के इर्द-गिर्द घूम रही है मौत? एक साथ दो क्लबों के बाहर धमाका

चेतना मंच |

Badshah : फेमस सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने फैंस को हिलाकर रख दिया है। दरअसल अभी-अभी खबर आई है कि आज यानी मंगलवार की सुबह चंडीगढ़ में स्थित बादशाह के क्लब में विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि ये धमाका बादशाह के चंडीगढ़ के दो क्लबों में हुआ है। फिलहाल विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके से पहुंच गई है और सीसीटीवी के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वर्तमान में मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोटक को फेंकने वाले लोग बाइकों पर सवार थे। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से सुतली बम के प्रकार के विस्फोटक मिले हैं, और वहां कई सुतलियां भी पाई गई हैं। अब तक की जांच में टेरर एंगल की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, और ऐसा अनुमान है कि यह घटना क्लब के पार्टनर्स के बीच आपसी विवाद का परिणाम हो सकती है। जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पटाखों के साथ पौटाश का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण खिड़कियों के कांच टूट गए।

शख्स ने बताई पूरी घटना

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यह घटना तीन बजकर पंद्रह मिनट पर हुई। वह और अन्य लोग अंदर काम कर रहे थे, तभी एक हल्की पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। पहले धमाके की आवाज काफी धीमी थी, लेकिन फिर अचानक तेज आवाज आई और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। जब उन्होंने देखा, तो खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे। गार्ड ने भी दो मुंह ढंके हुए लड़कों को आते हुए देखा।

जल्द आरोपी होगें गिरफ्तारी

पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे CCTV फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर रही है। ऐसे में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है।

सर्द रात का सन्नाटा बदल गया चीख पुकार में, ताज होटल में बिछी थी लाशों की गठरी, पढ़िए 26/11 की दर्दनाक दस्तां

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की हुई मौत

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह आग एक फर्नीचर फैक्ट्री में लगी थी, जिसमें मजदूर काम कर रहे थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मजदूरों को बचने का मौका नहीं मिला। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फैक्ट्री में लगी भीषण आग

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के बाद फैक्ट्री में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तीन मजदूरों के शव मिले। यह घटना ग्रेटर नोएडा की एक फर्नीचर फैक्ट्री में हुई।

मृतकों की पहचान

ग्रेटर नोएडा में हुई इस दर्दनाक घटना में मारे गए तीन मजदूरों की पहचान हो गई है। मृतकों में 23 वर्षीय गुलफाम मथुरा के रहने वाले थे, जबकि 29 वर्षीय मजहर आलम और 24 वर्षीय दिलशाद बिहार के निवासी थे। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा, पुलिस ने घटनास्थल पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है

परिवार में शोक की लहर

इस दर्दनाक घटना की जांच पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है। इस घटना में मारे गए तीन मजदूरों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है। बिहार और मथुरा के इन परिवारों में शोक की लहर छा गई है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। Greater Noida News

बिना दुल्हन के लौट गई बारात, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सर्द रात का सन्नाटा बदल गया चीख पुकार में, ताज होटल में बिछी थी लाशों की गठरी, पढ़िए 26/11 की दर्दनाक दस्तां

चेतना मंच |

Mumbai Terror Attack : मायानगरी मुम्बई (Mumbai) की शान बढ़ाता ताज होटल (Taj Hotel) आतंकवादियों से घिरा पड़ा था, ताज होटल के बाहर देश के जवानों ने अपनी पैनी नजरें आतंकवादियों की हरकतों पर गड़ा रखी थी। जहां एक तरफ मीडिया पल-पल की खबर दुनिया तक पहुंचा रही थी वहीं दूसरी ओर पूरे देश की आंखे गमगीन थी। पाकिस्तान में प्रशिक्षित और अत्याधुनिक हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई में प्रवेश किया और ताज होटल को निशाना बनाते हुए हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से ताज होटल में हडकंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। ताज होटल (Taj Hotel) के गुबंद से निकलता धुंआ देखकर मुम्बईवासियों के कदम भी थम गए और भारी संख्या में पुलिस और जवानों की टीम आ पहुंची।

26 नवंबर ये वहीं काला दिन है जिसमें 160 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी थी जबकि 600 ज्यादा लोग घायल हुए थे। पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे। देश को हिलाकर रख देने वाले इस हमले को यूं तो 16 साल बीत चुके हैं, लेकिन इस काले दिन की तस्वीर देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। 4 दिन के ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि आमिर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे 2012 में फांसी दी गई थी।

शाम को निकले थे नापाक मंसूबों को अंजाम देने

एक नाव के जरिए पाकिस्तान के कराची से सभी 10 आतंकी मुंबई के लिए निकले थे। समंदर के रास्ते ही आतंकवादियों ने मुंबई में एंट्री की। भारतीय नौसेना को चकमा देने के लिए रास्ते में उन्होंने एक भारतीय नाव को अगवा किया और नाव में सवार सभी लोगों को मार गिराया। इसी नाव के जरिए वे रात करीब 8 बजे कोलाबा के पास मछली बाजार में उतरे। कुछ नए चेहरों को देखकर स्थानीय मछुआरों को उनपर शक हुआ। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में ले लिया। 26 नवंबर के दिन आतंकवादियों ने पहलें मुंबई में सबकुछ चेक कर लिया और शाम को अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए निकल पड़े।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को बनाया निशाना

बताया जाता है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कोलाबा से 4-4 के समूहों में टैक्सी पकड़ी और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए आगे बढ़ गए। आतंकियों का एक दस्ता रात साढ़े 9 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पहुंचा। सभी के हाथों में एके-47 राइफलें थीं, उन्होंने यहां ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इन हमलावरों में अजमल कसाब भी शामिल था। जिसे सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ लिया था। सीएसटी रेलवे स्टेशन पर फायरिंग की घटना पर पुलिस जैसे ही निकली। विले पारले इलाके में भी गोलाबारी की खबर मिली। इसके बाद आतंकियों ने मुंबई की कई नामचीन जगहों को टारगेट किया। जिसमें मुंबई का ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस शामिल था।

तीन दिनों तक चलता रहा मुठभेड़

26/11 हमले में मुंबई के ताज होटल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तीन दिनों तक मुठभेड़ चलती रही। जब पुलिस और सेना के ऑपरेशन फेल होते नजर आ रहे थे। तब एनएसजी कमांडोज को बुलाया गया। एनएसजी कमांडोज ने एक-एक कर सभी आतंकियों को मौत की नींद सुला दी। उनकी बहादुरी के चलते भारत पर आया ये संकट टला। 26/11 हमले में मुंबई के ताज होटल में काफी नुकसान हुआ था।

ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के ऐलान पर चीन का पलटवार, कहा-‘जीत तो किसी की भी नही होगी’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिना दुल्हन के लौट गई बारात, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक अनोखी घटना घटी, जब एक बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। दरअसल, दुल्हन ने पहले तो दूल्हे के गले में वरमाला डाल दी थी, लेकिन बाद में दुल्हन ने शादी के लिए मना कर दिया। इस घटना के पीछे की वजह जानकार सब हैरान हो गए।

दूल्हे की नौकरी को लेकर बवाल

फर्रूखाबाद में एक सरकारी क्लर्क के बेटे की बारात बड़े धूमधाम से आई थी और गेस्ट हाउस में उसका स्वागत हुआ। सारे रस्में, जैसे द्वारचार और वरमाला, बड़ी धूमधाम से पूरी हुईं। लेकिन जैसे ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की नौकरी के बारे में पूछा, विवाद शुरू हो गया। दूल्हे के पिता ने बताया कि उनका बेटा सिविल इंजीनियर है और प्राइवेट कंपनी में काम करता है। इस जानकारी के बाद दुल्हन ने साफ तौर पर मना कर दिया कि उसे सरकारी नौकरी वाला दूल्हा चाहिए था, न कि प्राइवेट नौकरी वाला।

दुल्हन की जिद 

दुल्हन के इस फैसले से दोनों परिवारों के लोग हैरान रह गए और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बात पर अडिग रही। समाज के लोग भी दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दुल्हन ने किसी की भी बात नहीं मानी। इस दौरान दूल्हे के परिवार ने दुल्हन से अपनी पे स्लिप मंगवाने की कोशिश की, जिसमें दूल्हे का वेतन एक लाख 20 हजार रुपये प्रति माह लिखा था, लेकिन फिर भी दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।

वापिस लौट गई बारात

अंत में समाज के लोगों ने यह फैसला लिया कि दोनों पक्षों के जो भी खर्च हुए हैं, उन्हें आपस में बांट लिया जाएगा। इस समझौते के बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही अपनी बारात वापस लेकर लौट गया। यह घटना हर किसी के लिए एक चौंकाने वाली घटना बन गई, जहां शादी के दिन ही इतनी बड़ी मुसीबत सामने आ गई। UP News

एकतरफा प्यार में वहशी बन बैठा सिरफिरा, युवती पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के ऐलान पर चीन का पलटवार, कहा-‘जीत तो किसी की भी नही होगी’

चेतना मंच |

America : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में वापसी से वैश्विक समीकरणों में बदलाव की संभावनाएं दिख रही हैं। शपथ ग्रहण से पहले ही उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं और संकेत दिया है कि वे चीन, कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ कठोर कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। उनके इन बयानों पर चीन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिका और चीन में हो सकता है वॉर?

वॉशिंगटन में चीन के दूतावास के प्रवक्ता लिउ पेंग्यू ने कहा कि यदि ट्रेड वॉर होती है, तो इसका नुकसान दोनों देशों को होगा, और इसमें किसी की भी जीत नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंध आपसी हितों पर आधारित हैं। लिउ ने आगे बताया कि पिछले साल राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच सहमति बनने के बाद चीन ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ कदम उठाए थे। उन्होंने अमेरिका को इन प्रयासों की जानकारी दी थी। लेकिन यह कहना कि चीन जानबूझकर अमेरिका में फेंटानिल जैसे ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है, वास्तविकता से परे है।

चीन से ट्रंप की नाराज़गी की वजह

ट्रंप का कहना है कि उन्होंने चीन से अमेरिका में सप्लाई हो रहे ड्रग्स, खासकर फेंटानिल, के मुद्दे पर बात की थी। हालांकि, इस पर कोई ठोस परिणाम नहीं मिला। उन्होंने कहा कि चीन ने ड्रग डीलर्स को मृत्युदंड की सजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह लागू नहीं हुआ। इसके परिणामस्वरूप, चीन से मेक्सिको के रास्ते ड्रग्स की तस्करी जारी रही। इस स्थिति से निपटने के लिए ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उनके इस फैसले से उत्तरी अमेरिका की सप्लाई चेन और कारोबार पर असर पड़ने की संभावना है। इसके अलावा, चीन के नीति सलाहकार झेंग योंगनियान ने ट्रंप की नई टीम, जिसमें एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी जैसे लोग शामिल हैं, को लेकर चिंता जताई है। झेंग का मानना है कि यह टीम चीन के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है। America

अगर ये उपदेश पढ़ लिया तो सीख जाएंगे गुस्से पर काबू करना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एकतरफा प्यार में वहशी बन बैठा सिरफिरा, युवती पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के इटावा से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है जहां एक सिरफिरे ने एक युवती पर ताबड़तोड़ चाकू बरसा दिया जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल हुई युवती को स्थानीय लोग आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला इटावा के थान कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां बाजार के बीचो-बीच एक सनकी युवक ने 18 वर्षीय युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक-युवती की शादी की खबर से खफा था। ऐसे में जब युवती किसी काम से बाजार गई थी तो उसने युवती पर हमला बोल दिया। युवक का सनकीपन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो अब काफी वायरल भी हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने हमलावर को घेरा

बताया जा रहा है कि युवक का खौफनाक रूप देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप कर हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके अलावा लोगों ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि, इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

मामले में की जा रही आगे की कार्रवाई

इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, ये पूरी घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई लगती है। पुलिस के मुताबिक, युवती पर हमला करने वाले युवक की पहचान अरमान के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं घायल युवती की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। UP News

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर दिया बड़ा कमाल, बना डाली मिसाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अगर ये उपदेश पढ़ लिया तो सीख जाएंगे गुस्से पर काबू करना

चेतना मंच |

Quotes of the Day : 

“मनुष्य को कभी भी क्रोध की सजा नहीं
मिलती बल्कि क्रोध से सजा मिलती है।”
-गौतम बुद्ध

 

संदीप माहेश्वरी यूं ही नहीं बने युवाओं की पहली पसंद, जेब में लेकर घूमते हैं सफलता की चाबी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर दिया बड़ा कमाल, बना डाली मिसाल

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News :  उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने का काम उत्तर प्रदेश पुलिस के पास है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहुत बड़ा काम किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को एक बार फिर बड़ा काम करके शानदार मिसाल कायम की है। उत्तर प्रदेश पुलिस के धैर्य की खूब तारीफ की जा रही है। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के इस बड़े काम के कारण बहुत बड़ी जनहानि होने से बच गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस काम की पूरी उत्तर प्रदेश यहां तक की केन्द्र सरकार तक में तारीफ हो रही है। हम आपको विस्तार से बता रहे हैं उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्या बड़ा कमाल कर दिया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने कायम कर दी बड़ी मिसाल

हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में दो वर्गों के बीच शाही मस्जिद को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। रविवार को एक सर्वे टीम शाही मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। इस बीच मस्जिद के पास जमा भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस जब तक मुस्तैद होती तब तक पत्थरबाज पुलिस के आधा दर्जन जवानों को घायल कर चुके थे। उत्तर प्रदेश पुलिस मुस्तैद हुई तथा पत्थरबाजों को लाठी-डंडों तथा आंसू गैस से रोकने का प्रयास किया। सामने से पत्थरबाज उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों पर बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के संभल में घटी इस घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो चेतना मंच के पास मौजूद है। यहां आप पहले इस वीडियो को ध्यान से देख लीजिए।

इस वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं फिर भी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक भी जवान ने पत्थरबाजों पर गोली नहीं चलाई।

Uttar Pradesh News :  

जानकारों का दावा है कि अगर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) फायरिंग कर देती तो संभल में पत्थरबाजों की लाशें बिछ जाती। उत्तर प्रदेश पुलिस की गोलीबारी में न जाने कितने लोग मारे जा सकते थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने बड़े ही धैर्य से काम लिया और बिना गोली चलाये स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस काम की सर्वत्र खूब सराहना हो रही है।

क्या है उत्तर प्रदेश के संभल के बवाल का मूल कारण

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वे को लेकर बड़ा बवाल हुआ है। संभल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में हालात पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एहतियात बरतते हुए संभल जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। साथ ही संभल जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के संभल में यह पूरा बवाल शाही जामा मस्जिद को लेकर है। यह शाही जामा मस्जिद संभल के चंदौसी में स्थित है। चंदौसी की शाही जामा मस्जिद को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करते हुए प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम के तहत ASI  को सौंपा हुआ है। इसी मस्जिद को लेकर इन दिनों संभल में बवाल मचा हुआ है।

Uttar Pradesh News :  

संभल की जिला अदालत में एक याचिका दायर कर यह दावा किया गया है कि शाही जामा मस्जिद, मस्जिद न होकर हरिहर मंदिर है। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि संभल के बीचोंबीच भगवान कल्की का सदियों पुराना श्री हरिहर मंदिर है। जिस हरिहर मंदिर का जामा मस्जिद समिति द्वारा जबरन मस्जिद के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के लिए याचिकाकर्ताओं ने हिन्दु धर्म ग्रंथों के ढ़ेर सारे सबूत व दस्तावेज भी अदालत में जमा किए हैं। दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष कह रहा है कि यह जामा मस्जिद उनका ऐतिहासिक स्थल है। सदियों से मुसलमान इस मस्जिद में नमाज अता करते रहे हैं। दोनों पक्षों की सुनने के बाद उत्तर प्रदेश के संभल जिले की अदालत ने 19 नवंबर को एक आदेश पारितर किया था। अदालत ने मस्जिद का सर्वे कराकर यह पता लगाने का निर्देश दिया था कि वास्तव में वह हरिहर मंदिर है या मस्जिद। अदालत के उसी आदेश के बाद संभल में बवाल मचा हुआ है। रविवार को भी सर्वे टीम सर्वे करना चाहती थी उसी दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पत्थरबाजों के बीच भारी घमासान हो गया। इस लिंक में आप देख सकते हैं घमासान का वीडियो।

https://x.com/ManchChetna/status/1860918410965569764?t=mi5hfAJoIguTuoxTWM-KXA&s=08

संभल में फैली हिंसा की वीडियो आई सामने, पुलिस पर सीधा हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किसान नेता राकेश टिकैत की सरकार को बड़ी चेतावनी, होगा बड़ा आंदोलन

चेतना मंच |

Greater Noida : नोएडा, ग्रेटर नोएडा के किसान संगठनों के आहवान पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर बडी महापंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में किसानों का हुजूम उमड़ा। महापंचायत में पहुंचे किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी कि प्राधिकरण और सरकार किसानों को उनका हक दें, नहीं तो एक लम्बी लड़ाई लड़ी जाएगी और इस बार सभी किसान संगठन एकजुट होकर लड़ेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।

किसानों ने की महापंचायत

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसानों ने आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर महापंचायत की। इस महापंचायत में गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ व आगरा सहित 20 जिलों के किसान शामिल हुए। महापंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की।

राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी

मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्राधिकरण पिछले कई वर्षों से किसान संगठनों को बहका रही है। सरकार इन संगठनों को बांटना चाहती है। सरकार किसान संगठनों को तोडऩे में लगी हुई है। क्षेत्र के किसान 10 प्रतिशत विकसित भूमि और 64 प्रतिशत बढ़े हुए मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि अब सभी किसान संगठन एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लम्बी चलेगी और यहां की कमेटी आगे की रणनीति तय करेगी। उन्होंने कहा कि देश में और भी किसान संगठन बनेंगे जो अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसान एकजुट होकर सरकार व प्राधिकरण से लोहा लेंगे। Greater Noida

यूपी सरकार में 315 बोर की राइफल कौन करता है इस्तेमाल?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूपी सरकार में 315 बोर की राइफल कौन करता है इस्तेमाल?

चेतना मंच |

315 Bore Rifle : 315 बोर की राइफल एक शक्तिशाली और प्रभावशाली हथियार है, जिसका उपयोग विशेष रूप से सुरक्षा बलों और पुलिस द्वारा खतरनाक और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किया जाता है। यह राइफल ऐसी स्थितियों में इस्तेमाल की जाती है जहाँ ज्यादा ताकत और सटीक निशाना लगाने की आवश्यकता होती है। उत्तर प्रदेश (UP) में इस राइफल का उपयोग विशेष रूप से आतंकवाद, बड़े अपराधों और दंगों को रोकने के लिए किया जाता है।

315 बोर राइफल क्या है?

315 बोर की राइफल एक विशेष प्रकार का शक्तिशाली हथियार है, जिसे मुख्य रूप से हथियारबंद अपराधियों और आतंकवादियों से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह राइफल लंबी दूरी तक सटीक निशाना साधने की क्षमता रखती है और जब हालात बेहद गंभीर हो, तब इसका इस्तेमाल किया जाता है।

यूपी में 315 बोर राइफल का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

उत्तर प्रदेश में इस राइफल का इस्तेमाल मुख्य रूप से पुलिस, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स), और एटीएस (एंटी टेररिज़्म स्क्वाड) जैसे विशेष सुरक्षा बलों द्वारा किया जाता है। इन राइफलों का इस्तेमाल उन अधिकारियों को सौंपा जाता है जो खतरनाक स्थितियों में काम करते हैं, जैसे आतंकवादियों से मुकाबला करना, बड़े अपराधियों को पकड़ना या दंगों को नियंत्रित करना। इसके अलावा, यह राइफल उन अधिकारियों को दी जाती है जिनके पास विशेष प्रशिक्षण होता है और जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार होते हैं।

315 बोर राइफल के इस्तेमाल के नियम

315 बोर राइफल का उपयोग केवल उन्हीं सुरक्षा अधिकारियों और बलों द्वारा किया जा सकता है जिनके पास सही लाइसेंस और कानूनी अनुमति हो। बिना अनुमति के इस राइफल का स्वामित्व और उपयोग अवैध माना जाता है। इसके अलावा, राइफल का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। इस प्रशिक्षण में राइफल का सही इस्तेमाल, सटीक निशाना लगाना और सुरक्षा के नियमों का पालन करना शामिल होता है। यह राइफल मुख्य रूप से आतंकवाद, बड़े अपराधों और सांप्रदायिक हिंसा जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयोग की जाती है।

आतंकवादी हमलों के लिए इस्तेमाल

315 बोर की राइफल में विशेष प्रकार की शक्तिशाली गोलियां लगती हैं, जिन्हें आमतौर पर आतंकवादी हमलों और गंभीर अपराधों का मुकाबला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका दुरुपयोग न हो और इसका इस्तेमाल केवल कानूनी और उचित परिस्थितियों में ही किया जाए। 315 Bore Rifle

यूपी के संभल हिंसा में 4 की मौत, सुरक्षा के लिए तैनात 30 थाने की पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल खोलने को दिखाई हरी झंडी, ग्रैप-4 रहेगा लागू

चेतना मंच |

New Delhi : दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अब भी बहुत गंभीर बनी हुई है। हालांकि हाल के दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी खतरनाक स्तर से ऊपर बना हुआ है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने सभी एनसीआर राज्यों को ग्रेप-4 के तहत जरूरी निगरानी कार्यों के लिए तात्कालिक टीमों का गठन करने का आदेश दिया था। साथ ही, कोर्ट ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल खोलने की दी छूट

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में स्कूलों को फिर से खोलने की छूट दे दी है, लेकिन ग्रैप 4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत कंस्ट्रक्शन कार्य पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कोर्ट ने कहा कि बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है और ऑनलाइन शिक्षा का सभी के लिए समान रूप से पहुंच पाना मुश्किल है, इस कारण स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है।

निर्माण कार्य रहेगा बंद

दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य फिलहाल बंद रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्पष्ट किया कि दिहाड़ी मजदूरों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए और राज्य सरकारों को इस मामले में जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस संदर्भ में सेंटर फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट को भी जरूरी कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए हैं, ताकि वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। New Delhi

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 लोगों की गई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फिल्म ‘एनिमल’ पर विवाद को लेकर क्या बोले अभिनेता रणबीर कपूर?

चेतना मंच |

Bollywood News : फिल्म ‘एनिमल’ का एलान होते ही इसने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, और फिल्म रिलीज होते ही इसके कंटेंट पर चर्चा तेज हो गई। फिल्म में दिखाई गई मार-धाड़ और हिंसा ने कई दर्शकों को प्रभावित किया, जिसके बाद इसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया। कुछ लोगों ने फिल्म को समाज के लिए हानिकारक मानते हुए इसे आलोचना की, यह कहते हुए कि इस प्रकार की फिल्में समाज पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं।

रणबीर कपूर की प्रतिक्रिया

हाल ही में रणबीर कपूर ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपनी फिल्म ‘एनिमल’ पर आई आलोचनाओं पर अपनी राय दी। उनसे पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म समाज पर गलत असर डाल सकती है, तो रणबीर ने अपनी बातों में संतुलन बनाए रखते हुए कहा, “मैं पूरी तरह से आपकी राय से सहमत हूं। एक अभिनेता के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसी फिल्में बनाएं जो समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालें।” उन्होंने यह भी कहा, “हालांकि, एक अभिनेता के रूप में यह भी जरूरी है कि मैं विभिन्न प्रकार के किरदारों को निभाऊं, और यही मेरा पेशा है।” रणबीर ने स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री को अपनी फिल्मों के प्रति और अधिक जिम्मेदार होना पड़ेगा, ताकि उनका समाज पर गलत प्रभाव न पड़े।

फिल्म की हिंसा पर चर्चा

‘एनिमल’ में कई दृश्यों में अत्यधिक हिंसा और खून-खराबा दिखाया गया था, जो फिल्म की सबसे बड़ी चर्चा का कारण बना। फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने हिंसा को फिल्म की कहानी के साथ जोड़ते हुए इसे एक जरूरी तत्व बताया था। इसके बावजूद, फिल्म को लेकर चल रही आलोचनाओं ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं।

रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म

हालांकि ‘एनिमल’ रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है, जिसके लिए अभिनेता को सराहना भी मिली है। इसके बावजूद फिल्म के विवादित कंटेंट पर हुई चर्चा लगातार जारी रही है। रणबीर की यह प्रतिक्रिया इस बात को दर्शाती है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग हैं और समाज पर इसके प्रभाव के प्रति संवेदनशील हैं। Bollywood News

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शख्स ने गर्लफ्रेंड को खास अंदाज में किया प्रपोज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शख्स ने गर्लफ्रेंड को खास अंदाज में किया प्रपोज

चेतना मंच |

Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट्स में अक्सर मज़ेदार और दिल छू लेने वाले पल देखने को मिलते हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ के एक कॉन्सर्ट में बेहद खूबसूरत पल देखने को मिला। स्टेज पर एक व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया। यह लम्हा और भी खास तब हो गया, जब दिलजीत ने इस मौके पर गाकर उन्हें बधाई दी। दिलजीत की इस खूबसूरत जेस्चर ने वहां मौजूद फैंस का दिल जीत लिया।

दिलजीत ने बढ़ाया पल का महत्व

शख्स ने प्रपोज़ल के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के हाथों को चूमा और उसे गले लगाया। दिलजीत ने उनके इस खूबसूरत पल को सराहते हुए ताली बजाई और दर्शकों से भी ताली बजाने की अपील की। यह कपल दिलजीत के पास गया और उनसे हाथ मिलाया।

13 साल बाद किया प्रपोज़

वीडियो में शख्स ने बताया कि उसने 13 साल के लंबे रिश्ते के बाद अपनी पार्टनर को प्रपोज़ किया। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस दिलजीत की दरियादिली और इस कपल की प्रेम कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं।

बिना टिकट के शो का मज़ा लेने वाले फैंस

हाल ही में दिलजीत दोसांझ का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने शो का मज़ा बिना टिकट लिए होटल की बालकनी से ले रहे फैंस को देखा। दिलजीत ने अपनी टीम से म्यूजिक रोकने को कहा और बालकनी की ओर इशारा करते हुए चुटकी ली, “आपका तो बड़ा अच्छा हो गया। होटल वाले गेम कर गए। बिना टिकट के, है न?” इसके बाद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दोबारा शुरू की और बालकनी में बैठे फैंस की तरफ इशारा करते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा कि वे बिना टिकट के भी शो का मज़ा ले रहे हैं।

कॉन्सर्ट की जानकारी

दिलजीत का अगला शो कोलकाता में होगा। इसके बाद वे बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे। उनका दौरा 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा।

सलमान-शाहरुख की जोड़ी ने फर्स्ट वीकेंड में मचाई धूम, करण अर्जुन ने तोड़े रिकॉर्ड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 लोगों की गई जान

चेतना मंच |

UP News : आजकल यात्रा करना काफी आसान हो गया है, खासकर गूगल मैप्स की मदद से, जिससे हम बिना किसी कठिनाई के किसी भी स्थान तक पहुँच सकते हैं। हालांकि, कभी-कभी जीपीएस की दिशा हमें समस्याओं में डाल सकती है। ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ, जहां जीपीएस ने कार सवार यात्रियों को एक अधूरे पुल तक पहुँचाया। परिणामस्वरूप, कार पुल से गिर गई और इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। कई बार जीपीएस हमें ऐसी जगहों पर ले जाता है, जहाँ रास्ता अवरुद्ध होता है या सुरक्षित नहीं होता।

गूगल मैप के कारण हादसा

रामगंगा नदी का रुख बदलने के कारण बरेली को बदायूं से जोड़ने वाला एक अहम पुल प्रभावित हुआ था। फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास स्थित इस पुल की एप्रोच रोड पिछले साल जुलाई में कट गई थी, जिससे नदी गांव और पुल के बीच बहने लगी। हालांकि, प्रशासन ने इस खतरनाक रास्ते को बंद करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इससे गूगल मैप का सहारा लेकर लोग इस अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।

अधूरे पुल पर चढ़ी कार

यह हादसा तब हुआ जब गुरुग्राम से तीन लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए फरीदपुर जा रहे थे। उन्होंने रास्ता ढूंढने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। जैसे ही वे इस अधूरे पुल पर पहुंचे, गाड़ी को रास्ता नहीं दिखा और वो पुल से 50 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी में जा रहे थे दोनों भाई

हादसे का शिकार होने वाले दोनों चचेरे भाई विवेक चौहान और कौशल अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए फरीदपुर जा रहे थे। उनके साथ मैनपुरी के अमित भी सवार थे। इस घटना में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि जिस पुल पर हादसा हुआ, वहां न तो कोई दिशा-निर्देश लगाए गए थे और न ही बैरिकेटिंग की गई थी, जिससे हादसा टाला जा सकता था। UP News

कोहरे और अंधेरे के कारण हुआ हादसा

कोहरे की वजह से हादसे का कारण बना। गूगल मैप ने रास्ता दिखाया था, लेकिन जब वे पुल के पास पहुंचे, तो आगे का रास्ता स्पष्ट नहीं दिख रहा था। परिणामस्वरूप, कार अधूरे पुल से गिर गई और चकनाचूर हो गई।

प्रशासन की लापरवाही 

स्थानीय लोगों ने इस हादसे को प्रशासन और सेतु निगम की लापरवाही बताया। उनका कहना था कि अगर रास्ते में कोई चेतावनी और बैरिकेटिंग की जाती, तो यह हादसा टल सकता था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और फिर क्रेन की मदद से शवों को निकाला। हादसे के बाद, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने कहा कि एक हाईड्रोलिक स्टडी की जाएगी, जिसके बाद रूड़की के इंजीनियर यह तय करेंगे कि नदी की धारा को मोड़ना है या पुल की लंबाई बढ़ानी है। इसके बाद बजट मिलते ही सुधार कार्य शुरू किया जाएगा। UP News

चलती ट्रेन से कूद गई महिला, 11 सेकेंड में रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में किसानों की हुंकार, बड़ी महापंचायत के लिए जुटे किसान

चेतना मंच |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के बाहर किसानों की महापंचायत में आस-पास के किसान बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं। किसानों की इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी आएंगे। महापंचायत को देखते हुए यहां पर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देशित करने के लिए पहुंचे हैं।

किसानों की हुंकार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने आज आर-पार का ऐलान किया है। किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे। गौतमबुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा सहित 20 जिलों के किसान महापंचायत में शामिल होंगे। लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसान धरने पर बैठे हैं। 28 से एक दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर और दो दिसंबर से किसान दिल्ली कोच करेंगे।

किसानों का महाआंदोलन

किसान सुबह ही इकट्ठा होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ रवाना होने लगे हैं। नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ जा रहे हैं। आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का बड़ा आंदोलन है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कोई परिणाम निकल कर सामने नहीं आए। अब मजबूरी में किसानों ने फैसला लिया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ एक बड़ा महाआंदोलन किया जाएगा।

किसान नेता ने दी जानकारी

किसान नेता जगबीर नंबरदार ने बताया कि इस आंदोलन में करीब 25,000 से ज्यादा किसान शामिल होंगे। करीब 10 बड़े संगठनों ने इसको लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी है। अबकी बार आर-पार की लड़ाई होगी। अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। लाखों किसान परेशान हैं। सरकार को अब हमारी सुननी होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से लाखों किसान प्रभावित हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि सभी किसानों को 10 फीसदी जमीन और 64.7 फीसदी बढ़ा हुआ मुआवजा देने और नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ देने की मांग को लेकर जिले के 10 से अधिक किसान संगठन एक साथ मिलकर आंदोलन में एकजुट हुए हैं। Greater Noida

चलती ट्रेन से कूद गई महिला, 11 सेकेंड में रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

90 हजार का बिल देख शख्स का फूटा गुस्सा, बीच सड़क पर Ola स्कूटर को हथौड़े से तोड़ा

चेतना मंच |

Viral Video : Ola ई-स्कूटर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है, हाल ही में इसके बारे में कई वायरल वीडियो सामने आए हैं। कभी कोई ग्राहक स्कूटर को चौराहे पर आग लगा देता है, तो कभी वह लाउडस्पीकर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करता है। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति गुस्से में आकर अपने Ola ई-स्कूटर पर हथौड़े से हमला करता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। आइए जानते हैं कि Ola ई-स्कूटर को लेकर यह शख्स इतना गुस्से में क्यों था कि उसने बीच चौराहे पर स्कूटर को तोड़ डाला।

Ola ई-स्कूटर पर हथौड़े से हमला

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को गुस्से में अपने Ola ई-स्कूटर पर हथौड़े से वार करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस कंपनी की खराब सर्विस के कारण वह ऐसा कदम उठा रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड से एक आवाज सुनाई देती है, जो बताती है कि व्यक्ति ने यह स्कूटर एक महीने पहले खरीदी थी, लेकिन पहली ही सर्विस में कंपनी ने 90,000 रुपये का भारी-भरकम बिल थमा दिया। किसी भी ग्राहक के लिए इतना बड़ा बिल निश्चित तौर पर नाराजगी का कारण बन सकता है, लेकिन यह नाराजगी इस हद तक बढ़ी कि व्यक्ति ने स्कूटर को हथौड़े से नष्ट कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस पूरे मामले पर Ola Electric की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक व्यक्ति ने कहा कि इस तरह से गुस्से में आकर किसी चीज को तोड़ने से बेहतर था कि वह उपभोक्ता फोरम में अपना मुकदमा दायर करता। एक अन्य यूजर ने यह भी कहा कि पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों में कम से कम ऐसी समस्याएं नहीं आतीं। वहीं एक और यूजर ने सुझाव दिया कि ग्राहक को कंपनी से पूरा रिफंड मांगना चाहिए। ज्यादातर यूजर्स ने इस नाराजगी को समझा और सही ठहराया, क्योंकि अगर 1 लाख रुपये की स्कूटी पर 90 हजार रुपये का सर्विस बिल आए, तो किसी का भी गुस्सा बढ़ना लाजमी है। Viral Video

चलती ट्रेन से कूद गई महिला, 11 सेकेंड में रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संभल हिंसा कांड: सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे पर केस दर्ज

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रातभर छापेमारी की और अब समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। सांसद पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा को सुनियोजित तरीके से भड़काया। आरोप है कि उन्होंने मस्जिद के बाहर बड़ी भीड़ जमा की और फिर उसे उकसाया, जिसके बाद हिंसा का तांडव हुआ।

सर्वे के दौरान हुई हिंसा

जिला अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद में सर्वे का काम चल रहा था, जब अचानक बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद, जब पुलिस ने कार्रवाई की, तो उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया और वाहनों में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और लाठियों का इस्तेमाल किया, लेकिन इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई।

संभल की स्थिति

संभल में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है, जिसमें मुरादाबाद रेंज के 30 थानों की पुलिस शामिल है। इस इलाके में अफवाहों की रोकथाम के लिए इंटरनेट सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, 25 नवंबर को स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई थीं। अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही कई अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों का बयान

मुरादाबाद संभागीय आयुक्त के अनुसार, सर्वे शांति से चल रहा था, लेकिन कुछ लोग मस्जिद के पास इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने इलाके को खाली करने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। अधिकारियों का मानना है कि इन लोगों को हिंसा के लिए उकसाया गया था, और उनका उद्देश्य शांति को बाधित करना था। UP News

हिंसा में 4 लोगों की मौत

संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नईम, बिलाल अंसारी, नौमान, और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है। नौमान और बिलाल अंसारी को रात 11 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस हिंसा के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें पुलिस की फायरिंग से मौतों का आरोप लगाया गया है।

बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

संभल जिले में बाहरी लोगों की एंट्री पर एक दिसंबर तक बैन लगा दिया गया है। इस दौरान, भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वे मृतकों के परिजनों से मिलेंगे। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोली चलाई, जिससे लोगों की जान गई। वे इस मामले की सच्चाई सामने लाने का प्रयास करेंगे। UP News

संभल में फैली हिंसा की वीडियो आई सामने, पुलिस पर सीधा हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सलमान-शाहरुख की जोड़ी ने फर्स्ट वीकेंड में मचाई धूम, करण अर्जुन ने तोड़े रिकॉर्ड

चेतना मंच |

Bollywood News : राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म करण अर्जुन अपनी री-रिलीज के दौरान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सलमान खान और शाहरुख खान की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म अभी भी दर्शकों का दिल जीत रही है। आइए, जानते है कि फिल्म के पहले सप्ताह का कलेक्शन कैसा रहा ?

करण अर्जुन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी री-रिलीज के पहले दिन 25 लाख रुपये की कमाई की। इसके बाद फिल्म की कमाई में 60% का इजाफा हुआ। दूसरे दिन फिल्म ने 40 लाख रुपये और तीसरे दिन (रविवार) 43 लाख रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताहांत की कुल कमाई 1.08 करोड़ रुपये रही है।

तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनर

इस समय री-रिलीज फिल्मों का ट्रेंड बढ़ रहा है, और करण अर्जुन इस साल की तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनर साबित हुई है। इससे पहले तुंबाड और लैला मजनू जैसी फिल्मों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। करण अर्जुन को 1114 थिएटर्स में रिलीज किया गया था।

फिल्म में ऋतिक रोशन का योगदान

इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी, अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार भी थे। 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋतिक रोशन सहायक निर्देशक (AD) थे। ऋतिक ने सलमान और शाहरुख के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया और उनके साथ की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार्स के साथ बिताए पलों को याद किया। Bollywood News

चलती ट्रेन से कूद गई महिला, 11 सेकेंड में रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चलती ट्रेन से कूद गई महिला, 11 सेकेंड में रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई जान

चेतना मंच |

Viral Video : कानपुर में एक रेलवे पुलिसकर्मी ने अपनी चौकस नजर से एक महिला की जान बचाई। दरअसल, महिला ट्रेन में चढ़ तो चुकी थी, लेकिन उसके बच्चे ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए थे। बच्चों का इंतजार करते हुए महिला चलती ट्रेन से उतरने लगी और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 23 नवंबर को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई थी।

प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला

कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई, जब दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में सवार एक महिला अपने बच्चों को ट्रेन में बुलाने के लिए कोच के गेट पर खड़ी थी। अचानक ट्रेन चल पड़ी, और महिला अपनी बच्चों को देखकर परेशान हो उठी। उन्होंने ट्रेन से कूदने का प्रयास किया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने लगी।

सतर्कता से बची महिला की जान

महिला की जान उस समय बची जब जीआरपी के दारोगा शिवसागर शुक्ला और उनके साथियों ने अपनी तत्परता से महिला को बचा लिया। जैसे ही उन्होंने महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरते हुए देखा, उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया और महज 11 सेकंड के भीतर बाहर खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई।

दारोगा का बयान

महिला को बचाने वाले दारोगा शिवसागर शुक्ला ने बताया कि महिला ट्रेन के गेट से बाहर कूदने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि उसके बच्चे प्लेटफॉर्म पर रह गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि महिला के चिल्लाने के बाद उनका ध्यान उसकी तरफ गया था और जब महिला प्लेटफॉर्म पर गिरने लगी, तो उन्होंने और उनके साथियों ने उसे ट्रेन के नीचे जाने से बचाया।

वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे पुलिसकर्मियों की सतर्कता और तत्परता को सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जीआरपी के दारोगा शिवसागर शुक्ला और उनके साथियों की खूब तारीफ कर रहे है। Viral Video

संभल में फैली हिंसा की वीडियो आई सामने, पुलिस पर सीधा हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संभल में फैली हिंसा की वीडियो आई सामने, पुलिस पर सीधा हमला

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और आज के लिए 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

हिंसा की वीडियो आई सामने

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा का एक वीडियो सामने आई  है, जिसमें पुलिस अधिकारियों पर हमला होता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ लोग पुलिस की गाड़ियों को घेरते हुए और उन पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना जिले के एक संवेदनशील इलाके में हुई, जहां पहले भी तनाव की स्थिति बनी हुई थी। वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करें-

https://x.com/i/status/1860918410965569764

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिंसा उस समय भड़क उठी जब स्थानीय समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हुई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन हिंसक भीड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए गाड़ियों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि भीड़ उन्हें घेरकर हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है।

सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। संभल में इस हिंसा के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और प्रशासन का कहना है कि हालात पर जल्दी काबू पा लिया जाएगा। UP News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूपी के संभल हिंसा में 4 की मौत, सुरक्षा के लिए तैनात 30 थाने की पुलिस

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं और 12वीं तक के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षात्मक कदम

मुरादाबाद रेंज की डीआईजी मुनीराज के अनुसार, हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। हिंसा में शामिल उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर छापेमारी की है और कई स्थानों से अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मुरादाबाद रेंज के 30 थानों की पुलिस को हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।

हिंसा में जान-माल का नुकसान

रविवार को भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई। इसके अलावा, हिंसा में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें चार वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। UP News

मस्जिद सर्वे को लेकर विवाद

तनाव की शुरुआत स्थानीय कोर्ट के उस आदेश से हुई, जिसमें दावा किया गया था कि जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर तोड़कर बनाया गया था। इस आदेश के बाद मस्जिद के अंदर सर्वे का काम शुरू हुआ। हालांकि, रविवार को हालात तब बिगड़ गए जब प्रदर्शनकारियों ने हिंसा का सहारा लिया, वाहनों को आग के हवाले किया और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध

जिला प्रशासन ने एक दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इस बीच, भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वे संभल जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंसा की सच्चाई उजागर करेंगे।

जांच और मानवाधिकार आयोग की शिकायत

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। एक निजी संस्था ने पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए वीडियो भी आयोग को भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि हिंसा को उकसाने के पीछे कुछ विशेष समूहों का हाथ है, जिनका उद्देश्य शांति भंग करना था। UP News

निकाह की दावत में भिड़े बराती-घराती, फोड़ डाला महिला का सिर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

विदाई के समय दुल्हन ने कर दिया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल

चेतना मंच |

Viral Video : सोशल मीडिया पर शादी का सीजन आते ही शादी से जुड़े वीडियोज़ की भरमार हो जाती है। कुछ वीडियो रोमांटिक होते हैं, तो कुछ मजेदार और अजीबो-गरीब। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन ने विदाई के समय कुछ ऐसा कर दिया कि लोगों ने माथा पीट लिया।

इमोशनल विदाई और फिर नाचने का ट्विस्ट

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पहले तो दुल्हन अपनी मां और भाभी के साथ इमोशनल होकर गले मिलती है और उनके साथ अपनी विदाई के पल को महसूस करती है। हालांकि, कुछ ही देर बाद उसका मूड अचानक बदल जाता है। दुल्हन का ये मूड उस समय बदलता है जब डीजे पर अचानक से गाना बजना शुरू होता है। इस दौरान दुल्हन खुशी से झूमने लग जाती है। यह देख हर कोई चौंक जाता है क्योंकि विदाई के वक्त आमतौर पर दुल्हन को भावुक होते हुए रोते हुए देखा जाता है, लेकिन यहां तो मामला उल्टा था।

रील बनाने से पहले डांस क्लास लेनी चाहिए

वीडियो में यह देखा जा सकता है कि ,दुल्हन की मुस्कान और डांस की खुशी देखकर उसके आस-पास खड़े लोग भी हैरान होते हुए उसे देखने लग जाते हैं। लेकिन जैसे ही वह डांस करना शुरू करती है, लोग उसकी खुशी में शामिल हो जाते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dream_girl_khushiii_ द्वारा शेयर किया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसा लग रहा है कि खुशी ने अपने पसंदीदा लड़के से शादी कर ली है।” वहीं एक और यूजर ने कहा कि यह देख कर लग रहा है कि “बाराती भाग सकते हैं”, जो मजाकिया अंदाज में था। एक और यूजर ने यह भी सलाह दी कि खुशी को “रील बनाने से पहले डांस क्लास लेनी चाहिए,” क्योंकि उनका डांस थोड़ा अजीब लग रहा था। Viral Video

जगह India Gate, जिस्म पर सिर्फ तौलिया, रील का चस्का कहें या कह दें पागलपन!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने लगाई चाहत पांडे की क्लास, दर्शकों की बढ़ी परेशानी

चेतना मंच |

Bigg Boss 18 : टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। जैसे-जैसे Bigg Boss शो आगे बढ़ रहा है उसी तरह से कंटेस्टंट की दुश्मनी भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। घरवालों और बाहरवालों को ‘वीकेंड का वार’ का काफी इंतजार रहता है। ऐसे में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में घरवालों के रिश्तों पर सलमान खान (Salman Khan) ने गहरी चर्चा की। इस वाकेंड के वार में सलमान खान ने खासतौर पर चाहत पांडे (Chahat Pandey) को निशाने पर लेते हुए चाहत को उनकी बदलती दोस्ती और रिश्तों की परिस्तिथियों पर जमकर लताड़ लगाई, सलमान खान का ये रूप देखकर दर्शकों को भी गहरा झटका लगा।

Bigg Boss की तरफ से लगाए गए आरोप

चाहत पांडे के ऊपर बिग बॉस ने यह आरोप लगाया कि, वह अपने रिश्तों को ठीक से नहीं निभा पातीं। बिग बॉस के इस आरोप को साबित करने के लिए एक वीडियो भी सलमान खान के सामने चलाया गया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे चाहत ने एक-एक करके अपने रिश्ते बदल लिए थे। इस वीडियो में यह दिखाया गया कि, चाहत ने पहले अविनाश मिश्रा से दोस्ती की लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह उनके दुश्मन बन गईं। इसके बाद उन्होंने रजत दलाल के साथ भी वही कहानी दोहराई। बता दें कि चाहत और रजत के बीच पहले झगड़ा हुआ पहले उनका झगड़ा हुआ, फिर दोनों ने दोस्ती की और बाद में फिर से झगड़ा हुआ।

Salman Khan का तीखा रिएक्शन

जब यह वीडियो खत्म हुआ तो सलमान खान ने चाहत पांडे से ये कहते हुए नजर आए कि, “जिस बात पर आपको शर्म आनी चाहिए, उस पर आप मुस्कुरा रही हैं। अगर आपकी जगह कोई और होता तो मुझे शर्म आ जाती।” इसके अलावा भाईजान ने कहा कि, किसी भी रिश्ते में सच्चाई सबसे मायने रखती है। अब देखन होगा कि सलमान खान के इस बयान के बाद चाहत अपने रिश्तों में कितनी सच्चाई दिखाती हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ विवादों में घिरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

निकाह की दावत में भिड़े बराती-घराती, फोड़ डाला महिला का सिर

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा में निकाह के दिन बराती-घराती में भारी बवाल हो गया। चंद ही पलों में बराती-घराती के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। हालात इतनी बिगड़ गई कि जिसके हाथ में जो सामान आता वो उससे दूसरे पक्ष पर वार कर देता। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची दूल्हे की बहन के सिर पर भी किसी ने डंडे से वार कर दिया जिससे वो घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी।

ठंडी रोटी को लेकर हुआ मारपीट

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला थाना एत्मादौला क्षेत्र के अब्बास नगर का बताया जा रहा है। जहां दावत में पहुंचे बारातियों को खाना परोसा गया। इस दौरान कुछ लोग ठंडी रोटी को लेकर कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बारातियों ने गाली-गलौज करते हुए खाना रखे टेबल पर लात मार दिया। बारातियों की इस हरकत पर घरातियों ने विरोध किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गए और जमकर एक-दूसरे को पीटने लगे। इस दौरान बीच-बचाव के लिए पहुंची दूल्हे की बहन को भी डंडे से पीट दिया गया जिसके बाद वो गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या है वायरल वीडियो में?

आगरा के वायरल हो रहे वीडियो में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति के हाथ में लोहे की कढ़ाई नजर आ रही है। वीडियो में घायल महिला जमीन पर पड़ी हुई और अन्य महिलाएं आपस में बहस करती हुई नजर रही हैं। इस दौरान कुछ लोग घायल महिला को उठाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि, खाने में ठंडी रोटी परोसने को लेकर निकाह की दवात में मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला के सिर में चोट आई। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसका स्वास्थ्य अब ठीक है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया गया। UP News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इतिहास रचेगा महाकुंभ का मेला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Youtuber Armaan Malik की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश, बीवियों से लेकर बच्चे तक छापते हैं नोट

चेतना मंच |

Youtuber Armaan Malik : यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ किसी ने छुपी नहीं है। जहां पहले अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों को लेकर ताने सुनते थे वहीं अब उनकी चौथी शादी की खबर ने हैटर्स को अरमान मलिक को खरी-खोटी सुनाने का एक और मौका दे दिया है। अरमान मलिक की चौथी शादी को लेकर कई दिनों से तमाम तरह की खबरें सामने आ रही है। हालांकि Youtuber Armaan Malik की ओर से इस खबर पर किसी तरह की मुहर नहीं लगाई गई है। बहरहाल क्या आप जानते हैं कि हमेशा चर्चाओं में रहने वाले Youtuber Armaan Malik की कमाई किसी बड़े-बड़े एक्टर्स से कम नहीं है। चलिए जानते हैं कि Youtuber Armaan Malik की नेटवर्थ कितनी है और उनके इनकम का जरिया क्या है।

अरमान मलिक की नेटवर्थ

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पूरी परिवार की नेटवर्थ 100 करोड़ बताई थी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक यूट्यूबर इतनी कमाई कैसे कर सकता है तो हम आपको बता दें कि, आए दिन अरमान तगड़ी कमाई करने का कोई न कोई जरिया ढूंढ़ ही निकालते हैं। बता करें अगर यूट्यूब की तो अरमान ने अपने बच्चों से लेकर अपनी दोनों बीवियों तक के यूट्यूब चैनल रखें हैं इसके अलावा वो फिटनेस, जिम और उनके म्यूजिक वीडियो रिलीज करने का चैनल चला रहे हैं। अरमान ने इन चैनलों को हैंडल करने की बड़ी टीम बनाई हुई है। मलिक परिवार के यूट्यूब चैनल पर काफी सब्सक्राइबर भी हैं जिससे उनकी तगड़ी कमाई होती है।

बच्चों के नाम पर भी होती है कमाई

यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक के अलावा अरमान और पायल की बेटी तूबा के नाम पर एक क्लोदिंग ब्रांड है। हाल ही में इस फैमली ने वहीं स्किन केयर ट्रीटमेंट का बिजनेस शुरू किया है। इसके लिए मलिक परिवार ने एक बड़ा ऑफिस बनाया है और टीम भी हायर कर रखी है। इसके अलावा अरमान की कमाई के ओर भी कई जरिए हैं। बता दें अरमान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसके उन्होंने 10 फ्लैट खरीदे हुए हैं। इनमें से 4 फ्लैट में वो अपने परिवार के साथ रहते हैं और बाकी के 6 फ्लैट उन्होंने अपनी टीम को दिए हुए हैं। अब तक आप समझ चुके हैं कि अरमान मलिक इतने पैसे कैसे और कहां से कमाते हैं।

सिंगर नेहा भसीन को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

300 रुपये को लेकर हुई मारपीट, ब्यूटी पार्लर में पहुंची गुंडों की फौज

चेतना मंच |

UP News :  उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मेरठ के ब्यूटी पार्लर में सिर्फ 300 रुपए को लेकर दो गुटों में बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते हालात ऐसे बन गए कि दोनों गुट एक-दूसरे की कुटाई करने लगे। ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब काफी वायरल भी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक ब्यूटी पार्लर की है। जहां शुक्रवार को ब्यूटी पार्लर में हेयर वॉश कराने गई एक महिला ग्राहक और पार्लर के स्टाफ के बीच 300 रुपए को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। महिला ग्राहक का आरोप है कि, उसकी मर्जी के मुताबिक स्टाफ ने काम नहीं किया और उससे अभद्रता की।

महिला ने परिजनों को फोन कर बुलाया

जानकारी के मुताबिक महिला ग्राहक पार्लर के स्टाफ से इतनी नाराज हो गई कि उसने रिश्तेदारों को फोन करके बुला लिया। थोड़ी देर बाद आधा दर्जन से ज्यादा लोग गाड़ियों में सवार होकर पार्लर जा धमके और पार्लर संचालक पर हमला बोल दिया। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि संचालक को बचाने आईं पार्लर की अन्य महिलाएं भी हमले का शिकार हो हुईं। इस दौरान हमलावरों ने महिलाओं को भी मारा-पीटा और फिर वहां से फरार हो गए।

पुलिस कर रही आवश्यक कार्रवाई

इस पूरी घटना की सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले पर एसपी सिटी ने बताया कि, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना थाना नौचंदी के शास्त्री नगर की है। एक मेकअप स्टूडियो में दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस को दोनों ही पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। UP News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इतिहास रचेगा महाकुंभ का मेला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संदीप माहेश्वरी यूं ही नहीं बने युवाओं की पहली पसंद, जेब में लेकर घूमते हैं सफलता की चाबी

चेतना मंच |

Aaj ke Suvichar: यंगस्टर्स की पहली पसंद बने संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) को बच्चा-बच्चा जानता है। अपने विचारों से दुनियाभर के लोगों को मोटिवेट करने वाले संदीप माहेश्वरी आज एक महान मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) बन चुके हैं जो लाखों-करोड़ों की लाइफ पर पॉजिटिव असर डालते हैं। अगर आप भी अपने अंदर सफलता की भूख को जगाना चाहते हैं तो हम आपके लिए संदीप माहेश्वरी के कुछ विचार लेकर पेश हुए हैं। जिन्हें फॉलो करके आप सफलता की मंजिल पर पहुंच सकते हैं।

1. सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।

2. जो आदमी अपनी आदतों को बदल सकता है तो उसका आने वाला कल आज से अलग हो सकता है लेकिन जो अपनी आदत नहीं बदल सकता कल भी उसके साथ वही होगा जो आज तक होता आया है।

3. अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा हो तो इसे उन लोगों के साथ जरूर शेयर करना जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो।

4. जितना हम डर से भाग रहे होते हैं वह डर उतना ही मजबूत होता जाता है।

5. जीवन आपको वह नहीं देती जो आप चाहते हो। जीवन आपको वह देती है,जितना आप deserve करते हो।

6. उस तरह के इंसान बनो जिस तरह के इंसान से हम मिलना चाहते हैं।

कलाम सर के ये विचार टूटते सपने को देंगे नई उड़ान, एक बार जरूर पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चारों खाने चित्त हुए प्रशांत किशोर, निकल गई सारी हेकड़ी

चेतना मंच |

Prashant Kishor : राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में विख्यात प्रशांत किशोर चारों खाने चित हो गए हैं। पहले ही दांव में प्रशांत किशोर का चित होना बहुत बड़े संकेत दे रहा है। राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बनने की यात्रा पर चले प्रशांत किशोर राजनीति की पहली सीढ़ी से ही नीचे धड़ाम गिर गए हैं। प्रशांत किशोर के चारों खाने चित होने पर राजनीतिक विश्लेषक खूब मजे ले रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, राजनीति की पहली ही परीक्षा में प्रशांत किशोर को मात्र जीरो नंबर मिले हैं।

क्या है प्रशांत किशोर का नया मामला?

आपको बता दें कि शनिवार को बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आया है। बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में प्रशांत किशोर की पार्टी की दुर्गति हो गई है। दरअसल बिहार विधानसभा की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए जिसके शनिवार को नतीजे आ गए हैं। इन चारों सीटों में रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज की सीट शामिल है। चारों सीटों पर एनडीए ने अपना कब्जा जमा लिया है। 2 सीटों पर बीजेपी तो एक सीट पर जेडीयू और एक सीट पर जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है। नतीजों से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी का खूब शोर भी था लेकिन रिजल्ट में कुछ नजर नहीं आया। प्रशांत किशोर की पार्टी के तीन उम्मीदवारों को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा है।

बिहार की तरारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की है। विशाल प्रशांत को 78 हजार 755 वोट मिले। वहीं इस सीट पर जनसुराज पार्टी से उम्मीदवार किरण सिंह तीसरे नंबर पर रही हैं। किरण सिंह को मात्र 5 हजार 622 वोट ही प्राप्त हुए हैं।

रामगढ़ सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है। अशोक सिंह को 62 हजार 257 वोट मिले हैं। वहीं इस सीट पर जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह चौथे नंबर पर रहे हैं और उन्हें मात्र 6 हजार 513 ही मत मिले हैं।

बेलागंज सीट पर नीतीश कुमार की जेडीयू की मनोरमा देवी ने जीत का परचम लहराया है। मनोरमा देवी को 73 हजार 334 वोट मिले हैं। इस सीट पर जनसुराज पार्टी से मोहम्मद अमजद मैदान में थे जो नतीजों में तीसरे नंबर पर रहे हैं। अमजद को 17 हजार 285 वोट मिली हैं।

इमामगंज सीट पर एनडीए की सहयोगी जीतनराम मांझी की हम पार्टी से उम्मीदवार दीपा कुमारी ने जीत हासिल की है। दीपा कुमारी को 53 हजार 435 वोट मिले हैं। जनसुराज पार्टी के कैंडिडेट जितेंद्र पासवान तीसरे नंबर पर रहे हैं।  जितेंद्र पासवान को 37 हजार 103 वोट मिली हैं। Prashant Kishor

वायरल हो गया है देवेन्द्र फडणवीस का पुराना वीडियो, करोड़ों लोग देख रहे हैं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वायरल हो गया है देवेन्द्र फडणवीस का पुराना वीडियो, करोड़ों लोग देख रहे हैं

चेतना मंच |

Viral Video : सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कुछ पता नहीं चलता। अचानक सोशल मीडिया पर एक पांच साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो अब तक करोड़ों यूजर्स के द्वारा देखा जा चुका है। यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के भूतपूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का है। वायरल वीडियों में श्री फडणवीस बहुत बड़ी भविष्यवाणी करते हुए सुने जा सकते हैं। देवेन्द्र फडणवीस के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया के यूजर्स की ढ़ेर सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

क्या है देवेन्द्र फडणवीस के वायरल वीडियो में?

दरअसल शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव का नतीजा आया है। इन नतीजों से साफ जाहिर हो गया है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तथा उसके सहयोगी दलों के गठबंधन ने बम्पर जीत हासिल कर ली है। महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा गठबंधन की बम्पर जीत के साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का पुराना वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस यह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि “मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समुंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा।”

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, यह बयान देवेन्द्र फडणवीस विधानसभा में बोलते हुए दे रहे हैं। विधानसभा में दिए गए उनके बयान का वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आप भी सुन सकते है। वायरल वीडियो में देवेन्द्र फडणवीस को…

मुख्यमंत्री से हटकर बनना पड़ा था उप मुख्यमंत्री यह वीडियो इस कारण वायरल हुआ है क्योंकि देवेन्द्र फडणवीस के राजनीतिक जीवन में अनेक बार अंधेरा छा चुका है। एक बार तो मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी सरकार मात्र तीन दिन में ही गिर गई थी। तीन दिन की सरकार गिरने के समय पर ही श्री फडणवीस ने यह वायरल वीडियो वाली बात कही थी। बाद में भाजपा ने शिवसेना को तोड़कर नई सरकार बनाई थी। मुख्यमंत्री रह चुके देवेन्द्र फडणवीस को उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर कड़वा घूंट पीना पड़ा था। अब एक बार फिर से जब जब श्री फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है तो उनका पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो पर लाखों यूजर्स देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis Viral Video) के पक्ष में टिप्पणी कर रहे हैं। Viral Video

नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव करेगी भीम आर्मी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इस बिग बॉस कंटेस्टेंट के है लाखों फॉलोअर, फिर भी चुनाव में मिले सिर्फ 146 वोट

चेतना मंच |

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है, जिसमें बीजेपी गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने की स्थिति में दिखाई दे रही है। वर्सोवा सीट की बात करें तो शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हारून खान 61,958 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि भाजपा की भारती लवेकर 58,474 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, इस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा में एक और नाम रहा। बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट, अभिनेता और खुद को “मुंबई का भाई” कहने वाले एजाज खान का। एजाज खान ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चुनाव लड़ा। लेकिन चुनावी नतीजों में एजाज खान को करारी हार का सामना करना पड़ा।

5.6 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, लेकिन सिर्फ 146 वोट

एजाज खान, जिनके इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन और फेसबुक पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वोटों की गिनती के 18 राउंड के बाद केवल 146 वोट ही हासिल कर पाए। यह संख्या “नोटा” के वोटों (1,216) से भी काफी कम है। वर्सोवा सीट पर 20 नवंबर को 51.2% मतदान हुआ था।

कैरी मिनाटी से जुड़ा विवाद

एजाज खान पहले भी विवादों में रह चुके हैं। एक बार उन्होंने लोकप्रिय यूट्यूबर कैरी मिनाटी से माफी मांगने को कहा था। कैरी ने “बिग बॉस 7” के दौरान एजाज खान को रोस्ट किया था, जिसके बाद दोनों का आमना-सामना हुआ। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कैरी मास्क और टोपी से अपना चेहरा छुपाते नजर आए। एजाज ने कैरी का मास्क उतारते हुए कहा था, “यह कैरी है, जिसने मुझे रोस्ट किया था। अब मेरे फैंस से माफी मांगो।” इस पर कैरी ने डरते हुए माफी मांगी थी। एजाज का एक और बयान भी चर्चा में था, जब उन्होंने कैरी को चेतावनी देते हुए कहा था, “हर बिल में हाथ मत डालो, हर जगह चूहा नहीं होता, कहीं सांप भी हो सकता है।” हालांकि, उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स का विशाल आधार भी उन्हें चुनावी मैदान में मदद नहीं कर सका। Maharashtra Election Results 2024

ब्रांड नेम या चुनाव चिह्न, आज जनता तय करेगी असली शिवसेना और एनसीपी कौन?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव करेगी भीम आर्मी

चेतना मंच |

Noida News : आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी ने बहुत बड़ी घोषणा कर दी है। यह घोषणा आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रधान सुशील नागर ने की है। श्री नागर ने अपनी घोषणा में कहा है कि, आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ता 26 नवंबर को नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव करेंगे। नोएडा में पुलिस कमिश्नरी का यह घेराव तब तक चलेगा जब तक भीखनपुर गांव के दलित समाज को पूरी तरह से न्याय नहीं मिल जाता।

भीखनपुर के कमल जाटव को न्याय दिलाने के लिए घेरेंगे नोएडा पुलिस को

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रधान सुशील नागर ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के भीखनपुर गांव में दलित समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। ग्रेटर नोएडा के भीखनपुर में रहने वाले कमल जाटव की बिना किसी कारण के दबंगों ने हत्या कर दी थी। श्री नागर ने बताया कि, इस हत्याकांड में दलित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है। 19 नवंबर को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद भीखनपुर गांव में आए थे। यहां पर श्री आजाद ने मांग की थी कि कमल जाटव के सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, साथ ही इस कांड में घायलों को तुरंत आर्थिक मदद की जाए। सुशील नागर ने बताया कि, श्री आजाद ने साफ कहा था कि 25 नवंबर तक उनकी सारी मांगें पूरी नहीं की गई तो नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कार्यालय (नोएडा पुलिस कमिश्नरी) का घेराव किया जाएगा। श्री नागर ने बताया कि आजाद समाज पार्टी की एक भी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। इसी कारण आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी ने 26 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने दावा किया कि नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने हजारों की संख्या में गौतमबुद्धनगर के नागरिक आएंगे।

क्या है भीखनपुर का प्रकरण?

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा थाना क्षेत्र में भीखनपुर नाम का गांव है। विगत 14 नवंबर 2024 को इस गांव का कमल जाटव नामक युवक अपनी ट्रैक्टर ट्राली से पराली को गांव में ला रहा था। ट्रॉली में से कुछ पराली एक घर के बाहर बिखर गई तथा घर के झज्जे से भी टकरा गई थी। इसी बात पर गांव के दबंग किस्म के लोगों ने कमल तथा उसके परिजनों के साथ पहले गाली-गलौज की तथा बाद में गोली चला दी। गोलीबारी की इस घटना में कमल की मौत हो गई तथा उसके कुछ स्वजन घायल हो गए। इस घटना के कारण पूरे दलित समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी ने 26 नवंबर को नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है। इस आंदोलन की पूरी कमान आजाद समाज पार्टी के गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष सुशील नागर के हाथों में है। श्री नागर पूरे जिले में घूम-घूमकर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने का काम कर रहे हैं।

कौन हैं आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील नागर?

यहां यह जानना जरूरी है कि आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील नागर का पूरा परिचय क्या है? सुशील नागर को प्रधान जी के नाम से भी जाना जाता है। इसी कारण उनका पूरा नाम प्रधान सुशील नागर हो गया है। कुछ ही दिनों पहले प्रधान सुशील नागर को आजाद समाज पार्टी (असपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी (असपा) का गौतमबुद्धनगर जिले का अध्यक्ष बनाया है।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा को मिलाकर बने गौतमबुद्धनगर जिले में असपा के अध्यक्ष बनाए गए सुशील नागर का नाम प्रसिद्ध आंदोलनकारी के रूप में स्थापित है। सुशील नागर के विषय में पत्रकार आकाश नागर का कहना है कि, 90 के दशक में उत्तर प्रदेश में देहात मोर्चा नामक अराजनीतिक संगठन के नाम से ही भ्रष्टाचारियों की नींद हराम हो जाती थी। उस समय उत्तर प्रदेश के गांव-गांव आंदोलनकारियों की एक फसल बोई जा रही थी। जिसमें राजकुमार भाटी, बाबू सिंह आर्य, अजीत दौला, वीरेंद्र डाढा, और मा. मौजीराम नागर गांव-गांव में ऐसे जमीनी कार्यकर्ता तैयार कर रहे थे जो भविष्य में जनहित के मुद्दों पर गरीबों, वंचितों और असहाय लोगों की आवाज को गूंगी-बहरी सरकार के समक्ष न केवल उठा सकें बल्कि उनके अधिकारों की लड़ाई लड सकें।

आज तीस साल बाद देहात मोर्चा की वह उपज गांव-गांव में मानवाधिकारों का अलख जगाकर उन्हें जागरूक कर रही है। देहात मोर्चा के नेतृत्व में तराशी गई ऐसी ही टीम के सक्रिय सदस्य रहे सुशील नागर को आजाद समाज पार्टी का जिला गौतमबुद्धनगर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आकाश नागर बताते हैं कि, कभी अंधेरा महादीप कहा जाने वाले गांव कचैड़ा वारसाबाद निवासी सुशील नागर वर्ष 1999 से 2002 तक वेदपुरा इंटर कॉलेज में आईटीआई के अध्यापक रह चुके हैं। इस दौरान वह गांव में ही एक एसटीडी बूथ भी चलाया करते थे। तब एसटीडी बूथ पर फोन करने आने वाले लोग उनके सामने अपनी दुख भरी दास्तां भी बयां करते थे। ऐसे में उनका मन पिघला और वे अध्यापक की नौकरी छोड़ समाजसेवा के मैदान में कूद पड़े। उस समयकाल में उत्तर प्रदेश में देहात मोर्चा ही एक ऐसा सामाजिक संगठन हुआ करता था जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों और मजदूरों के साथ ही मजलूमों की आवाज उठाया करता था।

देहात मोर्चा की टैगलाइन भी इसकी तस्दीक करती थी। जिसमें लिखा गया था कि ” उनकी आवाज, जो बोलते नहीं “। सुशील नागर ने तब देहात मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर अपनी आवाज को बुलंद करना शुरू किया। इस दौरान वह निखर कर सामने आए। सबसे पहले वह प्रखर वक्ता बने। इसके बाद आंदोलनकारी नेता के रूप में जाने गए। किसी भी कंपनी में स्थानीय युवकों को रोजगार की लड़ाई में अक्सर सुशील नागर सबसे आगे रहा करते थे। चाहे सपा सरकार में बझेड़ा का रिलायंस प्रोजेक्ट हो  या मायावती सरकार में बादलपुर की जमीनों का जबरन अधिग्रहण हो या फिर भाजपा के कार्यकाल में कचैडा और आसपास के 18 गांवों की वेव सिटी बिल्डर से लड़ाई सुशील नागर की सक्रियता हमेशा कायम रही।

प्रधान सुशील नागर किसानों तथा दलितों के मुद्दों पर मोर्चा संभाले हुए हैं। इसका नतीजा यह निकला कि वर्ष 2010 में गांव कचैड़ा के बाशिंदों ने सुशील नागर को सर्वाधिक वोट देकर प्रधान पद पर जिताया। गांव का प्रधान रहते ही वेव सिटी बिल्डर से गांव के विकास के लिए समझौता कराया। जिसमें सड़क, बिजली, पेयजल आपूर्ति के साथ ही सामुदायिक भवनों का उच्चीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण कराया। कचैड़ा गांव की गली-गली में लगें आरसीसी से गांव की पहचान ही बदल गई। वेव सिटी बिल्डर कचैडा गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत डेवलपमेंट कर रहा है। सुशील नागर के परिचय से साफ जाहिर है कि यह एक बड़ा नाम है। सभी राजनीतिक दल सुशील नागर को अपने साथ मिलाने के लिए आतुर थे। सुशील नागर ने चन्द्रशेखर आजाद का नेतृत्व स्वीकार किया। अब चन्द्रशेखर की पार्टी असपा की कमान गौतमबुद्धनगर जिले में सुशील नागर के हाथ में है। नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव असपा के जिलाध्यक्ष के तौर पर सुशील नागर के नेतृत्व में पहला जन-आंदोलन है।

योगी कैबिनेट ने एक्‍वा लाइन के एक्‍सटेंशन को दी मंजूरी, अब बस में धक्के खाने की जरूरत नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सिंगर नेहा भसीन को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

चेतना मंच |

Singer Neha Bhasin : फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की पूर्व कंटेस्टेंट नेहा भसीन एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वजह उनका बिंदास अंदाज नहीं बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। नेहा ने हाल ही में खुलासा किया कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) नामक बीमारी से जूझ रही हैं। इस विषय पर उन्होंने अपने फैंस के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है।

नेहा का संघर्ष और खुलासा

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वह किशोरावस्था से ही प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से प्रभावित रही हैं। 2022 उनके लिए खासतौर पर चुनौतीपूर्ण साल साबित हुआ, जब उन्हें पता चला कि उनके शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी है। इस बीमारी के कारण हर 15 दिन में उनका जीना, उठना-बैठना बेहद मुश्किल हो जाता है। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी के लिए बेहद कठिन बताया।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

अपने पोस्ट में नेहा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि वजन बढ़ने पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया और लोगों से कठोर बातें सुननी पड़ीं। लेकिन अब उन्होंने इन बातों पर ध्यान देना बंद कर दिया है और वर्कआउट व पुशअप्स के जरिए अपने वजन को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, उनका कहना है कि अभी तक इन कोशिशों का उनकी बॉडी पर कोई खास असर नहीं हुआ है।

बीमारी से जूझने का दर्द

नेहा ने लिखा कि, “यह बीमारी मेरी जिंदगी को बर्बाद कर रही है। मैंने कई सालों तक इसका इलाज कराया, लेकिन अब भी मैं खुद को खोती जा रही हूं। 2022 से मैं दवाइयों पर निर्भर हूं, हालांकि मैंने इसे बिना दवा के ठीक करने की कोशिश की थी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।” Singer Neha Bhasin

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ विवादों में घिरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जबरन नहीं ली जा सकती है जमीन

चेतना मंच |

Supreme Court : भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट का यह बड़ा फैसला सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के मामले में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के ताजे फैसले के कारण किसी भी नागरिक की जमीन को सरकार जबरन अधिग्रहित नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला हिमाचल प्रदेश की सरकार के खिलाफ आया है। भले ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिमाचल के मामले में भले ही आया हो किन्तु यह फैसला पूरे देश के लिए बड़ा उदाहरण बनेगा।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला?

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को खास निर्देश दिए हैं। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, सरकारें बिना उचित मुआवजा दिए आम लोगों की जमीन का अधिग्रहण नहीं कर सकतीं। शिमला हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ हिमाचल प्रदेश सरकार व अन्य की याचिकाएं खारिज करते हुए शीर्ष कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा, भले ही संपत्ति का अधिकार मौलिक नहीं रह गया, पर यह आज भी संवैधानिक अधिकार है। राज्य को बिना उचित मुआवजा दिए निजी संपत्तियों पर कब्जा करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि उसके सामने कई मामले आए हैं। जिनमें हिमाचल सरकार ने हाईकोर्ट के कई फैसलों को चुनौती दी है और हाईकोर्ट ने भूमि स्वामियों को मुआवजे के भुगतान का आदेश दे रखा है। इन हालात में सरकार की ओर से भारी-भरकम खर्च पर दायर इन याचिकाओं को खारिज करना न्यायोचित होगा। हालांकि ऐसा करने से खुद को रोकते हुए हम सिर्फ इन विशेष अनुमति याचिकाओं को खारिज करने तक आदेश को सीमित कर रहे हैं।

इस मामले में भूमि मालिकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि, राज्य सरकार ने सड़क निर्माण के लिए उनकी जमीनें ले लीं लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया। हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार को भूमि स्वामियों को मुआवजा देने का आदेश दिया था। Supreme Court

Employees नौकरी नहीं Boss को छोड़ते हैं, पढ़िए हर ऑफिस की कहानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इतिहास रचेगा महाकुंभ का मेला

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ का मेला इतिहास रचने वाला है। उत्तर प्रदेश के वर्ष 2025 के महाकुंभ के मेले में ऐसा बहुत कुछ होने वाला है जो पहले किसी भी कुंभ मेले, अर्ध कुंभ मेले अथवा महाकुंभ के मेले में नहीं हुआ था। उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेले को भव्य तथा दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार कोई कोर+ कसर नहीं छोड़ रही है। हम आपको उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले की विशेषताओं की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से लगेगा महाकुंभ का मेला

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभी से मेले जैसा वातावरण बन गया है। महाकुंभ मेले की रात दिन तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ मेले को दिव्य तथा भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष महीने की पूर्णिमा को 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला विधिवत रूप से शुरू होगा। महाकुंभ का यह मेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। मेले के विधिवत शुरू होने से डेढ़ महीने पहले ही प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम पर मेले जैसा ही नजारा नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में लगने वाला महाकुंभ का मेला कई मामलों में नया इतिहास रचेगा।

उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेले में आएंगे 50 करोड़ श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ के मेले में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। अब तक आयोजित हुए किसी भी कुंभ के मेले में 50 करोड़ श्रद्धालु नहीं आए हैं। कुंभ के मेले का पहले भी बड़ा रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश में ही कायम किया गया था। वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछला महाकुंभ का मेला लगा था। 2013 के महाकुंभ के मेले में 40 करोड़ श्रद्धालु आए थे। किसी मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं का एकजुट होना सबसे बड़ा रिकॉर्ड था। वर्ष 2025 के महाकुंभ के मेले में 50 करोड़ नागरिक स्नान करके नया इतिहास कायम करेंगे। बताया गया है कि दुनिया के 150 देशों से उत्तर प्रदेश के महाकुंभ के मेले में श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने के लिए आएंगे।

महाकुंभ के मेले में बसाया जा रहा है संस्कृति ग्राम

उत्तर प्रदेश के महाकुंभ के मेले में तमाम तैयारियां के बीच एक अनोखा स्थल भी स्थापित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अनोखे स्थल का नाम संस्कृति ग्राम रखा गया है। प्रयागराज के महाकुंभ मेला अधिकारी की जिम्मेदारी IAS अधिकारी विजय किरण आनंद को सौंपी गई है। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि, अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले को दिव्य तथा भव्य बनाने के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा महाकुंभ मेला क्षेत्र में पांच एकड़ के क्षेत्रफल में संस्कृति ग्राम का निर्माण किया जा रहा है। संस्कृति ग्राम में 45 दिन स्थानीय हस्तकला व शिल्प की प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे। संस्कृति ग्राम में आगमेंटेड रियलिटी (एआर) व वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के जरिये महाकुंभ के विभिन्न सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहलुओं को दर्शाया जाएगा।

संस्कृति ग्राम में विभिन्न कालखंडों में महाकुंभ की यात्रा को एआर व वीआर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। संस्कृति ग्राम विभिन्न जोन में बंटा होगा जिसमें प्राचीन तथा पौराणिक विरासत, इतिहास में वर्णित विदेशी यात्रियों के संस्मरण, अंतरिक्ष विज्ञान, विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन मुख्य होंगे। संस्कृति ग्राम में महाराजा हर्षवर्धन द्वारा कुंभ के लिए दिए दान की जानकारी, एआर माध्यम से समस्त स्थलों की विशेषता, उनके ऐतिहासिक व सांस्कृतिक तथ्य, 360 डिग्री आभासी वातावरण, मल्टीमीडिया डिस्प्ले, लाइव स्ट्रीमिंग वर्चुअल टूर जैसी सुविधाएं होंगी। प्रदर्शनी स्थलों पर वेद, पुराण, चरक संहिता व प्राचीन ज्योतिषीय शास्त्रों को उल्लेखित किया जाएगा। प्राचीन विश्वविद्यालयों का जिक्र किया जाएगा। मुख्य मंच पर शास्त्रीय व लोक नृत्य-संगीत की प्रतिदिन विशिष्ट प्रस्तुतियां होंगी।

महाकुंभ में एकजुट होंगे दुनिया भर के दलित संत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में वाल्मीकि साधु अखाड़े को भी पूरे सम्मान के साथ स्थान दिया गया है। वाल्मीकि साधु अखाड़े ने महाकुंभ में राजसी स्नान के अधिकार की मांग भी की है। इस बीच वाल्मीकि साधु अखाड़े ने भारत के प्रत्येक प्रदेश के साथ ही साथ दुनिया भर के दलित संतो को महाकुंभ मेले में आमंत्रित किया है। वाल्मीकि साधु अखाड़े के साथ ही साथ महर्षि वाल्मीकि संत समाज भी महाकुंभ में दुनिया भर के दलित संतो को बुलाने की पहल को आगे बढ़ा रहा है। इसी प्रकार महाकुंभ के मेले में किन्नर समाज के अखाड़े को भी स्थान दिया गया है। इसी प्रकार के अनेक ऐतिहासिक कार्य इस बार उत्तर प्रदेश की प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेले में होने वाले हैं।

महाकुंभ का मेला क्यों लगता है जानिए महाकुंभ का इतिहास

महाकुंभ का मेला क्यों लगता है? असल में महाकुंभ का पूरा इतिहास क्या है? इन दोनों प्रश्नों का उत्तर यहां आसान भाषा में दिया जा रहा है।

कुंभ मेला भारतीय संस्कृति और धर्म का एक अभूतपूर्व आयोजन है, जिसकी जड़ें समुद्र मंथन की प्राचीन कथा में हैं। इस पौराणिक कथा के अनुसार, देवताओं और असुरों ने मिलकर समुद्र मंथन किया ताकि अमृत यानी अमरता प्रदान करने वाला अमृत प्राप्त किया जा सके। मंथन में मंदराचल पर्वत को मथनी और नागराज वासुकी को रस्सी के रूप में इस्तेमाल किया गया। भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण कर पर्वत को स्थिर रखा ताकि वह समुद्र में डूब न जाए। यह कथा केवल एक धार्मिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर की गहराई में छिपी शक्तियों को खोजने और मुक्ति प्राप्त करने का प्रतीक भी है।

समुद्र मंथन के दौरान सबसे पहले विष निकला, जिसे भगवान शिव ने ग्रहण किया। इस विष को पीने के बाद उनका गला नीला हो गया, और वे नीलकंठ कहलाए। इसके बाद मंथन से कई अद्भुत चीजें निकलीं, जिनमें से अमृत सबसे मूल्यवान था। जब भगवान धन्वंतरि अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए, तो देवताओं और असुरों के बीच इस अमृत को पाने के लिए संघर्ष शुरू हो गया। जयंत ने अमृत कलश को असुरों से बचाने के लिए बारह दिनों तक चार स्थानों पर छिपाया: हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक-त्र्यंबकेश्वर, और उज्जैन। इन स्थानों पर अमृत की बूँदें गिरीं, जिससे ये स्थान पवित्र माने गए और इन्हीं जगहों पर कुंभ मेले का आयोजन होता है।

तीन प्रकार का होता है कुंभ?

कुंभ मेले का महत्व न केवल धार्मिक है, बल्कि इसका ज्योतिषीय आधार भी है। जब सूर्य, चंद्रमा, और बृहस्पति एक विशेष ज्योतिषीय स्थिति में होते हैं, तब इन स्थानों पर मेले का आयोजन होता है। सामान्य कुंभ मेला हर तीन साल में होता है, अर्धकुंभ छह साल में, और पूर्ण कुंभ बारह साल में आयोजित किया जाता है। महाकुंभ मेला धार्मिकता, आस्था, और संस्कृति का एक अनूठा संगम है। यह आयोजन न केवल भारत के विभिन्न कोनों से लाखों लोगों को जोड़ता है, बल्कि विश्वभर के पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। यह मेला आत्मा की शुद्धि और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करते हैं, जिससे उनके पापों का नाश और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। इतिहास में भी कुंभ मेले की महत्ता को कई बार रेखांकित किया गया है। सन् 1942 में प्रयागराज कुंभ के दौरान, पंडित मदन मोहन मालवीय ने वायसराय लिनलिथगो को बताया था कि इतने बड़े आयोजन के लिए केवल दो पैसे के पंचांग की आवश्यकता होती है। यह श्रद्धा और आस्था की वह ताकत है, जो किसी प्रचार या निमंत्रण के बिना लाखों लोगों को इस आयोजन में खींच लाती है। UP News

उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को मिला बड़ा तोहफा, होगा करोड़ों का फायदा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महिला कर्मचारी ने रिपोर्टिंग मैनेजर पर लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली महिला से वहां के रिपोर्टिंग मैनेजर ने अश्लील हरकत की और कार्य स्थल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया थाना सेक्टर- 63 में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सेक्टर-63 स्थित एक नामी कंपनी में काम करती है। पीडि़त के अनुसार उसकी पत्नी के रिपोर्टिंग मैनेजर दिलीप कुमार अवस्थी ने उसके साथ काफी दिनों तक सेक्सुअल हैरेसमेंट किया। पीडि़ता के पति के अनुसार उसकी पत्नी 23, 24 फरवरी वर्ष 2024 को ऑफिशियल ट्रिप पर गुडग़ांव गई थी। रिपोर्टिंग मैनेजर दिलीप अवस्थी ने नोएडा से गुरुग्राम जाते समय कार में गंदे गाने बजाए तथा अश्लील वीडियो चलाई। कार में कुछ और लोग भी बैठे थे।

जांच में जुटी पुलिस

पीडि़त का आरोप है कि 16 अप्रैल 2024 को उसकी पत्नी के बिना सहमति के दिलीप ने उसकी फोटो खींची तथा छोटे कपड़े पहनने के लिए बाध्य किया। उसके बारे में अभद्र टिप्पणी की। पीडि़त के अनुसार एनुअल वर्क अप्रेजल के समय बार-बार आरोपी दिलीप कुमार द्वारा उसकी पत्नी से कहा गया कि वह उसे कंपनी के बाहर या उसके फ्लैट पर आकर मिले। जब उसकी पत्नी ने इससे इंकार किया तो उसने उसके काम को गलत बताया तथा उस पर लगातार मिलने के लिए दबाव बनाता रहा। पीडि़त के अनुसार आरोपी ने 13 जून को उसकी पत्नी के साथ मीटिंग रूम में तथा लिफ्ट में अश्लील हरकत की। पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। Noida News

ग्रेटर नोएडा में दिन निकलते ही मुठभेड़, पुलिस ने गौकशी में वांछित बदमाश को किया ढेर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

योगी कैबिनेट ने एक्‍वा लाइन के एक्‍सटेंशन को दी मंजूरी, अब बस में धक्के खाने की जरूरत नहीं

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहकर अगर आप भी रोजाना बस में धक्के खाते हुए ऑफिस जाते हैं तो आपके लिए एक बड़ी और अच्छी खुशखबरी है। दरअसल ये खुशखबरी नोएडा, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क और उससे आगे जाने वालों के लिए भी है। बता दें कि शुक्रवार (22 नवंबर) को कैबिनेट की ओर से नोएडा से ग्रेनो वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो लाइन एक्सटेंशन की संशोधित डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है। बता दें कि इस रूट पर 11 स्टेशन बनाए जाएंगे जो कि एक्वा लाइन का एक्सटेंशन (Aqua Line Extension) रूट होगा।

यातायात को सुगम बनाने के लिए लिया गया निर्णय

शुक्रवार को लोकभवन में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि, नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए 17.435 किमी लंबी सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल की ओर से प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसमें भारत सरकार की ओर से 394 करोड़ रुपये और राज्य सरकार की ओर से 394 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत की जाएगी। पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 2991 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पहले के मुकाबले करीब ढाई किलोमीटर लंबा रूट

इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि, इस रूट पर मेट्रो चलने की शुरुआत में करीब सवा लाख राइडरशिप रहने का अनुमान है। संशोधित डीपीआर में मेट्रो का जो रूट पास किया गया है वह पहले के मुकाबले करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। पहले 14. 958 किलोमीटर लंबा रूट बनाया गया था जो अब 17. 435 किलोमीटर लंबा हो गया है। इस रूट पर अब सेक्टर-61 स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ब्लू और ग्रेनो वेस्ट जाने वाले एक्वा मेट्रो लाइन जुड़ जाएगी। लोगों को मेट्रो बदलने के लिए नीचे नहीं उतरना पड़ेगा। ऐसे में यह इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। कैबिनेट की ओर से दी गई इस मंजूरी से लोगों के समय की काफी बचत होगी साथ ही वो दिक्कतों का सामना करने से भी बचेंगे।

जाने कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे?

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 11 नए स्टेशन नोएडा सेक्टर-51, नोएडा सेक्टर-61, नोएडा सेक्टर-70, नोएडा सेक्टर-122, नोएडा सेक्टर-123, ग्रुप नोएडा सेक्टर-4, इको टेक-12, ग्रुप नोएडा सेक्टर-2, ग्रुप नोएडा सेक्टर-3, ग्रेड नोएडा सेक्टर-10, ग्रेड नोएडा सेक्टर-12 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 होंगे। Noida News

नोएडा में सजेगा साईं का दरबार, किया जाएगा महानाट्य एवं भंडारे का आयोजन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

खाने के साथ पानी पीना सही या गलत? जानिए सेहत का सही फॉर्मूला

चेतना मंच |

Health Tips : भोजन के साथ पानी रखने की परंपरा बेहद महत्वपूर्ण है। खाना खाते समय पानी पास में रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि कई बार भोजन करते वक्त गले में खाना अटक सकता है या खांसी आ सकती है। पानी पीने से यह समस्या तुरंत हल हो सकती है। हालांकि, कुछ लोग खाने के दौरान बार-बार पानी पीते हैं, जिससे उनका भोजन अधूरा रह जाता है। साथ ही, यह धारणा भी प्रचलित है कि खाना खाते समय पानी पीने से पाचन पर नकारात्मक असर पड़ता है। लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है? आइए जानते हैं।

भोजन के दौरान पानी पीने से पाचन पर क्या असर होता है?

यह मान्यता है कि भोजन के दौरान पानी पीने से पेट का गैस्ट्रिक एसिड पतला हो जाता है, जिससे पाचन प्रक्रिया बाधित होती है। लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यह पूरी तरह सही नहीं है। पेट का गैस्ट्रिक एसिड (हाइड्रोक्लोरिक एसिड) इतना शक्तिशाली होता है कि वह भोजन के साथ पानी के सेवन के बावजूद पाचन में प्रभावी रहता है। भोजन के दौरान पेट में पानी जाने से गैस्ट्रिक एसिड की कार्यक्षमता पर कोई खास असर नहीं पड़ता। बल्कि, पेट इस स्थिति में और अधिक गैस्ट्रिक एसिड का उत्पादन करता है ताकि पाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

भोजन के दौरान पानी पीने के फायदे

पाचन में मदद करता है: पानी भोजन को मुलायम बनाने में मदद करता है, जिससे पेट के लिए उसे पचाना आसान हो जाता है। यह भोजन के कणों को तोड़ने और पाचन एंजाइम के प्रभाव को बढ़ाने में सहायक है।

हाइड्रेशन बनाए रखता है: शरीर को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है, और भोजन के साथ पानी पीना इस काम में मदद करता है। यह पोषक तत्वों को शरीर में सही तरीके से पहुंचाने में सहायक होता है।

कब्ज की समस्या से बचाव: भोजन के दौरान या बाद में पानी पीने से पाचन तंत्र सही ढंग से काम करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

वजन प्रबंधन में मदद: भोजन के साथ पानी पीने से पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे बार-बार खाने की आदत में कमी आती है। लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि पानी के बजाय चीनी युक्त पेय पदार्थ पीने से वजन बढ़ सकता है।

भोजन के दौरान पानी पीने से जुड़ी भ्रांतियां

  • भ्रांति: पानी पीने से पाचन तंत्र कमजोर होता है।
    सच्चाई: पेट का अम्लीय वातावरण भोजन और पानी के मिश्रण के बावजूद प्रभावी रहता है।
  • भ्रांति: खाने के साथ पानी पीने से वजन बढ़ता है।
    सच्चाई: सामान्य पानी पीने से वजन नहीं बढ़ता। वजन बढ़ने का खतरा तब होता है जब आप मीठे पेय पदार्थ या सोडा का सेवन करते हैं।

भोजन के दौरान पानी पीना न केवल सुरक्षित है, बल्कि पाचन और शरीर के समग्र स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी है। यह जरूरी है कि आप अपने शरीर की जरूरतों को समझें और संतुलित मात्रा में पानी पिएं। इस प्रक्रिया को सही तरीके से अपनाकर आप पाचन को बेहतर बना सकते हैं और हाइड्रेशन को बनाए रख सकते हैं। Health Tips

हाई स्पीड इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल, बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को मिला बड़ा तोहफा, होगा करोड़ों का फायदा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के हित में लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले से व्यापारियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। एक अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले से प्रदेश भर के व्यापारियों को कम से कम 7000 करोड रुपए का फायदा मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार का यह बड़ा फैसला प्रदेश की व्यापारियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसले का स्वागत किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया है व्यापारियों को बड़ा तोहफा

आपको बता दे की शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में एक दर्जन प्रस्ताव पास किए गए। उत्तर प्रदेश सरकार की इस कैबिनेट की बैठक में सबसे बड़ा प्रस्ताव प्रदेश की व्यापारियों के लिए पास किया गया। इस प्रस्ताव के पास होने से उत्तर प्रदेश में चल रहे टैक्स से संबंधी अधिकतर विवाद समाप्त हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स विवादों में वर्ष 2017 तथा वर्ष 2018 के टैक्स पर मांगे जा रहे ब्याज तथा पेनल्टी को माफ करने का फैसला किया है। टैक्स पर ब्याज तथा पेनल्टी माफ हो जाने से उत्तर प्रदेश के हजारों व्यापारियों को कम से कम 7000 करोड रुपए का फायदा होगा। उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के लिए काम करने वाले सबसे बड़े संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले को संतोषजनक बताते हुए इस फैसले का स्वागत किया है।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार का व्यापारियों के लिए बड़ा फैसला?

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता शिशिर सिंह ने बताया कि, प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को कई मोर्चों पर बड़ी राहत दी है। वर्ष 17-18 से वर्ष 19-20 के बकाया टैक्स पर ब्याज और पेनाल्टी को सशर्त माफ किया गया है। इस फैसले से लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की देयता खत्म होगी। दूसरी तरफ फ्रॉड वाले मामलों की जांच अवधि पांच साल से घटाकर साढ़े तीन साल कर दी गई है। इस संबंध में राज्य कर विभाग के विभिन्न संशोधनों को शुक्रवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। शुक्रवार को मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2024 को पास कर दिया। इसी के साथ एमनेस्टी स्कीम के जरिये वर्ष 17- 18, 18-19 और 19-20 के टैक्स विवाद हल करने का रास्ता खुल गया। इसके तहत अदालतों में टैक्स से जुड़े मामले व्यापारियों को वापस लेने होंगे और मूल टैक्स चुकाना होगा। इसके एवज में ब्याज और पेनाल्टी माफ कर दी जाएगी। इस मद में विभाग का करीब 10 हजार करोड़ रुपये फंसा है। विवाद खत्म होने से व्यापारियों के लगभग 7000 करोड़ रुपये बचेंगे वहीं विभाग को 3000 करोड़ रुपये बकाये कर के रूप में मिलेंगे।

टैक्स में फ्रॉड करने वाले मामलों में घटाई गई जांच की अवधि

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने टैक्स में फ्रॉड करने वाले मामलों में जांच की अवधि कम कर दी है। आपको बता दें कि ऐसे मामले, जिनमें गलती से टैक्स कम जमा किया गया हो, उन्हें नॉन फ्रॉड केस की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं जानबूझ कर कम टैक्स देने के मामलों को फ्रॉड केस की श्रेणी में रखा जाता है। नॉन फ्रॉड केस में, आदेश पारित करने की अवधि तीन वर्ष और फ्रॉड केस में आदेश पारित करने की अवधि पांच वर्ष थी। अब नई धारा 74क के जरिये वित्त वर्ष 24-25 और आगे के वर्षों के लिए सभी श्रेणी के कर निर्धारण आदेशों की अवधि एकसमान करते हुए 42 महीने (साढ़े तीन वर्ष) कर दी गई है। अब सुनवाई के समय व्यापारी के स्थान पर प्रतिनिधि भी पेश हो सकता है। अभी तक कर संबंधी मामलों से जुड़ी सुनवाई में व्यापारी को पेश होना पड़ता था। या उनके स्थान पर किसी सदस्य को प्राधिकृत करना पड़ता था। अब ऐसे मामलों की सुनवाई में व्यापारी की जगह अन्य व्यक्ति पेश हो सकता है। UP News

UP में इस बार किसकी बनेगी सरकार, किसके सिर पर सजेगा ताज और किसकी होगी हार?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर में एक घायल

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से मुठभेड़ का एक ताजा मामला सामने आया है। थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे मय फोर्स छपरौली गोल चक्कर पर चेकिंग कर रहे थे तभी वाजिदपुर पुश्ते की तरफ से आ रही बिना नंबर प्लेट बाइक सवार 2 लोगों को रुकने का इशारा किया गया जो कि पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे। रेनबो फार्म हाउस से आगे एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा बाइक सवार 2 लोगों को घेरा गया तो बाइक सवार डूब क्षेत्र की तरफ कच्चे रास्ते की तरफ मुड़ गए और फिसल कर बाइक गिर गई एवं दोनों बदमाश नीचे की तरफ भागने लगे व अपने को घिरा देखकर अपने हाथों में लिए तमंचों से जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया।

ये सामान हुए बरामद

जवाबी कार्यवाही में 1 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान नितिन पुत्र सुशील नि0 रामनगर कालोनी अटौर थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष (घायल) के रूप में हुई तथा कांबिंग के दौरान दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान मोहन उर्फ मोनू पुत्र स्व0 ब्रजपाल नि0 ककड़ीपुर थाना रमाला जिला बागपत (24 वर्ष) के रूप में हुई दोनों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व एक संदिग्ध मोटर साइकिल व 05 मोबाइल बरामद। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में दिन निकलते ही मुठभेड़, पुलिस ने गौकशी में वांछित बदमाश को किया ढेर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में दिन निकलते ही मुठभेड़, पुलिस ने गौकशी में वांछित बदमाश को किया ढेर

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। यह बदमाश गोवध के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस पार्टी पर बदमाश ने की फायरिंग

पुलिस ने बताया कि बीती रात को थाना बीटा-2 पुलिस पी-3 गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आलम पुत्र हारुन निवासी जनपद फरीदाबाद हरियाणा (27 वर्ष) के पैर में लगी है।

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। बीते 12 नवंबर को थाना बीटा-2 क्षेत्र के पी-3 गोल चक्कर के पास एक कंटेनर मिला था। जिसमें 21 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर काफी लोग मौके पर पहुंच गया, तथा पुलिस को सूचना दी। कैंटर चालक कैंटर को मौके पर छोडक़र भाग गया था। कैंटर से 21 गोवंश को निकालकर सेक्टर 146 स्थित एक गौशाला में पहुंचाया गया, जिसमें तेरह गाय मृत पाई गई जबकि आठ गए जिंदा थी। इस मामले में विकास कसाना ने थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज करवाया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी दौरान आज सुबह को एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। Greater Noida News

Big Breaking : नोएडा की फिल्म सिटी के पास चलती गाड़ी में लगी आग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ विवादों में घिरी

चेतना मंच |

Pushpa 2 The Rule : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज से पहले विवादों का सामना कर रही है। दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद उठ गया है। हरियाणा के हिसार में एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसके बाद फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठ रही है।

फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन को अर्धनारीश्वर के रूप में दिखाया गया है, जिसमें मां काली की तस्वीर भी दिखाई गई है। हिसार के कुलदीप कुमार ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह सीन हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। शिकायतकर्ता ने फिल्म से यह विवादित सीन हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे हरियाणा में फिल्म की रिलीज को रोक देंगे।

पुलिस की कार्रवाई

हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में सीनियर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस बीच, फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग भी अब तक पूरी नहीं हो पाई है, जिससे फिल्म की रिलीज पर और मुश्किलें आ सकती हैं।

ट्रेलर पर प्रतिक्रिया

फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कुछ ने इसे पसंद किया, जबकि कुछ को यह खास प्रभावित नहीं कर पाया। फिल्म की रिलीज की तारीख के करीब आने के बावजूद, फिल्म के निर्माण में कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। Pushpa 2 The Rule

दारू वाला सीन चले, पंजाबी गाना क्यों खले? दिलजीत का बॉलीवुड को ओपन चैलेंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हाई स्पीड इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल, बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा

चेतना मंच |

Side Effects of Internet : आजकल की डिजिटल दुनिया में इंटरनेट की पहुंच लगभग हर युवा तक हो गई है। 5G सेवा के आने से इंटरनेट की गति में भी काफी वृद्धि हुई है। इससे दुनिया भर की जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध हो गई है और मनोरंजन के तमाम साधन भी अब लोगों की उंगलियों के पास हैं। लेकिन इस डिजिटल युग में इंटरनेट के कई फायदों के साथ-साथ एक बड़ा नुकसान भी सामने आ रहा है। लोगों की जिंदगी में इंटरनेट की अधिकता से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जैसे कि मानसिक स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव, सामाजिक संबंधों पर इसका असर और शारीरिक स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभाव।

मोटापे का बढ़ता खतरा

हालिया रिसर्च में यह सामने आया है कि हाई स्पीड इंटरनेट का अधिक उपयोग मोटापे के बढ़ने का एक प्रमुख कारण बन सकता है। इंटरनेट पर अधिक समय बिताने से शारीरिक गतिविधियों में कमी आ रही है, जिससे वजन बढ़ने और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना बढ़ रही है।

शारीरिक गतिविधियों में कमी 

मोनाश यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न और आरएमआईटी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, हाई स्पीड इंटरनेट का ज्यादा उपयोग करने से लोग शारीरिक गतिविधियों में कम समय दे पा रहे हैं। यह स्थिति डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, और दिल की बीमारियों जैसी समस्याओं को बढ़ा रही है। अध्ययन से यह भी पता चला कि ज्यादा इंटरनेट उपयोग करने के कारण लोग वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा निर्धारित शारीरिक गतिविधि के समय का पालन नहीं कर पा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में मोटापे की समस्या

ऑस्ट्रेलिया में हुए एक अध्ययन के अनुसार, नेशनल ब्रॉडबैंड स्पीड में 1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही बॉडी मास इंडेक्स (BMI) में 1.57 किलो बढ़ोतरी देखी गई। इसका मतलब है कि हाई स्पीड इंटरनेट के चलते लोगों का वजन बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बढ़ता हुआ वजन शारीरिक गतिविधियों और खाने की आदतों पर प्रतिकूल असर डालने का परिणाम है।

जीवनशैली और समस्याएं

शोध के प्रमुख लेखक का कहना है कि इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताने से जीवनशैली निष्क्रिय हो रही है, जिससे मेटाबोलिज़्म (चयापचय) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार, मोटापे की समस्या और भी गंभीर हो जाती है। खासकर, जब लोग कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हुए बार-बार स्नैकिंग करने लगते हैं, तो उनका वजन तेजी से बढ़ता है। यह आदत लंबे समय तक एक जगह बैठने से और भी गंभीर हो जाती है, जिससे मोटापे का खतरा बढ़ता है। Side Effects of Internet

Employees नौकरी नहीं Boss को छोड़ते हैं, पढ़िए हर ऑफिस की कहानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UP में इस बार किसकी बनेगी सरकार, किसके सिर पर सजेगा ताज और किसकी होगी हार?

चेतना मंच |

UP By-Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए। विधानसभा की 9 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि उत्तर प्रदेश 9 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी या फिर समाजवादी पार्टी का जादू चला है। बता दें कि उपचुनाव के दौरान कई जगहों पर भारी बवाल देखने को मिला। ऐसे में मतगणना के दिन किसी प्रकार का बवाल ना हो इसके लिए मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में काउटिंग के दौरान CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है।

Ghaziabad By-Election Result 2024 : गाजियाबाद से BJP आगे

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। बता दें कि गाजियाबाद से BJP ने संजीव शर्मा को उम्मीदवार बनाया था।

ग्यारहवें राउंड के बाद :

(भाजपा) संजीव शर्मा – 45703

(सपा) सिंहराज जाटव – 11322

(बसपा) परमानंद गर्ग – 5124

(असपा) सतपाल चौधरी – 3734

12 राउंड के बाद करहल में तेज प्रताप यादव आगे

करहल उपचुनाव में 12 राउंड के बाद सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 17137 मतों से आगे।

तेजप्रताप सिंह, सपा, 44227

अनुजेश यादव, भाजपा, 27090

BJP खैर में करीब 13,000 वोटों से आगे

अलीगढ़ खैर मतगणना अलर्ट

आठवें राउंड तक भाजपा 12958 से आगे

कुल मतगणना की स्थिति

भाजपा : 27850

सपा : 14892

बसपा : 5056

नसीम सोलंकी की बढ़त बरकरार

कानपुर : सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव

राउंड-13

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी

56,823

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी

31940

सपा आगे 24,883

कटेहरी में सपा चल रही आगे

अंबेडकरनगर

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना

चौथा राउंड

भाजपा – 10,932

सपा – 11,523

बसपा – 6,374

सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 591 वोट से आगे चल रहे है।

ब्रांड नेम या चुनाव चिह्न, आज जनता तय करेगी असली शिवसेना और एनसीपी कौन?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब तो पुलिस भी वोट डाल रही है इनका इलाज…रामगोपाल यादव का विवादित बयान

चेतना मंच |

UP News : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए। ऐसे में आज सुबह 8 बजे से विधानसभा की 9 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव  (UP By-Election) के दौरान कई जगहों पर भारी बवाल देखने को मिला जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद सपा एक के बाद एक तीखे शब्दों के तीर चलाते हुए भाजपा, पुल‍िस और प्रशासन के अधि‍कार‍ियों पर बेईमानी का आरोप लगाती रही। ऐसे में आज वो दिन आ ही गया जिसका सबको इंतजार था। दरअसल सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी कर दी गई है इस दौरान सपा सांसद रामगोपाल यादव का एक विवादित बयान काफी चर्चाओं में बना हुआ है। जिसमें रामगोपाल यादव उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तुलना बांग्लादेश की हिंसा से करते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या है रामगोपाल यादव का विवादित बयान?

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा कि, हमारे उपचुनाव में जैसी स्थिति देखी गई, वैसी ही स्थिति बांग्लादेश में देखी थी। इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, वोट को जान से ज्यादा कीमती समझें। लोकतंत्र में वोट से ज्यादा कीमती कुछ नहीं होता है। कोई आपका वोट छीनने की कोशिश करे तो वोट को जान से ज्यादा कीमती समझकर उसकी रक्षा करें। लोग सारे नियम-कानून तोड़ने लगे हैं। वहीं रामगोपाल ने तंस कसते हुए कहा कि, अब तो पुलिस भी वोट डाल रही है। इनका इलाज खाली जनता कर सकती है। जैसे हमारे उपचुनाव में स्थिति देखी, वैसी ही स्थिति बांग्लादेश में देखी थी। बांग्लादेश में लड़के सड़क पर आ गए थे। हमारे उपचुनाव में लोगों को पुलिस ने वोट नहीं डालने दिया। पुलिसवाले पिस्तौल लिए महिलाओं को धमका रहे थे।

उपचुनाव के दौरान हुआ था जमकर बवाल

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव में ककरोली गांव में वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। हालात इतने बिगड़ गए थे कि गुस्साए लोगों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव कर दिया था। जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करते हुए माहौल शांत कराना पड़ा था। इस दौरान एक गली में वोट डालने जा रही महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई थी। पुलिस फोर्स के साथ ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा हाथ में पिस्टल लिए खड़े थे।

इंस्पेक्टर को सम्मानित करने की घोषणा UP News

खबरों की मानें तो ककरोली गांव में वोटिंग के दौरान जिस पुलिस इंस्पेक्टर ने महिलाओं को पिस्तौल दिखाई थी, उसे सम्मानित किया जाएगा। ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा द्वारा इंस्पेक्टर राजीव शर्मा को सम्मानित करने का ऐलान किया गया है। ब्राह्मण महासभा का कहना है कि, राजीव शर्मा ने उग्र भीड़ को रोकने का प्रयास किया। वरना बहुत बड़ी घटना घट सकती थी और महासभा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, एसएसपी और थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को सम्मानित करेगी। UP News

कमरे में बंद ट्यूशन टीचर, बाहर लोगों की भारी भीड़, आखिर क्या है माजरा?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ब्रांड नेम या चुनाव चिह्न, आज जनता तय करेगी असली शिवसेना और एनसीपी कौन?

चेतना मंच |

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र की प्रमुख दो पार्टियां, शिवसेना और एनसीपी, अब दो भागों में बंट चुकी हैं। यह पहली बार है जब दोनों पार्टियों के विभाजित गुट एक-दूसरे के सामने हैं। कानूनी संघर्ष के बाद, शिवसेना का नाम और उसका चुनाव चिह्न, धनुष-बाण, शिंदे गुट के पास चला गया है। इसी प्रकार, एनसीपी का चुनाव चिह्न घड़ी, अजित पवार के गुट को मिल चुका है।

असली पार्टी कौन है?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आज इस बात का फैसला करेंगे कि “असली पार्टी” कौन सी है, खासकर शिवसेना और एनसीपी के संदर्भ में। इन चुनावों के परिणाम न केवल यह तय करेंगे कि राज्य में सरकार किसकी बनेगी, बल्कि यह भी कि शिवसेना और एनसीपी के किस गुट को जनता ‘असली’ मानती है। दोनों ही पार्टियां टूट चुकी हैं, और यह पहला विधानसभा चुनाव है जब इनके दोनों धड़े सीधे मुकाबले में हैं।

शिवसेना का संघर्ष

शिवसेना के दोनों धड़े, शिंदे गुट और ठाकरे गुट, आमने-सामने हैं। कानूनी लड़ाई के बाद शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और धनुष-बाण चुनाव चिह्न मिल चुका है। वहीं ठाकरे गुट ने ‘मशाल’ के चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया। शिवसेना (यूबीटी) और शिंदे गुट दोनों के पास अपनी-अपनी पहचान है, लेकिन जनता को यह तय करना है कि असली शिवसेना कौन सी है।

एनसीपी का संकट

एनसीपी में भी वही स्थिति है, जहां अजित पवार गुट और शरद पवार गुट दोनों के बीच संघर्ष है। अजित पवार गुट को चुनाव चिह्न के रूप में घड़ी मिल चुकी है, जबकि शरद पवार गुट ‘तुरही बजाते आदमी’ के चिह्न के साथ चुनाव लड़ रहा है। महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी की जड़ें गहरी हैं, और इस चुनाव में बारामती सीट पर खासा ध्यान केंद्रित होगा, जहां शरद पवार का परिवार दशकों से अपना दबदबा बनाए हुए है। अजित पवार और युगेंद्र पवार के बीच कड़ा मुकाबला होगा, जो शरद पवार के पोते हैं।

बारामती की महत्वपूर्ण सीट पर कड़ा मुकाबला

बारामती सीट पर इस बार अजित पवार और युगेंद्र पवार के बीच सीधा मुकाबला है। लोकसभा चुनाव में जहां सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को हराया था, वहीं विधानसभा चुनाव में भी पवार परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। अजित पवार आठवीं बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, और उनकी जीत-हार से एनसीपी के ‘असली’ होने का सवाल तय होगा।

शिवसेना के बीच मुकाबला

शिवसेना के दोनों गुटों के बीच एक और महत्वपूर्ण मुकाबला कोपरी पचपाखड़ी सीट पर होगा। यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और ठाकरे गुट के केदार दिघे के बीच भिड़ंत होगी। यह सीट ना केवल राजनीति के लिहाज से अहम है, बल्कि दोनों ही गुटों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई भी है।

नतीजे और भविष्य की दिशा

विधानसभा चुनाव के परिणाम से यह साफ हो जाएगा कि जनता के नजरिए में असली पार्टी कौन सी है। अगर शिंदे गुट को जीत मिलती है, तो इसका मतलब होगा कि ठाकरे ब्रांड के बिना भी शिवसेना अस्तित्व में रह सकती है। वहीं, अगर ठाकरे गुट की जीत होती है, तो इसका असर बीएमसी चुनावों में भी दिखेगा।

बीएमसी चुनावों पर असर

शिवसेना की राजनीति की नींव मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में है। अगर शिंदे गुट को विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें मिलती हैं, तो ठाकरे गुट को बीएमसी में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगर ठाकरे गुट को बढ़त मिलती है, तो वे अपनी पकड़ बीएमसी पर बनाए रख सकते हैं। इस चुनाव से यह तय होगा कि असली शिवसेना और असली एनसीपी कौन सी है, और महाराष्ट्र की राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ेगी। Maharashtra Assembly Elections 2024

दारू वाला सीन चले, पंजाबी गाना क्यों खेल? दिलजीत का बॉलीवुड को ओपन चैलेंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दारू वाला सीन चले, पंजाबी गाना क्यों खले? दिलजीत का बॉलीवुड को ओपन चैलेंज

चेतना मंच |

Diljit Dosanjh : पिछले कुछ दिनों से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ चर्चा में हैं। दरअसल, दिलजीत अपने ‘दिल लुमिनाटी’ टूर के तहत भारत में विभिन्न शहरों में लाइव परफॉर्म कर रहे हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में परफॉर्म किया, जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने उन्हें उनके गानों को लेकर नोटिस भेजा। सरकार ने खासतौर पर ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गानों का जिक्र करते हुए कहा कि वह शराब, ड्रग्स और हिंसा से जुड़े गाने न गाएं। इसके जवाब में दिलजीत ने सरकार को खुलेआम चुनौती दी और कहा कि उनके कई गाने जैसे ‘बॉर्न टू शाइन,’ ‘गोट,’ ‘लवर,’ ‘नेना’ आदि बिना किसी विवादित संदर्भ के हिट हुए हैं। उन्होंने कहा, “मेरे गाने पहले ही बहुत पॉपुलर हैं और ‘पटियाला पेग’ से ज्यादा स्ट्रीम किए जाते हैं। इसलिए यह चैलेंज बेमतलब है।”

भारतीय सिनेमा पर सवाल

दिलजीत ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए भारतीय सिनेमा में सेंसरशिप की समानता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “अगर गानों में सेंसरशिप लागू करनी है, तो वही सेंसरशिप फिल्मों में भी होनी चाहिए। बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी शराब और गन से जुड़े सीन करते हैं। कोई ऐसा अभिनेता याद आता है जिसने ऐसा न किया हो? अगर सेंसरशिप चाहिए, तो सब पर लागू करें।”

कलाकारों पर निशाना साधने का विरोध

दिलजीत ने कहा कि कलाकारों को अक्सर ‘सॉफ्ट टारगेट’ समझा जाता है और इस तरह का रवैया गलत है। उन्होंने अपनी फिल्मों की गुणवत्ता का जिक्र करते हुए कहा, “मेरी फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिला है। हमारा काम सस्ता नहीं है। हम जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं।”

फेक न्यूज पर दिलजीत का रिएक्शन

मीडिया में फैली गलत खबरों पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा, “अगर किसी ने फेक न्यूज फैलाई है, तो यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे सही खबर दिखाएं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, और न ही मैं गुस्सा हूं। लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खबरें सटीक और सही हों।” दिलजीत ने साफ कर दिया कि उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं सभी से बहुत प्यार करता हूं और मेरी लड़ाई किसी से नहीं है। मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना और उनका प्यार पाना है।”

कलाम सर के ये विचार टूटते सपने को देंगे नई उड़ान, एक बार जरूर पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कलाम सर के ये विचार टूटते सपने को देंगे नई उड़ान, एक बार जरूर पढ़ लें

चेतना मंच |

Aaj ke Anmol Vachan : दुनियाभर में मिसाइल मैन (Missile Man) के नाम से पुकारे जाने वाले देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A.P.J. Abdul Kalam) एक ऐसे शख्स थे जिनकी आंखों में बचपन से ही सफलता की बुलंदियों को चूमने की भूख थी। देश के साधारण व्यक्ति में से एक कलाम सर जाने से पहले ऐसे-ऐसे विचार साझा कर गए जिसे सुनकर और पढ़कर कई युवा आज भी अपना भविष्य उज्जवल बनाते हैं। आज हम आपके लिए डॉ. कलाम (Dr. Kalam) के कुछ विचार लेकर आए हैं जो आपके टूटते सपनों को एक नई उड़ान देंगे। चलिए जानते हैं।

1. यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले आपको सूरज की तरह जलना पड़ेगा।

2. अपनी पहली जीत के बाद आराम न करें क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए तो और भी होंठ यह कहने के लिए इंतज़ार कर रहे होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ किस्मत थी।

3. सपने वो नहीं है जो आप सोते हुए देखते हैं बल्कि सपने वो हैं जो आपके सोने ही नहीं देते।

4. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है।

5. जिस दिन आपके सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें, उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।

6. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।  Dr. A.P.J. Abdul Kalam

इंदिरा गांधी के इन विचारों को अपना लिया तो जिंदगी होगी सबसे अलग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Employees नौकरी नहीं Boss को छोड़ते हैं, पढ़िए हर ऑफिस की कहानी

चेतना मंच |

Every Workplace Story : आपने अपने इर्द-गिर्द कई लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि, ‘अब मेरा ऑफिस जाने का मन नहीं करता इसलिए I Quit’। दरअसल ये हाल सिर्फ आपके आस-पास के लोगों का नहीं है बल्कि दुनिया के हर Employee का है। इन सबमें लोगों की कोई गलती नहीं है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। दरअसल हर ऑफिस में टॉक्सिक बॉस (Toxic Boss) मौजूद होते हैं जो ऑफिस में काम करने वाले लोगों को इतना मजबूर कर देते हैं कि उन्हें नौकरी छोड़कर जाना ही पड़ता है।

लोग ऑफिस नहीं बॉस को छोड़ते हैं

सोशल मीडिया पर आपने People don’t quit Jobs they quit bosses यह लाइन आपने जरूर पढ़ी ही होगी। इस लाइन को पढ़कर दिमाग में सवालों का बवंडर पैदा होना आम बात है। अगर आप एक Employee हैं तो ऑफिस के बॉस से कभी ना कभी आपका भी आमना-सामना जरूर हुआ होगा। ऐसे में कई बार आप उन्हें भला-बुरा कहते हुए बाहर आए होंगे तो कई बार अपने आंसू पोंछते हुए। दरअसल आजकल के दौर में लोग अपने बॉस से इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें आखिर में अपनी पसंदीदा नौकरी भी Quit करनी पड़ती है।

सोशल मीडिया है इस बात का Proof

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस टॉपिक पर बहस भी छिड़ी थी जो लम्बे समय तक चली थी। दरअसल इस टॉपिक पर बहस छिड़ने की शुरूआत उस समय हुई जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। शख्स ने इस पोस्ट में एक कंपनी के बॉस के मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। सोशल मीडिया हैंडल @quitbytext की ओर से पोस्ट की गई Thread में बॉस ने कंपनी के Employees के साथ ज्यादती करने की हर सीमा पार कर दी थी। कंपनी के बॉस ने ये तक लिख डाला था कि, जो बिना बताए जाता है उसकी सैलरी में से हर दिन हर घंटे के हिसाब से 6 डॉलर काटे जाएंगे। इसके अलावा उन्हें नए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देते हुए 30 घंटे एक्सट्रा देने होंगे। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए ये तक कह दिया था, यह लोग कभी आपको सपोर्ट नहीं कर सकते।

जगह India Gate, जिस्म पर सिर्फ तौलिया, रील का चस्का कहें या कह दें पागलपन!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मैं ये करूँ सवाल, तो वे क्या जवाब देंगे?

चेतना मंच |

Noida News : जहरीली गैस के चेंबर में परिवर्तित होता नोएडा। स्थिति खाली ‘खराब’ नहीं बल्कि ‘खतरनाक’ और ‘बेहद खतरनाक’ हो रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 1 से 100 तक संतोषजनक होता है। वह आज 400 से ऊपर जा रहा है। स्मोग ने पूरे नोएडा, दिल्ली NCR को एक छतरी की तरह घेर रखा है। विजिबिलिटी 20 से 25 मीटर थी। 15 नवंबर के बाद से AQI-400 से पार ही है। पार्टिकुलेट मैटर-2.5, पीएम 10, ये स्थिति चल रही है हमारे शहर की और मैं सवाल पूछती हूँ कि मैं अपने रेजिडेंट्स को क्या जवाब दूँ?

Anjana Bhagi

आज मैं खुद से पूछ रही हूं कि मेरे इन सवालों का नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की (OSD) वंदना त्रिपाठी, उद्यान विभाग से आये निदेशक आनंद मोहन तथा जितेंद्र क्या जवाब देते? क्या आपको लगता है कि खाली उद्यान विभाग इस प्रदूषण से लड़ लेगा? पराली जलाना तो अनुचित है ही, चारों ओर गाडिय़ां, छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में स्कूटियां हैं। साइकिल चलाना तो आज गरीबी का सिम्बल बन गया है। सडक़ों पर बे इंतेहा भार क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट कम है या समय पर उपलब्ध ही नहीं है जैसे की दोपहर को लगभग 12 से 3.30 बजे तक तो डीटीसी बसें सडक़ों से गायब ही रहती हैं। ऐसे में सडक़ों पर डाला गया बेइन्तहा भार। क्या यह प्रदूषण के लिए दोषी नहीं हैं? समस्या पैदा हुई है तो उसका समाधान भी होना ही चाहिए? पर क्यों नहीं होता? मैं क्या जानूँ? नोएडा प्राधिकरण ने कोन्ट्राक दे दिए हैं। लगभग सब ही सेक्टरों में पार्कों की सफाईयां भी चल ही रही हैं।

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के उद्यान विभग के विद्वान अधिकारी बैठे थे बहुत ही महत्वपूर्ण मीटिंग थी। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बुलाई थी और मेरे इस सवाल पर सब-के-सब बिल्कुल ही चुप लगा गए कि हमारे पार्कों में धूल उड़ रही है। घास तक नहीं है। पेड़ इतने ऊंचे हो गए हैं कि तीसरी मंजिल की खिडक़ी से झांकते हैं? अधिकारी जवाब जानकर भी चुप्पी लगाये थे। मुझे बहुत रोष था। नोएडा प्राधिकरण को इतना पैसा हम टैक्स के रूप में देते हैं। फिर भी हमारे पार्कों की यह दुर्दशा क्यों? मीटिंग का फायदा तो कुछ होता नहीं है। सुनता सुनाता भी कोई है नहीं यह सवाल अत्यंत महत्वपूर्ण था। पर एडवोकेट कोसिंनदर यादव अध्यक्ष सेक्टर-117 को तो पता हैकि में चुप नहीं रहूँगी। विज्ञान पढ़ी हैं न ! इसलिए ये हाल है।

सरकार प्रदूषण से हमारी जान बचाने के लिए प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी, क्लासेस ऑनलाइन मोड में एनसीआर से दिल्ली आने वाली बसों में रोक लगा रही है। दिल्ली एनसीआर में निर्माण खनन और तोडफ़ोड़ पर रोक लगा रही है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में Bs3 पेट्रोल और Bs4 डीजल वाहन नहीं चल रहे हैं। मशीन से सडक़ों की सफाई की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है। हैवी ट्रैफिक वाले रूट पर पीक आवर से पहले पानी का छिडक़ाव हो रहा है।

Noida News :

हम अपना भोजन घर में जैसे गैस पर बनाते हैं इसी तरह से पेड़ जो कि कुछ बीज या छोटे पौधे जो हम लगाते हैं। उसके बदले में देखते-देखते इतना बड़ा वृक्ष बन जाते हैं यानी उनमें जीवन है। खाते हैं तभी तो बढ़ते हैं वह अपना भोजन बनाने के लिए ईंधन धूप से लेते हैं। 3-4 मंजिल मकान मैं बनाती हूँ। अब जब उनको धूप ही नहीं मिलती तो फिर वे वृक्ष भी मकानों से उससे भी ऊपर होने की कोशिश करते हैं। अपने जीवन की रक्षा के लिए। अब जड़ों को तो मैने बंद कर ही दिया। अब ऊपर से इन पेड़ों के सर भी कटवाऊँगी। इन पर रहने वाले पक्षी जहां भी उडें? मुझे क्या? क्योंकि मैं लोगों को क्या ज़वाब दूँ? एक पेड़ लगभग दो लोगों के जीवन के लिए प्राणदायिनी ऑक्सीजन देता है और मेरी चमचमाती गाडियां क्या देती हैं? भरपूर प्रदूषण और में देती हूँ सबकी निंदा!

Noida News
Noida News

आप ही बताइए न मेरे ये सवालों का प्राधिकरण के अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी या आनंद मोहन क्या ज़वाब दें? Noida News :

प्रदूषण का अटैक : गौतमबुद्ध नगर के सरकारी दफ्तरों में कामकाज का बदला समय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रदूषण का अटैक : गौतमबुद्ध नगर के सरकारी दफ्तरों में कामकाज का बदला समय

चेतना मंच |

Greater Noida News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों का हाल दिन-ब-दिन बद से बदत्तर होता नजर आ रहा है। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर स्थिति में बना हुआ है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की बिगड़ती स्थिति देखकर सरकार की ओर से स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। राजधानी के हालात देखकर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी प्रदूषण की स्थिति पर विचार करते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के स्टेज IV को 18 नवंबर सुबह 8 बजे से लागू कर दिया है। इसके तहत गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सरकारी कार्यालयों के कार्य समय में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं।

कुछ इस प्रकार हैं नए कार्यालय के समय

  1. राज्य सरकार के अधीन कार्यालय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।
  2. औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा/ग्रेटर नोएडा/YEIDA/UPSIDA) के कार्यालय: सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।
  3. नगर पालिका परिषद/पंचायत कार्यालय (दादरी, जेवर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, दनकौर, बिलासपुर): सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक।

आदेश के अनुसार, यह समय परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

प्रदूषण की खराब स्थिति

बता दें कि वायु गुणवत्ता का स्तर गौतमबुद्ध नगर जिले सहित पूरे NCR में बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है। ऐसे में जनजीवन को बचाने और स्वास्थ्य पर प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और आसपास के अन्य NCR जिलों में भी सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निगमों के समय को चरणबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Big Breaking : नोएडा की फिल्म सिटी के पास चलती गाड़ी में लगी आग

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा से इस समय बड़ी खबर आ रही है। नोएडा की फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास मुख्य मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।

चलती कार में लगी भीषण आग

बता दें कि शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे नोएडा में फिल्म सिटी रोड पर एक चलती कार पर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते रेनो क्विड कार आग की लपटों में घिर गई और आसपास काले धुंए का गुबार फैल गया। आग लगने से आस पास हाहाकार मच गया। जिसकी जानकारी लोगों ने फायर विभाग और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके से फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार में दो महिलाएं सवार थीं। एक महिला कार चला रही थी, जबकि एक बुजुर्ग महिला भी कार में सवार थी। गनीमत रही कि कार में आग लगने का अंदेशा होने पर दोनों महिलाएं कार से बाहर निकल आईं और देखते ही देखते उनके सामने ही उनकी कार आग का गोला बन गई। Noida News

Amity में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने दिया ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कमरे में बंद ट्यूशन टीचर, बाहर लोगों की भारी भीड़, आखिर क्या है माजरा?

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ट्यूशन टीचर की हैवानियत ने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया। दरअसल अलीगढ़ में एक ट्यूशन टीचर एक छात्रा के साथ लगातार 8 महीने से बलात्कार कर रहा था। जब लोगों को टीचर की इस काली करतूत की जानकारी हुई तो लोग गुस्से से आग बबूला हो गए और कोचिंग सेंटर के बाहर जमकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। अलीगढ़ का ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ये मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके में स्थित सुरेंद्रनगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर का है। जहां एक ट्यूशन टीचर की काली करतूत का भंडाफोड़ करते हुए इलाके के लोगों ने टीचर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों की पुलिस के साथ नोंकझोंक भी हो गई।

मोहल्ले के लोगों ने किया जमकर हंगामा

ट्यूशन टीचर पर आरोप है कि वो करीब आठ महीने से एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब लोगों को ये बात पता चली तो लोगों ने जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया। लोग मोहल्ले में हंगामा करते हुए पुलिस से टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि लोगों को हंगामा करते देख टीचर ने खुद को अंदर बंद कर लिया। जिसके बाद लोगों की भीड़ पुलिस से आरोपी को बाहर निकालने की मांग करने लगी।

मामले पर पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

इस मामले पर डीएसपी ने कहा कि, 21 नवंबर को मोहल्ला सुरेंद्र नगर थाना पारसी में एक कोचिंग संचालक के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में तहरीर मिली थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। UP News

मीरापुर उपचुनाव में दरोगा-महिलाओं के बीच जबरदस्त बहस, पिस्टल मामले पर SSP की सफाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

जिंदा आदमी का पोस्टमार्टम, चिता पर आग देते ही उठ खड़ा हुआ मृत शख्स

चेतना मंच |

Rajasthan News : डॉक्टर को धरती का भगवान कहते हैं लेकिन राजस्थान की एक घटना ने डॉक्टरों की शर्मनाक करतूत को दुनिया के सामने ला दिया है। राजस्थान के झुंझुनू के राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम कर उसके शरीर को डीप फ्रीजर में  रखवा दिया। ढ़ाई घंटे तक शव डीप फ्रीजर में रखा रहा पर जब मृत व्यक्ति का शव चिता पर रखा गया तो मृत शख्स जिंदा हो गया।

क्या है मामला?

राजस्थान के झुंझुनू का राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल इस समय चर्चा में है। दरअसल राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जिंदा व्यक्ति को डीप फ्रीजर में रख दिया। डॉक्टरों की लापरवाही का खुलासा उस वक्त हुआ जब शख्स को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाकर चिता पर लिटाया गया। इस दौरान उसकी सांसे चलने लगी। उसके शरीर में हरकत देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। इसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। अब उसका बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत सामान्य बताई जा रही है।

ICU में चल रहा है इलाज

चिकित्सकों ने जिसे मृत घोषित कर दिया था, उसका अब उसी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, फिलहाल उसकी हालत सामान्य है। कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के लिए समिति गठित की है और देर रात को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अनुशंसा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीणा ने बीडीके के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश कुमार जाखड़ व डॉ. नवनीत मील को निलंबित कर दिया। Rajasthan News

एक अनोखा IAS अफसर, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अपने ही हाथों से ममता की कत्ल! ग्रेटर नोएडा में कलयुगी मां ने बेटों की कर डाली हत्या

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने अपनी 6 साल की बेटी और 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली कलयुगी मां को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि महिला ने पहले एक मुस्लिम युवक से शादी की थी। वह हत्या के मामले में जेल चला गया था। उसके बाद उसने उसे छोड़ दिया था, तथा एक हिंदू युवक के साथ रह रही थी। जिससे उसका एक बेटा पैदा हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला का पहला पति जेल से छुटकर आ गया था, तथा वह उसे अपने साथ ले जाना चाह रहा था। इसी बात से भयभीत होकर उसने अपने बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या करना चाह रही थी।

बेटे की कर दी गला दबाकर हत्या

पुलिस ने बताया कि गांव खेड़ा धर्मपुर में रहने वाली महिला अपने 4 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। दोनों की हत्या करने के बाद वह खुद आत्महत्या करना चाह रही थी। इसी बीच लोगों को पता चल गया तथा पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आरोपी महिला की न्यायालय में पेशी

पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने अपने घर वालों की विपरीत जाकर पहले एक युवक से शादी कर ली थी। जिससे उसके दो बच्चे पैदा हुए। जिससे एक चार वर्षीय बेटा और 6 वर्षीय बेटी है। महिला का पहला पति कुछ दिन बाद एक हत्या के मामले में जेल चला गया था। महिला ने उसे छोड़ दिया तथा दूसरे युवक के साथ खेड़ा धर्मपुर गांव में रहने लगी। जिससे उसका एक बेटा पैदा हुआ है। इसी बीच महिला का पहला पति जेल से छूट गया तथा वह जेल से बाहर आने के बाद महिला से कहने लगा कि वह उसके साथ रहे। इस बात से महिला परेशान हो गई। उसने अपने पहले पति के दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी तथा खुद आत्महत्या करना चाह रही थी। महिला ने बताया कि वह अपने तीसरे बच्चे की इस लिए हत्या नहीं करना चाह रही थी, क्योंकि उसे उसका दूसरा पति पाल लेगा। महिला को डर था कि अगर वह पहले पति के साथ नहीं गई तो वह उसकी और उसके बच्चों की तथा उसके दूसरे पति की हत्या कर देगा। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। Greater Noida News

धीरेंद्र सिंह ने युवाओं से की डिजिटल मोड अपनाने की अपील, छात्रों को बांटे टैबलेट्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

धीरेंद्र सिंह ने युवाओं से की डिजिटल मोड अपनाने की अपील, छात्रों को बांटे टैबलेट्स

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना बेहद प्रभावी साबित हो रही है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण युवाओं के लिए किसी गेम चेंजर से कम नहीं है। ऐसे में जेवर के विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग के छात्रों को टैबलेट्स वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की गई। बता दें कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सैकड़ों छात्राओं को 2021 से 2023 के बीच 19.84 लाख टैब और 26.91 लाख स्मार्टफोन सहित कुल 46.75 लाख गैजेट वितरित किए जा चुके हैं। वहीं ये सिलसिला अब भी जारी है।

CM योगी के नेतृत्व में शानदार कार्य

इस अवसर पर छात्रों से डिजिटल मोड को अपनाने की अपील करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा, “डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में शानदार कार्य किया है। मेडिकल छात्रों के लिए डिजिटलीकरण से न केवल उनके अध्ययन में मदद मिलेगी, बल्कि यह चिकित्सा पद्धतियों को एक नया आयाम भी देगा।”उन्होंने कहा, “मेडिकल शिक्षा में डिजिटल माध्यम से मिलने वाली जानकारी का अधिक से अधिक उपयोग करें और टैबलेट्स का सही उपयोग करके नए शोध कार्य करें।” आगे धीरेंद्र सिंह ने कहा, “चिकित्सा पद्धतियों को और बेहतर बनाने के लिए डिजिटाइजेशन बेहद जरूरी है। यह छात्रों को नवीनतम शोध और जानकारी से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।”

डिजिटल इंडिया के निर्माण में करेगी योगदान

इस मौके  पर कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. रंभा पाठक, डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. पी.एस. मित्तल, डॉ. शिवानी कल्हन सहित कई प्रमुख शिक्षाविद भी उपस्थित थे। जेवर विधायक की यह पहल निश्चित रूप से छात्रों को शिक्षा और शोध में एक नई दिशा देगी और डिजिटल इंडिया के निर्माण में योगदान करेगी। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में चोरी की बिजली से किया जा रहा था दुकान-मकान रोशन, ठोंका लाखों का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में चोरी की बिजली से किया जा रहा था दुकान-मकान रोशन, ठोंका लाखों का जुर्माना

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में चोरों ने डेरा डाल रखा है। बदमाश इतने शातिर हो गए हैं कि वो जो हाथ में आता है वो ही चुराकर फुर्र हो जाते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हालात कुछ यूं है कि चोर बिजली तक चुराने लगे हैं। ऐसे में क्षेत्र की पुलिस ने भी चोरों को नानी याद दिलाने की कसम खाते हुए अभियान छेड़ डाली है। पुलिस के अलावा एनपीसीएल पावर कंपनी की विजिलेंस टीम की भी बिजली चोरी के खिलाफ का सख्त अभियान जारी है। इसी बीच विजिलेंस टीम ने 8 गांवों और सेक्टरों में गुरुवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गई। जिसके बाद पुलिस ने 96 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

चोरी की बिजली से किया जा रहा था दुकानों-मकानों को रोशन

जानकारी के मुताबिकत लोगों द्वारा ऐमनाबाद गांव में 4 दुकानों और 40 कमरों को चोरी की बिजली से रोशन किया जा रहा था। सेक्टर ओमिक्रॉन-3 समेत अन्य क्षेत्रों में भी बिजली चोरी की पुष्टि हुई। कुल 454 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इस मामले पर एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि, संदिग्ध उपभोक्ताओं की पहचान एडवांस डेटा एनालिसिस के जरिए की गई थी। चोरी की बिजली से ऐमनाबाद गांव में नीतीश भाटी के परिसर में 27 किलोवाट का अवैध लोड जोड़कर 40 कमरे और 4 दुकानों को रोशन किया जा रहा था।

लोड जोड़कर किराएदारों को दी जा रही थी बिजली

इसके अलावा देवेंद्र भाटी द्वारा साकीपुर गांव में 10 किलोवाट का लोड जोड़कर किराएदारों को चोरी की बिजली प्रदान की जा रही थी। कासना मढ़ैया में एक व्यक्ति के घर पर मीटर बायपास कर 40 किलोवाट का लोड जोड़ा गया था। इसके अलावा कुलेसरा क्षेत्र के संजय विहार कॉलोनी में डी-हुकिंग के जरिए बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी पकड़ी गई। यहां से भारी मात्रा में बिजली के केबल जब्त किए गए।

आरोपियों पर ठोंका लाखों का जुर्माना

बता दें कि विजिलेंस टीम द्वारा डाबरा, ईशेपुर, जीपुरा, साकीपुर, ऐमनाबाद, शफीपुर और चाई-3 सहित अन्य इलाकों में 150 से ज्यादा संदिग्ध उपभोक्ताओं की जांच की गई। जांच में कुल 454 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ने के बाद आरोपियों पर लाखों रुपये का जुर्माना ठोंककर 96 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और विभाग ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। एनपीसीएल का कहना है कि, चोरी की बिजली पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। तकनीकी और सटीक डेटा एनालिसिस के जरिए ऐसे मामलों की निगरानी की जा रही है। Greater Noida News

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर खोल विदेशी नागरिकों से ठगी, खुली पोलपट्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ऊंचाइयों को चूमती ग्रेटर नोएडा : ऑस्ट्रिया दूतावास संग खास बैठक, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा दिन-ब-दिन बुलंदियों की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बृहस्पतिवार का दिन ग्रेटर नोएडा के लिए बेहद खास रहा। ग्रेटर नोएडा के लिए कल का दिन खास रहने की वजह है ग्रेटर नोएडा में पहली बार ऑस्ट्रिया का 24 सदस्यीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल का पहुंचना। दरअसल उत्तर प्रदेश में निवेश की उम्मीदों के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण और इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों ने उपलब्ध संसाधनों और सरकारी नीतियों पर प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने टूरिज्म, स्टार्टअप, कौशल विकास, रिसर्च, ड्रोन और टेक्नोलॉजी पर निवेश की इच्छा जताई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें।

ऑस्ट्रिया दूतावास के अधिकारीगण भी बैठक में रहें शामिल

तीन दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रिया के टायर इकोनॉमिक्स चेंबर के वाइस प्रेसीडेंट मैनफ्रेड प्लेजर के नेतृत्व में 24 सदस्यों का सरकारी प्रतिनिधिमंडल भारत आया है। यह प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रिया के निवेषकों के लिए टूरिज्म, स्टार्टअप, कौशल विकास, रिसर्च, ड्रोन और टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं तलाशने भारत आया है। बृहस्पतिवार को बैंगलोर टूर के बाद प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। ग्रेटर नोएडा के जेपी रिसॉर्ट में प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक का आयोजन किया गया। ऑस्ट्रिया दूतावास के अधिकारीगण भी इस बैठक में शामिल रहे। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण और इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की।

ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया गया अधिक फोकस

राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ प्रेरणा सिंह, यीडा की एसीईओ श्रुति व ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, नोएडा के एसीईओ संजय खत्री, इनवेस्ट यूपी से अनिरुद्ध क्षत्रिय, यूपी टूरिज्म से प्रीति श्रीवास्तव, एसोचैम यूपी से डीपी सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण और इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों ने एक-एक करके अपना प्रस्तुतिकरण दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्रस्तुतिकरण में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला प्रदेश है। यहां कृषि, शिक्षा, स्टार्ट अप, टेक्नोलॉजी, टूरिज्म आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सीईओ ने मथुरा, काशी और अयोध्या में टूरिज्म की संभावनाओं को रेखांकित किया। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक फोकस किया।

ये अधिकारीगण रहें मौजूद

ग्रेटर नोएडा से जुड़े सभी एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, डाटा सेंटर, नॉलेज हब और मास्टर प्लान 2041 के ग्रेटर नोएडा आदि का खाका प्रतिनिधिमंडल के समक्ष खींचा।  प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी का प्रस्तुतिकरण से बहुत खुश हुए। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने संबोधन मेें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर फोकस किया। उन्होंने प्रदेश सरकार और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के कार्य प्रणाली की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा और टूरिज्म, स्टार्टअप, कौशल विकास, रिसर्च, ड्रोन, टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों में निवेश, परस्पर सहयोग और ज्वाइंट वेंचर बनाकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की। प्रतिनिधिमंडल ने लंच के दौरान भारतीय व्यंजनों की तारीफ की। इस कार्यक्रम का संचालन एसीईओ प्रेरणा सिंह और समापन एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, ओएसडी नवीन कुमार सिंह अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की खास मुहिम, डार्क स्पॉट को खत्म करने की कोशिश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ठांय-ठांय से गूंज उठा गाजियाबाद, पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

चेतना मंच |

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मौके पर ही घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल भेजकर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बदमाशों द्वारा लूटी गई रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ का ये मामला गाजियाबाद के लोनी में अंकुर विहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वो घटनास्थल पर गिर पड़ा। इस दौरान पुलिस ने घायल बदमाश के साथी को भी दबोच लिया। वहीं उनके पास के लूटे गए सामान बरामद कर लिए गए।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को दबोचा

बताया जा रहा है कि थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा खन्ना नगर अण्डरपास पर चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान रॉयल एनफील्ड हंटर सवार 02 व्यक्ति सामने से आ रहे थे। जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वो पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे। ऐसे में पुलिस ने बिना देर किए उनका पीछा करते हुए उन्हें घेर लिया। इसके बावजूद आरोपी पुलिस को जान से मारने की नियत से फिर से फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया।

ये सामान बरामद

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम शान मोहम्मद उर्फ अमन पुत्र आस मोहम्मद, उम्र 24 वर्ष बताया तथा बाइक चालक गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम  फैसल उर्फ रेहान, उम्र 25 वर्ष बताया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस व लूटी गई रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। Ghaziabad News

Amity में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने दिया ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इंदिरा गांधी के इन विचारों को अपना लिया तो जिंदगी होगी सबसे अलग

चेतना मंच |

Aaj ke Anmol Vachan : 

“कभी भी किसी दीवार को तब तक ना गिराओ,
जब तक आपको ये पता ना हो कि
ये किस काम के लिए खड़ी की गई थी।”
           – इंदिरा गांधी

 

रवीन्द्रनाथ टैगोर के ये विचार आपकी जिंदगी में लाएंगे बदलाव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Amity में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने दिया ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश

चेतना मंच |

Noida News : एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) द्वारा छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और उसके महत्व को बताने के लिए रोटरी ब्लड बैंक दिल्ली के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

डॉ. आदित्य बी शर्मा ने छात्रों को किया प्रोत्साहित

कार्यक्रम में रोटरी के पास्ट प्रेसीडेंट और रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी अजय चौहान, दिल्ली के रोटरी के पोस्ट डिस्ट्रीक गर्वनर रूपक जैन, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला और रोटरी ब्लड बैंक के महानिदेशक डॉ. आदित्य बी शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कोई भी नुकसान नही

कार्यक्रम में रोटरी के पास्ट प्रेसीडेंट और रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी अजय चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि, हम युवाओं को इस प्रकार के रक्तदान शिविरों में सहभागी बनाकर उनके अदंर मानवमूल्यों का पोषण करते है। रक्तदान करने से रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कोई भी नुकसान नही है। आप रक्तदान करके जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

कई वर्षों के किया जा रहा रक्तदान शिविर का आयोजन

एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि, एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा कई वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। देश व समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है और इस प्रकार के नेक कार्यो से हम भी जीवन को बचाने में सहायक बनते हैं। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ. एच पी सिंह, डॉ. जय सैनी, डॉ. अनुसुइया कपूर और डॉ. लक्ष्मी अहूजा सहित शिक्षकगण व अधिकारीगण उपस्थित थे। Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की खास मुहिम, डार्क स्पॉट को खत्म करने की कोशिश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर खोल विदेशी नागरिकों से ठगी, खुली पोलपट्टी

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठगने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 4 लड़कियों और 7 लड़के शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 20-25 दिन पहले ही यह फर्जी कॉल सेंटर नोएडा में खोला गया था। इस कॉल सेंटर का मास्टर माइंड देहरादून में भी यह रैकेट चला चुका है।

फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि, थाना सेक्टर-113 पुलिस ने सेक्टर-117 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। इस कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को ठगा जा रहा था। कॉल सेंटर से 11 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान कॉल सेंटर से 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 3 हेडफोन, 5 सिम कार्ड, 1 Wi Fi  राउटर,  D-Link, 1 TP Link व अन्य उपकरण  बरामद हुआ है।

बैंक अकाउंट के बारे में पता लगाने की कोशिश

उन्होंने बताया कि, कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टर माइंड को देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस रैकेट का काम करने का तरीका यह था कि जब किसी कस्टमर के सिस्टम में गड़बड़ी आती थी तो वह इंटरनेट पर कॉल सेंटर से संपर्क करता था। कॉल सेंटर कस्टमर की कॉल को इन फर्जी कॉल सेंटरों को दो से ढाई हजार रुपये में बेच देते थे। फर्जी कॉल सेंटर में बैठे लोग कस्टमर से गिफ्ट कार्ड, गोल्ड या क्रिफ्टो करेंसी के माध्यम से पेमेंट लेते थे और फिर वह हवाला या वॉलेट के जरिए इन तक पहुंचता था। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस इनके बैंक अकाउंट के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। Noida News

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, गोल्फ कोर्स का निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की खास मुहिम, डार्क स्पॉट को खत्म करने की कोशिश

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा को और सुंदर शहर बनाने के लिए प्राधिकरण ने मुहिम शुरू की है। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों , मसलन 105 मीटर रोड, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक के पास, सूरजपुर-कासना रोड, 60 मीटर रोड के लगभग 100 से लोकेशनों पर दीया लाइटें लगवाई हैं।

लाइटों को सजाने के दिए गए निर्देश

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा को कुछ विशेष लाइटों से सजाने के निर्देश दिये। उन्होंने एसीईओ प्रेरणा सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी। एसीईओ ने प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम के साथ दीया लाइटों को लगवाने का अभियान शुरू किया गया। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख लोकेशनों पर दीया लाइटें लगवाई गईं हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि दीया लाइटें 100 से अधिक जगहों पर लगाई जा चुकी हैं। शाम को अंधेरा होने पर ये लाइटें जल जाती हैं, जिससे इन रास्तों से गुजरने पर शहर और भी सुंदर लगता है। उनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा बहुत खूबसूरत शहर है। इसलिए इसे अलग तरह से सजाने की भी जरूरत है।

शुरू कर दिया गया चौपाल कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि सीईओ के निर्देश पर ही चौपाल कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम आवासीय सेक्टरों में जाकर RWA पदाधिकारियों से मिलती है। टीम उस सेक्टर में डार्क स्पॉट के बारे में जानकारी लेकर रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को सौंपती है। प्राधिकरण के अधिकारी आरडब्ल्यूए से फोनवार्ता कर डार्क स्पॉट का वेरिफिकेशन करती है। इन डार्क स्पॉट पर लाइटें लगवाई जाएंगी। प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम अब तक सेक्टर ज्यू वन, टू व थ्री, सेक्टर पाई वन व टू, सेक्टर-36, सेक्टर-3, सेक्टर ओमीक्रॉन वन व टू आदि सेक्टर हैं। एसीईओ ने कहा है कि चौपाल अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रेटर नोएडा के अन्य आवासीय सेक्टरों को भी इससे जोड़ा जाएगा। Greater Noida News

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, गोल्फ कोर्स का निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, गोल्फ कोर्स का निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए कार्य में लापरवाही बरतने तथा निर्देशों का अनुपालन न करने पर सेक्टर-15ए में गोल्फ कोर्स का निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी है।

मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

बता दें कि, गोल्फ कोर्स का काम लगभग बंद पड़ा है। काम बंद हुए एक महीने से अधिक का समय हो चुका है। कई बार इसकी डेडलाइन बीत चुकी है। एक सप्ताह पहले नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने साइट का दौरा कर काम की स्थिति देखी थी। बीते सोमवार तक साइट पर मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद निर्माण एजेंसी ने कुछ नहीं किया। ऐसे में प्राधिकरण ने सख्ती बरतते हुए एजेंसी को नोटिस जारी किया है।

जवाब आने पर की जाएगी कार्रवाई

नोटिस में एजेंसी से काम काफी धीमी गति से चलने का कारण पूछा गया है। इस गति से काम पूरा करने पर क्यों न अनुबंध समाप्त कर दिया जाए, की चेतावनी दी गई है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि, एजेंसी से 15 दिन में जबाव मांगा गया है। जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Noida News

गाजियाबाद से चोरी कर आ पहुंचा नोएडा, पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वकीलों के साथ हुए अत्याचार को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, हड़ताल का किया आह्वान

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गौतमबुद्धनगर के वकीलों ने आज पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है। जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में इस आंदोलन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश भाटी देवटा एडवोकेट ने की और संचालन सचिव धीरेन्द्र भाटी साकीपुर एडवोकेट ने किया।

लड़ी जाएगी अधिकारों की लड़ाई

बार एसोसिएशन के सचिव धीरेन्द्र भाटी ने कहा कि, गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर किए गए अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह हड़ताल वकीलों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता का प्रतीक है। जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन के मांग पत्रों का पूरा समर्थन किया जाएगा। साथ ही, उत्तर प्रदेश और देशभर की अन्य बार एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वकीलों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी।

तैयार की जाएगी बड़े आंदोलन की रूपरेखा

हड़ताल के कारण गौतमबुद्धनगर में पूरे दिन न्यायालयों में कार्य ठप रहेगा। वकीलों ने न्यायालय परिसर में एकजुट होकर प्रदर्शन कर और गाजियाबाद लाठीचार्ज की घोर निंदा की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता समाज के अधिकारों के लिए आगे और बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। Greater Noida News

CM योगी की शव यात्रा निकालकर फूंका गया पुतला, 60 लोगों पर FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गाजियाबाद से चोरी कर आ पहुंचा नोएडा, पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व 5 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश पर लूट, डकैती हत्या के प्रयास सहित दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।

यूटर्न लेकर भागने लगा बदमाश

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि,  थाना बिसरख पुलिस एटीएस चौराहे पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति यू टर्न लेकर हिंडन पुस्ता की तरफ भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। इस दौरान हड़बड़ी में बदमाश की बाइक फिसल गई और वह सडक़ पर गिर गया। पुलिस टीम ने जब उसे दबोचने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रिजवान उर्फ शाहरुख पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी जनपद बुलंदशहर बताया। इसके पास से बाइक, तमंचा, कारतूस व 5 हजार रुपए बरामद हुए।

अपराध को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था अपराधी

पूछताछ में पकड़े गए रिजवान उर्फ शाहरुख ने बताया कि उसने बीते दिनों विजयनगर गाजियाबाद क्षेत्र में एक चेन छीनी थी। इस चेन को उसने बेच दिया था। बरामद मोटरसाइकिल के बारे में उसने बताया कि यह बाइक उसने थाना सेक्टर-63 क्षेत्र से चोरी की थी। डीसीपी ने बताया कि रिजवान चोरी की बाइक पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए रिजवान पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती सहित करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे गाजियाबाद, दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। Noida News

नोएडा में डिजिटल फ्रॉड की शिकार बनी महिला डॉक्टर, एक झटके में लाखों की ठगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में डिजिटल फ्रॉड की शिकार बनी महिला डॉक्टर, एक झटके में लाखों की ठगी

चेतना मंच |

Noida News : जहां एक ओर सोशल मीडिया काफी मददगार साबित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर ये वायरस की तरह दुनियाभर के लोगों के लिए काफी मुसीबत खड़ी कर रहा है। सोशल मीडिया एक ऐसा वायरस बन चुका है जो रफ्ता-रफ्ता हर किसी को अपने कैद में ले रहा है और इसमें हर दिन कई लोग फंसते ही जा रहे हैं। इस बात पर कोई शक नहीं कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है, लेकिन इसके जरिए अपराधी बेहद सक्रिय हो गए हैं और हर दिन किसी न किसी को अपने जाल में फंसा कर लाखों की ठगी कर रहे हैं।

साइबर फ्रॉड का ताजा मामला नोएडा से आया है जहां एक महिला डॉक्टर को साइबर क्रिमिनल्स ने तीन दिनों पर डिजिटल अरेस्टिंग में रखा। इस दौरान साइबर अपराधियों ने महिला डॉक्टर से 27 लाख रुपये ठग लिए। जानकारी के मुताबिक महिला डॉक्टर को चूना लगा रहे साइबर अपराधियों ने खुद को IPS बताकर इस अपराध को अंजाम दिया। इस दौरान महिला बुरी तरह से डरी-सहमी हुई थी। ऐसे में मौका मिलने पर महिला हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास जा पहुंची और इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला को समझाया और डिजिटल अरेस्टिंग से मुक्त करवाया।

अपराधी जो कहते थे महिला वही करती थी

इस बारे में जानकारी देते हुए महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि, बीते 17 नवंबर से वह सो नहीं पाई हैं। साइबर अपराधी महिला को लगातार वीडियो कॉल करते थे और पल-पल की खबर रखते थे। अपराधियों ने महिला को इतना डरा दिया था कि वो मोबाइल फोन पर किसी से भी बात नहीं करती थी और सबसे दूरियां बना ली थी। इसके अलावा जालसाजों ने 18 नवंबर को महिला ने अपराधियों को अपने बैंक खाते से 12.5 लाख रुपये RTGS के माध्यम से बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन बैंक खाते में धनराशि खत्म होने पर उन्होंने अपने FD तोड़कर 15 रुपये लाख और भेज दिए। जब वह 19 नवंबर को बैंक पहुंची तो बैंक प्रबंधक को महिला पर शक हुआ। ऐसे में महिला ने बहाना बनाकर बैंक प्रबंधक का शक दूर किया, लेकिन जब महिला के पति ने दवाब देते हुए पूछा तो उसने सारी सच्चाई बता दी।

चालाक निकले जालसाज

पति के कहने पर महिला डॉक्टर थाने पहुंची और पुलिस की इसकी सूचना दी जिसके बाद साइबर थाने के निरीक्षक विजय गौतम ने उन्हें समझाते हुए कहा कि, वीडियो कॉल पर संपर्क करने वाले असली पुलिसकर्मी नहीं, बल्कि साइबर अपराधी थे। इसके बाद पुलिस ने महिला ने ना घबराने का आश्वासन देते हुए कहा कि, इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, जालसाजों ने डॉक्टर का विश्वास जीतने के लिए उसे चंद सेकेंड के लिए वर्दी पहनकर वीडियो कॉल किया था।  Noida News

क्रूरता की सारी हदें पार : नोएडा में गाय के साथ अमानवीयता और डॉग की जमकर पिटाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

क्रूरता की सारी हदें पार : नोएडा में गाय के साथ अमानवीयता और डॉग की जमकर पिटाई

चेतना मंच |

Noida News : इंसान जानवरों के प्रति कितना क्रूर होता जा रहा है इस बात का अंदाजा नोएडा में घटित दो घटनाओं से लगाया जा सकता है। एक घटना में तो दरिंदगी की हद ही पार कर दी गई। गाय के मलद्वार में किसी ने लकड़ी का डंडा डालकर मानवता को शर्मसार कर दिया। वहीं एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की निर्ममता से पिटाई की। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हैवान ने गाय के मलद्वार में डाला डंडा

नंदी सेवा ट्रस्ट को सूचना मिली कि ग्राम अली वर्दीपुर हल्द्वानी के पास एक गाय बीमार हालत में बैठी हुई है। सूचना के आधार पर ट्रस्ट की टीम मौके पर पहुंची और बीमार गाय को एंबुलेंस की मदद से सेक्टर-3 पटवारी स्थित गो चिकित्सालय लेकर पहुंची। चिकित्सक द्वारा परीक्षण करने पर पता चला कि गाय के मलद्वार में किसी हैवान व्यक्ति ने डंडा डाल दिया है जिस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक ने उपचार के पश्चात गाय के मलद्वार से करीब ढाई फीट लंबा डंडा बाहर निकाला। इस डंडे की वजह से ही गाय की हालत लगातार बिगड़ रही थी।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस संबंध में नंदी सेवा ट्रस्ट के कर्मी मोहन सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना ईकोटेक 3 में मुकदमा दर्ज कराया है। गाय के मलद्वार से डंडा निकालने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर तमाम लोग इसकी निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने गाय के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पालतू कुत्ते के साथ क्रूरता का एक मामला सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया। वायरल वीडियो के आधार पर थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने पालतू डॉगी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डॉग को बेरहमी से पीटा

सब इंस्पेक्टर निशांत सारस्वत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, सोशल मीडिया पर पालतू डॉगी की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक व्यक्ति डॉगी को बुरी तरह से मारपीट कर रहा था। वीडियो वायरल होने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उसने ट्वीट वीडियो की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि यह वीडियो महागुण मंत्रा अपार्टमेंट का है। अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाला हरिशंकर गुप्ता अपने पालतू कुत्ते को जमीन पर बार-बार पटक कर चोट पहुंचा रहा था और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा था। इस बारे में जब आरोपी हरिशंकर गुप्ता से संपर्क किया गया तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने पालतू कुत्ते के साथ मारपीट की है। सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News

नोएडा में सजेगा साईं का दरबार, किया जाएगा महानाट्य एवं भंडारे का आयोजन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में सजेगा साईं का दरबार, किया जाएगा महानाट्य एवं भंडारे का आयोजन

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा के साईं भक्तों द्वारा साईं का 25वां दिव्य साईं बाबा जागरण नोएडा में आयोजित किया जाएगा। साईं के चरणों में प्रसिद्ध गायक अपने भजनों की प्रस्तुति भेंट करेंगे। साईं जागरण का आयोजन साईं परिवार सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। साईं परिवार सेवा समिति के सदस्य ए.के. पंवार ने बताया कि नोएडा में साईं के लाखों भक्तों के लिए नोएडा में साईं के भव्य जागरण का आयोजन सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में 30 नवंबर को किया जाएगा।

इस समय होगी साईं नाम जाप तथा भजन संध्या

श्री पंवार ने बताया कि, साईं दरबार आयोजन के लिए कार्यक्रम 24 नवंबर से शुरू होगा। इस दिन दोपहर 12: 00 नोएडा स्टेडियम से साईं पालकी, शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न सेक्टरों से होते हुए नोएडा स्टेडियम पर ही संपन्न होगी। 25 से 27 नवंबर तक विश्व प्रसिद्ध साईं लीला महानाट्य एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 28 नवंबर को साईं भजन संध्या होगी जिसमें सुप्रसिद्ध साईं कथा वाचक गुरुजी प्रविनजी महामुनी साईं का गुणगान करेंगे। वहीं शिर्डी के कलाकार भजन संध्या में शामिल होंगे। 29 नवंबर को श्रीमती शालिनी गुप्ता द्वारा साईं अमृतवाणी तथा 30 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे ज्योति प्रचंड व शाम 4:00 बजे साईं नाम जाप तथा भजन संध्या होगी। 1 दिसंबर 2024 को साईं की चांदी की मूर्ति का ड्रा निकाला जाएगा। ड्रॉ की पर्ची जागरण स्थल से प्राप्त की जा सकती है।

शिव पंचाक्षरी गणेश करनूल ग्रुप द्वारा की जाएगी जाप

आयोजन समिति के सदस्य श्री पवार ने बताया कि साईं दरबार में युवा गायक कुमार विजय, प्रवीण मुद्गल, बॉलीवुड फेम जॉनी सूफी तथा सूफी गायक सूफी ब्रदर्स हमसफर व हयात निजामी भी साईं के चरणों में भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन भगवान दीक्षित द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साईं नाम जाप हैदराबाद के शिव पंचाक्षरी गणेश करनूल ग्रुप द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि साईं जागरण के आयोजन की तैयारी में आरएस शर्मा, केशव गंगल, अजय शर्मा, दिनेश मिश्रा, दिनेश मित्तल, सुमित मनचंदा, पियूष गुप्ता, सुभाष जैन, सौरभ सिंघल, सुनील अग्रवाल, सुनील दत्ता, रमाशंकर शर्मा, रवि कुमार, पंकज गोयल, प्रवीण मदान, वरुण चुग, प्रशांत गोयल, मुकेश अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, महेश जिंदल, मुकेश जैन, प्रदीप गर्ग, प्रदीप कुमार अग्रवाल, संजय खन्ना, विक्रम कलसी, सत्यदेव पांडे, सत्यनारायण गोयल, सोहनलाल गोयल, वेदपाल चौधरी, विजय गुप्ता, नीतिश जैन तथा विजय भाई टिक्की वाला लगे हुए हैं। Noida News

NGT अदालत में आज पेश होंगे CEO व पूर्व DGM, हलफनामे की सुनवाई कल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

NGT अदालत में आज पेश होंगे CEO व पूर्व DGM, हलफनामे की सुनवाई कल

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के CEO व पूर्व DGM को आज फुटपाथ व पेड़ों के आसपास इंटर लॉकिंग टाइल्स को झूठा हल्फनामा दाखिल करने के मामले में NGT ने तलब किया है। दरअसल 17 नवंबर को सुनवाई के दौरान शहर में सड़क किनारे हो रहे अवैध टाइल कार्य और 2022 में जमा किए गए झूठे हलफनामे पर ट्रिब्यूनल ने नाराजगी ज़ाहिर की थी।

हलफनामे की सुनवाई कल

यह मामला सड़क किनारे के हरे भरे क्षेत्रों में टाइल लगाने से जुड़ा है। इस मामले में 8 नवंबर को NGT में सुनवाई हुई थी। जिसके बाद कल गलत हलफनामे पर सुनवाई की जाएगी। जिसको लेकर प्राधिकरण ने अपना पक्ष तैयार किया है। साथ ही कई स्थानों पर पे? के चारो ओर लगी टाइल्स को हटाया गया है। पर्यावरण विद् विक्रांत तोंगड़ ने बताया कि, नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने कुछ स्थानों पर टाइलें हटाकर फोटो एनजीटी में जमा किए, जिनमें केवल 5-10 टाइलें ही हटा दी गईं और काम अधूरा छोड़ दिया गया। उन स्थानों से हजारों टाइलें हटाई जानी चाहिए थीं क्योंकि उन्हें 2018 के नियमों का उल्लंघन करते हुए लगाया गया था। हालांकि, नोएडा प्राधिकरण ने अनुपालन का दावा किया था।

न्यायिक आदेशों को धोखे से किया गया पक्ष में

लेकिन याची के अधिवक्ता आकाश वशिष्ठ ने नोएडा गोल्फ कोर्स, होजरी कॉम्प्लेक्स और नोएडा के विभिन्न सेक्टरों सहित कई स्थानों पर टाइल लगाने का फोटोग्राफिक सबूत प्रस्तुत किया। न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और डॉ. अफरोज अहमद के नेतृत्व वाली एनजीटी बेंच ने इन गलत बयानों को गंभीर मानते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने न्यायिक आदेशों को धोखे से अपने पक्ष में प्राप्त किया है। अगस्त 2024 में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सीईओ को भी एनजीटी द्वारा तलब किया गया था, जहां एनजीटी के आदेशों का पालन करने के लिए कड़ी हिदायत दी गई थीं। इसके बावजूद, नोएडा प्राधिकरण 2018 के फुटपाथ दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सडक़ किनारे के हरे भरे क्षेत्रों में 5-6 मीटर तक टाइलें बिछा रहा है।

हो रही जलभराव की समस्या उत्पन्न

जिससे वर्षा जल के अवशोषण में बाधा आ रही है और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। आवेदक ने लगातार इन उल्लंघन के फोटोग्राफिग सबूत प्रस्तुत किए हैं, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने कोर्ट में झूठी जानकारी प्रस्तुत की है। ऐसे में एनजीटी ने सीईओ और डीजीएम 8 नवंबर 2024 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुई। अब इस मामले में कल एनजीटी में सुनवाई की जाएगी। Noida News

CM योगी की शव यात्रा निकालकर फूंका गया पुतला, 60 लोगों पर FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सारे हक तथा अधिकार मिलेंगे पत्नी को

चेतना मंच |

Supreme Court : भारत के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। भारत के सुप्रीम कोर्ट का यह बड़ा फैसला अब तक के इतिहास का बहुत बड़ा फैसला बताया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैसले से पूरे देश में चल रहे तलाक के मामले प्रभावित होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने बड़े फैसले में कहा है कि, तलाक का केस लंबित रहने तक पत्नी ससुराल से मिलने वाले सभी हक, अधिकार तथा लाभ की हकदार है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला?

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तलाक के मामले में बहुत बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की पीठ ने केरल के एक हृदय रोग विशेषज्ञ की अलग रह रही पत्नी की तलाक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। पीठ ने अंतरिम गुजारा भत्ता राशि बढ़ाकर 1.75 लाख रुपये प्रति कर दी। पारिवारिक अदालत ने पत्नी को 1.75 लाख रुपये प्रतिमाह अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था, जिसे मद्रास हाईकोर्ट ने घटाकर 80,000 रुपये प्रति माह कर दिया था। पीठ ने कहा कि, हाईकोर्ट ने प्रतिवादी (पति) की आय से संबंधित कुछ पहलुओं को नजरअंदाज कर दिया, जिन पर पारिवारिक अदालत ने गौर किया था। इसके अलावा, यह भी रिकॉर्ड में है कि अपीलकर्ता (पत्नी) काम नहीं कर रही है, क्योंकि उसने शादी के बाद अपना काम छोड़ दिया था। अपीलकर्ता अपने वैवाहिक घर में एक निश्चित मानक के जीवन जीने की आदी थी और इसलिए, तलाक की याचिका के लंबित रहने के दौरान भी वह उन्हीं सुविधाओं का आनंद लेने की हकदार है, जिनकी वह अपने वैवाहिक घर में हकदार होती

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने यह भी कहा है

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पीठ ने अपना बड़ा फैसला सुनाते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने पीठ ने कहा कि, पारिवारिक अदालत ने पति के जीवन स्तर, आय के स्रोत, संपत्ति की तुलना करते हुए पत्नी के लिए अंतरिम गुजारा भत्ता राशि तय की थी। शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के 1 दिसंबर, 2022 के आदेश को रद्द करते हुए पारिवारिक अदालत के आदेश को बहाल कर दिया। साथ ही पति को पारिवारिक अदालत के 14 जून, 2022 के आदेश के मुताबिक हर महीने 1.75 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना पड़ेगा।

भारत के सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, रिटायर्ड कर्मचारियों के पक्ष में दिया आदेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

CM योगी की शव यात्रा निकालकर फूंका गया पुतला, 60 लोगों पर FIR दर्ज

चेतना मंच |

Greater Noida News : समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर व समर्थकों द्वारा कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शव यात्रा निकालने व पुतला फूंकने पर 60 लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सेक्टर-142 थाने में मोहित नागर, लोकेश कुमार, नितिन भडाना, मोहित तोमर उर्फ नवाबी, जेपी यादव और बादल समेत 60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच में लगी है।

सपा ने जुड़े लोग कर रहे अपने हक की मांग

इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी का कहना है कि, जिन लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, वह सभी समाजवादी पार्टी के जुड़े हुए हैं। पुलिस ने गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्यक्रम छात्रसभा का था। सुधीर पार्टी का कहना है कि, किसान और समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग अपने हक के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन यह मुकदमा दर्ज करना गलत है।

हक नहीं मिलने तक जारी रहेंगा आंदोलन

युवा सपा नेता और कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले मोहित नागर ने कहा कि, किसानों के हक नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलता, समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी। गांव के सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं हुई। नए कानून में प्रस्तावित 20 प्रतिशत प्लॉट की व्यवस्था पर संशय है। Greater Noida News

बिग ब्रेकिंग: यूपी सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, इंतजार खत्म

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की कंपनियों और फैक्ट्रियों में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच नोएडा से आग लगने की एक ओर खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की तड़के सुबह नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक बंद पड़ी गारमेंट कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने चंद मिनटों में ही फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर मौके से फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाडियां पहुंची और 4 घंटे की भारी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

हादसे में कोई जानहानि नहीं

जानकारी के मुताबिक, आग नोएडा के सेक्टर-63 के डी-299 एसडीएस क्लोदिंग इंडिया प्रा0लि0 नाम की गारमेंट कंपनी में लगी। इस मामले में सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि, सुबह में कोई भी कर्मचारी नहीं था। कंपनी बंद पड़ी हुई थी। बाहर के किसी गार्ड ने सूचना दी थी और सूचना भी हमें काफी देर से मिली है। फायर बिग्रेड की 10 से 12 गाड़ियां की मदद से 3-4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी।

आग लगने का कारण

हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि, इलेक्ट्रिकल शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस वक्त फैक्ट्री के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कंपनी  के बंद होने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नही है आग लगने का कारण और हुए नुकसान का आंकलन फायर विभाग कर रहा है। Noida News

बिग ब्रेकिंग : यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक-बस की जोरदार भिडंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिग ब्रेकिंग: यूपी सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, इंतजार खत्म

चेतना मंच |

UP News : UP पुलिस कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से नतीजे आज यानी 21 नवंबर को घोषित किये गए। भर्ती बोर्ड ने बेवसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम का डायरेक्ट लिंक UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर सीधा रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

 फिजिकल टेस्ट के लिए कर दी जाएगी डेट की घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, UP पुलिस कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा अगस्त 23, 24, 25, 30, 31 को हुई थी। जिसका रिजल्द अब जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से फिजिकल टेस्ट के लिए डेट की घोषणा कर दी जाएगी। अनुमान के मुताबिक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से की जा सकती है।

कैसे चेक करें रिजल्ट ?

    • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी होने पर आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब परिणाम रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर पायेंगे। UP News

 

मीरापुर उपचुनाव में दरोगा-महिलाओं के बीच जबरदस्त बहस, पिस्टल मामले पर SSP की सफाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मीरापुर उपचुनाव में दरोगा-महिलाओं के बीच जबरदस्त बहस, पिस्टल मामले पर SSP की सफाई

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर हुए उपचुनाव में भारी बवाल देखने को मिला। वोटिंग के दौरान हुई झड़प और पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने हल्का-फुल्का लाठीचार्ज करते हुए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को तितर-बितर कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें गांव की महिलाएं पुलिस से बहस करती हुई नजर आ रही हैं। महिलाओं के साथ हुए बहसबाजी में पुलिस टीम का एक दरोगा महिला को पिस्टल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर तंज कसना शुरू कर दिया है।

मीरापुर सीट पर जबरदस्त बवाल

मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में वोटर्स के बीच जबरदस्त बवाल देखने को मिला जिसके कारण पुलिस को अपने बल का प्रयोग कर मामले को शांत कराना पड़ा। इस दौरान गली से वोट डालने जा रही महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस देखने को भी मिली। जहां एक ओर महिलाएं हाथ में वोटर पर्ची लेकर मतदान देने निकली थीं वहीं दूसरी पर पुलिस टीम के एक दरोगा पिस्टल लेकर खड़े थे। महिलाएं और पुलिस के बीच हुए इस बहसबाजी का वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर करते हुए उक्त दारोगा पर एक्शन लेने की मांग की। जिसके बाद एसएसपी ने सामने आकर सफाई पेश की।

साजिश के तहत वायरल किया गया वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सफाई देते हुए कहा कि,  यह वीडियो साजिश के तहत वायरल किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पूरा नहीं है। आगे उन्होंने सच्चाई बताते हुए कहा कि, सच्चाई यह है कि झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची थी लेकिन इस दौरान रोड जाम करने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर पथराव किया गया। जब पुलिस पार्टी की ओर से हल्का बल प्रयोग किया गया, तो उपद्रवी महिलाओं को आगे करके मौके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि, मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ककरौली राजीव शर्मा द्वारा दंगा निरोधी उपकरण के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति को सामान्य करने के लिए कार्रवाई की गई। किसी को भी डराया-धमकाया नहीं गया। पुलिस टीम पर पथराव करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक एक्शन लिया जाएगा।

वायरल वीडियो को लेकर अखिलेश का बयान

बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दारोगा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटरों को वोट डालने से रोक रहे हैं।’ गौरतलब है कि जब खुद एसएसपी ने इस मामले में सफाई दी तो अखिलेश ने उनका वीडियो शेयर करते हुए एक और पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘जो डीएम के साथ बैठकर झूठ बोल सकते हैं, उनकी बात का विश्वास कौन करेगा।’ UP News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, की जाएगी बंपर भर्ती

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गौतम अडानी पर गिरा मुसीबत का पहाड़, लगा रिश्वतखोरी का आरोप

चेतना मंच |

Gautam Adani : देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल गौतम अडानी पर इस वक्त एक बड़ा आरोप लगाया गया है। अडानी पर लगे आरोप के मुताबिक, गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी की है। अडानी पर लगे इन आरापों के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि इससे पिछले कारोबारी के दिन मंगलवार को शेयर बाजार में हरियाली आई थी लेकिन Gautam Adani पर लगे आरापों के बाद शेयर बाजार धड़ाम से गिर गया।

अडानी पर लगा रिश्वतघोरी का आरोप

बता दें कि अमेरिका से अडानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई जिसमें अडानी ग्रुप की कंपनी पर झूठ बोलने और कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम अडानी पर US में उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने और इसे छिपाने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि इस कॉन्ट्रेक्ट के जरिए अडानी ग्रुप को 20 सालों में करीब 2 अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा होने की उम्मीद थी। अधिकारियों को ये रिश्वत 2020 से 2024 के बीच दिए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप ये भी लगाए गए हैं कि, अडानी द्वारा इस मुनाफे के लिए अमेरिका सहित अन्य देशों के निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला गया।

अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

जानकारी के मुताबिक, अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई हुई। अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। इस मामले के पर अब अडानी ग्रुप का भी बयान सामने आया है, अडानी ग्रुप के बयान के मुताबिक, अमेरिकी न्याय विभाग और SEC ने हमारे बोर्ड के सदस्यों गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक अभियोग जारी किया है। यूएस स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (US States Department of Justice) ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी इसमें शामिल किया है। इन घटनाक्रमों के मद्देनजर, हमारी सहायक कंपनियों ने फिलहाल प्रस्तावित USD नामित बॉन्ड पेशकशों के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। इसके अलावा ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने अमेरिका से लगे आरोपों के बाद 600 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को रद्द कर दिया है।

विदेशी दामाद को बताया दुनिया का सबसे अच्छा दामाद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिग ब्रेकिंग : यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक-बस की जोरदार भिडंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस वक्त एक बड़ी खबर  सामने आ रही है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात एक डबल डेकर वोल्वो बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे की चपेट मेें आने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 15 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात ग्रेटर नोएडा में जेवर से सटे टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत होने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुई बस दिल्ली से आजमगढ़ की ओर रवाना हो रही थी। इस दौरान जैसे ही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर 56 नंबर प्वाइंट पर पहुंची तो एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिसके कारण बस के एक साइड से परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में पारुल(25), उसका पांच माह का बेटा आरोह, प्रतापगढ़ के हसमुख सरोज और दो अज्ञात शामिल हैं। मृतकों में एक महिला, तीन पुरुष और एक मासूम बच्चा हैं। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बस से बाहर निकाला गया।

कोहरे के कारण हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि, इस हादसे की मुख्य वजह बस का ट्रक को ओवरटेक करना और कोहरा है। इस घटना के बाद जाम भी लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने काफी प्रयास करके यातायात सामान्य करवाया। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में दक्षिण कोरिया के रियल एस्टेट कारोबारी करेंगे बड़ा निवेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।