NEET PG 2022- सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने शुक्रवार को स्नाकोत्तर (NEET PG 2022) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की याचिका को किया खारिज। परीक्षा 21 मई को आयोजित होने वाली है। डॉक्टरों के एक समूह द्वारा परीक्षा को स्थगित करने की याचिका दायर की गई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया है।
शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए परीक्षा को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया कि प्रवेश परीक्षा को और भी अधिक टालने से आगे आने वाले निर्धारित प्रवेश कार्यक्रम पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। नीट पीजी परीक्षा में पहले ही 4 महीने की देरी हो चुकी है। नीट पीजी 2023-24 की प्रवेश परीक्षा जनवरी 2023 में होनी निर्धारित की गई है। सरकार का प्रयास पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 की वजह से पीछे चल रहे प्रवेश कार्यक्रम को फिर से सुचारू रूप से संचालित करना है।
परीक्षा को स्थगित करने पर डॉक्टर के कैरियर पर पड़ेगा असर –
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस वर्ष पीजी डॉक्टरों के दो बैच होने की वजह से अस्पतालों में पहले ही रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी है। कोर्ट का मानना है कि किसी भी प्रकार से परीक्षा को आगे बढ़ाने से मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टरों की उपलब्धता पर असर पड़ेगा। इसके साथ ही परीक्षा को स्थगित करने से उन 2.06 लाख डॉक्टरों के कैरियर पर भी प्रभाव पड़ेगा जिन्होंने नीट पीजी 2022 के लिए पंजीकरण कराया है।
21 मई को ही होगी नीट पीजी परीक्षा –
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब यह तय हो गया है कि नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2022) 21 मई को ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड –
आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेट हुई यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवाना होगा।
Gyanvapi Masjid- श्रृंगार गौरी मामले में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की तारीख आज होगी तय
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ वैद्य आईडी प्रूफ भी लाना होगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की लेटेस्ट तस्वीर लगाना अति आवश्यक है।