Wednesday, 27 November 2024

NEET UG Admit Card: जारी हुआ नीट यूजी का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

NEET UG Admit Card: ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG…

NEET UG Admit Card: जारी हुआ नीट यूजी का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

NEET UG Admit Card: ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG Admit Card) परीक्षा 7 मई, रविवार को आयोजित की जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। जो छात्र नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वो ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज –

नीट यूजी 2023 की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को नीट एडमिट कार्ड के साथ एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा जिसे परीक्षा केंद्र पर निरीक्षक की उपस्थिति में साइन करना होगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर निर्देशानुसार फोटो चस्पा कर, अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जाना होगा।

कैसे करें एडमिट कार्ड (NEET UG Admit Card) डाउनलोड –

नीट यूजी 2023 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर लॉगिन करें। आवश्यक जानकारियों को भरते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम, पता, रोल नंबर और रिर्पोटिंग टाइम की जानकारी भली भांति चेक कर लें। रिर्पोटिंग टाइम पर एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है, देरी होने पर परीक्षा केंद्र के अंदर उम्मीदवारों को एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं जिन्हें भलीभांति जांच लें, और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

नीट यूजी परीक्षा पैटर्न :

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) 7 मई रविवार को एक शिफ्ट में आयोजित होगी। यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट की है। 180 प्रश्नों के साथ परीक्षा 720 नंबरों के लिए है, जो पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

Related Post