UP Board: इस तरह की जा रही है बोर्ड परीक्षा कॉपी जांचने की मॉनिटरिंग

UP 1
UP Board Result
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 APR 2022 11:56 AM
bookmark

UP Board Result 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Result ) की दसवीं और 12वीं कलास की बोर्ड परीक्षाएं अब समाप्ति के अंतिम दौर में हैं। इसी के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी शुरु करा दिया है, ताकि समय से बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सके। 23 अप्रैल से मूल्यांकन शुरु कर दिया गया है। खास बात यह है परीक्षा कॉपी की जांच की आनलाइन मानिटरिंग की जा रही है।

UP Board Result 2022

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड में इस वर्ष 47 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स ने हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। यूपी के 75 जिलों में 8,373 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। पूरे प्रदेश में 861 संवेदनशील और 254 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड ने व्यापक तौर पर इंतजाम किये थे।

उत्तर प्रदेश के कुल 271 केंद्रों पर मूल्‍यांकन का काम जारी है। उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 और 12 की करीब ढाई करोड़ कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो गया है। इस साल पहली बार कॉपियों की चेकिंग की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा रही है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। लखनऊ से अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को हर दिन अपनी अटेंडेंस लगानी होगी तभी कॉपियां चेक करने का पैसा मिलेगा।

आशंका जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा की काॅपियों का मूल्यांकन समाप्त होते ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि छात्रों की संख्‍या के हिसाब से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश देश में परीक्षा कराने वाला सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड है। शिक्षकों के कॉपियां घर ले जाकर और अपनी जगह दूसरे से कॉपी चेक करवाने जैसे फर्जीवाड़े से बचने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग में कॉपियां चेक हो रही है।

अगली खबर पढ़ें

UP Graduate Course- अब ग्रेजुएट में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम, होंगे ये-ये बदलाव

Picsart 22 04 21 15 14 18 281
उत्तर प्रदेश ग्रैजुएट कोर्स में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 APR 2022 03:22 PM
bookmark
UP Graduate course-उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के ग्रैजुएट कोर्सेज में कई नए बदलाव आने वाले हैं। शिक्षा विभाग ने अब प्रदेश के यूनिवर्सिटी ओके ग्रेजुएशन कोर्स में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उच्च शिक्षा विभाग की हुई बैठक के बाद यह निर्देश जारी कर दिया गया। शिक्षा व्यवस्था में हुए नए बदलाव साल 2022-23 सत्र से लागू हो जाएगा। छात्रों के स्ट्रेस लेवल को कम करने के लिए लागू किया गया है नया नियम। इस नियम के तहत BA, BSc, BCom में छात्रों को नंबर के बजाय ग्रेड दिए जाएंगे।इसके साथ ग्रेस मार्क्स देने का प्रावधान भी खत्म कर दिया गया है।

जानते है हुए है क्या-क्या बदलाव-

उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी कि ग्रेजुएशन कोर्स (UP Graduate course) में ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। ग्रेजुएशन के छात्रों को परीक्षा को पास करने के लिए अभी 33% अंक प्राप्त करने होंगे। किसी भी विषय के 100 अंक में से 25 अंको का मूल्यांकन आंतरिक स्तर पर होगा जबकि 75 अंक यूनिवर्सिटी की परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं। किसी भी छात्र को पास होने के लिए यूनिवर्सिटी के 75 अंकों में से 33% अंक प्राप्त करने पड़ेंगे। नए सिस्टम के मुताबिक अब थ्योरी और प्रैक्टिकल के अलग-अलग पासिंग मार्क्स नहीं होंगे।

ऑड सेमेस्टर में छात्रों को प्रमोट करना है अनिवार्य -

नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत ग्रेजुएशन कोर्स में छात्रों को और सेमेस्टर में अनिवार्य रूप से प्रमोट किया जाएगा। जबकि इवन सेमेस्टर में छात्रों को परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। किसी भी कोर्स का एक वर्ष पूरा करने के लिए अधिकतम 3 वर्ष का समय दिया जाएगा। इसके साथ ही इंटरनल परीक्षा में किसी भी बैक पेपर का प्रावधान नहीं होगा।
Akshay Kumar- तंबाकू ब्रांड के ऐड को लेकर मिस्टर खिलाड़ी ने लिखा माफीनामा

कैसे मिलेगी ग्रेडिंग -

ग्रेडिंग प्रणाली यूजीसी के निर्देशों पर आधारित है। ग्रीटिंग देने का प्रावधान कुछ इस प्रकार है - 1. 91-100 अंक= O (असाधारण) 2. 81-90 अंक= A+ (उत्कृष्ट) 3. 71-80 अंक= A (बहुत अच्छा) 4. 61-70 अंक= B+ (अच्छा) 5. 51-60 अंक= B (औसत से ऊपर) 6. 41-50 अंक= C (औसत) 7. 33-40 अंक = P (पास) 8. 0-32 अंक= F (फेल)  
अगली खबर पढ़ें

UP Board Exams 2022: यूपी में अब नए पैटर्न से होंगी बोर्ड परीक्षाएं, ग्रेडिंग सिस्टम होगा लागू

UP Bord
UP Board Exams
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 APR 2022 00:11 PM
bookmark

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के परीक्षा (UP Board Exams) परिणाम में बड़ा बदलाव करते हुए आदेश जारी कर दिया है। इस बदलाव के चलते अब मार्कशीट में प्राप्त अंक और प्रतिशत की जगह ग्रेड आवंटित किए जाएंगे। यानी स्नातक परीक्षा का रिजल्ट सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) के तहत जारी किया जाएगा। हालांकि इसके विपरीत लिखित और प्रायोगिक परीक्षा दोनों का पास मानदंड अलग-अलग रूप से 33 प्रतिशत ही रहेगा। सीएम के आदेशानुसार यह प्रणाली साल 2022-23 से लागू होगी।

UP Board Exams 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित हुई बैठक में चर्चा के बाद यह आदेश पारित किया है। इस आदेश के चलते अब राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से यह ग्रेडिंग प्रणाली लागू की जाएगी जिसमें बीएससी, बीए, बीकॉम सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रम शामिल रहेंगे।

इस नई ग्रेडिंग प्रणाली के तहत स्नातक परीक्षा में छात्रों का आंकलन 10 ग्रेड पॉइंट के आधार पर किया जाना है। इसी के साथ लिखित परीक्षा 75 अंकों की और इंटरनल अथवा प्रायोगिक परीक्षा 25 अंकों की पूर्व के समान ही आयोजित होगी, जिसमें दोनों में पास होने के लिए समान रूप से न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित स्नातक परीक्षा का परिणाम ग्रेडिंग सिस्टम केआधार पर करने के पश्चात अब छात्रों को CGPA आवंटित किया जाएगा तथा इसी के आधार पर ही छात्रों किस श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं यह निर्णधारित किया जाएगा। इस नई प्रणाली के आधार पर 6.5 CGPA से लेकर 10 CGPA ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र प्रथम श्रेणी में होंगे, 5.0 CGPA से लेकर 6.5 CGPA ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र द्वितीय श्रेणी में होंगे तथा अंततः 4.0 CGPA से लेकर 5.0 CGPA ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र तृतीय श्रेणी में शामिल रहेंगे।

आपको बता दें कि पूर्व में यह आंकलन प्रतिशत अंकों के आधार पर किया जाता था, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र प्रथम श्रेणी, 45 प्रतिशत से 59.99 प्रतिशत पाने वाले छात्र द्वितीय श्रेणी और 33 प्रतिशत से लेकर 44.99 प्रतिशत पाने वाले छात्र तृतीय श्रेणी पास में अंकित किए जाते थे।