Monday, 25 November 2024

Ghaziabad: अंक अपलोड ना होने से रिजल्ट रह सकता है अधूरा

Ghaziabad : गाजियाबादः कॉलेजों द्वारा आंतरिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड ना किए जाने का खामियाजा छात्र-छात्राओं को…

Ghaziabad: अंक अपलोड ना होने से रिजल्ट रह सकता है अधूरा

Ghaziabad : गाजियाबादः कॉलेजों द्वारा आंतरिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड ना किए जाने का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड सकता है। उनका रिजल्ट अधूरा रह सकता है। कॉलेजों की लापरवाही पर सीसीएसयू की कुलपति ने भी नाराजगी जताई है। कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली के अंर्तगत विषम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा दिसंबर माह में हुई थी। परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए 21 दिसंबर को ही निर्देश दे दिए गए थे, जिसे कॉलेजों ने गंभीरता से नहीं लिया तो यूनिवर्सिटी ने 30 दिसंबर, छह जनवरी व 15 जनवरी को भी अंक अपलोड करने के निर्देश दिए। बावजूद इसके अधिकांश कॉलेजों ने अभी तक अंक अपलोड नहीं किए हैं। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार यूनिवर्सिटी कुलपति ने कॉलेजों की इस लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्हांेंने बताया कि यदि कॉलेज सात फरवरी तक अंक अपलोड नहीं कराते हैं और छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अधूरा रहता है तो इसकी जिम्मेदारी कॉलेजों के निदेशकों व प्रधानाचार्य की रहेगी।

Related Post