UP Board 12th Result 2022- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ठीक 4 बजे परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया है।
12वीं की परीक्षा में 24,11,035 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। 12वीं की परीक्षा में 85.35% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
देखें टॉपर की पूरी लिस्ट
इंटरमीडिएट में भी कानपुर मंडल भारी, टॉपर फतेहपुर का, टॉप 10 में 7 मंडल के स्कूलों के विद्यार्थी। कानपुर का प्रखर पाठक 4th रैंक पर।#UPBoard #upboardresult2022 #Kanpur #BoardTopper https://t.co/alfL0KG2Bf pic.twitter.com/wFYm87tMPw
— Prakhar Dixit (@iprakhardixit) June 18, 2022
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट –
1. परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresult.nic.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर इंटरमीडिएट का परिणाम देखने के लिए ‘यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022’ सेलेक्ट करें
3. रिजल्ट को सेलेक्ट करने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
4. सबमिट का बटन क्लिक करते ही स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम नजर आएगा।