Wednesday, 8 May 2024

परफ्यूम डे स्पेशल: इन परफ्यूम से होगा अकेलापन दूर, एक बार जरूर जान लें

Perfume Day Special 2024 : फरवरी के महीने में 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वेलेंटाइन डे वीक (Valentine Day…

परफ्यूम डे स्पेशल: इन परफ्यूम से होगा अकेलापन दूर, एक बार जरूर जान लें

Perfume Day Special 2024 : फरवरी के महीने में 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वेलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week) मनाया जाता है। वहीं 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी वेलेंटाइन वीक (Anti Valentine Day Week) मनाया जाता है। फरवरी की 17 तारीख परफ्यूम डे (Perfume Day) के रूप में मनाई जाती है। परफ्यूम डे के खास मौके पर प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर को उनके मनपसंद का परफ्यूम देकर अपने प्यार का इंजहार करते हैं, या फिर अपने टॉक्सिक रिलेशन को हमेशा के लिए खत्म कर देते हैं। आइए परफ्यूम डे से जुड़ी कुछ दिचस्प बातों के बारे में जानते हैं।

क्यों मनाते हैं परफ्यूम डे?

जैसे प्रेमी-प्रेमिका के लिए वेलेंटाइन डे  वीक (Valentine Day Week) बेहद स्पेशल होता है और इस वीक सब एक-दूसरे को तरह-तरह तोहफें देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ठीक वैसे ही एंटी वेलेंटाइन डे वीक (Anti Valentine Day week) में कपल अपने पार्टनर से मिले धोखे का बदला लेने के लिए मनाते हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो परफ्यूम डे के दिन कपल्स अपने रिश्ते में फैले नाकारात्मक उर्जा  (Negative Energy) को खत्म करते हैं।

 परफ्यूम डे का महत्व क्या है?

परफ्यूम डे के दिन कपल्स अपने पार्टनर को उनका पसंदीदा परफ्यूम देकर अपने अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं कुछ लोग अपने पार्टनर से प्यार का बदला लेते हुए उन्हें अपनी पसंदीदा परफ्यूम देते हैं। ताकि भले ही उनका रिश्ता खत्म हो जाए पर उनका पार्टनर उनकी खूशबू को कभी न भुला सके।

परफ्यूम डे कैसे मनाएं?

आप अपने पार्टनर को उनका पसंदीदा परफ्यूम देकर परफ्यूम डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप परफ्यूम डे अपने पार्टनर के साथ ही सेलिब्रेट करें आप अपने घरवालों या दोस्तों के साथ भी मना सकते हैं।

परफ्यूम डे का मतलब क्या होता है?

हमारी जिन्दगी में सुगंध का काफी अहम होता है। कुछ खूशबू ऐसी होती है जो हमारे मूड को अच्छा करके हमारी यादों को ताजा कर देती है। जिसके बाद हम काफी अच्छा महसूस करने लगते हैं। चलिए जान लेते हैं की परफ्यूम डे का सही मतलब क्या होता है।

स्ट्रेस कम करता है

कई बार हम काफी ज्यादा तनाव (Stress) लेने लगते हैं और हमें कुछ समझ में नहीं आता है कि आखिर हम अपने तनाव को कैसे कम करें। ऐसे में यदि आप अपने पसंदीदा परफ्यूम की खूशबू सूघंते हैं, तो आपका तनाव दूर हो जाता है और आप अच्छा महसूस करने लगते हैं।

अकेलापन दूर करना

अक्सर आपने ये महसूस किया होगा कि जब भी आप अकेला (Alone) महसूस करते हैं तो आप अपनी प्रेमिका की पसंद का परफ्यूम सूंघ लेते हैं। जिसके बाद आप उसे अपने करीब महसूस करने लगते हैं और आपका अकेलापन ( Loneliness) दूर हो जाता है।

रोमांटिक माहौल बनाना

कुछ परफ्यूम की खूशबू रोमांटिक माहौल (Romantic Atmosphere) बनाने में काफी मददगार साबित होती है।

किक डे : खुशी से किक मार के उसे अपनी जिन्दगी से बाहर निकाल दें

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post