Sunday, 15 September 2024

फिर छाया Sapna Choudhary का जलवा, चंद दिनों में इस गाने ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

Sapna Choudhary : अपने लटकों-झटकों से लोगों को बेहोश करने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैंस फॉलोविंग किसी से…

फिर छाया Sapna Choudhary का जलवा, चंद दिनों में इस गाने ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

Sapna Choudhary : अपने लटकों-झटकों से लोगों को बेहोश करने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैंस फॉलोविंग किसी से छुपी नहीं है। अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहने वाली हरियाणवी डांस क्वीन Sapna Choudhary एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई है। दजरअसल अपने अंदाज से लोगों को घायल करने वाली Sapna Choudhary का एक मशहूर गाना YouTube पर 100 करोड़ व्यूज पार कर चुकी है।

Chatak Matak ने किया 100 का आंकड़ा पार

अपने अंदाज़-ए़-हुस्न से अच्छे-अच्छों को घायल करने वाली Sapna Choudhary इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। हरियाणवी सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी के सुर्खियों में रहने का कारण है उनका ‘चटक मटक’ गाना। जिसे यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं व्यूज का सिलसिला अब भी जारी है। बता दें Chatak Matak हरियाणवी गाना है जिसमें सपना चौधरी ने अपने परफॉर्मेंस से लोगों को बेहोश करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणवी गाना’ चटक मटक’ दिसंबर 2020 में रिलीज हुआ था। जिसे ’52 गज का दामन’ सॉन्ग फेम हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है। दर्शकों को सपना चौधरी और रेणुका पंवार की ये ट्यूनिंग खूब पसंद आई थी जिसका क्रेज लोगों के सिर पर अब तक चढ़ा हुआ है। इसके अलावा ये गाना अब भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

लोगों ने सिर चढ़ा Chatak Matak का खुमार

बता दें Sapna Choudhary के गाने ‘चटक मटक’ में हरियाणवी सिंगर का देसी अंदाज देखने को मिला। जिसके चलते Sapna Choudhary के गाने को जमकर पॉपुलैरिटी मिली। ‘चटक मटक’ गाने को यूट्यूब पर 100 करोड़ यानी एक अरब बार देखा जा चुका है। वहीं व्यूज का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणवी सॉन्ग Chatak Matak के कंपोजर गुलशन म्यूजिक हैं, जबकि इसके लिरिक्स बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं और इस गाने के डायरेक्टर कुलदीप राठी हैं। ‘चटक मटक’ पर फैन्स रेणुका पंवार और सपना चौधरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में एक से एक इमोजी की बरसात करते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर AP ढिल्लों, पंजाबी सिंगर के घर पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post1