Wednesday, 1 May 2024

IAS Ritu Maheshwari : रितु माहेश्वरी के मामले में सुनवाई पीठ हटी, 13 को होगी पेशी

Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (आईएएस) रितु माहेश्वरी (Noida Authority Chief Executive Officer (IAS) Ritu…

IAS Ritu Maheshwari : रितु माहेश्वरी के मामले में सुनवाई पीठ हटी, 13 को होगी पेशी

Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (आईएएस) रितु माहेश्वरी (Noida Authority Chief Executive Officer (IAS) Ritu Maheshwari) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिली राहत शुक्रवार (13 मई) तक जारी रहेगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की वर्तमान सुुनवाई पीठ सुनवाई से पीछे हट गयी है। शुक्रवार को नई पीठ गठित होकर सुनवाई करेगी।

प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के मामले में रोज नए-नए मोड आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में केस लड़ रहे याचिका कर्ता के वकील विकास सिंह पेश हुए। श्री सिंह ने कहा कि याची को सुने बिना ही श्रीमती माहेश्वरी को राहत दे दी गयी है। यह कदाचित न्याय के हित में नहीं है। इस पर सुनवाई कर रहे जस्टिस नजीर की पीठ ने कहा कि इस मामले की सुनवाई अब यह पीठ नहीं करना चाहती। शुक्रवार (13 मई) को नई पीठ सुनवाई करेगी। तब तक के लिए श्रीमती माहेश्वरी को मिली राहत जारी रहेगी।

यहां यह तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने रितु माहेश्वरी को शुक्रवार यानि 13 मई को ही पुलिस अभिरक्षा में अदालत में पेश करने का आदेश दे रखा है। आशंका जताई जा रही थी कि 13 मई को अदालत (हाईकोर्ट) श्रीमती माहेश्वरी को जेल भी भेज सकती है। सुप्रीम कोर्टं ने कल एक आदेश में पुलिस अभिरक्षा अथवा गिरफ्तारी वाले आदेश को स्थगित (स्टे) कर दिया था। अब 13 मई को हाईकोर्ट मंे सीईओ की पेशी आराम से हो जाएगी। उसी दिन सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर पूरे देश की निगाह रहेगी।

Related Post