Thursday, 9 January 2025

ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में फंसी रही मासूम, वायरल हुआ वीडियो

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में आए दिन लिफ्ट खराब होती है और लोग…

ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में फंसी रही मासूम, वायरल हुआ वीडियो

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में आए दिन लिफ्ट खराब होती है और लोग फंस जाते है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा की वेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी का है। जहां एक मासूम 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। दरअसल बच्ची अपनी मेड के साथ लिफ्ट में फंसी थी। इस दौरान बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में फंसने के बाद अलार्म बजने के बाद भी उन्हें मदद मिलने में काफी समय लगा। इसके बाद मेंटेनेंस टीम और सोसायटी के लोगों ने किसी तरह से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में फंसी लिफ्ट

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी के आई टावर में अभिषेक कुमार फ्लैट नंबर 1302 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार शाम 4:45 पर जब उनकी एक साल की बच्ची मेड के साथ लिफ्ट से नीचे जा रही थी। तभी लिफ्ट 13वीं और 12वीं मंजिल के बीच में पावर कट होने के कारण रुक गई। मेड ने बाहर निकालने के लिए लिफ्ट का अलार्म बजाया। लेकिन काफी देर तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली। जिसके लिफ्ट में फंसी मासूम जोर-जोर से रोने लगी। करीब 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस और सोसायटी के लोगों ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से बाहर निकाला।

Greater Noida News

कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची और मेड को निकाला गया

दरअसल हवेलिया वैलेंसिया होम्स सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) विनय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बिल्डर से हैंडोवर मिला है। बच्ची के पिता अभिषेक कुमार ने बच्ची आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही मेंटेनेंस के अच्छे रुपये देने के बाद भी यहां रहने वाले लोगों को अच्छी सुविधा नहीं मिल रही है। इस घटना के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों में बिल्डर को लेकर गुस्से का माहौल है। Greater Noida News

बिग ब्रेकिंग : नेपाल में हुआ बड़ा विमान हादसा, मची चीख पुकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post