Greater Noida News : नोएडा एयरपोर्ट को नमो भारत रेल से जोड़ने के राज्य की ओर से केंद्र को दिए गए प्रस्ताव पर केंद्र की ओर से आपत्ति लगाई गई है। 72 किमी लंबे कारिडोर के एलाइन्मेंट एवं 2 स्टेशन तय करने समेत अन्य बिंदुओं पर आपत्ति लगाते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव वापस भेजा है। केंद्र की आपत्ति को दूर करने के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं।
नमो भारत रेल कारिडोर परियोजना की डीपीआर तैयार की गई
नोएडा एयरपोर्ट को आइजीआइ एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी देने के लिए, नमो भारत रेल कारिडोर परियोजना की डीपीआर तैयार की गई थी। इसके तहत गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट, नालेज पार्क पांच, सूरजपुर कासना रोड होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत रेल कारिडोर प्रस्तावित है। 72 किमी लंबे रूट पर 22 स्टेशन प्रस्तावित हैं। परियोजना की लागत 20.637 करोड़ आंकी गई है। ट्रैक पर नमो भारत रैपिड रेल के अलावा मेट्रो संचालित करने की योजना के साथ एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के बीच एलआरटी संचालित करने की भी योजना थी। प्रस्ताव के परीक्षण के बाद इसे आपत्ति के साथ केंद्र ने राज्य सरकार को वापस कर दिया है।
परियोजना पर मिली आपत्ति को दूर किया जा रहा
कारिडोर पर प्रस्तावित स्टेशन की संख्या अधिक होने, एलाइन्मेंट समेत अन्य बिंदु पर आपत्ति लगाई गई है। एलआरटी संचालन को लेकर भी आपत्ति लगाई गई है। केंद्र से मिली आंपत्ति के बाद राज्य सरकार ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड व नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को आपत्ति दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रस्ताव को फिर से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि परियोजना पर मिली आपत्ति को दूर किया जा रहा है।
इस रूट पर प्रस्तावित स्टेशन
12 किमी लंबे रूट पर प्रस्तावित किए गए हैं 22 स्टेशन। इसमें सिद्धार्थ विहार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16सी, ग्रेटर नोएडा सेल्टर 4, ईकोटेक 12, सेक्टर तीना सेक्टर 12, सेक्टर नालेज पार्क पांच, सूरजपुर पुलिस लाइन, मलकपुर, नालेज पार्क, अल्फा एक, ओमेगा दो, ईकोटेक, ईकोटेक छह, दनक यीडा सेक्टर 18, सेक्टर 21, सेक्टर 28, नोएडा एयरपोर्ट हैं।
केंद्र व राज्य सरकार की होगी हिस्सेदारी
केंद्र व राज्य सरकार से नमो भारत रेल निर्माण को 40 प्रतिशत राशि मिलेगी। इसके अलावा 60 प्रतिशत राशि प्राधिकरणों को अपने स्रोत से जुटानी होगी। 2031 तक परियोजना पूरी कर नमो भारत रेल के संचालन का लक्ष्य है। इसके निर्माण के बाद नोएडा एयरपोर्ट से तमाम इलाकों की जहां से ये लाइन गुजरेगी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। गाजियाबाद हो सिद्धार्थ विहार हो या ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर हो या मलकपुर ये सारे इलाके एयरफोर्स के लिए बेहतर कनेक्टिविटी वाले स्थान बन जाएंगे। Greater Noida News
नमो भारत रेल के पांच से छह स्टेशन प्रस्तावित
नमो भारत रेल 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक यह पांच से छह स्टेशन पर रुकेगी। जबकि मेट्रो 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सभी स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। इसके निर्माण के बाद इतने दूर दराज के इलाकों से भी लोग त्वरित गति से एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे। लोगों के लिए आवागमन की सुविधाजनक और सुपरफास्ट सेवा मिलने से लोगों में अभी से इसको लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
आवास योजना में पक्के मकान की जगह बांस और तिरपाल दिए
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।