Greater Noida News : बुधवार देर रात पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के ‘जीरो पॉइंट’ पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर लिया और धरना स्थल को खाली करवा दिया गया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब किसानों ने मंगलवार को हुई अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ महापंचायत शुरू की थी। किसानों ने अपनी गिरफ्तारी के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया था और इसके जरिए अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे थे।
पुलिस ने कराया धरना स्थल को खाली
बता दें कि, महापंचायत में किसानों के नेताओं ने यह दावा किया कि, उनके संघर्ष और दबाव के चलते उत्तर प्रदेश सरकार को गिरफ्तार किए गए 126 किसानों को रिहा करना पड़ा। जेल से रिहाई के बाद किसानों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि वे प्रेरणा स्थल पर फिर से अपना आंदोलन शुरू करेंगे। हालांकि, रात होते-होते पुलिस टीम मौके से पहुंच गई है पूरी ताकत झोंकते हुए धरना स्थल पर पहुंचे किसानों को फिर से गिरफ्तार कर लिया और धरना स्थल को खाली करवा दिया। आपको बता दें कि किसानों द्वारा ये साफ कह दिया गया है कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वो आंदोलन जारी रखेंगे।
अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं-CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीच एक ट्वीट करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गौतमबुद्धनगर हो, अलीगढ़ हो, या संभल हो, कोई भी जनपद हो, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती।” Greater Noida News