Greater Noida (चेतना मंच)। यूपी के ग्रेटर नोएडा के कस्बा सूरजपुर में किराए पर रह रही एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह अपने मौसेरे भाई के साथ सूरजपुर में रह रही थी। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Greater Noida News
मूल रूप से आगरा निवासी अंजलि अपने मौसेरे भाई के साथ सूरजपुर में किराए पर रह रही थी बीती शाम अंजलि ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब उसका मौसेरा भाई कमरे पर पहुंचा तो अंजलि फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मौसेरे भाई ने पड़ोसी की मदद से उसे फंदे से नीचे उतरा और अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां जांच के बाद चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना सूरजपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी का कहना है कि मौके से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंजलि का अपने पति से वाद विवाद चल रहा था। इस कारण वह पिछले काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। परिजन अगर किसी के खिलाफ तहरीर देते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महिला व पुरूष की संदिग्ध मौत
नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के साइट-5 में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं सडक़ किनारे गंभीर हालत में पड़े एक व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मूल रूप से जनपद सीतामढ़ी बिहार निवासी धर्मेंद्र कुमार अपनी पत्नी रेखा के साथ साइट फाइव इंडस्ट्रीयल एरिया में झुग्गी डालकर रह रहा था। उसकी पत्नी अचानक बेहोश होकर गिर गई। उपचार के लिए वह उसे जिम्स अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना कासना पुलिस ने रेखा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना ईकोटेक- 1 क्षेत्र के लुक्सर गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास बेहोशी की हालत में पड़े एक व्यक्ति को लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच को पता चला है कि उक्त व्यक्ति मंदिर के आसपास ही घूमता रहता था और सड़क किनारे ही सो जाता था। मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
यूपी के स्कूली बच्चे अब नहीं चला सकेंगे स्कूटी, सरकार ने लगा दिया है बैन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।