Stock Market: खुलते ही शेयर बाजार को हुआ नुकसान, सेंसेक्स में 150 अंक की गिरावट

Images 2023 01 14T105817.756
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Aug 2023 04:13 PM
bookmark
Stock Market: शेयर बाजार में कारोबार के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल शेयर बाजार से सबक लेते हुए भारत के शेयर बाजार में भी कमजोरी दर्ज हुई थी. बीएसई सेंसेक्स (Sensex)150 अंक गिरकर खुला था जबकि निफ्टी (Nifty) 19550 के नीचे पहुंच चुका था. शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक के शेयरों में चार फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि हिंदवेयर के शेयरों में 12 फीसदी की कमजोरी दर्ज होना शुरू हो गई. शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में भी तेजी दर्ज की जा रही थी. अविश्वास प्रस्ताव में ना विपक्ष हारा ना ही सत्ता हारी किन्तु मणिपुर हार गया No Confidence Motion शेयर बाजार (Stock Market) के शुरुआती कारोबार में आरईसी लिमिटेड, वक्रांगी लिमिटेड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, यस बैंक और अशोक लेलैंड के शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में कमजोरी दर्ज हुई थी. शुक्रवार को सुबह के कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों में कमजोरी थी जिनमें अडानी एंटरप्राइजेज, एसीसी लिमिटेड और अडानी पोर्ट्स के शेयर शामिल हो गया था. गौतम अडानी ग्रुप ई सात कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार सुबह के कारोबार में तेजी दर्ज की जा रही थी जिसमें अडानी विल्मर, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर शामिल हो गया था.  
अगली खबर पढ़ें

Repo Rate Unchanged : रेपो रेट में नही हुआ कोई इजाफा , लोन लेने वालों को मिलेगी राहत

Screenshot 2023 08 10 123033
Repo Rate Unchanged
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:53 PM
bookmark
Repo Rate Unchanged : भारतीय रिजर्व बैंक ने बैठक के बाद ये निर्णय लिया कि रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी नही की जाएगी । इसकी वजह से लोन लेने वाले लोगों को काफी फायदा होगा आखिरी बार रेपो रेट में फरवरी 2023 में इजाफा किया गया था । अब ब्याज दर 6.50% ही रहेगी । RBI गवर्नर शक्तिकांत दस ने रेपो रेट में कोई बदलाव ने करने के साथ ये दावा भी किया कि भारत सही ट्रैक पर चल रहा है और आने वाले समय में भी दुनिया मे बढ़ोतरी करेगा। RBI गवर्नर ने कहा कि भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है और हमारी इकोनॉमी में ग्रोथ लगातार जारी है। RBI गवर्नर ने कहा कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण जुलाई और अगस्त महीने में महँगाई बढ़ने की आशंका है । वहीं FY24 में रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5%पर बरकरार रखा । पिछले वित्त वर्ष में रेपो रेट 6 बार में 2.50 प्रतिशत बढ़ा ।

Repo Rate Unchanged

Repo Rate Unchanged : MPC बैठक में हुई टमाटर की कीमतों पर चर्चा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत ने बैठक में विशेष तौर टमाटर की कीमतों का भी जिक्र किया । टमाटर के साथ अन्य सब्जियों की कीमतों ने आम जन जीवन पर तो असर डाला ही है इसके साथ ही पॉलिसी मेकर्स की भी चिंता बढ़ गई है । जुलाई और अगस्त के महीने में महँगाई और बढ़ सकती है । उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से महँगाई में भी उछाल होगा । Repo Rate Unchanged : कब होती है मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में मॉनिटरी पॉलिसी अपनी एक बैठक बुलाता है । 2022 - 23 यानी पिछले वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल 2022 को बुलाई गई थी जिसमें आरबीआई ने रेपो रेट को 4% पर स्थिर रखा था लेकिन 2 - 3 मई को एमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट में इजाफा किया जिससे रेपो रेट 4%से बढ़कर 4.40% पर पहुंच गया । अगली मीटिंग 6 से 8 जून को हुई जिस दौरान रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया गया यानी रेपो रेट 4.40%से बढ़कर 4.90% हो गया इसके बाद अगली मीटिंग अगस्त में बुलाई गई । इसमें भी रेपो रेट में इजाफा किया गया और 5.40%तक पहुंच गया । सितंबर में हुई मीटिंग में 5.90%फिर दिसम्बर में 6.25%पर रेपो रेट पहुंच गया । इस वर्ष यानी 2023 की आखिरी मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग फरवरी में हुई , जिसमें ब्याज दरें 6.25%से बढ़कर 6.50% कर दी गई ।

Repo Rate Unchanged

Repo Rate Unchanged : अब जान लेते है कि आखिर रेपो रेट में बदलाव क्यों किए जाते है ? RBI के पास रेपो रेट के रूप में महँगाई से लड़ने का एक शक्तिशाली टूल है । जब बाजार में महँगाई बहुत ज्यादा बढ़ रही हो जैसा की इन दिनों हो रहा है सभी सब्ज़ियों के रेट बढ़ गए है तब RBI रेपो रेट बढ़ाकर इकोनॉमी में मनी फ्लो कम करने की कोशिश करता है । ऐसे में RBI जिन बैंकों को लोन देता है वो रेपो रेट बढ़ने की वजह से महँगा हो जायेगा और बैंक अपने ग्राहकों के लिए लोन महँगा कर देंगे । जिससे मनी फ्लो कम होता है और मार्किट में डिमांड मे कमी आती है और महँगाई घट जाती है । अब इसका दूसरा पहलू है जब इकोनॉमी बुरे दौर से गुजरती है तो रिकवरी के लिए मनी फ्लो बढ़ाने की जरूरत होती है । ऐसे में आरबीआई रेपो रेट कम कर देता है । इससे RBI से बैंकों को मिलने वाला कर्ज सस्ता हो जाता है और बैंक अपने ग्राहकों को सस्ते दर पर लोन मिलता है ।   Rajnikanth’s Jailer: क्यों अब तक बरकरार है रजनीकांत का क्रेज़, गदर 2 और OMG 2 से पहले आ रही है जेलर देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: खुलते ही शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 80 अंक लुढ़का

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Aug 2023 03:58 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत में गिरावट के साथ, निवेशकों को झटका लगा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में आज सुबह 80.97 अंक यानी 0.12 फीसदी कम होने के बाद 65,914.84 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था. दूसरी तरफ Nifty में भी टूट देखी गई है. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 19.55 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के बाद 19,613 अंक के स्तर पर पहुंच ट्रेंड कर रहा था. शुरुआती कारोबार में वी-गार्ड के शेयर में टूट हुई है. इसी तरह हीरो मोटो कॉर्प में भी एक फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी गई है.

इन शेयर्स में हुई बढ़त

BSE Sensex पर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में बढ़त (Profitable Stock) के साथ ट्रेडिंग सूची में शामिल था. इसी तरह एनटीपीसी, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो में कुछ तेज़ी से निवेशकों को मुनाफा हुआ. Noida News : सड़कों पर कारों में मयखाना बनाने वालों पर चला पुलिस का हंटर, 213 शराबियों को सिखाया सबक

इन शेयरों को हुआ नुकसान

एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर में सबसे अधिक गिरावट से निवेशकों को नुकसान (Stock Market) हुआ. इसी तरह टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक (Stock in loss)लाल निशान में ट्रेंडिंग होते रहे.

कल बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार कल बढ़त के साथ बंद हो गया था. Sensex में 149 अंक की छलांग के साथ बाजार में स्टॉक बढ़त करते रहे. वहीं Nifty में 61 अंक की उछाल हुई थी.