नई दिल्ली। स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें और आम जनता के एहतियात से कोरोना पर काबू पाने में थोड़ी सी कामयाबी मिली है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,629 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,380 से घटकर 61,013 रह गई है।
Covid-19
Noida News: 10 साल की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास कर अयान ने रचा इतिहास
कोरोना से अब तक गई 5,31,398 की जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से एक दिन में 29 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है। इनमें 10 वे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,013 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.61 प्रतिशत है।
Covid-19
Literature : लेखक के अहम का तुष्टीकरण नहीं है ‘फ्यूज बल्ब’ : सुभाष चंद्र
अब तक 4,43,23,045 लोग संक्रमण मुक्त
आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,43,23, 045 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,50,086 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।