Friday, 17 May 2024

Ghaziabad News: गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में 11 से 16 सितंबर तक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों की निशुल्क जांच

Ghaziabad News: मीना कौशिक/  शार्प साइट आई हॉस्पिटल ने अपने 11वें स्थापना दिवस पर “आओ अच्छा देखें” की पहल की…

Ghaziabad News: गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में 11 से 16 सितंबर तक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों की निशुल्क जांच

Ghaziabad News: मीना कौशिक/  शार्प साइट आई हॉस्पिटल ने अपने 11वें स्थापना दिवस पर “आओ अच्छा देखें” की पहल की है।  आओ अच्छा देखें पल के साथ शार्प साइट आंखों के अस्पताल में 11 सितंबर से 16 सितंबर तक निशुल्क आंखों की जांच करवा सकते हैं और विशेषज्ञ डॉक्टर से आंखों से संबंधित किसी भी बीमारी, आंखों के ऑपरेशन या फिर आंखों में लेंस लगवाने संबंधी सलाह ले सकते हैं। शार्प आई हॉस्पिटल देश के 15 शहरों में संचालक डॉक्टर कमल कपूर’ एवं डॉक्टर समीर सूद द्वारा संचालित है। 10 सितंबर को शार्प साइट आई हॉस्पिटल अपना 11वां स्थापना दिवस मना रहा है ।

शार्प साइट आई हॉस्पिटल की स्थापना अपने पहले अस्पताल के साथ वर्ष 2003 में डॉक्टर कमल कपूर’ और डॉक्टर समीर सूद द्वारा संयुक्त रूप से  की गई थी

शार्प साइट आई हॉस्पिटल ,राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम, झांसी, रांची,पटना, कोलकाता, अगरतला आदि 15 शहरों में संचालित है और समय-समय पर शार्प साइट अस्पताल द्वारा आंखों की जांच के निशुल्क कैंप भी लगाए जाते हैं और अस्पताल में भी निशुल्क जांच निश्चित तारीख में की जाती है।

Ghaziabad News

डॉक्टर यतेंद्र राणा ने बताया 11वें स्थापना दिवस पर 11 सितंबर से 16 सितंबर तक ओपीडी की सेवाएं मुफ्त रहेगी। आंख से संबंधित किसी भी जांच के लिए शार्प साइट आई हॉस्पिटल बेहतरीन चिकित्सा और आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन की सुविधा प्रदान करता है।
आंखों से संबंधित किसी भी परेशानी को ना करें अनदेखा…
डॉक्टर यतेंद्र राणा का कहना है कि आंखों की किसी भी समस्या को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, समय पर आंखों की जांच करने से अंधता और रोशनी खत्म होने जैसी गंभीर समस्या से बचा जा सकता है। क्योंकि कई बार ऐसे मरीज भी आते हैं जो समय पर जांच नहीं कराते और समस्या विकट हो जाती है। अगर हम समय पर जांच कर ले तब हम इस हसीन और सुंदर दुनिया को हमेशा देखकर कह सकते हैं

इंदिरापुरम स्थित साफ साइट सेंटर के डॉक्टर सचिन का कहना है आज आंखों की रोशनी की समस्या बढ़ती जा रही है आंखों पर मोबाइल देखना कंप्यूटर लैपटॉप आदि पर देर तक काम करने ऑनलाइन मीटिंग करने या पढ़ाई करने की स्थिति में घंटों तक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल आंखों की रोशनी को प्रभावित कर रहा है ऐसे में दृष्टि को नियंत्रित रखने वाले आधुनिक लेंस भी मौजूद है जो हमारे अस्पताल में जरूरत के अनुसार लगाने की सलाह दी जाती है।
चश्मे की जगह लेंस ऑपरेशन…

Ghaziabad News
डॉक्टर यतेंद्र राणा का कहना है आज की  भागम भाग की दौड़ में जहां चश्मा लगाना एक मजबूरी बन गया है क्योंकि आंखों की रोशनी प्रभावित हो रही है ऐसे में आधुनिक तकनीक ने एक से बढ़कर एक विकल्प हमारे सामने रख दिए हैं हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा चश्मे के स्थान पर लेजर द्वारा लेंस  स्थापित करके  हमेशा के लिए आंखों का चश्मा लगाने से बचा जा सकता है। 18 साल की उम्र होने के बाद जिन बच्चों को चश्मा लग जाता है वह भी  हमेशा के लिए लेजर ऑपरेशन करा कर सामान्य ढंग से अच्छा देख सकते हैं। आजकल ऐसे तमाम विकल्प के साथ आधुनिक तकनीक ने अच्छे विकल्प देकर आंखों की तमाम समस्याओं से निजात दी है ।
बेहतर सुविधाओं के कारण शार्प साइट आई हॉस्पिटल की बढ़ रही है लोकप्रियता:: शशिकांत शुक्ला प्रचार प्रबंधक
शार्प साइट हॉस्पिटल के प्रचार प्रबंधक शशिकांत शुक्ला का कहना है बेहतर सुविधाओं और उच्च तकनीक डॉक्टर के अनुभव के साथ आओ अच्छा देख की पहल देश के 15 शहरों में शार्प साइट आई हॉस्पिटल को लोकप्रियता दे रही है हम समय-समय पर कैंप लगाकर उन लोगों की आंखों की जांच का मौका देते हैं जो किसी भी आर्थिक करण या समय के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाए उन्हें उन्हीं के द्वार पर हम कैंप लगाकर आंखों की जांच का अवसर देते हैं उसी का नतीजा है जिन लोगों को जांच करने का मौका नहीं मिलता वह भी अपने बारे में सही जानकारी के साथ समय पर आंखों की चिकित्सा या ऑपरेशन करा कर जीवन भर के लिए अच्छा देखने के लिए अपनी आंखें सही करवा पाते हैं।

Ghaziabad News

PM मोदी G20 Summit स्थल पर पहुंचे, विश्व नेताओं का स्वागत करेंगे

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post