Saturday, 18 May 2024

UP News : ग्रेटर नोएडा के जिम्स में पूर्व सैनिकों को मिलगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा : पाठक

नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

UP News : ग्रेटर नोएडा के जिम्स में पूर्व सैनिकों को मिलगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा : पाठक

नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ऐसा संस्थान बन गया है, जहां पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को बेनकदी (कैशलेस) चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने ‘बीएसएल-3 लैब’ का उद्घाटन किया। इस लैब में तीव्र संक्रामक बैक्टीरिया या वायरस की जांच हो सकेगी।

UP News

Noida News : एचसीएल के इंजीनियर ने 11वें फ्लोर से लगाई छलांग

जिम्स के आठवें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिम्स को प्रदेश का सबसे बेहतर चिकित्सा संस्थान बनाने के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। इसे आगे बढ़ाने के लिए निदेशक जो प्रस्ताव भेजेंगे, उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि कम समय में चिकित्सा, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। निजी अस्पतालों में आमतौर पर मरीजों का शोषण होता है, ऐसे में सरकारी अस्पतालों को अच्छी चिकित्सा सुविधा वाले संस्थान बनाने की जरूरत है। उन्होंने जिम्स के अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपनी बेहतर सुविधा का प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे निजी अस्पतालों के बजाय लोग सरकारी अस्पतालों की तरफ आए।

Tripura Election : त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : मतदान शुरू, 259 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

UP News

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या दुगनी हो गई है, 2017 में प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज थे अब यह संख्या 65 पर पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post