Sunday, 5 May 2024

Indian Railways: रेलवे मे कमर्शियल इंस्पेक्टर के पद के लिये अब एमबीए अनिवार्य

  Indian Railways: भारतीय रेल मे सुधार के तहत कामर्शियल इंस्पेक्टर की नौकरी के लिये स्नातक होने के साथ एमबीए…

Indian Railways: रेलवे मे कमर्शियल इंस्पेक्टर के पद के लिये अब एमबीए अनिवार्य

 

Indian Railways: भारतीय रेल मे सुधार के तहत कामर्शियल इंस्पेक्टर की नौकरी के लिये स्नातक होने के साथ एमबीए होना जरुरी होगा।  फिलहाल कमर्शियल इंस्पेक्टर के पद के लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन करते हैं लेकिन भविष्य में केवल एमबीए डिग्रीधारक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता तभी आवेदन कर सकता है जब उसके पास ग्रेजुएशन के साथ-साथ एमबीए की डिग्री भी हो। रेलवे मे खाली पदों पर आवेदन के लियें इस न्यूनतम योग्यता को अनिवार्य कर दिया गया है । रेलवे बोर्ड ने इस जानकारी को 28 जून को सभी रेलवे जोन मे आदेश जारी कर दिया है ।

Indian Railways रेलवे बोर्ड की ओर से टिकट चेकिंग,स्टाफ,कॉमर्शियल क्लर्क,इन्क्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क के पदो को विलय करने की प्रक्रिया पहले से चल रही है । रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कॉमर्शियल विभाग (ग्रुप-सी) के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी बंटी हुई है और वे एक-दूसरे का काम नहीं कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, वाणिज्यिक विभाग में, टीटीईएस ट्रेन में टिकटों की जांच करता है, जबकि टीसी प्लेटफार्मों और गेटों पर टिकटों की जांच करता है। बुकिंग क्लर्क रेलवे टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग करते हैं और वाणिज्यिक निरीक्षक ट्रेनों और स्टेशनों पर अवैध शादियों आदि को रोकने का काम करते हैं। टीटीई बुकिंग क्लर्क का काम नही कर सकता और बुकिंग क्लर्क ट्रेन मे टिकट चेकिंग का काम नहीं कर सकता ।

Indian Railways : केंद्र सरकार की योजना:

केंद्र सरकार ने नई योजना के तहत रेलवे के कई वाणिज्य विभाग के सभी कैडरों का विलय करना शुरू कर दिया है ताकि जरूरत के मुताबिक उनकी ड्यूटी लगाई जा सके। रेलवे के वाणिज्यिक विभाग में 85,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। कॉमर्शियल विभाग मे 15 प्रतिशत पर सीधी भर्ती की जाएगी। कॉमर्शियल इंस्पेक्टर के पद के लिये अभ्यर्थी को स्नातक के साथ एमबीए होना जरुरी होगा। कॉमर्शियल विभाग मे कार्यरत 10 फीसदी कर्मियों को उनकी योग्यता के आधार पर पदोन्नति दी जायेगी । इसके 75 फीसदी पदों को योग्यता के आधार पर भरा जायेगा। रेलवे सभी पदों के लिये कर्मियों का पृथक प्रशिक्षण कराएगी ।

 

यूनियन के मुताबिक:

यूनियन का कहना है कि रेलवे मल्टीटास्क स्टाफ के नाम पर रेलवे के कर्मचारियों की संख्या कम करना चाहता है और एक ही कर्मचारी से कई तरह के काम लेना चाहता है ।

#irctc #indianrailway #mba #jobs #breaking #centralgovt #modi

Modi Defamation Case : राहुल गांधी पर आज फैसला सुनाएगी गुजरात हाईकोर्ट

Related Post