Monday, 30 December 2024

Vande Bharat Train : मोदी ने दिखाई पांच वंदे भारत को हरी झंडी, इन राज्यों के बीच बढ़ेगा संपर्क

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए मंगलवार…

Vande Bharat Train :  मोदी ने दिखाई पांच वंदे भारत को हरी झंडी, इन राज्यों के बीच बढ़ेगा संपर्क

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन को यहां हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री आज सुबह ही यहां पहुंचे थे। उनका हेलीकॉप्टर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।

Vande Bharat Train

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के बीच पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्यक्ष और डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।

Weather Update : राजधानी दिल्ली में आज ऐसा रह सकता है मौसम, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट

वंदे भारत से जुड़ेंगे ये राज्य

मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि ये ट्रेन मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड के बीच संपर्क को बढ़ाएंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, इन पांच ट्रेन में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

Vande Bharat Train

कर्नाटक के प्रमुख शहरों को बेंगलुरु से जोड़ेगी ट्रेन

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। इस मौके पर बेंगलुरु में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी, दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर और हुबली के मंडल रेलवे प्रबंधक हर्ष खरे उपस्थित थे।

Big Breaking : सवा लाख के इनामी बदमाश का पुलिस ने किया ये हाल, जानिये पूरी कहानी

कितना है किराया, जानकार चौंक जाएंगे आप

बेंगलुरु और धारवाड़ के बीच चलने वाली कर्नाटक की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,165 रुपये और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के लिए 2,210 रुपये होगा। वापसी की यात्रा का किराया थोड़ा अधिक होगा, क्योंकि इसमें यात्रियों को दोपहर का भोजन और नाश्ता परोसा जाएगा।

#indianrail #irctc #vandebharat #indianrailways #bhopal #modi #jabalpur #bengaluru #breakingnews #hindinews #karnataka #thavarchandgehlot #pralahdjoshi #southwestrailway #hubli #ashvinivaishnav #railminister

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#VandeBharatTrain #PM Modi #Bhopal #RaniKamlapatiRailwayStation

Related Post