Site icon चेतना मंच

भारतीय राजदूत से बदसलूकी होने पर, अमेरिका के सिख समुदाय में गहरा रोष

भारतीय राजदूत से बदसलूकी

भारतीय राजदूत से बदसलूकी

भारतीय राजदूत से बदसलूकी: अमेरिका के न्यूयार्क में खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू के साथ गुरुपर्व के मौके पर बदसलूकी की थी। भारतीय राजदूत तरनजीत संधू के साथ न्यूयॉर्क में हुई बदसलूकी की घटना पर बवाल मच गया है। अमेरिका के सिख समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। अमेरिका की एक सिख संस्था ने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ न्यूयॉर्क स्थित एक गुरुद्वारे में धक्का-मुक्की किए जाने की घटना की निंदा की है।

सिख ऑफ अमेरिका ने की भारतीय राजदूत से बदसलूकी करने वालों पर कार्यवाही की मांग

इस घटना पर अमेरिका के सिख समुदाय ने भारतीय राजदूत के समर्थन में आवाज उठाई है। अमेरिका की एक सिख संस्था ‘सिख ऑफ अमेरिका’ ने गुरुद्वारा प्रबंधन से इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सिख ऑफ अमेरिका नामक संस्था ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि ‘गुरुद्वारा एक धार्मिक पूजा स्थल है और लोगों को यहां आकर व्यक्तिगत राजनीतिक विचारों को दूर रखना चाहिए।’

सिख ऑफ अमेरिका के संस्थापक जसदीप सिंह जस्सी और अध्यक्ष कंवलजीत सिंह सोनी ने एक संयुक्त बयान में कहा, “हम गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधन से इन उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील करते हैं, ताकि न्यूयॉर्क में शांतिप्रिय सिख समुदाय बिना किसी डर या दबाव के कभी भी गुरुद्वारों में आ जा सके।”

भारतीय राजदूत से बदसलूकी: खालिस्तान समर्थकों ने की थी धक्का-मुक्की

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू कल गुरुपर्व के मौके पर अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड स्थित हिक्स विले गुरुद्वारे में अरदास करने के लिए गए थे। इसी दौरान खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने गुरुद्वारे में संधू के साथ धक्का-मुक्की की और खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में सवाल करने शुरू कर दिए। इन लोगों ने भारतीय राजदूत संधू के सामने खालिस्तानी झंडे भी लहराए।

हालांकि घटना के बाद वहाँ मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने स्थिति को संभालते हुए उपद्रवियों को गुरुद्वारे से बाहर निकाल दिया और स्थिति को और ज्यादा बिगड़ने नहीं दिया। खालिस्तानी आतंकी निज्जर इस साल जून में कनाडा में मारा गया था। जिसके बाद कनाडा के पीएम ट्रूडो ने इस घटना के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया। इसको लेकर भारत और कनाडा के सम्बन्धों में तल्खी आ चुकी है।

भारतीय राजदूत से बदसलूकी

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version