International News : अमेरिका ने फ्रीज किया पुतिन की गर्लफ्रेंड का वीजा

आज का दौर सूचना का दौर है। हर पल दुनिया बदल रही है कहीं नई खोज हो रही है, तो कहीं बड़ी घटनाएं इतिहास रच रही हैं। डिजिटल क्रांति ने खबरों तक पहुंच को पहले से कहीं अधिक तेज़, आसान और व्यापक बना दिया है।
अब हर व्यक्ति चाहता है कि उसे हर अहम खबर तुरंत और सटीक मिले। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ‘चेतना मंच’ आपको शुद्ध हिंदी में, वास्तविक समय में और सबसे विश्वसनीय स्रोतों से ग्लोबल खबरें पहुंचा रहा है। यहां हर अपडेट का मकसद सिर्फ एक है — आपको सही, स्पष्ट और भरोसेमंद जानकारी देना, ताकि आप हर स्थिति में जागरूक, सतर्क और सूचित नागरिक बने रहें। International News
बलोचिस्तान में आज़ादी की मांग को लेकर सक्रिय बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है। रविवार को हुए सिलसिलेवार हमलों में सेना के तीन जवान मारे गए जबकि कई के घायल होने की खबर है। International News
बीएलए के प्रवक्ता जैंद बलोच ने बयान जारी कर बताया कि संगठन के लड़ाकों ने कलात जिले के ग्रैप इलाके में पाकिस्तानी सेना की गश्ती टीम पर रिमोट कंट्रोल आईईडी से हमला किया। धमाका इतना जोरदार था कि दो जवान मौके पर ही मारे गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ। International News
प्रवक्ता के अनुसार, बीएलए के कमांडरों ने अपनी बम निरोधक इकाई के साथ मिलकर केच जिले के गुरकोप क्षेत्र में भी कार्रवाई की। यहां मियानी क्लुग इलाके में सेना के काफिले को निशाना बनाया गया। इस हमले में एक सैन्य अधिकारी की मौत हुई और एक जवान बुरी तरह घायल हो गया।
हमलों के बीच केच इलाके के नागरिकों ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सेना पर स्थानीय युवकों को जबरन उठाने का आरोप लगाया है। लापता युवकों की पहचान फहद पुत्र उस्मान, हारून पुत्र मोहम्मद जान और हमूद पुत्र मोहम्मद जान के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि सेना ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के इन्हें हिरासत में ले लिया है। बलोचिस्तान में लगातार हो रहे बीएलए के हमले और गुमशुदगियों के मामलों ने इलाके में तनाव और असंतोष को और बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पाकिस्तानी सरकार नागरिकों के दमन और लापता होने की घटनाओं पर रोक नहीं लगाएगी, तब तक संघर्ष थमने वाला नहीं है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 25 लड़ाके ढेर हो गए। इन अभियानों में पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की भी मौत हुई है। यह कार्रवाई 24 और 25 अक्टूबर को उत्तरी वजीरिस्तान और कुर्रम जिलों में की गई। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को इसकी पुष्टि की। International News
आईएसपीआर के अनुसार, अफगान सीमा से आतंकियों ने दो अलग-अलग समूहों में पाकिस्तान में प्रवेश की कोशिश की। सेना को पहले से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों इलाकों में जवाबी कार्रवाई की गई। पहला ऑपरेशन स्पिनवाम (उत्तरी वजीरिस्तान) में हुआ, जहां चार आत्मघाती हमलावरों सहित 15 आतंकी मारे गए। वहीं, कुर्रम जिले के गाकी क्षेत्र में हुई दूसरी मुठभेड़ में 10 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। International News
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अभियानों के बाद सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं। सेना का कहना है कि ये आतंकवादी समूह अफगानिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ कर पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले की साजिश रच रहे थे।
आईएसपीआर के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान पांच जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इनमें शामिल हैं —
हवलदार मंजूर हुसैन (35)
सिपाही नौमान इलियास कियानी (23)
सिपाही मोहम्मद आदिल (24)
सिपाही शाहजहां (25)
सिपाही अली असगर (25) International News
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आतंकियों की घुसपैठ रोकने में सैनिकों की बहादुरी की प्रशंसा की। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई।पिछले कुछ महीनों में खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान में टीटीपी के हमलों में तेज़ी आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबान शासन की मौन स्वीकृति के चलते पाकिस्तान में आतंकवाद फिर से सिर उठा रहा है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियां बढ़ गई हैं। International News
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेशिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार को अपने अगले पड़ाव जापान के लिए उड़ान भर ली। उन्होंने रवाना होने से ठीक पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट साझा कर मलेशिया की मेज़बानी और वहां हुई अहम उपलब्धियों के लिए आभार जताया। International News
ट्रंप ने लिखा, “अभी-अभी मलेशिया से विदा ली है। मलेशिया एक महान और जीवंत देश है। प्रमुख व्यापारिक और दुर्लभ मृदा (Rare Earth) समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति संधि पर दस्तख़त हुए। अब कोई युद्ध नहीं—लाखों लोगों की जान बच गई। यह सब कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। अब, जापान के लिए रवाना।” International News
मलेशियाई अखबार ‘द स्टार’ के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार सुबह 10:06 बजे (स्थानीय समयानुसार) अपने विमान एयर फोर्स वन से कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जापान के लिए उड़ान भरी। मलेशिया प्रवास के दौरान ट्रंप ने 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और एशियाई देशों के साथ आर्थिक, सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।
ट्रंप की यात्रा का सबसे अहम पड़ाव रहा थाईलैंड और कंबोडिया के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता, जिस पर उनके मध्यस्थता में हस्ताक्षर हुए। यह समझौता दोनों देशों के बीच वर्षों से जारी सीमा विवाद को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
ट्रंप जापान यात्रा के बाद दक्षिण कोरिया भी जाएंगे, जहाँ वे एपेक शिखर सम्मेलन (APEC Summit) में हिस्सा लेंगे। सबसे अधिक चर्चा इस बात की है कि ट्रंप की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली है। यह बैठक दक्षिण कोरिया में शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित की जाएगी और वैश्विक कूटनीति के लिहाज से इसे बेहद अहम माना जा रहा है। International News
मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया की यह यात्रा एशिया में अमेरिकी रणनीति के नए सिरे से गठन की दिशा में एक बड़ा संकेत मानी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, वॉशिंगटन इन दौरों के ज़रिए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है। International News
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में निवेशकों की लिवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गई। शुरुआती घंटे में सेंसेक्स 0.68% और निफ्टी 0.65% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। International News
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 85.51 अंकों की बढ़त के साथ 84,297.39 पर खुला। शुरुआती मिनटों में ही लिवाली हावी हो गई, जिससे बाजार की रफ्तार बढ़ती गई। सुबह 10:15 बजे तक सेंसेक्स 570.06 अंक उछलकर 84,781.94 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान हल्की मुनाफावसूली के बावजूद बाजार की गति सकारात्मक बनी रही। International News
एनएसई निफ्टी ने भी मजबूती के साथ शुरुआत की। यह 48.05 अंकों की बढ़त के साथ 25,843.20 पर खुला और कुछ ही देर में 168.40 अंकों की तेजी के साथ 25,963.55 पर पहुंच गया। खरीदारी के दबदबे से बाजार में रौनक बनी रही, खासकर ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में।
पहले घंटे के कारोबार में लिस्टेड दिग्गज कंपनियों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) के शेयरों में 1.34% से 3.20% तक की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयरों में 0.73% से 0.92% तक की गिरावट दर्ज की गई। International News
स्टॉक मार्केट में कुल 2,626 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग देखी गई, जिनमें से 1,672 शेयर हरे निशान में और 954 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में लिवाली देखी गई, जबकि 8 शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 हरे निशान में और 14 लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इससे पहले शुक्रवार को बाजार में कमजोरी देखी गई थी। उस दिन सेंसेक्स 344.52 अंक (0.41%) गिरकर 84,211.88 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 96.25 अंक (0.37%) फिसलकर 25,795.15 पर बंद हुआ था। International News



World Food Safety Day 2022- इस वर्ष विश्व खाद्य दिवस की थीम है ये, जानें अर्थ व महत्व
World Food Safety Day 2022- इस वर्ष विश्व खाद्य दिवस की थीम है ये, जानें अर्थ व महत्व