Sunday, 24 November 2024

क्या है Hijra Festival जिसे मनाने के लिए पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर उतरे सड़कों पर ?

Hijra Festival in Pakistan: जहां इस समय अपना देश भारत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर सुर्खियां बटोर…

क्या है Hijra Festival जिसे मनाने के लिए पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर उतरे सड़कों पर ?

Hijra Festival in Pakistan: जहां इस समय अपना देश भारत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है, वही दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने एक खास त्यौहार की वजह से चर्चा में छाया हुआ है। जहां एक तरफ भारत में 15 नवंबर को हुए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश करने का जश्न मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पहली बार मनाए गए हिजरा फेस्टिवल (Hijra Festival) की वजह से सुर्खियों में छायाहुआ है।

क्या है हिजरा फेस्टिवल ? यह अन्य त्योहारों की तरह क्या ये भी एक जश्न है, या कुछ और ? ये चर्चा का विषय बना हुआ है।

Hijra Festival in Pakistan:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Gill (@beingsarahgill)


दरअसल हिजरा फेस्टिवल अन्य त्योहारों की तरह किसी जश्न या सेलिब्रेशन वाला त्यौहार नहीं है। यह त्यौहार एक तरह से एक विशेष समुदाय की पीड़ा को दर्शाने के लिए मनाया जाने वाला त्यौहार।

पाकिस्तान में हिजड़ा फेस्टिवल (Hijra Festival) ट्रांसजेंडर समुदाय की मुश्किलों के बारे में लोगों को बताने के उद्देश्य से मनाया गया। इस खास त्यौहार में पाकिस्तान के ट्रांसजेंडरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आम ट्रांसजेंडर के साथ-साथ ट्रांसजेंडर गुरु भी इस फेस्टिवल में शरीक हुए।

इस समय पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान देश के अल्पसंख्यक, महिला के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के हक की लिए लड़ रहा है। इसी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए यहां पर हिजरा फेस्टिवल मनाया गया जिसमें कराची शहर में देश के पहले ट्रांस मॉडल, ट्रांस डॉक्टर और ट्रांस वकील द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हिजरा फेस्टिवल के दौरान बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर अपने हक की लड़ाई के लिए हाथों में पोस्टर लिए सड़कों पर उतरे और ‘ट्रांसजेंडर को न्याय दो ‘ और ‘तेरा बाप भी देगा आजादी’ जैसे नारे भी लगाए।

Google DeepMind ने बनाया “GraphCast” AI वेदर फोरकास्टर; चंद सेकंड में बताएगा मौसम का हाल

Related Post