Pili Sarson ke Upay : धन की परेशानी दूर करते हैं पीली सरसों के उपाय

Mustard 1
Pili Sarson ke Upay : धन की परेशानी दूर करते हैं पीली सरसों के उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Dec 2021 06:03 PM
bookmark

धन (Money) कमाने के लिए लोग कई उपाय (Upay) अपनाते हैं। लेकिन कई बार कामयाब नहीं हो पाता है। पीली सरसों (Pili Sarson) को लोग आमतौर पर किचन में इस्तेमाल करते हैं। किचन के आलावा भी इसके कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। धन लाभ के लिए पीली सरसों के उपाय बेहद असरकारक है।

पीली की सरसों के उपाय (Pili Sarson ke Upay)

– अगर घर में धन का कमी रहता है तो पीली की सरसों को घर में छिड़कें। इसकी शुरुआत घर के पूजा स्थान से करें। पीली सरसों के इस उपाय से घर की निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और धन को लेकर आ रही बाधा दूर होती है।

– गुरुवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर गंगाजल से शुद्ध कर पीली सरसों के कुछ दानें और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर लटका दें। इस उपाय से धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है।

– अगर धन से जुड़ी समस्या बराबर बनी रहती है तो पीली सरसों के कुछ दाने को घर के मुखिया के सिर से उतारकर घर से बाहर फेंक दें। इस उपाय से धन से जुड़ी हर समस्या का समाधान धीरे-धीरे होने लगता है।

– पीली सरसों का उपाय नजर दोष के कारण भी आर्थिक तंगी आती है। इसे दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के सभी कमरों में छिड़कें। बचे हुए कुछ दाने घर के चारों ओर छिड़कें। इससे घर के नजर दोष खत्म होते हैं और आर्थिक समृद्धि होती है। – पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जलाएं। इस उपाय से पैसों की किल्लत जल्द ही दूर होती है। साथ ही घर में धन की देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

– जो लोग धन पाना चाहते हैं उन्हें सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों के दाने डालकर जलाना चाहिए। इसके बाद इसका धुआं पूरे घर में दिखाना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है साथ ही धन की चाहत पूरी होती है।

– बंगलामुखी देवी की पूजा में पीली चीजों का प्रयोग किया जाता है। अगर आपके घर में कोई दिक्कत अथवा परेशानी चल रही है तो किसी शुभ मुहूर्त में पीली सरसों के कुछ दाने पीले कपड़े में बांधकर मां बंगलामुखी को चढ़ाएं। इस उपाय को करने से हर प्रकार के आर्थिक समस्या समाधान हो जाता है।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

Kashi Vishwanath Corridor: 50 हजार वर्ग मीटर में बना है काशी विश्‍वनाथ कॉरीडोर, 27 मंदिर समेत हैं ये चीजें

PicsArt 12 13 12.15.26
Kashi Vishwanath Corridor (PC- Prabhat khabar)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar13 Dec 2021 05:58 PM
bookmark
Kashi Vishwanath Corridor भगवान शिव की नगरी वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर देश के पवित्र तीर्थ स्थलों में एक खास स्थान रखता है। आज के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण किया जाना है। 5 लाख स्क्वायर फीट में बने हुए काशीनाथ विश्वनाथ धाम मैं प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Temple) में आने वाले श्रद्धालुओं को तंग गलियों व सकरे रास्तों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतरीन उपहार साबित होगा।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से गंगा घाट से सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु -

अब तक जहां काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सकरी रास्ते पर तंग गलियों से होकर गुजरना पड़ता था, इस कॉरिडोर के बनने से अब श्रद्धालु गंगा घाट से निकलकर इस कॉरिडोर के रास्ते जाकर सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) से जुड़ी कुछ खास बातें-

बाबा शिव की नगरी वाराणसी (Varanasi) में स्थित काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath temple) अपने नए रूप में बनकर तैयार हो चुका है। लगभग 5 लाख स्क्वायर फीट में फैले हुए इस धाम में 27 मंदिर और 23 इमारतें बनाई गई है। गंगा घाट से मंदिर तक बनाए गए 50 हजार वर्ग मीटर के कॉरीडोर को 3 भागो में विभाजित किया गया है। हर विभाजन पर बड़े गेट लगाए गए हैं और कॉरीडोर के रास्ते में लगे हुए संगमरमर पर 22 शिलालेख लगाए गए हैं जिस पर बनारस की महिमा का गुणगान किया गया है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) में मौजूद है ये चीजें -

काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर में इस धाम में आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा गया है। आने वाले यात्रियों की सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए इस कॉरिडोर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर यात्री सुविधा केंद्र तक हर चीज मौजूद है। इसके अलावा इसके अंदर सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी मल्टीप्लेक्स हॉल इत्यादि भ्रमणीय व मनोरंजक व्यवस्थाएं भी की गई है। दूरदराज से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यूटिलिटी भवन व सिक्योरिटी ऑफिस भी बनाया गया है।

साल 2019 में हुआ था इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास -

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा साल 2019 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Kashi Vishwanath Corridor) का शिलान्यास हुआ था। काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) का जीर्णोद्धार लगभग 250 सालों बाद हुआ है। इस जीर्णोद्धार के बाद अब श्रद्धालु काशी विश्वनाथ घाट से आसानी पूर्वक बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा सकेंगे।

Read This Also-

पूर्वांचल में मोदी ने खुद बता दिया कौन होगा अगला पीएम!
अगली खबर पढ़ें

Post Office- मात्र 417 रुपए में करोड़पति बनने का सुनहरा मौका !

PicsArt 12 13 11.10.56
Post Office Public Provident Fund (PC- ABP news)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar13 Dec 2021 04:49 PM
bookmark
Post Office- पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड पॉलिसी (Post Office Public Provident Fund) लोगो को लोगों को करोड़पति बनने का सुनहरा मौका दे रही है। इसके लिए कुछ आसान से नियमों का पालन करना पड़ेगा, जिसके फलस्वरूप मात्र ₹417 के निवेश में करोड़पति बनने का मौका मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड पॉलिसी (Post Office Public Provident Fund)विस्तार में -

पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड पॉलिसी खोलने वाले उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही बेहतरीन स्कीम दी जा रही है। इसके तहत 15 साल के मेच्योरिटी पीरियड का एक अकाउंट खोला जाएगा। इस अकाउंट में रोजाना ₹417 निवेश करने होंगे। इस अकाउंट में जमा की गई राशि पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इसके साथ ही हर साल जमा हुई पूरी राशि पर कंपाउंड इंटरेस्ट भी दिया जाता है।

15 साल में जमा हुई राशि एवं ब्याज -

15 साल के मैच्योर पीरियड वाले इस अकाउंट में प्रतिदिन ₹417 के हिसाब से सालाना 1.5 लाख की राशि जमा होगी। इसके मुताबिक 15 साल की कुल जमा राशि 22.50 लाख रुपए होगी। सालाना 7.1% ब्याज व कंपाउंड इंटरेस्ट को जोड़कर मेच्योरिटी पीरियड पर उपभोक्ता को कुल 40.68 लाख रुपए मिलेंगे।

5-5 साल के एक्सटेंड पर मिलेगा करोड़पति बनने का मौका-

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund) योजना के तहत करोड़पति बनने के लिए 15 साल की मैच्योरिटी पीरियड के बाद इसे 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कराना होगा। इसके अनुसार यह पॉलिसी 25 साल की हो जाएगी। जिसमें सालाना 1.5 लाख के निवेश के अनुसार कुल जमा राशि 37.50 लाख रुपए की हो जाएगी। पॉलिसी के मैच्योर होने पर 7.1% ब्याज को जोड़ कर उपभोक्ता को 65.58 लाख रुपए मिलेंगे। अकाउंट खोलने के लिए Eligibility और आवश्यक Documents- पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (Post Office Public Provident Fund) नौकरीपेशा, व्यवसाई अथवा सेवानिवृत कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए उनके अभिभावक भी यह अकाउंट खोल सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज -

पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (Post Office Public Provident Fund) खोलने के लिए व्यक्ति के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है - 1. पहचान पत्र - (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) 2. पैन कार्ड (PAN Card) 3. पासपोर्ट साइज में तस्वीरें

Read This Also-

Job Update- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन