Pili Sarson ke Upay : धन की परेशानी दूर करते हैं पीली सरसों के उपाय

धन (Money) कमाने के लिए लोग कई उपाय (Upay) अपनाते हैं। लेकिन कई बार कामयाब नहीं हो पाता है। पीली सरसों (Pili Sarson) को लोग आमतौर पर किचन में इस्तेमाल करते हैं। किचन के आलावा भी इसके कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। धन लाभ के लिए पीली सरसों के उपाय बेहद असरकारक है।
पीली की सरसों के उपाय (Pili Sarson ke Upay)
– अगर घर में धन का कमी रहता है तो पीली की सरसों को घर में छिड़कें। इसकी शुरुआत घर के पूजा स्थान से करें। पीली सरसों के इस उपाय से घर की निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और धन को लेकर आ रही बाधा दूर होती है।
– गुरुवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर गंगाजल से शुद्ध कर पीली सरसों के कुछ दानें और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर लटका दें। इस उपाय से धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है।
– अगर धन से जुड़ी समस्या बराबर बनी रहती है तो पीली सरसों के कुछ दाने को घर के मुखिया के सिर से उतारकर घर से बाहर फेंक दें। इस उपाय से धन से जुड़ी हर समस्या का समाधान धीरे-धीरे होने लगता है।
– पीली सरसों का उपाय नजर दोष के कारण भी आर्थिक तंगी आती है। इसे दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के सभी कमरों में छिड़कें। बचे हुए कुछ दाने घर के चारों ओर छिड़कें। इससे घर के नजर दोष खत्म होते हैं और आर्थिक समृद्धि होती है। – पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जलाएं। इस उपाय से पैसों की किल्लत जल्द ही दूर होती है। साथ ही घर में धन की देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
– जो लोग धन पाना चाहते हैं उन्हें सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों के दाने डालकर जलाना चाहिए। इसके बाद इसका धुआं पूरे घर में दिखाना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है साथ ही धन की चाहत पूरी होती है।
– बंगलामुखी देवी की पूजा में पीली चीजों का प्रयोग किया जाता है। अगर आपके घर में कोई दिक्कत अथवा परेशानी चल रही है तो किसी शुभ मुहूर्त में पीली सरसों के कुछ दाने पीले कपड़े में बांधकर मां बंगलामुखी को चढ़ाएं। इस उपाय को करने से हर प्रकार के आर्थिक समस्या समाधान हो जाता है।
यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी
धन (Money) कमाने के लिए लोग कई उपाय (Upay) अपनाते हैं। लेकिन कई बार कामयाब नहीं हो पाता है। पीली सरसों (Pili Sarson) को लोग आमतौर पर किचन में इस्तेमाल करते हैं। किचन के आलावा भी इसके कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। धन लाभ के लिए पीली सरसों के उपाय बेहद असरकारक है।
पीली की सरसों के उपाय (Pili Sarson ke Upay)
– अगर घर में धन का कमी रहता है तो पीली की सरसों को घर में छिड़कें। इसकी शुरुआत घर के पूजा स्थान से करें। पीली सरसों के इस उपाय से घर की निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और धन को लेकर आ रही बाधा दूर होती है।
– गुरुवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर गंगाजल से शुद्ध कर पीली सरसों के कुछ दानें और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर लटका दें। इस उपाय से धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है।
– अगर धन से जुड़ी समस्या बराबर बनी रहती है तो पीली सरसों के कुछ दाने को घर के मुखिया के सिर से उतारकर घर से बाहर फेंक दें। इस उपाय से धन से जुड़ी हर समस्या का समाधान धीरे-धीरे होने लगता है।
– पीली सरसों का उपाय नजर दोष के कारण भी आर्थिक तंगी आती है। इसे दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के सभी कमरों में छिड़कें। बचे हुए कुछ दाने घर के चारों ओर छिड़कें। इससे घर के नजर दोष खत्म होते हैं और आर्थिक समृद्धि होती है। – पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जलाएं। इस उपाय से पैसों की किल्लत जल्द ही दूर होती है। साथ ही घर में धन की देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
– जो लोग धन पाना चाहते हैं उन्हें सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों के दाने डालकर जलाना चाहिए। इसके बाद इसका धुआं पूरे घर में दिखाना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है साथ ही धन की चाहत पूरी होती है।
– बंगलामुखी देवी की पूजा में पीली चीजों का प्रयोग किया जाता है। अगर आपके घर में कोई दिक्कत अथवा परेशानी चल रही है तो किसी शुभ मुहूर्त में पीली सरसों के कुछ दाने पीले कपड़े में बांधकर मां बंगलामुखी को चढ़ाएं। इस उपाय को करने से हर प्रकार के आर्थिक समस्या समाधान हो जाता है।
यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी







