Friday, 26 April 2024

Smriti Irani : बिल गेट्स को सिखाया खिचड़ी में तड़का लगाना

वायरल हो रहे वीडियो जिसमें Smriti Irani और बिल गेट्स एक साथ नज़र आ रहे हैं, को एक कार्यक्रम के…

Smriti Irani : बिल गेट्स को सिखाया खिचड़ी में तड़का लगाना

वायरल हो रहे वीडियो जिसमें Smriti Irani और बिल गेट्स एक साथ नज़र आ रहे हैं, को एक कार्यक्रम के दौरान लिया गया। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री Smriti Irani अरबपति बिल गेट्स को भारत के लोकप्रिय भोजन खिचड़ी में तड़का लगाने की विधि दिखा रहीं हैं। इस वीडियो को उन्होंने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी पोस्ट किया और इस पर कैप्शन लिखा कि, “Recognising the Super Food of India and its POSHAN component.. When @BillGates gave tadka to Shree Ann Khichdi!”

“भारत के सुपर फूड और इसके पोषण घटक को पहचानना….जब @BillGates ने श्री अन्न खिचड़ी को तड़का दिया।”

भारतीय संस्कृति और व्यंजन हो रहे विश्वविख्यात

अभी तक इस वीडियो को चार लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस वायरल वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि ” बिल गेट्स के तड़का मारने के बाद अब यह खिचड़ी विश्व भर में देखी जायेगी” तो वहीं कुछ लोगों ने सरकार के पोषण अभियान की सराहना भी की। कुछ यूजर्स ने Smriti Irani की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे कितनी अच्छी तरह से बिल गेट्स को तड़का लगाने के स्टेप्स के बारे में बता रहीं हैं। लेकिन कुछ लोगों ने अपने कमेंट के जरिये सरकार के द्वारा बढ़ाये गए गैस के दामों को भी यहाँ शामिल करते हुए लिखा कि, “जिस गैस पर यह खिचड़ी पकनी है उसे तो आपकी सरकार ने इतना महंगा कर दिया है…”

 

Smriti Irani

कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने केंद्रीय मंत्री के साथ साथ अन्य लोगों से भी मुलाक़ात की जिसमें टाटा समूह के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा और महिंद्रा ग्रुप्स के आनंद महिंद्रा से भी मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान बिल गेट्स ने यह भी बताया कि वे और आनंद महिंद्रा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ा करते थे।

PM Modi : डेस्टिनेशन वेडिंग्स दे सकती हैं टुरिज्म को बढ़ावा।

Related Post