न्यू ईयर नोट लिखने में आ रहा है आलस? फटाक से भेज दें ये Wishes

New Year 2026: नए साल में अगर आप भी अपने दोस्त और परिवारों को बेस्ट विशेज देना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए परफेक्ट हैं। यहां हमने नए साल की टॉप विशेज दी है जिन्हें आप आसानी से भेज सकते हैं। आप इन्हें WhatsApp, Instagram, Facebook और ग्रीटिंग कार्ड्स में शेयर कर सकते हैं।

नया साल मुबारक हो
Happy New Year Images
locationभारत
userअसमीना
calendar31 Dec 2025 05:02 PM
bookmark

नए साल (New Year) को लेकर लोग बेहद एक्साइटेड हैं और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों की ओर रवाना हो चुके हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कंपकंपी छुड़ा देने वाली ठंड को देखते हुए सेलिब्रेशन तो दूर बिस्तर से ही उठना नहीं चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और बिना कहीं जाए लोगों को New Yaer की बेहतरीन बधाई देना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

कैसे दें नए साल की शुभकामनाएं?

अगर हम थोड़ा पीछे जाएं तो 90 के दशक और उसके बाद के कुछ सालों तक नए साल पर ग्रीटिंग कार्ड देना लोगों में बहुत लोकप्रिय था। खासकर बच्चों में यह क्रेज अलग ही था। वे अपने टीचर्स, दोस्तों और परिवार को ग्रीटिंग कार्ड्स भेजकर नए साल की शुभकामनाएं देते थे। लेकिन समय के साथ नए साल की बधाई देने का तरीका भी पूरी तरह से बदल चुका है। सैकड़ों लोग नए साल की बधाई सोशल मीडिया के जरिए से देते हैं। हमने यहां कुछ न्यू ईयर के लिए बेस्ट विशेज दी है जिन्हें आप ऑनलाइन अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं या पुराने जमाने की तरह कार्ड्स में लिखकर भी दे सकते हैं।

New Year Wishes Images

"Wishing You Health,Happiness and Love in the coming year and always."

"Happy New Year! Let this year be the beginning of something amazing."

"Happy New Year! Filled with good health, happiness and moments that truly matter."

"Happy New Year! Wishing you peace, prosperity and success in the upcoming year."

"Happy New Year! As we helped you reach your goals in the past year, wo too traversed several milestones. This New Year let us raise a toast to those wonderful journeys and be hopeful about many more to come."

"Wishing you a year full of blessings, love and unforgettable memories. Happy New Year!"

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

2026 में यहां उगेगा सबसे पहले सूरज, निहारने के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे लोग

क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले 2026 का सूरज कहां उगेगा? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके बेहद काम की है। साल 2026 का पहला सूर्योदय देखने के लिए काफी लोग बेताब हैं। यहां जानिए पहला सूर्योदय देखने के लिए इस खूबसूरत जगह कैसे पहुंचें और क्या-क्या देखें।

dong valley
India First Sunrise Place
locationभारत
userअसमीना
calendar30 Dec 2025 04:59 PM
bookmark

साल 2025 खत्म होने में बस कुछ ही घंटे बाकी है। साल 2026 (New Year 2026) की अच्छी शुरूआत करने के लिए बड़ी तादाद में लोग ठंडी जगहों पर घूमने निकल पड़े हैं। ऐसे में अगर आपको भीड़भाड़ से दूर नए साल (New Year) की पहली सुबह भारत में ही सबसे पहले उगते सूरज को अपनी आंखों से देखने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे? यह खूबसूरत पल न सिर्फ आपकी जिंदगी की सबसे बेहतरीन यादों में शामिल होगा बल्कि आपको एक बढ़िया एक्सपीरिंयस भी देगा। अगर आप न्यू ईयर 2026 (New Year 2026) को कुछ अलग, सुकूनभरा और खास बनाना चाहते हैं तो यह ट्रैवल आइडिया (Travel Ideas) आपके लिए परफेक्ट है।

कहां उगता है भारत में सबसे पहले सूरज? Where Does The Sun Rise First in India?

भारत में सबसे पहले डोंग गांव (Dong Village ) में सूरज उगता है। डोंग गांव अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh ) के अंजॉ जिले में स्थित है। डोंग को भारत का सबसे पूर्वी गांव माना जाता है और इसी वजह से यहां सूर्य की किरणें देश के बाकी हिस्सों से पहले पहुंचती हैं। हर साल 1 जनवरी की सुबह यहां सूर्योदय देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं।

डोंग गांव में सूर्योदय सबसे पहले क्यों होता है?

डोंग गांव की भौगोलिक स्थिति इसे खास बनाती है। सूर्य हमेशा पूर्व दिशा से उगता है और डोंग भारत का सबसे पूर्वी बिंदु है। इसके साथ ही यह गांव ऊंचाई पर स्थित है, जिससे यहां सूरज करीब एक से सवा घंटे पहले दिखाई देने लगता है। मौसम के अनुसार यहां सूर्योदय सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच हो जाता है। इसलिए अगर आप 2026 का पहला सनराइज देखना चाहते हैं, तो आपको सुबह 4 बजे से पहले ही तैयार रहना होगा।

डोंग गांव कैसे पहुंचे?

डोंग गांव तक पहुंचने के लिए आपको पहले असम जाना होगा। दिल्ली या किसी भी बड़े शहर से आप गुवाहाटी या डिब्रूगढ़ के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। इसके अलावा आप ट्रेन से डिब्रूगढ़ (DBRG) या तिनसुकिया (TSK) रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। यहां से सड़क मार्ग के जरिए आपको तेजू जाना होगा, जो अंजॉ जिले का मुख्यालय है। तेजू से आगे वालॉन्ग तक टैक्सी या बस मिल जाती है। वालॉन्ग से डोंग गांव तक आपको कुछ दूरी ट्रैकिंग करके तय करनी होती है। यह ट्रैक आसान है और प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ है जो आपकी ट्रिप को और भी खास बना देता है।

डोंग वैली में घूमने की बेहतरीन जगहें

डोंग वैली सिर्फ सूर्योदय के लिए ही नहीं बल्कि अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। यहां बहती लोहित नदी का नीला और साफ पानी पहाड़ों के बीच बेहद खूबसूरत नजर आता है। नदी के किनारे बैठकर प्रकृति को निहारना एक अलग ही सुकून देता है। आप यहां तिलम हॉट स्प्रिंग भी जा सकते हैं जहां प्राकृतिक गर्म और मिनरल युक्त पानी मिलता है। ठंड के मौसम में यहां स्नान करना शरीर को राहत देता है और जोड़ों के दर्द में भी फायदेमंद माना जाता है। डोंग घाटी के पास स्थित सिको डिडो झरना एक और आकर्षण है जहां का शांत माहौल मन को ताजगी से भर देता है। इसके अलावा तेजू के पास मौजूद हवा कैंप से पूरी घाटी का नजारा बेहद शानदार दिखाई देता है।

डोंग गांव की संस्कृति क्यों है खास?

डोंग गांव में रहने वाली मेयो जनजाति की संस्कृति बेहद अनोखी है। यहां के लोग सरल जीवन जीते हैं और प्रकृति के बेहद करीब रहते हैं। उनकी परंपराएं, पहनावा और जीवनशैली आपको एक अलग ही अनुभव देती है। नए साल की शुरुआत इतनी शांति और सादगी के साथ करना वाकई खास बन जाता है।

न्यू ईयर 2026 डोंग गांव में क्यों करें सेलिब्रेट?

अगर आप भीड़-भाड़, पार्टी और शोर-शराबे से दूर रहकर नए साल की शुरुआत शांति, प्रकृति और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करना चाहते हैं तो डोंग गांव आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह है। यहां 2026 का पहला सूर्योदय देखना न सिर्फ रोमांचक होगा बल्कि यह आपको नए साल की शुरुआत एक नई सोच और नई ऊर्जा के साथ करने का मौका देगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

New Year Party में होंगे आपके ही चर्चे, बस कैरी करें ये आउटफिट्स

न्यू ईयर पार्टी 2026 के लिए स्टाइलिश और ग्लैमरस आउटफिट आइडियाज खोज रही हैं? यहां ट्रेंडी न्यू ईयर लुक्स, पार्टी ड्रेस, शॉर्ट/लॉन्ग ड्रेस, सीक्विन और मेटैलिक स्टाइल्स की पूरी जानकारी दी गई है जिन्हें कैरी करके आप हर पार्टी की स्टार बन सकती हैं।

New Year Outfit Ideas
New Year Outfit Ideas for 2026
locationभारत
userअसमीना
calendar27 Dec 2025 02:26 PM
bookmark

नया साल (New Year) सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं होता बल्कि यह खुद को नए अंदाज में पेश करने का सबसे खास मौका भी होता है। जैसे-जैसे न्यू ईयर नजदीक आता है लोगों के बीच पार्टी, सेलिब्रेशन और स्टाइल को लेकर एक्साइटमेंट अपने चरम पर पहुंच जाती है। अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में कुछ ऐसा कैरी करना चाहती हैं जिससे हर नजर आप पर ही ठहर जाए तो ये आर्टिकल आपके लिए परफेक्ट है। यहां हम आपके लिए ऐसे ट्रेंडिंग, ग्लैमरस और एलिगेंट आउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने पसंद का आउटफिट New Year में कैरी कर सकती हैं।

लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस (Long Bodycon Dress)

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में बोल्ड और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा। इस तरह की ड्रेस में बैक नेक डिजाइन लुक को और भी स्टनिंग बना देता है। इसके साथ आप Bold Lips, Sharp Eyeliner और Minimal Accessories कैरी कर सकती हैं। लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट रहता है।


ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लेजर (Black Short Dress with Blazer)

न्यू ईयर पार्टी में विंटर से बचते हुए स्टाइलिश दिखना है तो ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर एक स्मार्ट चॉइस है। यह लुक आपको क्लासी, कॉन्फिडेंट और पार्टी-रेडी बनाता है। ऑफिस पार्टी या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए यह आउटफिट काफी पसंद किया जाता है।


डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप (Denim Shorts and Crop Top)

अगर आप कुछ अलग और फंकी ट्राय करना चाहती हैं तो डेनिम शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप और नेट श्रग एक शानदार कॉम्बिनेशन होगा। इस लुक को बेल्ट, नेट स्टॉकिंग्स और लॉन्ग बूट्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है। यह आउटफिट खासतौर पर क्लब पार्टी और आउटडोर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है।


वेलवेट शॉर्ट स्कर्ट लुक (Velvet Short Skirt Look)

अगर आप बहुत ज्यादा ओवरड्रेस नहीं करना चाहतीं और क्लासी दिखना चाहती हैं तो वेलवेट की शॉर्ट स्कर्ट के साथ टैंक टॉप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लीक बन हेयरस्टाइल और हील्स लुक को एलिगेंट बना देते हैं। आप चाहें तो ठंड के हिसाब से बूट्स भी कैरी कर सकती हैं।


शॉर्ट स्कर्ट और ट्यूब टॉप (Short Skirt and Tube Top)

अगर आपको कूल और ट्रेंडी लुक पसंद है तो आप शॉर्ट स्कर्ट के साथ ट्यूब टॉप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप लुक में खुले बाल, लॉन्ग ईयररिंग्स और ब्लैक बूट्स कैरी कर सकती हैं जिससे आप काफी स्टाइलिश लगेंगी। शॉर्ट स्कर्ट और ट्यूब टॉप उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जो न्यू ईयर पार्टी में यंग और फ्रेश वाइब चाहती हैं।


ब्लैक लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस (Black Long Bodycon Dress)

ब्लैक लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस न्यू ईयर पार्टी का ऑल-टाइम फेवरेट आउटफिट है। कमर पर कट डिजाइन इस ड्रेस को और ज्यादा ग्लैमरस बनाता है। अगर आप चाहें तो इसके साथ शिमरी ब्लेजर या स्टेटमेंट ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं जिससे पार्टी वाइब और स्ट्रॉन्ग हो जाती है।


न्यू ईयर पार्टी में सबसे जरूरी है कि आप वही आउटफिट कैरी करें जिसमें आप खुद को कॉन्फिडेंट और कम्फर्टेबल महसूस करें। चाहे आप ग्लैमरस बॉडीकॉन ड्रेस चुनें या फंकी डेनिम लुक, सही स्टाइलिंग के साथ हर आउटफिट आपको पार्टी की स्टार बना सकता है। 

संबंधित खबरें