सस्ते में ही निपट जाएगा विदेशी ट्रिप का प्लान, पढ़ें पूरी बजट गाइड
आप भी क्रिसमस-न्यू ईयर पर बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट को लेकर कंफ्यूज हैं? तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको ऐसे बेहतरीन डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जहां आप अपने फैमिली और पार्टनर के साथ जा सकते हैं। यहां पूरा ट्रैवल बजट, फ्लाइट, होटल, फूड और एक्टिविटी का खर्च समझाया गया है।

साल का वो समय फिर आ गया है जब शहर की सड़कों पर लाइटें लग जाती हैं, हवा में ठंडक के साथ फेस्टिव वाइब भर जाती है और मन करता है कहीं दूर निकल जाए। ऐसा ही पीरियड होता है क्रिसमस और न्यू ईयर का जब लोग सिर्फ छुट्टियां नहीं मनाते बल्कि फैमिली, पार्टनर और दोस्तों के साथ तमाम यादें भी बनाते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में ज्यादातर लोग किसी ऐसी जगह घूमने जाने का प्लान बनाते हैं जहां फेस्टिव वाइब भी मिले और बजट भी न बिगड़े। लेकिन इस टाइम होटल और फ्लाइट दोनों ही महंगे मिलते हैं जिससे सही जगह चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। होटल और फ्लाइट के रेट दोगुना होने के कारण कई कपल्स प्लान कैंसिल कर देते हैं।
अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल चल रहा है कि ऐसी कौन सी जगह जाएं जहां का बजट पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ विदेश भी देखने का मौका मिल जाए तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आने वाली है। यहां हमने ऐसे 5 डेस्टिनेशन की जानकारी दी है जो फैमिली और कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
नेपाल (Nepal)
अगर आप कम बजट में इंटरनेशनल ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं तो नेपाल सबसे बेस्ट ऑप्शन है। काठमांडू और पोखरा की खूबसूरती, झीलें, पहाड़ और टेम्पल कपल्स को बहुत पसंद आते हैं। सबसे बड़ी बात नेपाल वीजा-फ्री है यानी नेपाल का दीदार करने के लिए आपको सिर्फ पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी
5 दिन का कुल बजट
फ्लाइट: 38,000 रुपये
होटल: 20,000 रुपये
ट्रांसपोर्ट: 8,000 रुपये
फूड: 10,000 रुपये
एक्स्ट्रा खर्च: 8,000 रुपये
वियतनाम (Vietnam)
पिछले दो सालों में वियतनाम भारतीय कपल्स की पहली पसंद बन गया है। हैनोई की कल्चर, हालोंग बे का क्रूज और लोकल फूड सब कुछ एकदम फिल्मी लगता है। यहां घूमना तो आसान है ही साथ ही खर्च भी कंट्रोल में रहता है। फेस्टिव सीजन में वियतनाम का नजारा अलग ही नजर आता है।
5 दिन का कुल बजट
फ्लाइट: 70,000–80,000 रुपये
ई-वीजा: 4,000–5,000 रुपये
होटल: 26,000 रुपये
फूड: 18,000–22,000 रुपये
एक्टिविटी: 22,000–28,000 रुपये
यूएई (UAE)
अगर आप मॉडर्न सिटी, लग्जरी और एंटरटेनमेंट का कॉम्बिनेशन चाहते हैं तो दुबई-अबू धाबी बेस्ट ऑप्शन है। ग्लोबल विलेज, डेजर्ट सफारी, थीम पार्क्स और बुर्ज़ खलीफा जैसे एक्सपीरियंस इस ट्रिप को बेहद खास बना देते हैं।
5 दिन का बजट
फ्लाइट: 50,000 रुपये
वीज़ा: 11,000–18,000 रुपये
होटल: 48,000 रुपये
फूड: 22,000–28,000 रुपये
एक्टिविटी: 60,000–75,000 रुपये
होटल टैक्स: 3,000–4,000 रुपये
जापान (Japan)
अगर आप कल्चर, टेक्नोलॉजी और नेचर सबका एक साथ लुत्फ उठाना चाहते हैं टोक्यो-हाकोने पैकेज एकदम परफेक्ट है। यह ट्रिप प्रीमियम कैटेगरी में आता है और कपल्स को एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस देता है।
5 दिन का कुल बजट
फ्लाइट: 1.6–2.0 लाख रुपये
होटल: 80,000 रुपये
ट्रांसपोर्ट: 20,000–28,000 रुपये
फूड: 40,000–55,000 रुपये
एक्टिविटी: 35,000–50,000 रुपये
फिनलैंड (Finland)
अगर आपका सपना है नॉर्दर्न लाइट्स देखने का, ग्लास इग्लू में ठहरने का और आर्कटिक एडवेंचर का तो फिनलैंड आपके लिए बेस्ट है। यह लिस्ट में सबसे महंगा ऑप्शन है लेकिन यादें इतनी खूबसूरत बनती हैं कि लाइफटाइम याद रहती हैं।
5 दिन का कुल बजट
होटल (ग्लास इग्लू): 2.2–2.8 लाख
एक्टिविटी: 1–1.4 लाख
फूड: 50,000–60,000 रुपये
अगर आप क्रिसमस-न्यू ईयर पर विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पांचों डेस्टिनेशन अपने बजट और पसंद के हिसाब से बेस्ट हैं।
साल का वो समय फिर आ गया है जब शहर की सड़कों पर लाइटें लग जाती हैं, हवा में ठंडक के साथ फेस्टिव वाइब भर जाती है और मन करता है कहीं दूर निकल जाए। ऐसा ही पीरियड होता है क्रिसमस और न्यू ईयर का जब लोग सिर्फ छुट्टियां नहीं मनाते बल्कि फैमिली, पार्टनर और दोस्तों के साथ तमाम यादें भी बनाते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में ज्यादातर लोग किसी ऐसी जगह घूमने जाने का प्लान बनाते हैं जहां फेस्टिव वाइब भी मिले और बजट भी न बिगड़े। लेकिन इस टाइम होटल और फ्लाइट दोनों ही महंगे मिलते हैं जिससे सही जगह चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। होटल और फ्लाइट के रेट दोगुना होने के कारण कई कपल्स प्लान कैंसिल कर देते हैं।
अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल चल रहा है कि ऐसी कौन सी जगह जाएं जहां का बजट पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ विदेश भी देखने का मौका मिल जाए तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आने वाली है। यहां हमने ऐसे 5 डेस्टिनेशन की जानकारी दी है जो फैमिली और कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
नेपाल (Nepal)
अगर आप कम बजट में इंटरनेशनल ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं तो नेपाल सबसे बेस्ट ऑप्शन है। काठमांडू और पोखरा की खूबसूरती, झीलें, पहाड़ और टेम्पल कपल्स को बहुत पसंद आते हैं। सबसे बड़ी बात नेपाल वीजा-फ्री है यानी नेपाल का दीदार करने के लिए आपको सिर्फ पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी
5 दिन का कुल बजट
फ्लाइट: 38,000 रुपये
होटल: 20,000 रुपये
ट्रांसपोर्ट: 8,000 रुपये
फूड: 10,000 रुपये
एक्स्ट्रा खर्च: 8,000 रुपये
वियतनाम (Vietnam)
पिछले दो सालों में वियतनाम भारतीय कपल्स की पहली पसंद बन गया है। हैनोई की कल्चर, हालोंग बे का क्रूज और लोकल फूड सब कुछ एकदम फिल्मी लगता है। यहां घूमना तो आसान है ही साथ ही खर्च भी कंट्रोल में रहता है। फेस्टिव सीजन में वियतनाम का नजारा अलग ही नजर आता है।
5 दिन का कुल बजट
फ्लाइट: 70,000–80,000 रुपये
ई-वीजा: 4,000–5,000 रुपये
होटल: 26,000 रुपये
फूड: 18,000–22,000 रुपये
एक्टिविटी: 22,000–28,000 रुपये
यूएई (UAE)
अगर आप मॉडर्न सिटी, लग्जरी और एंटरटेनमेंट का कॉम्बिनेशन चाहते हैं तो दुबई-अबू धाबी बेस्ट ऑप्शन है। ग्लोबल विलेज, डेजर्ट सफारी, थीम पार्क्स और बुर्ज़ खलीफा जैसे एक्सपीरियंस इस ट्रिप को बेहद खास बना देते हैं।
5 दिन का बजट
फ्लाइट: 50,000 रुपये
वीज़ा: 11,000–18,000 रुपये
होटल: 48,000 रुपये
फूड: 22,000–28,000 रुपये
एक्टिविटी: 60,000–75,000 रुपये
होटल टैक्स: 3,000–4,000 रुपये
जापान (Japan)
अगर आप कल्चर, टेक्नोलॉजी और नेचर सबका एक साथ लुत्फ उठाना चाहते हैं टोक्यो-हाकोने पैकेज एकदम परफेक्ट है। यह ट्रिप प्रीमियम कैटेगरी में आता है और कपल्स को एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस देता है।
5 दिन का कुल बजट
फ्लाइट: 1.6–2.0 लाख रुपये
होटल: 80,000 रुपये
ट्रांसपोर्ट: 20,000–28,000 रुपये
फूड: 40,000–55,000 रुपये
एक्टिविटी: 35,000–50,000 रुपये
फिनलैंड (Finland)
अगर आपका सपना है नॉर्दर्न लाइट्स देखने का, ग्लास इग्लू में ठहरने का और आर्कटिक एडवेंचर का तो फिनलैंड आपके लिए बेस्ट है। यह लिस्ट में सबसे महंगा ऑप्शन है लेकिन यादें इतनी खूबसूरत बनती हैं कि लाइफटाइम याद रहती हैं।
5 दिन का कुल बजट
होटल (ग्लास इग्लू): 2.2–2.8 लाख
एक्टिविटी: 1–1.4 लाख
फूड: 50,000–60,000 रुपये
अगर आप क्रिसमस-न्यू ईयर पर विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पांचों डेस्टिनेशन अपने बजट और पसंद के हिसाब से बेस्ट हैं।











