Saturday, 18 May 2024

Bomb in Plane : मॉस्को से गोवा आ रहे विमान में बम होने की धमकी

जामनगर (गुजरात)। एयरलाइन ‘अज़ूर एयर’ के मॉस्को से गोवा आ रहे विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद…

Bomb in Plane : मॉस्को से गोवा आ रहे विमान में बम होने की धमकी

जामनगर (गुजरात)। एयरलाइन ‘अज़ूर एयर’ के मॉस्को से गोवा आ रहे विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतारा गया। हालांकि उसमें कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Bomb in Plane

पुलिस के मुताबिक विमान को सोमवार रात यहां आपात स्थिति में उतारा गया। उसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और स्थानीय पुलिस के दलों ने विमान की तलाशी ली। विमान के जामनगर हवाई अड्डे से कुछ घंटों में अपने गंतव्य के लिए रवाना होने की संभावना है।

Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई शुरुआत, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

अधिकारियों ने बताया कि विमान में 236 यात्री और आठ चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद सोमवार रात नौ बजकर 49 मिनट पर आपात स्थिति में उसे जामनगर हवाई अड्डे पर उतारा गया। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अहमदाबाद और दिल्ली के एनएसजी के दलों ने यात्रियों के सामान समेत विमान की तलाशी ली, जो मंगलवार सुबह पूरी हुई। उन्होंने बताया कि विमान में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।

Bomb in Plane

डेलू ने बताया कि स्थानीय पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सोमवार रात विमान की तलाशी शुरू की। बाद में आधी रात को अहमदाबाद से एक एनएसजी दल पहुंचा और दिल्ली से एनएसजी का एक और दल तड़के करीब तीन बजे हवाई अड्डे पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि एनएसजी ने विमान की तलाशी पूरी कर ली है। सामान वापस चढ़ाया जा रहा है।

Videocon Loan Fraud : वीडियोकॉन के संस्थापक धूत की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारधी ने बताया कि जामनगर वायुसेना अड्डे ने हमें बम की धमकी के बारे में सूचित किया था। शायद यह धमकी गोवा एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को मिली थी। तलाशी पूरी कर ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Related Post