Sunday, 19 May 2024

International Democracy Day- इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे 2023 की थीम है ये, जाने इस दिन का इतिहास व महत्व

International Democracy Day- डेमोक्रेटिक होना हर देश चाहता है क्यूंकि ये हमें अधिकार देता है अपने विचारों को व्यक्त करने…

International Democracy Day- इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे 2023 की थीम है ये, जाने इस दिन का इतिहास व महत्व

International Democracy Day- डेमोक्रेटिक होना हर देश चाहता है क्यूंकि ये हमें अधिकार देता है अपने विचारों को व्यक्त करने का। डेमोक्रेसी में हम आजाद होते हैं, हम अपने नेता को खुद चुन सकते हैं। बचपन से हम सभी डेमोक्रेसी की एक परिभाषा पढ़ते आ रहे हैं कि ये एक ऐसी सरकार है जो कि, ‘By the people, for the people और of the people’ होती है। लेकिन क्या आप में से कोई ये जानता है कि डेमोक्रेसी डे कब और क्यों मनाया जाता है? आज हम आपको इस आर्टिकल में डेमोक्रेसी डे के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

डेमोक्रेसी डे कब मनाया जाता है?

हर साल 15 सितंबर को इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे (International Democracy Day) मनाया जाता है। इसको मनाने के लिए 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित किया गया था। इस दिन को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य है लोगों को लोकतंत्र के बारे में जागरूक करना। इस दिन लोगों को याद दिलाया जाता है लोकतंत्र की क्या महत्ता है।

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं जो लोकतंत्र के सिद्धांत को तोड़ना चाहते हैं और इसे खत्म कर देना चाहते हैं मगर इसके बिना फिर हम आजाद नहीं रह पाएंगे। अभी हमारे पास विचारों को व्यक्त करने की स्वंतत्रता है, शिक्षा का अधिकार है, अपना नेता चुनने का अधिकार है। ऐसे में सभी को लोकतंत्र के कॉन्सेप्ट को स्वीकार कर लेना चाहिए।

History Of International Democracy: इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे का इतिहास;-

8 नवंबर 2007 में लोकतंत्र की घटना को और मजबूत करने के लिए तथा उसे मोटिवेट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। इसी को बाद में 15 सितंबर को इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे (International Democracy Day) के रूप में जाना जाने लगा। इसके अंतर्गत कानूनों और मानव के मानवाधिकार की रक्षा हमेशा की जाती है।

International Democracy Day 2023 Theme: इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे 2023 की थीम;-

हर साल इस विशेष दिन की कोई न कोई थीम निर्धारित की जाती है। इस साल इस विशेष दिन की थीम है -‘Empowering the Next Generation’ जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना ‘। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस थीम का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे अपनी आवाज़ सुन सकें और एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सके।

Engineer’s Day- इस महान इंजीनियर के जन्मदिन पर मनाया जाता है इंजीनियर्स डे

Related Post