Friday, 17 May 2024

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराने को लेकर, अपने ही नेताओं के निशाने पर आए कमलनाथ

MP Controversy: बाबा धीरेंद्र शास्त्री इस समय छिंदवाड़ा में कथा और दिव्य दरबार का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस…

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराने को लेकर, अपने ही नेताओं के निशाने पर आए कमलनाथ

MP Controversy: बाबा धीरेंद्र शास्त्री इस समय छिंदवाड़ा में कथा और दिव्य दरबार का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस सांसद नकुल नाथ कथा के मुख्य यजमान हैं। इस कथा को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ  खुद अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। इस आयोजन के लिए उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है।

कथा कराने को लेकर घिरे कांग्रेस नेता कमलनाथ

चर्चित धीरेंद्र शास्त्री फिलहाल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कथा और दिव्य दरबार का आयोजन कर रहे हैं। इस कथा का आयोजन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ स्वयं करा रहे हैं। उनके सांसद बेटे नकुल नाथ कथा के मुख्य यजमान हैं। इस कथा के आयोजन को लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ खुद कांग्रेस के नेताओं ने भी उन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने तो बकायदा खुलकर उन्हें आड़े हाथों लिया है।

MP Controversy प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर साधा निशाना

कांग्रेस नेता और धार्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कमलनाथ (Kamalnath) पर तंज कसा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “एक समय आसाराम बापू भी प्लेन से ही छिंदवाड़ा गए थे। मुसलमानों के ऊपर बुलडोजर चढ़ाने की बात करने वाले, आरएसएस का एजेंडा चलाने वाले और हिंदू राष्ट्र की खुल्लम-खुल्ला वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा के स्टार प्रचारक भी अब वहाँ गए हैं। उनकी आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता है।”

अपने इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं को भी घेरते हुए लिखा है कि “गांधी की आत्मा आज रो रही होगी, पंडित नेहरू और भगत सिंह तड़प रहे होंगे, लेकिन सेक्युलरिज्म के ध्वजवाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सब खामोश हैं।” आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस ट्वीट में टैग किया है।

MP Controversy

चर्चाओं में रहते हैं बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री

प्रसिद्ध आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी समय से चर्चाओं में हैं। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री किसी ने किसी मुद्दे को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। चर्चित धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में नोएडा और बिहार में भी कथा कर चुके हैं। तब भी वो कई कारणों से चर्चाओं में रहे थे।

इस समय वो चर्चा में इसलिए हैं, क्योंकि वो एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कथा कर रहे हैं। जिसके आयोजक खुद कमलनाथ ही हैं। उनके इस कथा आयोजन को प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। जिनमें कमलनाथ मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं। उनके इस कथा के आयोजन का मकसद राजनीतिक लाभ लेना माना जा रहा है।

Bageshwar Dham: “मस्जिद कहना बंद करो”,ज्ञानवापी मस्जिद पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादित बयान

Related Post