NIA Action Against Khalistani Terrorists : कनाडा और भारत में बढ़ते विवाद के बीच खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त करने के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने विदेश में रह रहे दूसरे खालिस्तानियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
इन आतंकियों पर आरोप है कि यह विदेशों में रहकर भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) की धारा 33(5) के तहत 19 खालिस्तानी आतंकवादियों की संपत्तियों को जब्त करने का फैसला किया है। एनआईए की ओर से उन आतंकियों की लिस्ट भी जारी की गई है।
कौन है पन्नू जिसके खिलाफ एनआईए ने की है कार्यवाही
गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस का संस्थापक है। वो अक्सर भारत के खिलाफ बयानबाजी करता है। 2020 में भारत सरकार ने पन्नू को UAPA के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था। एनआईए ने पन्नू के खिलाफ कार्रवाई के बाद प्रेस को इसकी जानकारी दी। NIA Action Against Khalistani Terrorists
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों को देश छोड़कर जाने की धमकी दी है। पन्नू के खिलाफ भारत में राजद्रोह सहित कई मामलों में केस दर्ज हैं। उस पर पंजाब में 6 जुलाई, 2017 से लेकर 28 अगस्त, 2022 तक आतंकवाद और देशद्रोह सहित कई धाराओं में कुल 22 मामले दर्ज किए गए।
NIA Action Against Khalistani Terrorists : भगोड़े आतंकियों की लिस्ट में ये नाम हैं शामिल
एनआईए ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियों को जब्त करने के बाद अब 19 अन्य भगोड़े आतंकवादियों पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब इन आतंकियों की भारत व अन्य देशों की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। यह भगोड़े आतंकी यूके, यूएस, कनाडा और यूएई में रह रहे हैं। इन आतंकियों के तहत यूएपीए (UAPA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एनआईए की भगोड़ों की इस लिस्ट में ब्रिटेन में छिपे परमजीत सिंह पम्मा, पाकिस्तान में छिपे वाधवा सिंह बब्बर उर्फ चाचा, ब्रिटेन में छिपे कुलवंत सिंह मुथरा, अमेरिका में छिपे जय धालीवाल, ब्रिटेन में छिपे सुखपाल सिंह, अमेरिका में छिपे हरप्रीत सिंह उर्फ राणा सिंह, ब्रिटेन में छिपे सरबजीत सिंह बेन्नूर, ब्रिटेन में छिपे कुलवंत सिंह उर्फ कांता के नाम हैं।
इसके अलावा अमेरिका में छिपे हरजाप सिंह उर्फ जप्पी सिंह, पाकिस्तान में छिपे रणजीत सिंह नीटा, ब्रिटेन में छिपे गुरुमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ बाबा, ब्रिटेन में छिपे गुरप्रीत सिंह उर्फ बाघी, यूएई में छिपे जसमीत सिंह हकीमजादा, ऑस्ट्रेलिया में छिपे गुरजंत सिंह ढिल्लों, कनाडा में छिपे लखबीर सिंह रोडे, अमेरिका में छिपे अमरदीप सिंह पूरेवाल, कनाडा में छिपे जतिंदर सिंह ग्रेवाल, ब्रिटेन में छिपे दुपिंदर जीत, अमेरिका में छिपे एस हिम्मत सिंह के नाम शामिल हैं।
अगली खबर
India’s Reply in UN : यूएन में भारत का पाक को करारा जवाब, भारतीय प्रवक्ता ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube