Friday, 3 May 2024

क्या फिर से आएगा 1000 का नोट, जानिए सोशल मीडिया के दावों की सच्चाई

1000 New Note / नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह से बंद…

क्या फिर से आएगा 1000 का नोट, जानिए सोशल मीडिया के दावों की सच्चाई

1000 New Note / नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह से बंद दिया है। इस नोट के चलन से बाहर हो जाने और आरबीआई द्वारा सभी 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रहा है कि जल्द ही 1000 रुपये का नोट आएगा। 1000 रुपये के नए नोट मार्किट में लाए जाने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपनी ओर से स्थिति को स्पष्ट किया।

1000 New Note

दरअसल, आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये का नोट बंद किए जाने के बाद पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही 1000 रुपये की नई करेंसी आरबीआई द्वारा लाई जा रही है। सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफार्म पर तो 1000 रुपये के नए नोट का डेमो भी शेयर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि 2000 रुपये की नोट को चलन से बाहर करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया था। निर्धारित तारीख तक 87 फीसदी करेंसी वापस बैंकों में जा चुकी है, लेकिन अब भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट में हैं। हालांकि अब इनकी वैलिडिटी समाप्‍त हो चुकी है। इसका मतलब है कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, उसका लेनदेन में इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर तमाम यूजर्स ने अनुमान जताया है। कई ने तो दावे तक कर डाले कि 2000 की नोट बंद होने के बाद जल्‍द ही 1000 रुपये की करेंसी सिस्‍टम में आने वाली है। सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नए नोट आने की चर्चा पर रिजर्व बैंक सामने आया है। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल 1000 रुपये की नोट को दोबारा लाने की कोई योजना नहीं है, न ही इसे लेकर भविष्‍य में कोई योजना है। आरबीआई ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक हजार रुपये के नोट को फर्जी करार दिया है।

Chhath Special Train : रेलवे ने दिया छठ पर्व का तोहफा, संचालित की दर्जनभर स्पेशल ट्रेन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post