Thursday, 12 June 2025

एफिल टावर से ऊंचे पुल का उद्घाटन आज, पीएम मोदी देश को देंगे बड़ी सौगात

Chenab Bridge :  जम्मू-कश्मीर की वादियों में आज इतिहास रचा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को वह सौगात देने…

एफिल टावर से ऊंचे पुल का उद्घाटन आज, पीएम मोदी देश को देंगे बड़ी सौगात

Chenab Bridge :  जम्मू-कश्मीर की वादियों में आज इतिहास रचा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को वह सौगात देने जा रहे हैं, जिसकी प्रतीक्षा वर्षों से की जा रही थी। प्रधानमंत्री मोदी आज चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे । एफिल टावर से भी ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी स्वयं करेंगे ।

जम्मू-कश्मीर को मिल रही हैं विकास की ऐतिहासिक सौगातें

आज प्रधानमंत्री मोदी न केवल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, बल्कि इसी रेलमार्ग पर बने भारत के पहले केवल-स्टे तकनीक वाले अंजी पुल को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा—जो यात्रा का समय घटाकर केवल चार घंटे कर देगी। साथ ही, 46 हजार करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री राज्य के विकास को नई दिशा देने जा रहे हैं।

  • यह पुल 359 मीटर ऊंचा है, यानी एफिल टॉवर से भी 29 मीटर अधिक।

  • इसकी कुल लंबाई 1.3 किलोमीटर है।

  • इसे 260 किमी/घंटा की गति से बहने वाली हवाओं को झेलने लायक बनाया गया है।

  • निर्माण कार्य में 25,000 मीट्रिक टन से अधिक स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

  • यह भूकंप के उच्चतम जोखिम वाले क्षेत्र (ज़ोन-5) में भी मजबूती से टिकने में सक्षम है।

भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज

इसी परियोजना के तहत अंजी ब्रिज को भी राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है, जो कई मायनो में ख़ास है ।

  • भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे पुल, जिसकी कुल लंबाई 725.5 मीटर और ऊंचाई 193 मीटर तक पहुंचती है ।

  • इसे 96 केबल्स की मदद से तैयार किया गया है।

  • यह पुल 4,000 टन तक का भार उठाने की क्षमता रखता है।

अंजी पुल भारत की इंजीनियरिंग दक्षता का एक और प्रमाण है, जिसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बेहद चुनौतीपूर्ण ढंग से तैयार किया गया।

कश्मीर को हर मौसम में मिलेगी रेल कनेक्टिविटी

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के पूरा होने से घाटी को सालभर रेलवे से जोड़ा जा सकेगा। अभी तक सिर्फ नेशनल हाईवे-44 के जरिए कश्मीर पहुँचना संभव था, जो बर्फबारी के दौरान बंद हो जाता था। चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज के माध्यम से अब घाटी पूरे देश से निरंतर रूप से जुड़ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया पर कहा कि 6 जून जम्मू-कश्मीर के विकास का एक सुनहरा दिन होगा। आज 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है, जो वहां के लोगों की जिंदगी में समृद्धि और सुधार लाने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

चिनाब ब्रिज भारत की वास्तुकला का अद्वितीय चमत्कार है और अंजी पुल कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बना पहला केबल-स्टेड रेल पुल है। वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर खोलेंगी।    Chenab Bridge

उत्तर प्रदेश का ऐसा गांव जहां इतिहास और विरासत सिमटी है दो किलोमीटर में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post