Thursday, 19 June 2025

‘ऑपरेशन सिन्दूर ‘ के बाद 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र, केंद्र और विपक्ष तैयार

Monsoon Session :  भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर के बाद संसद के विशेष…

‘ऑपरेशन सिन्दूर ‘ के बाद 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र, केंद्र और विपक्ष तैयार

Monsoon Session :  भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर के बाद संसद के विशेष सत्र का आयोजन करने की घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है। विपक्ष के सांसद ऑपरेशन सिन्दूर के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे।  संसद का आगामी मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसकी आधिकारिक जानकारी केंद्रीय  कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज बुधवार को दी। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन के पटल पर रखा जाना प्रस्तावित है, जिनमें बीमा क्षेत्र से जुड़ा अहम संशोधन विधेयक भी शामिल है।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब विपक्ष, विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर और हालिया पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की पुरजोर मांग कर रहा है। माना जा रहा है कि मानसून सत्र में इन मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है।

बीमा संशोधन विधेयक पर सबकी निगाहें

सरकार की प्राथमिकताओं में बीमा संशोधन विधेयक प्रमुख रहेगा, जिसमें बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% किए जाने का प्रावधान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया गया है और जल्द ही उसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग इसे संसद में प्रस्तुत करेगा।

कैसा रहा था पिछले सत्र ?

गौरतलब है कि इससे पूर्व संसद का बजट सत्र दो चरणों में आयोजित हुआ था। पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चला। इस दौरान राज्यसभा और लोकसभा—दोनों सदनों की कार्यक्षमता उल्लेखनीय रही। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि तीन अप्रैल को सदन की सबसे लंबी बैठक हुई, जो सुबह 11 बजे से शुरू होकर अगली सुबह 4:02 बजे तक चली। इस दौरान राज्यसभा में कुल 159 घंटे का काम हुआ, जिसमें 4 घंटे आधी रात के बाद भी शामिल थे। कुल उत्पादकता 119 प्रतिशत दर्ज की गई। इस सत्र में रिकॉर्ड 49 निजी विधेयक भी प्रस्तुत किए गए।    Monsoon Session

नोएडा की पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, थाना 24 प्रभारी व चौकी प्रभारी सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post