Bihar News: बिहार राज्य के जहानाबाद में स्थित केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत दीपाली शाह का एक वीडियो वायरल होते ही उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई। यहां तक की अध्यापिका के इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निलंबित भी कर दिया। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला –
बिहार में पोस्टिंग मिलने से नाराज थी शिक्षिका दीपाली शाह:
दरअसल दीपाली शाह नामक महिला की पोस्टिंग बिहार राज्य के जहानाबाद में स्थित केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर हुई थी। दीपाली बिहार में पोस्टिंग मिलने की वजह से काफी नाराज थी। इसी नाराजगी में इन्होंने सोशल मीडिया पर बिहार और बिहार वासियों के प्रति भला-बुरा कहते हुए एक वीडियो शेयर कर दिया। शिक्षिका का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका को उसके पद से निलंबित कर दिया।
अब समझ आ गया होगा कि CIVIC क्या होता है!!
बिहार को गाली देने वाली KVS की शिक्षिका दीपाली हुई निलंबित। 🔥🔥
Thanks Bihar Administration @IPRDBihar @NitishKumar @bihar_police @Bihar_se_hai https://t.co/MafVIBECBu pic.twitter.com/uJbIhJchsm— Teacher Info Point (@Teacher_Point) February 26, 2025
बात यहीं पर खत्म नहीं हुई वायरल वीडियो की वजह से अध्यापिका पुलिस के लपेटे में भी आ गई और परिणाम यह निकला कि उन्हें बिहार छोड़कर भागना पड़ा। शिक्षिका दीपाली शाह का ये वायरल वीडियो देखने के बाद जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने विद्यालय संगठन से शिक्षिका के बर्खास्त की मांग की जिस पर एक्शन लेते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षिका को पद से बर्खास्त कर दिया।
दीपाली शाह से जुड़े इस पूरे मामले पर जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि – ‘ साइबर थाने की पुलिस ने नोटिस देकर शिक्षिका को बुलाया था। वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ की है। केंद्रीय विद्यालय काको थाना क्षेत्र में पड़ता है इसलिए इस मामले में काको थाना की पुलिस को भी शामिल किया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
बिहार: 27 साल बाद आया मर्डर का फैसला, 12 अभियुक्तों की ट्रायल में ही मौत, 14 को उम्रकैद