Tuesday, 26 November 2024

Barabanki News : अपनों ने विश्वासघात किया, इसलिए आत्महत्या की

Barabanki News : बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रयागराज…

Barabanki News : अपनों ने विश्वासघात किया, इसलिए आत्महत्या की

Barabanki News : बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रयागराज के एक साधु का शव संदिग्ध हालात में आश्रम के कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। शव के पास एक ‘सुसाइड नोट’ पाया, जिसमें लिखा था-अपनों ने विश्वासघात किया है और आत्महत्या का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Barabanki News

उन्होंने बताया कि मृत साधु अपनी संगत का कोषाध्यक्ष था और पुलिस को मौके से एक कथित ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस सूत्रों ने कहा कि 27 दिसंबर को भ्रमणशील पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा प्रयागराज और हरिद्वार से 50 साधुओं की टोली सीतापुर से बेलहरा और पैंतेपुर होते हुए फतेहपुर पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि महंत महेश्वरदास और महंत अद्वेतानंद के साथ कई साधु पचघरा मोहल्ले में स्थित बाबा उदासीन आश्रम में ठहरे थे, जिनमें टोली का कोषाध्यक्ष पंजाब निवासी रामदास (50) भी शामिल था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को रामदास के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो फांसी से लटकता उसका शव नजर आया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह और कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने आश्रम में मौजूद साधुओं के बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, कुछ साधुओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रामदास के सहयोगी विमल ने बेलहरा गांव में पंगत के ठहराव के दौरान अखाड़े के कोष से दो लाख रुपये बिना बताए निकाल लिए थे। उन्होंने बताया कि विमल ने अपनी इस हरकत के लिए फोन पर माफी भी मांगी थी।  सूत्रों के मुताबिक, पुलिस विमल की तलाश कर रही है।

Rest In Peace Pele : असल में किंग थे पेले, हमारे भगवान : भूटिया

Related Post