Chamoli Breaking : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से 50 से अधिक मजदूर दब गए। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चमोली जिले के माणा गांव में हुआ। खबरों की मानें तो, इस हादसे में कुल 57 मजदूर बर्फ में फंस गए थे जिनमें से 16 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बाकी मजदूरों की तलाश जारी है। घटनास्थल पर प्रशासन, BRO और अन्य बचाव दल राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
कब हुआ हादसा?
यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर BRO के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे। अचानक ग्लेशियर टूटने से कई मजदूर बर्फ के नीचे दब गए। बर्फबारी और खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है, लेकिन राहत टीमें हरसंभव प्रयास कर रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
बता दें कि, इस घटना से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई इलाकों में तबाही मच गई है। कुल्लू और मंडी जिले में नदियां उफान पर हैं और कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि स्थिति और गंभीर हो सकती है।
कोटा स्टूडेंट्स की होगी बल्ले-बल्ले, मंहगाई की टेंशन में राहत देने वाली गाइडलाइंस जारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।