Thursday, 19 September 2024

BPSC TRE 3.0 परीक्षा में हुआ पेपर लीक ?, छात्रों को किया गया नजरबंद

BPSC TRE 3.0 Exam : बिहार राज्य में शुक्रवार को BPSC TRE 3 परीक्षा का आयोजन किया गया। लेकिन परीक्षा…

BPSC TRE 3.0 परीक्षा में हुआ पेपर लीक ?, छात्रों को किया गया नजरबंद

BPSC TRE 3.0 Exam : बिहार राज्य में शुक्रवार को BPSC TRE 3 परीक्षा का आयोजन किया गया। लेकिन परीक्षा के खत्म होने तक बिहार पुलिस को खबर लगी कि परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो चुका है। इस बात की जानकारी लगते ही बिहार के हजारीबाग पुलिस ने मौके पर ही 200 से ज्यादा परीक्षार्थ‍ियों को पेलावल थाना में आने वाले कोहिनूर होटल में रोक लिया। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में आया प्रश्न पत्र पहले ही छात्रों के पास था और पिछले एक-दो दिन से छात्रों को वह पेपर पढ़ाया भी जा रहा था। जिसके बाद शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिला और उन सभी छात्रों को पकड़ लिया गया।

एसडीपीओ ने शुरू की पूछताछ

बताया जा रहा है कि होटल में कैद सभी उम्मीदवारों से सदर एसडीपीओ पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान किसी भी छात्र के पास उसका मोबाइल फोन नहीं है। वहीं इस पूरे मामले पर अभी तक बिहार के प्रशानिक अधिकारियों का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। मामले को काफी संवेदनशील बताया जा रहा है। जिस वजह से पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही ब्रज वाहन भी होटल के बाहर खड़ी है। किसी भी व्यक्ति को होटल में जाने की इजाजत फिलहाल नहीं दी जा रही है।

छात्रों से बरामद हुआ पेपर

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला BPSC TRE-3 से जुड़ा बताया जा रहा है। बिहार के हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह के अनुसार छात्रों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामला पेपर लीक से जुड़ा है। बिहार पुलिस की ओर से जांच की जा रही कि आखिर प्रश्न पत्र छात्रों तक पहुंचा कैसे? और जो प्रश्न पत्र मिला है वह परीक्षा में आया था कि नहीं।

बड़ी खबर: PM मोदी के साथ हो गया खेला, नहीं मिली रोड शो की परमिशन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1