Tuesday, 21 May 2024

Budget 2023-24 : चुनौतियों के बावजूद सही रास्ते पर है देश की अर्थव्यवस्था : सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष—2023—24 का बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में वित्त…

Budget 2023-24 : चुनौतियों के बावजूद सही रास्ते पर है देश की अर्थव्यवस्था : सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष—2023—24 का बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और दुनिया हमारी सराहना कर रही है।

Budget 2023-24

Budget-2023-24 : लाल रंग के बैग में टैबलेट लेकर संसद पहुंची वित्त मंत्री सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत रही। देश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है। हम एक समृद्ध और समावेशी भारत की कल्पना करते हैं, जिसमें वृद्धि का लाभ सभी तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में संगठित क्षेत्र का दायरा बढ़ा है। काम करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। भारतीय अर्थव्यवस्था अब 10वें नंबर से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। यही कारण है कि देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर दोगुनी हो गई है। उन्होंने बताया कि देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है।

Budget 2023-24

Tripura Assembly Election : त्रिपुरा विस चुनाव में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी केंद्रीय बलों की कुल 400 टुकड़ियां

वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के समय हमने 80 करोड़ गरीब लोगों को अनाज उपलब्ध कराकर सुनिश्चित किया कि कोई भूखा ना सोए। सभी अंत्योदय और प्राथमिकता प्राप्त परिवारों को एक साल तक मुफ्त खाद्यान्न देने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग दो लाख करोड़ रुपये का खर्च आया और यह रकम केंद्र सरकार ने दिया।

उन्होंने कहा कि समावेशी विकास की दिशा में 11.4 करोड़ शौचालय बनाए गए, 220 करोड़ कोविड टीके लगाए गए, 47.8 करोड़ जन-धन खाते खोले गए, 2.2 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि समावेशी विकास, हाशिये पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचना और हरित वृद्धि को गति देना बजट की प्राथमिकताएं हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2023-24 पिछले बजट की बुनियाद और ‘इंडिया एट 100’ के मसौदे पर निर्माण की उम्मीद है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पीएम किसान योजना के अंतर्गत 2.2 लाख करोड़ रुपये की नकदी का हस्तांतरण किया। उन्होंने अपने भाषण में सात प्राथमिकताओं का जिक्र किया, जिसमें समावेशी वृद्धि, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र, अंतिम छोर तक पहुंच, बुनियादी ढांचे का विकास और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल शामिल है। उन्होंने कहा कि औषधि क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिये नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा सरकार 2,200 करोड़ रुपये से आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम शुरू करेगी।

अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है। जुलाई, 2019 में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद अपना वह अपना पांचवां पूर्ण बजट पेश कर रही हैं।

 

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post