Job Alert : देश के युवाओं का एक बड़ा वर्ग हमेशा सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत रहता है और इसके लिए रिक्तियों, आवेदन की तारीख और परीक्षा से जुड़े पाठ्यक्रम की सही जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए आज हम पाँच सरकारी नौकरियों (Job Alert) के विषय में सम्पूर्ण जानकारी ले कर आये हैं जिनमें BSF ( बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ) और SSC CGL जैसी बड़ी भर्तियां भी सम्मिलित हैं।
Job Alert
BSF – सबसे पहले आपको जानकारी देते हैं BSF में हेड कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियों के बारे में। इसमें कुल 247 पदों के लिए युवा जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष है, आवेदन कर सकते हैं और जिन्होंने अपनी 12वीँ की परीक्षा विज्ञान विषयों के (PCM) साथ 60% अंकों से उत्तीर्ण की हो या फिर वे 10th पास हों एवं उनके पास ITI सर्टिफिकेट हो। आवेदन की अंतिम तारीख 12 मई है। चयनित होने पर प्राप्त वेतन 25,500 से लेकर 81,100 तक हो सकता है।
BECIL ( ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटिंग इंडिया लिमिटेड ) – इस विभाग में स्टाफ नर्स के पद पर 65 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें चयनित होने के बाद कोलकाता के चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट में पोस्टिंग की जायेगी। इसके लिए आपको 8 मई तक आवेदन करने का समय दिया गया है और क्वालिफिकेशन में नर्सिंग ग्रेजुएट होना आवश्यक है। 21 से लेकर 30 वर्ष के युवा चयनित होने पर 30 हजार रुपये मासिक का वेतन प्राप्त कर सकेंगे।
NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) – इस विभाग में कई अलग अलग पदों के लिए कुल 709 रिक्तियाँ जारी की गयी हैं। जिनके लिए क्वालिफिकेशन भी अलग अलग मांगी गयी है। अंतिम तारीख फॉर्म जमा करने की 16 मई है। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से भर्ती की जायेगी। चयनित होने पर आपका वेतन 15 हजार से लेकर 67 हजार तक हो सकता है।
Job Alert
SSC CGL (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, कंबाइण्ड ग्रेजुएट लेवल) – सभी पांच सरकारी रिक्तियों में सबसे ज्यादा भर्तियां इसी विभाग में देखी जा रही हैं। युवा वर्ग कुल 7500 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 1 मई रहेगी और क्वालिफिकेशन में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। चयनित होने पर आपका वेतन 25,500 से लेकर 1,51,100 रुपये महीना तक हो सकता है। यह वेतन अलग अलग पदों के लिए रहेगा। इसकी परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई के मध्य होगी।
UPSC ( यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) – भारत के इस सरकारी विभाग में भी अलग अलग पदों के लिए कुल 146 भर्तियां निकली हैं जिनमें आप 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 30 से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने पर आपका वेतन 54,700 से लेकर 91,100 रुपये महीना तक हो सकता है।