Tuesday, 25 March 2025

शिवरात्रि का झंडा बांधने की जिद्द में दो समुदाय की झड़प, हजारीबाग में बिगड़ा माहौल

Mahashivratri : झारखंड के हजारीबाग जिले में शिवरात्रि के झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच भयंकर झड़प…

शिवरात्रि का झंडा बांधने की जिद्द में दो समुदाय की झड़प, हजारीबाग में बिगड़ा माहौल

Mahashivratri : झारखंड के हजारीबाग जिले में शिवरात्रि के झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच भयंकर झड़प हो गई। इस झड़प के कारण इलाके में आगजनी और पथराव होने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

हिंसा में कई लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन के हिंदुस्तान चौक पर हुई, जहां दो समुदायों के लोग शिवरात्रि के मौके पर झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर भिड़ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिमहाया जिसमें दो मोटरसाइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और अन्य गाड़ियां शामिल थीं। इसके अलावा, एक दुकान भी जलाकर खाक कर दी गई। बताया जा रहा है कि, इस हिंसा के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की है। आईपीएस श्रुति अग्रवाल ने कहा कि, स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और अब शांति कायम है। उन्होंने सभी से त्योहार को मिलजुल कर मनाने की अपील की है और कहा कि बिना वजह किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। Mahashivratri

JMM सांसद महुआ मांझी हुई सड़क हादसे का शिकार, रांची के अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post