Covid 19 : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज होने लगी है। शुक्रवार को कोविड-19 के कुल नए मामलों की संख्या 5,000 के पार पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकारें पूरी सतर्कता बरत रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5,364 पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत दर्ज की गई है। सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल है, जहां सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है।
इन राज्यों में बढ़ रहे है मामले
केरल में एक दिन में 192 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं गुजरात में 107, पश्चिम बंगाल में 58 और दिल्ली में 30 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को 498 नए कोविड केस दर्ज हुए। दिल्ली की बात करें तो यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 592 हो गई है। जनवरी से अब तक राजधानी में कोरोना से सात मौतें हुई हैं, हालांकि पिछले दो दिनों से कोई नई मौत की सूचना नहीं मिली है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोविड-19 से निपटने के लिए ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
महाराष्ट्र में भी चिंताजनक स्थिति
महाराष्ट्र में भी कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार को यहां 114 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल जनवरी से अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,276 हो गई है। राज्य में एक और मरीज की कोरोना से मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 18 हो गई है। Covid 19