Monday, 23 December 2024

Delhi News : दिल्ली में तीन जगह लगी भीषण आग, जहांगीरपुरी में कई झुग्गियां हुई खाक

Delhi News /नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को तीन अलग अलग इलाकों से आग लगने की सूचना मिली। जहांगीरपुरी इलाके…

Delhi News : दिल्ली में तीन जगह लगी भीषण आग, जहांगीरपुरी में कई झुग्गियां हुई खाक

Delhi News /नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को तीन अलग अलग इलाकों से आग लगने की सूचना मिली। जहांगीरपुरी इलाके में आग लगने से 60-70 झुग्गियां जल कर राख हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की किसी भी घटना में किसी भी शख्स के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

Delhi News

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर झुग्गियों में आग लग गई। उन्होंने कहा कि दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

आग में तीन हजार वर्ग गज के इलाके में स्थित करीब 60-70 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने से कई सिलेंडर में विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि दोपहर 12.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में लड़कों के पुराने छात्रावास में रविवार सुबह 6.10 बजे आग लग गई।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां भेजी गईं।

उन्होंने कहा कि आग को सुबह करीब 6.40 बजे बुझा दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि तीसरी घटना जगतपुरी इलाके के न्यू बृज पुरी की है जहां शाम करीब 5.40 बजे मीटर बोर्ड में आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर दमकल की 20 गाड़िय़ां भेजी गई हैं। रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में परेशानी हो रही है। आग बुझाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

Bageshwar Dham : MBBS की यह छात्रा करना चाहती है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी, शुरु की पदयात्रा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post