लक्षद्वीप मे गांधी जी की पहली प्रतिमा का अनावरण
आज पूरा देश महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती मना रहा है l जानकारी के मुताबिक इस खास अवसर…
Sonia Khanna | October 2, 2021 8:27 AM
आज पूरा देश महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती मना रहा है l जानकारी के मुताबिक इस खास अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के सबसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश यानी लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती मे गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे l
आपको बता दें कि यह प्रतिमा लक्षद्वीप में बापू की पहली प्रतिमा होगी l यह प्रतिमा लगभग 6 फीट ऊंची व कांस्य की बनी हुई मूर्ति है l हालांकि इससे पहले भी इस मूर्ति को स्थापित करने के लिए 2010 में कई प्रयास किए गए लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह मूर्ति नहीं बन पाई l जानकारी के मुताबिक यह मूर्ति पश्चिम यानी समुद्र के ठीक सामने खड़ी मुद्रा में स्थापित की जाएगी और इस मूर्ति का अनावरण करने के लिए रक्षा मंत्री कोच्चि के रास्ते लक्षदीप में पहुंचेंगे और देर शाम इस मूर्ति का अनावरण करेंगे l
इस मौके पर लक्षद्वीप के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यह प्रतिमा बेहद ही अद्भुत है और यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह बापू की सबसे पहली प्रतिमा होगी जिसका अनावरण खुद देश के रक्षा मंत्री करेंगे और यह मूर्ति देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक स्मृति चिन्ह होगी जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी l हालांकि यह प्रतिमा बेहद ही सुंदर है और सबसे अच्छी बात यह है कि गांधी जयंती के खास अवसर पर इस मूर्ति का अनावरण किया जाएगा l सबसे ऐतिहासिक बात इसमें यह है कि राष्ट्रपिता की मूर्ति का अनावरण होना देश के लिए बेहद ही खुशी की बात हैं और आज के शुभ अवसर पर यह प्रतिमा देश को समर्पित की जाएगी जो आने वाले समय में लक्षद्वीप व स्थानीय निवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी l इस तरह की मूर्तियों का समय-समय पर अनावरण होना देश के लिए बेहद ही सम्मान की बात है l