Saturday, 30 November 2024

Free Electricity to Punjab: पंजाब में एक जुलाई से हर घर को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

Free Electricity to Punjab: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली AAP सरकार (AAP government) ने…

Free Electricity to Punjab: पंजाब में एक जुलाई से हर घर को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

Free Electricity to Punjab: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली AAP सरकार (AAP government) ने आज अपने चुनावी वादों के अनुसार पंजाब को मुफ्त बिजली (Free Electricity to Punjab) देने का ऐलान कर दिया.

पंजाब के सूचना और जन संपर्क विभाग (Information and Public Relations Department of Punjab) ने जानकारी दी कि पंजाब में एक जुलाई से हर एक को 300 यूनिट फ्री बिजली (300 units electricity free) मिलेगी.

>> ये भी पढ़े:- Ranbir Alia Wedding Inside Photos: रणबीर और आलिया की शादी के ऐसे इनसाइड फोटोज जो शायद ही आपने देखे हो

बताते चलें कि पंजाब में पिछले कई हफ्तों से 300 यूनिट बिजली फ्री (300 units electricity free) करने की तैयारी चल रही है.

इससे पहले मुख्यमंत्री मान ने पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. बताते चलें कि मान सरकार ने अखबार में इश्तिहार देकर सरकार के 30 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.

>> ये भी पढ़े:-  COVID-19 4th Wave: IIT ने किया था जून में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा, अब XE वैरिएंट ने बढ़ाया डर

हालांकि सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. मान ने यह जरूर कहा था कि 16 अप्रैल को वह इस बाबत कोई बड़ा बयान जारी करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान आप ने सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को हर महीने 300 मुफ्त बिजली देने का वादा किया था.

हालांकि, पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि मान सरकार को दिल्ली से ‘नियंत्रित’ किया जा रहा है.

>> ये भी पढ़े:- 108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti: गुजरात में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे PM मोदी

>> ये भी पढ़े:- Lucknow News: 66 सरकारी स्कूलों की बिजली कटी, 1 करोड़ का बिजली बिल बकाया

Related Post