Saturday, 18 January 2025

मुसीबतों में घिरे हेमंत सोरेन ने चली नई चाल, ईडी के अफसरों पर किया मुकदमा

मुसीबतों में घिरे हेमंत सोरेन ने चली नई चाल, ईडी के अफसरों पर मुकदमा, विधायक शिफ्ट करने की तैयारी

मुसीबतों में घिरे हेमंत सोरेन ने चली नई चाल, ईडी के अफसरों पर किया मुकदमा

Hemant Soren ED Live : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुसीबतों में घिरे होने के बाद नई चाल चली है। मुख्यमंत्री आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन ने ईडी के अफसरों के खिलाफ मुकदमा ठोंक दिया है। यह मुकदमा दिल्ली में ईडी के अफसरों द्वारा की गई छापेमारी को लेकर किया गया है। हेमंत सोरेन ने एससी/एसटी एक्ट के तहत ईडी के अधिकारियों पर मुकदमा ठोंका है। वहीं रांची में सीएम आवास के पिछले दरवाजे पर दो टूरिस्ट बसें लगाई गई हैं। सूत्रों के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्र्चा (जेएमएम) के विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

जेएमएम विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। हेमंत सोरेन ने कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अन्य ईडी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन अधिकारियों ने 30 जनवरी को दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी की थी। इसके जरिए मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की गई।

Hemant Soren ED Live अधिकारियों पर लगाया आरोप

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 27 और 28 जनवरी को मैं दिल्ली के दौरे पर था। इस दौरान मैं दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन, जिसे झारखंड राज्य द्वारा निवास और ऑफिस यूज के लिए लीज पर लिया गया है, मैं उसमें रुका था। मुझे पता चला कि इन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक आवास पर तलाशी ली थी। ये छापेमारी मुझे सूचना दिए बिना की गई थी।

मेरी नहीं है बीएमडब्ल्यू कार : हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गलत सूचना लीक की कि उक्त परिसर से जब्त की गई नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार मेरी है, उक्त परिसर में बड़ी मात्रा में मेरी अवैध नकदी पाई गई है। हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं बीएमडब्ल्यू कार का मालिक नहीं हूं, मेरे पास कोई अवैध नकदी नहीं है।

एक फरवरी से देश में हो रहे हैं बड़े बदलाव, क्या होगा फायदा और क्या नुकसान

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post